रविवार, 27 जून 2021

कोरोना के नये वैरिएंट "डेल्टा प्लस" से बचने के लिए और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत।


 कोरोना के नये वैरिएंट "डेल्टा प्लस" से बचने के लिए और अधिक सावधानी बरतने की जरूरत।

By - मेरठ खबर (सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

कंकर खेड़ा स्थित राजा बाल एकेडेमी शिवलोक कंकर खेडा में,आज वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई जिसमें गत महीनों में समिति के दिवंगत सदस्यों एवं उनके परिजनों की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के प्रति सभी को सचेत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। यह समय-समय पर अपने रूप बदल रहा है।कोरोना वायरस का नया वैरिएंट "डेल्टा प्लस" पहले की अपेक्षा अधिक खतरनाक है,जो विशेष कर बच्चों को भी अपना निशाना बना सकता है। ऐसे में हमें पूरी सावधानी बरतनी है। लोगों को जागरूक करना है।मास्क लगाना ना भूलें ,समाजिक दूरी बनाये रखें। अपने परिवार के साथ साथ अपने गली मोहल्ले में रहने वाले लोगों, परिचितों एवं सम्बन्धियों को भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें क्योंकि यह निश्चित है कि कोविड वैक्सीन ही हमें कोविड संक्रमण से बचा सकती है। इस कार्य में हमें सरकार का पूरा सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर एस एस त्यागी,चक्रधर प्रसाद मनोड़ी, अजय मोहन शर्मा, हरपाल सिंह, दयाराम सैनी,एस के अरोरा, राजवीर जागिड, अनिल कान्त शर्मा, ठा जयवीर सिंह,सुमन मोहन गुप्ता,डा0एस पी सिंह, शशि बाला, आशा शर्मा, हेमलता यादव आदि उपस्थित रहे। 








महेन्द्र कुमार रस्तोगी (अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कंकर खेड़ा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...