रविवार, 20 जून 2021

अखिलेश यादव की बहन ने लिए सात फेरे, खुशियों से झूमा मुलायम परिवार,

 अखिलेश यादव की बहन ने लिए सात फेरे, खुशियों से झूमा मुलायम परिवार,

By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी। देश
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की नातिन, अखिलेश और तेज प्रताप यादव की बहन दीपाली की शादी आज धूमधाम से हुई। कोरोना की वजह से शादी में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव परिवार संग शुक्रवार को सैफाई पहुंच गए थे।











दीपाली, सैफई के पहले ब्लॉक प्रमुख स्व.रणवीर सिंह यादव और निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख मृदुला यादव की बेटी हैं। दीपाली की शादी का समारोह 19-20 जून को हुआ। 19 जून को बड़ी दावत हुई, इसमें आसपास गांवों के लोगों को बुलाया गया। 20 जून को शादी हुई। यह समारोह नेताजी मुलायम सिंह के पैतृक आवास पर हुआ।









दीपाली की शादी जसराना फिरोजाबाद के गांव फरीदा के रहने वाले जवाहर सिंह यादव के पुत्र अश्वनी यादव के साथ तय हुई है। अश्वनी चंडीगढ़ सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। 7 मार्च 2021 को सैफई में सगाई की रश्म हो चुकी है ।








शादी में बिहार से राजद नेता लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप परिवार संग समारोह में रविवार की सुबह कार से पहुंचे।











अपनी बहन की शादी के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल ही पहुंच गए थे। सभी रस्मों में वह खुद मौजूद रहे।











दीपाली की शादी के लिए सैफई को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मुलायम परिवार के सभी आवासों को रंग-बिरंगी लाइटों और झालरों से पाट दिया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...