सीओ के लड़के ने दी मुलायम सिंह यादव के टीचर को धमकी तो रातों-रात हो गया था ट्रांसफर, दिलचस्प है किस्सा
सीओ के लड़के ने दी मुलायम सिंह यादव के टीचर को धमकी तो रातों-रात हो गया था ट्रांसफर, दिलचस्प है किस्सा
By - मेरठ खबर (सह संपादक) प्रवेश कुमार रोहतगी
स्कूल में मुलायम सिंह यादव के टीचर रहे उदय प्रताप सिंह ने एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि सीओ के लड़के ने एक बार धमकी दे दी थी। जिसके बाद मुलायम को इसकी खबर दी गई और सीओ का ट्रांसफर हो गया था।
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने स्कूल में पढ़ते हुए ही केंद्र की इंदिरा सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू कर दिया था। मुलायम के टीचर उदय प्रताप सिंह याद करते हैं कि वह अपने स्कूल के दिनों में ही ‘नेताजी’ बन गए थे। उनके साथ के छात्र उन्हें नेताजी कहकर बुलाते थे। कई बार स्कूल में ये सुनने पर अजीब लगा तो उदय प्रताप सिंह ने इसके बारे में क्लास में पूछ लिया तो उन्हें छात्रों ने बताया कि मुलायम राम मनोहर लोहिया के आंदोलन के साथ जुड़ गए हैं इसलिए सभी छात्र उन्हें ‘नेताजी’ कहते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें