बुधवार, 30 जून 2021

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगा खेलो इंडिया का एथलेटिक्स सेंटर

 

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बनेगा खेलो इंडिया का एथलेटिक्स सेंटर

By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

खेल निदेशालय की ओर से प्रदेश के चयनित प्रशिक्षण केंद्रों की सूची जारी की गई है, जिसमें मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने देशभर में खोले जा रहे खेलो इंडिया सेंटर के लिए चुना है।

उत्तरप्रदेश में एथलेटिक्स का खेलो इंडिया सेंटर मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खोला जाएगा। खेल निदेशालय की ओर से प्रदेश के चयनित प्रशिक्षण केंद्रों की सूची जारी की गई है, जिसमें मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम को स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने देशभर में खोले जा रहे खेलो इंडिया सेंटर के लिए चुना है। इस केंद्र में खेल प्रशिक्षक के तौर पर एथलेटिक्स के किसी पूर्व अंतरराष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ी को नियुक्ति मिलेगी। 












इसके अलावा मेरठ मंडल के बागपत में कुश्ती, गाजियाबाद में हाकी, गौतमबुद्धनगर में बैडमिंटन और हापुड़ में एथलेटिक्स का खेलो इंडिया सेंटर बनेगा। मुजफ्फरनगर व शामली में भी एथलेटिक्स के खेलो इंडिया सेंटर ही बनाए जाएंगे। इसके साथ ही सहारनपुर में जूडो और बुलंदशहर में बाक्सिंग का खेलो इंडिया सेंटर बनेगा।
 

बराबर होंगे महिला-पुरुष खिलाड़ी
 

खेलो इंडिया ट्रेनिंग सेंटर के लिए जिले में ट्रेनिंग देने के लिए नए प्रतिभाओं को खोज कर तराशा जाएगा। सेंटर पर महिला-पुरुष खिलाड़ियों की संख्या बराबर रहेगी। इस बाबत कोच के तौर पर नियुक्त पूर्व चैंपियन व खेल संगठन जिले में टैलेंट पूल आयोजित करेंगे व खिलाड़ियों को चयनित कर उनका पंजीकरण कराएंगे।
 

प्रशिक्षण केंद्रों का मूल्यांकन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगा। खेलो इंडिया सेंटर के लिए चयनित पूर्व चैंपियन खिलाड़ी व केंद्र पर पंजीकृत खिलाड़ियों को नेशनल स्पोर्ट्स रिपोजिटरी सिस्टम में स्वयं को रजिस्टर कराना अनिवार्य होगा। इन सभी ट्रेनिंग सेंटर के लिए धनराशि सीधे केंद्र सरकार की ओर से साई के जरिए प्रदेश सरकार को आएगी और उसी स्तर से मूल्यांकन भी किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...