मुलायम सिंह ने जिस पहलवान को कुश्ती में हराया वो बाद में बन गया सब इंस्पेक्टर, सालों बाद विधानसभा में मिला तो ऐसा था नज़ारा
मुलायम सिंह ने जिस पहलवान को कुश्ती में हराया वो बाद में बन गया सब इंस्पेक्टर, सालों बाद विधानसभा में मिला तो ऐसा था नज़ारा
By - मेरठ खबर (सह संपादक)प्रवेश कुमार रोहतगी
मुलायम सिंह यादव ने एक बार छह फीट लंबे पहलवान को अखाड़े में पटखनी दी थी। बाद में मुलायम विधायक बन गए और वह CID में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हो गया। दोनों की मुलाकात कई साल बाद विधानसभा में हुई थी।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बतौर छात्र नेता अपने जीवन का पहला चुनाव लड़ा था। बाद में मुलायम सिंह लंबे समय तक विधायक और मुख्यमंत्री तक रहे, लेकिन मुलायम की पहली पसंद राजनीति नहीं बल्कि कुश्ती थी। मुलायम अपने शरीर को मजबूत बनाने के लिए कुश्ती करते थे और स्कूल के दिनों से ही वह इसमें माहिर थे। एक बार मुलायम का मुकाबला करीब 6 फीट लंबे सरयूदीन से हुआ। मुलायम उनसे कद में भी काफी छोटे थे और शरीर भी उनसे कम था।
छह फीट लंबे खिलाड़ी को दी पटखनी: अपनी किताब ‘मुलायम सिंह यादव और समाजवाद’ में देशबंधु वशिष्ठ एक ऐसे ही किस्से का जिक्र करते हैं। मुलायम कुश्ती के मंझे हुए खिलाड़ी थे और सभी दांव पेच जानते थे। दोनों के बीच मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन करीब आधे घंटे तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला। आखिरकार अंत में मुलायम ने सरयूदीन को अखाड़े में पटखनी दे दी और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसके बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए, मुलायम ने राजनीति का रास्ता चुना और सरयूदीन ने सी.आई.डी में बतौर सब-इंस्पेक्टर नौकरी जॉइन कर ली।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें