मंगलवार, 15 मार्च 2022

रूस के घातक हमले में यूक्रेन में अब तक 97 बच्चों की मौत

 

रूस के घातक हमले में यूक्रेन में अब तक 97 बच्चों की मौत










नई दिल्ली। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूक्रेन में रूस के बढ़ते हमला में कई नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है। युद्ध के 20वें दिन भी रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है। एक ओर यूक्रेन सेना की ओर से अब तक रूस के करीब 13500 सैनिकों को मार गिराने का दावा किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूसी सेना में देश के नागरिकों के मारे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि रूस के हमले में अब तक 97 बच्चों की मौत हो चुकी है।युद्धग्रस्त दोनों देशों की भारी क्षति हो रही है। यूक्रेन को युद्ध की कीमत रूस से कहीं अधिक चुकानी पड़ रही है। यहां कई बड़े शहर और तबाह हो चुके हैं। वहीं अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की  को यह समझ आया है कि यूक्रेन नेटो  का हिस्सा नहीं बन सकता। जेलेंस्की ने यह कहा है कि यूक्रेन को मान लेना चाहिए कि अब वह नेटो का हिस्सा नहीं हो सकता। युद्ध के 20वें दिन जेलेंस्की का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है। इसके बाद एक और बयान यूक्रेन के राष्ट्रपति का आता है जिसमें वे बच्चों की मौत के डेटा का जिक्र करते हैं।

जेलेंस्की ने कहा युद्ध के दौरान 97 बच्चों की मौत


हालांकि दोनों देश लगातार युद्ध के महाविनाश में जल रहे हैं। नुकसान दोनों देशों का हो रहा है। लेकिन इसकी भरपाई सबसे अधिक यूक्रेन के नागरिकों को करनी पड़ रही है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एएफपी  के हवाले से कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कनाडा की संसद को यह बताया है कि युद्ध के बच्चों की मौत का डेटा दिया है। जेलेंस्की ने कनाडा पार्लियामेंट को बताया की यूक्रेन में जब से रूस के हमले शुरू हुए हैं तब से अब तक कुल 97 बच्चों की मौत हुई है।




थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभि.मय 500 ग्राम गाँजा सहित गिरफ्तार

 

थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा 02 नफर अभि.मय 500 ग्राम गाँजा सहित गिरफ्तार।

मेरठ। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा दिनांक 14.03.2022 को दो नफर अभियुक्त (1) शाकिब पुत्र शफीक नि.राझने वाली गली भूमिया पुल टयुबवैल के पास थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (2) अल्लू पुत्र पप्पू नि.मिलन पैलेस के पास चार खम्भा फतेउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 500 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ (गाँजा) बरामद हुआ है। जिसके संबंध में थाना ब्रहमपुरी पर मु.अ.सं 59/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट बनाम शाकिब पुत्र शफीक नि.राझने वाली गली भूमिया पुल टयुबवैल के पास थाना ब्रहमपुरी मेरठ व मु.अ.सं 59/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट बनाम अल्लू पुत्र पप्पू नि.मिलन पैलेस के पास चार खम्भा फतेउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ पंजीकृत किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । 

गिरफ्तार अभियुक्तगण:

(1).शाकिब पुत्र शफीक नि.राझने वाली गली भूमिया पुल टयुबवैल के पास थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (2).अल्लू पुत्र पप्पू नि.मिलन पैलेस के पास चार खम्भा फतेउल्लापुर थाना लिसाडी गेट मेरठ।  

बरामदगी का विवरण:

1.500 ग्राम गाँजा 

आपराधिक इतिहास:

मु.अ.सं 059/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट।

मु.अ.सं 060/22 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

(1).दिनेश चन्द शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (2).उ.नि विजय चौहान थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (3).का.2049 नाजिम थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (4).का.65 मोहसीन थाना ब्रहमपुरी मेरठ।

5 दिवसीय राज्यपाल जांच शिविर का समापन

 

5 दिवसीय राज्यपाल जांच शिविर का समापन।


मेरठ 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मुख्यालय, लखनऊ के निर्देशानुसार उ.प्र.भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, जनपद मेरठ के प्रांगण में पांच दिवसीय राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर के समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष डा.महेन्द्र सिंह त्यागी ए.एस.सी, डा.राजेश त्यागी प्रदेशीय उपाध्यक्ष मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे।मयंक शर्मा मंडल से ए.एस.ओ.सी, रेखा शर्मा ज़िला मुख्यायुक्त सुमनलता शर्मा ज़िला उपाध्यक्ष, सुशील शर्मा जिला आयुक्त स्काउट के सानिध्य एवं आशीर्वचन से शिविर सम्पन्न हुआ। मुख्यालय से लीडर ऑफ द कोर्स कानपुर से नीता त्रिपाठी तथा लीडर ऑफ द स्काउट सहारनपुर से राजपाल सिंह का आभार प्रकट जिला सचिव डा.गौरव पाठक ने विभिन्न विद्यालयों से जांच शिविर में आये प्रतिभागी, स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन एवं स्टाफ द्वारा का शिविर को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। पांच दिवस जांच शिविर में तम्बू निर्माण, मचान निर्माण, कैम्प फायर, आपदा से कैसे बचें, दूसरों को कैसे बचाएं साथ में प्राथमिक चिकित्सा की ट्रेनिंग विभिन्न, प्रकार के गैजेट से आग से बचाना, विभिन्न प्रकार की गांठे एवं बंधन आदि का प्रशिक्षण उपरांत जांच शिविर का अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन के बाद पुरस्कार वितरण किया गया। शिविर में विभिन्न प्रकार की जांच परीक्षाएं सम्पन हुई। इस अवसर पर शिविर के व्यवस्थापक के रूप में सोमेंद्र सिंह, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, पूनम चौधरी, जिला संगठन आयुक्त गाइड, ज्योति शर्मा, सोनू कुमार, संजय कुमार गुप्ता स्टाफ के रूप में रेहाना सुल्तान, नीरज कुमार त्यागी, कृष्ण कुमार शर्मा, सी.पी यादव, दिनेश कुमार का पूर्ण सहयोग रहा। सर्विस रोवर रेंजर में मोहम्मद आरिफ, निखिल कुमार, सिमरन तथा नैना आदि ने शिविर व्यवस्था को संभालने में सहयोग दिया।

"लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार"।

 

"लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार"।

मुजफ्फरनगर। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) जाकिर पुत्र अब्दुल रशीद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ने लिखित तहरीर द्वारा थाना कोतवाली नगर को बताया कि उसने अपने भतीजे शाहनवाज को 06 लाख रूपये फल आढती, खतौली को देने के लिये भेजा था, 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 बदमाशों ने रहमतनगर फक्करशाह चौक के पास 06 लाख रूपये लूट लिये थे। जिनमें से 01 व्यक्ति का नाम नौशाद पुत्र नामालूम निवासी किदवई नगर बताया। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जांच की गयी तो पता चला कि (1).शाहनवाज पुत्र मौ.साजिद, (2).सावेज पुत्र रहीश निवासीगण किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, (3).नौशाद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर तीनो दोस्त हैं, सावेज उपरोक्त की परचून की दूकान है। तीनो ने स्क्रैप लोहे के काम की योजना बनायी थी। परन्तु उनके पास रूपये नही थे, शाहबेज द्वारा (दोस्तों के साथ) अपने चाचा से धोखाधडी करने, रूपये हडपने एवं लूट की झूठी सूचना पुलिस को देने की योजना बनायी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर द्वारा कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामः

(1).शाहनवाज पुत्र मौ.साजिद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, (2).सावेज पुत्र रहीश निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि नोशाद उपरोक्त रूपये लेकर भाग गया है।


सुभारती निरोग योजना का मेरठ मंडलायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ

 

 

सुभारती निरोग योजना का मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ








मेरठ। 15 मार्च (मेरठ खबर लाइव न्यूज) छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल की सुभारती निरोग योजना काशुभारंभ मेरठ मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति व कार्यक्रम संयोजक डा. विवेक कुमार के साथ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। सुभारती परिवार की ओर से डा. कृष्णा मूर्ति ने मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह को पुष्प भेंट करके एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया।मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती निरोग योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुभारती अस्पताल के द्वारा जिस प्रकार सेवा भाव से जरूरतमंद मरीजों के इलाज हेतु कार्य किया जा रहा है, यह बहुत सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि इस अभियान द्वारा गरीब मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और बीमारियों को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने सभी से सुभारती निरोग योजना से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील की।सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि सुभारती निरोग योजना गरीब मरीजों के लिये संजीवनी साबित होगी। उन्होंने बताया कि मात्र एक रूपये प्रतिदिन के हिसाब से 06 माह के लिये 200 रूपये में सुभारती अस्पताल में निःशुल्क उपचार किया जाएगा। जिसमें ओपीडी कार्ड, ओपीडी पर 15 प्रकार की दवाईयां, भर्ती होने पर बीस हजार तक का कवर, बाल रोगी टीकाकरण व भोजन, 30 प्रतिशत लैब की जांच, 20 प्रतिशत रेडियोलॉजी की जांच, 10 प्रतिशत छोटे ऑपरेशन आदि सुभारती निरोग योजना के तहत निःशुल्क किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस सुविधा में ओपीडी से पहले भर्ती होने पर बीस हजार का निःशुल्क इलाज और पांच हजार का निःशुल्क योगा नेचुरोपैथी इलाज किया जाएगा और सुभारती निरोग योजना के तहत होने वाले समस्त इलाज को बगैर गुणवत्ता कम किये पूर्ण रूप से अन्य चिकित्सीय सेवाओं की भांति ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुभारती अस्पताल अपने निजी प्रयासों से जनमानस को विश्वस्तरीय चिकित्सीय सेवाओं से लाभान्वित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल का उद्देश्य चिकित्सीय सेवाओं को सर्वसुलभ बनाकर आमजन को निरोग बनाना हैं।कार्यक्रम के संयोजक डा. विवेक कुमार ने बताया कि सुभारती निरोग योजना का प्रचार वाहन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सुभारती निरोग योजना के लाभ से अवगत कराएगा। उन्होंने कहा कि सुभारती अस्पताल हमेशा सेवाभाव द्वारा मरीजों का उपचार करता है और सुभारती निरोग योजना गरीबों के लिये कल्याणकारी साबित होगी।

इस अवसर पर अपर मंडलायुक्त चैत्रा वी ने भी सुभारती निरोग योजना की सराहना करते हुए सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति एवं समस्त डाक्टरों की टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में डा. सौरभ सिंघल, डा. संजीव कुमार, डा. स्मृति गुप्ता, डा. रवि, डा. सौरभ शर्मा,  डा. अर्चिता कंसल तिवारी, कुलदीप नारायण, मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी, हरप्रीत मान, जसविंदर सिंह, अभिषेक चौधरी,  अनिल कुमार, सतेन्द्र कुमार, आमिर आदि उपस्थित रहे।

आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले

 

आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले











नोएडा। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज आदेश के बड़े रीयल एस्टेट समूह ओमेक्स ग्रुप के 45 ठिकानों पर मंगलवार में जांच जारी रही। दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ स्थित दफ्तर व अन्य स्थानों से करीब 20 करोड़ रुपये अब तक बरामद हो चुके हैं। इसमें दिल्ली से सबसे अधिक करीब 12.50 करोड़ रुपये की बरामदगी शामिल हैं। वहीं 200 करोड़ रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोप है कि टैक्स चोरी के लिए बिल्डर फ्लैट की कुल रकम का 30 से 40 फीसदी हिस्सा नकद में लेता था। आयकर विभाग चंडीगढ़ की इस कार्रवाई में तमाम शहरों के 250 अधिकारी शामिल हैं। 

दिल्ली में 20 स्थानों पर जांच चल रही है। इसमें आयकर विभाग नोएडा की टीमें दिल्ली के कालकाजी स्थित बिल्डर के मुख्य दफ्तर समेत तीन स्थानों पर जांच कर रही है। अलग-अलग स्थानों से जब्त नकद को गिनने का सिलसिला लगातार जारी है। नोएडा में सेक्टर 62, 93बी और ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीन्स सोसायटी में दिल्ली आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यहां से एक करोड़ रुपये से कम नकदी मिली है। कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। 

यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज

 

यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज









मेरठ। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )यूपी चुनाव में एतिहासिक जीत के बाद भी माफिया पर बीजेपी का बुजडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी चुनाव के दौरान सीएम योगी चुनावी मंच से हुंकार भरकर दावा कर रहे थे कि बुलडोजर वो ही चला सकता है जिसमें दम है और नतीजे आने के पांच दिन के भीतर यूपी के अलग-अलग शहरों में बुलडोजर अवैध संपत्ति को ढूंढकर कुचलने लगे। मेरठ और कानपुर से जो वीडियो और तस्वीरें आई हैं, उसमें अवैध संपत्ति जमींदोज होती नजर आ रही है।


मेरठ में जहां कभी कुख्यात फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा हुआ करता था, वो आज जमीन में दफन हो गया है। बदन सिंह बद्दो पर ढाई लाख का इनाम है। दरअसल ये पूरी जमीन सरकारी पार्क की है, जिस पर मोस्ट वॉन्टेड बदन सिंह बद्दो और उसके साथियों ने पहले कब्जा किया और फिर करोड़ों की जमीन पर दुकानें बनाकर बेच दिया गया। बदन सिंह बद्दो यूपी का वो मोस्ट वांटेड अपराधी है जो साल 2019 से फरार चल रहा है।।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...