मंगलवार, 15 मार्च 2022

आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले

 

आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले











नोएडा। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज आदेश के बड़े रीयल एस्टेट समूह ओमेक्स ग्रुप के 45 ठिकानों पर मंगलवार में जांच जारी रही। दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ स्थित दफ्तर व अन्य स्थानों से करीब 20 करोड़ रुपये अब तक बरामद हो चुके हैं। इसमें दिल्ली से सबसे अधिक करीब 12.50 करोड़ रुपये की बरामदगी शामिल हैं। वहीं 200 करोड़ रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोप है कि टैक्स चोरी के लिए बिल्डर फ्लैट की कुल रकम का 30 से 40 फीसदी हिस्सा नकद में लेता था। आयकर विभाग चंडीगढ़ की इस कार्रवाई में तमाम शहरों के 250 अधिकारी शामिल हैं। 

दिल्ली में 20 स्थानों पर जांच चल रही है। इसमें आयकर विभाग नोएडा की टीमें दिल्ली के कालकाजी स्थित बिल्डर के मुख्य दफ्तर समेत तीन स्थानों पर जांच कर रही है। अलग-अलग स्थानों से जब्त नकद को गिनने का सिलसिला लगातार जारी है। नोएडा में सेक्टर 62, 93बी और ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीन्स सोसायटी में दिल्ली आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यहां से एक करोड़ रुपये से कम नकदी मिली है। कुछ दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। 

यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज

 

यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज









मेरठ। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )यूपी चुनाव में एतिहासिक जीत के बाद भी माफिया पर बीजेपी का बुजडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी चुनाव के दौरान सीएम योगी चुनावी मंच से हुंकार भरकर दावा कर रहे थे कि बुलडोजर वो ही चला सकता है जिसमें दम है और नतीजे आने के पांच दिन के भीतर यूपी के अलग-अलग शहरों में बुलडोजर अवैध संपत्ति को ढूंढकर कुचलने लगे। मेरठ और कानपुर से जो वीडियो और तस्वीरें आई हैं, उसमें अवैध संपत्ति जमींदोज होती नजर आ रही है।


मेरठ में जहां कभी कुख्यात फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा हुआ करता था, वो आज जमीन में दफन हो गया है। बदन सिंह बद्दो पर ढाई लाख का इनाम है। दरअसल ये पूरी जमीन सरकारी पार्क की है, जिस पर मोस्ट वॉन्टेड बदन सिंह बद्दो और उसके साथियों ने पहले कब्जा किया और फिर करोड़ों की जमीन पर दुकानें बनाकर बेच दिया गया। बदन सिंह बद्दो यूपी का वो मोस्ट वांटेड अपराधी है जो साल 2019 से फरार चल रहा है।।

गाजियाबाद में गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, चपेट में आने से मजदूर की मौत, मालिक समेत कई झुलसे

 

गाजियाबाद में गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, चपेट में आने से मजदूर की मौत, मालिक समेत कई झुलसे







गजियाबाद। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि मालिक और कई मजदूर झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गाजियाबाद के भोजपुर थाना इलाके के डतैडी गांव में आग लगने की यह घटना हुई। मंगलवार को यहां गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। 

मेरठ के दारोगा ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को जान से मारने की दी धमकी, शराब तस्करी से जुड़ा है मामला

 

मेरठ के दारोगा ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को जान से मारने की दी धमकी, शराब तस्करी से जुड़ा है मामला





मेरठ। 15 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)मेरठ में तैनात एक दरोगा ने बुलंदशहर क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना को फोन पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। नगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि 12 मार्च 2022 को वह अपराध शाखा कार्यालय में कार्य कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले अपना नाम उपनिरीक्षक केपी सिंह बताया और अभद्रता करनी शुरू कर दी। भविष्य में भुगत लेने व हत्या की भी धमकी दी। इंस्पेक्टर राजीव का कहना है कि वर्ष 2021 में प्रधानी के चुनाव के समय उनकी तैनाती जहांगीराबाद में थी। केपी सिंह की पत्नी खालौर गांव से चुनाव लड़ रही थी। उस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि चुनाव में बांटने के लिए केपी सिंह मेरठ से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं। 

उनकी शिकायत पर एसएसपी ने मेरठ पुलिस के अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी थी। उस मामले की अब जांच चल रही है। उसी जांच से बौखलाकर दरोगा केपी सिंह धमकी दे रहा है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

शनिवार, 12 मार्च 2022

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका पी.एफ पर घटी ब्याज दर।

 

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका पी.एफ पर घटी ब्याज दर।

नई दिल्ली। 13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पांच राज्यों में विधानसभा के रिजल्ट आने पर शनिवार को  केन्द्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। पी.एफ खाते पर सरकार ने ब्याज दरों को घटा दिया है। नयी ब्जाय दरें 8.50 के स्थान पर 8.10 प्रतिशत होगी। पिछले चालीस साल में पी.एफ पर सबसे कम ब्याज मिलेगा। सरकार केइस कदम से 7 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ेगा जिनके खाते खुले हुए है। बता दें इससे पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में ब्याज की यह दर 8.50 प्रतिशत थी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ई.पी.एफ अकाउंट में जमा राशि पर ब्याज दर की घोषणा कर दी गई है। ई.पी.एफ.ओ बोर्ड ने इस पर 8.10 प्रतिशत ब्याज दर की घोषणा की है। हालांकि यह पिछले साल के मुकाबले 0.40 प्रतिशत कम है। इस फैसले का देशभर में 7 करोड से ज्यादा सब्सक्राइबर्स पर असर पड़ना तय है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पी.एफ दर को मौजूदा स्तरों से कम करने की सिफारिशें वित्त मंत्रालय से आईं थीं ई.पी.एफ.ओ ने आखिरकार 8.10 प्रतिशत की दर पर अपनी मुहर लगा दी है।

डूडा कार्यालय के बाहर ही बना दिया खत्ता

 

डूडा कार्यालय के बाहर ही बना दिया खत्ता










मेरठ।13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाले बीवीजी कंपनी के कर्मचारियों ने सूरजकुंड स्थित डूडा कार्यालय के पास कूड़ा डाल दिया। इसका स्थानीय लोगों और आसपास की फैक्टरी संचालकों ने विरोध कर दिया। वहीं कई सफाई कर्मचारियों ने हंगामा भी किया।स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर की जनता को सुविधा देने और घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना तैयार की गई। इसके लिए पुणे की कंपनी बीवीजी इंडिया को जिम्मा सौंपा गया। आलम यह है कि कंपनी के कर्मचारी सय पर कूड़ा लेने नहीं पहुंच रहे। इस कारण घरों में कूड़ों का ढेर लगा हुआ है। वहीं कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी के लिए कूड़ा निस्तारण करने के लिए कोई जगह उपलब्ध नहीं कराई गई है। शुक्रवार को डूडा कार्यालय के पास बने अस्थायी ढलाव घर में कंपनी की गाड़ियों से कूड़ा उतरवा दिया गया। लोगों के विरोध के बाद भी शाम तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बीवीजी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि व्यवस्था बनाने में थोड़ा समय लग रहा है जल्द ही कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़े को डंपिग ग्राउंड तक पहुंचाने की व्यवस्था कराई जाएगी।

यूपी बोर्ड कंट्रोल रूम होंगे कनेक्ट, डाटा न फीड करने पर कार्यवाही

 

यूपी बोर्ड  कंट्रोल रूम होंगे कनेक्ट, डाटा न फीड करने पर कार्यवाही










मेरठ।13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से शुरु हो चुकी है। परीक्षा की तैयारियों से संबंधित दिशा निर्देश शुक्रवार को सभी डीआईओएस को वीसी में दिए गए। वीसी में कक्ष निरीक्षक की नियुक्ति, उत्तरपुस्तिका का वितरण और कंट्रोल रूम की स्थिति के बारे में जाना गया। डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने बताया कि शासन ने कंट्रोल रूम की स्थिति के बारे में जाना और कहा कि 16 मार्च को लखनऊ से जनपद के कंट्रोल रूम को कनेक्ट कर चेक किया जाएगा। यह डेमो होगा। वहीं उत्तरपुस्तिकाओं के वितरण पर बातचीत की, जोकि आज से वितरित होनी शुरु हो जाएंगी। साथ ही डिमांड के बारे में भी पूछा गया।

ऑनलाइन डाटा फीड न करने वालों पर मान्यता हरण की कार्यवाही

इसके अलावा कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगेगी, जिसका डाटा फीड होने का कार्य चल रहा है, लेकिन मेरठ में लगभग छह स्कूलों ने अभी तक डाटा फीड नहीं किया है। वीसी में निर्देश दिए गए हैं कि इन स्कूलों के खिलाफ मान्यता हरण की कार्यवाही शुरु कर दी जाए। डीआईओएस ने बताया इसमें छह स्कूल वित्तविहीन के हैं। इन सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया जा रहा है।


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...