शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का सी.बी.स. सी. बोर्ड 2021 इन्टरमीडिएट का परिणाम शत - प्रतिशत रहा

 वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का सी.बी.स. सी. बोर्ड 2021 इन्टरमीडिएट का परिणाम  शत - प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मोदीपुरम । वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । इंटर की परीक्षा में कुल 83 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिनमें से 47 विज्ञान वर्ग में और 36 वाणिज्य वर्ग में और सभी उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग के अंकित चौधरी 96.20% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रहे। जबकि उन्नति गुप्ता 96% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व दिव्यांश चौधरी 95% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में खुशी सिंह 94.80% , कुनिका सैनी 90% , अंशिका कौशिक 90% अंकों के साथ क्रम से प्रथम, द्वितीय, व तृतीय रहे।

वेद इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र - छात्राएं 


विज्ञान वर्ग केेेे स्कूल टॉपर 


अंकित चौधरी ने विज्ञान वर्ग में 96.20% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ - साथ ।  स्कूल भी  टॉप  किया


उन्नति गुप्ता 96% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय  रही


दिव्यांश चौधरी 95% के साथ विज्ञान वर्ग में तृतीय रहे।

वाणिज्य वर्ग के टॉपर

वाणिज्य वर्ग में खुशी सिंह 94.80%  अंक प्राप्त प्रथम स्थान पर रही ।


वाणिज्य वर्ग में कुनिका सैनी 90.20% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान प्राप्त किया।


वाणिज्य वर्ग में अंशिका कौशिक 90% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।


विधालय के चेयरमैन अजीत कुमार , चेयर पर्सन बेबी विहान , प्रशासनिक निदेशक सलीम जी , प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र - छात्राएं खुशी का इजहार करते हुए 









वेद इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत रहा । वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इस बार रिजल्ट पाकर अपने स्कूल को रिटर्न गिफ्ट दिया , जिसमें उन्होंने शपथ ली कि आगे जाकर वह अपने माता-पिता, स्कूल और देश का नाम रोशन करेंगे । कोरोना से बचने के लिए इन अग्रिम पंक्तियों में पंक्तियों को गाकर समाज को संदेश दिया।

हम बच्चे हैं वेद के ।

कारण नहीं बनेंगे खेद के ।

मैच्योर हुए हैं आज हम ,

नहीं शिकार है भेद के ।

खुद बचेंगे औरों को बचाएंगे ।

तभी जागरूक बच्चे कहलाएंगे।।


वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया - इंटरमीडिएट परिणाम 2021


कुल विद्यार्थी - 83

विज्ञान वर्ग - 47

वाणिज्य वर्ग - 36

कुल परिणाम - 100%


कॉलेज टॉपर - अंकित चौधरी 96.20%(विज्ञान वर्ग)


विज्ञान वर्ग


अंकित चौधरी - 96.20%

उन्नति गुप्ता - 96%

दिव्यांश चौधरी - 95%

अभय प्रताप सिंह - 94.40%

दिशा रॉयल - 94.40%

रुस्तम सिंघ तोमर - 94%


वाणिज्य वर्ग


खुशी सिंह - 94.80%

कुनिका सैनी - 90.20%

अंशिका कौशिक - 90%

अंकित शर्मा - 88%

विधि शर्मा - 86.20%

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

बारिश के बीच जंतर-मंतर पर लगी किसान संसद, कांट्रैक्ट फार्मिंग पर बहस

 बारिश के बीच जंतर-मंतर पर लगी किसान संसद, कांट्रैक्ट फार्मिंग पर बहस

कॉरपोरेट खेती का दिया किसानों ने नाम  

कॉन्ट्रैक्ट खेती से खाद्य सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी किसानों ने अपने अनुभव बताए

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। नई दिल्ली


नई दिल्लीबारिश के बीच जंतर मंतर पर किसान संसद के पांचवे दिन कांट्रैक्ट फार्मिंग पर बहस हुई। संसद के समानांतर चल रहे किसान संसद के दौरान 2020 में लाए गए कानून को अलोकतांत्रिक करार देते हुए इसके तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने इस दौरान खेती के अपने अनुभवों का साझा करते हुए इसे कॉरपोरेट खेती को बढ़ावा देने का जरिया करार दिया।


जंतर मंतर पर लगी किसान संसद










200 किसान रोजाना की तरह सिंघु बॉर्डर से बसों में जंतर मंतर पहुंचे। इसके बाद तीन सत्रों में इस कानून से जुड़े तमाम पहुलओं पर बहस हुई। किसानों की मेहनत के बाद तैयार फसलों को कैसे कंपनियां गुणवत्ता या किसी और बहाने की आड़ में अस्वीकार कर देती हैं और इस केंद्रीय कानून से कॉर्पोरेट खेती में तब्दील होने सहित पर्यावरण में गिरावट से बचने के विकल्पों पर चर्चा की गई। 

कॉन्ट्रैक्ट खेती से खाद्य सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी किसानों ने अपने अनुभव बताए। सदस्यों ने इस कानून को किसानों के साथ क्रूर मजाक बताते हुए इससे देश की कृषि व्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बृहस्पतिवार को भी इसी विषय पर किसानों और विशेषज्ञों की बहस जारी रहेगी। किसान संसद के जरिये किसान आंदोलन की तस्वीर भी पेश की गई। प्रश्नकाल में किसानों की चिंताओं और मौजूदा संघर्ष को दर्शाया गया। 


मात्स्यकी विधेयक पर जताई चिंता 

बगैर फसल और बाग खेती करने वाले किसान और पशुपालकों की परेशानियों को भी किसान संसद में उठाया गया। पिछले आठ महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भारतीय समुद्री मात्स्यकी विधेयक 2021 के संभावित खतरे की भी आशंका जताई गई। संसद के मौजूदा सत्र में इस विधेयक को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। किसानों ने इसे मछुआरों के परामर्श के बगैर तैयार विधेयक को उनकी अपेक्षा और गैर मान्यता करार दिया। इस विधेयक से राज्य सरकार की शक्तियों का उल्लंघन और उनकी वित्तीय स्थिति को भी कमजोर वाला बताया गया। 


बारिश में भी नहीं किसान संसद की जारी रही कार्यवाही

तेज बारिश के बाद भी किसानों ने के विरोध स्थलों पर तेज बारिश हो रही है। इन %विरोध बस्तियों% में किसान खुशी-खुशी और बिना किसी शिकायत के अपनी दिनचर्या जारी रखे हुए हैं। बारिश के बावजूद जंतर-मंतर पर किसान संसद के तीनों सत्र में सदस्यों ने तय शुदा वक्त में सभी पहुलओं पर विस्तार से चर्चा की। 


बारिश में फुटपाथ पर बैठकर किसानों ने किया दोपहर का भोजन

सत्र के बाद अवकाश होने पर किसानों ने गीले फुटपाथ पर बैठकर दोपहर का भोजन किया। पिछले सप्ताह की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण महाराष्ट्र (जो कुछ स्थानों पर बाढ़ और तो कुछ जगहों पर बारिश की कमी से जूझ रहा है), राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि में बुवाई में कमी आई है। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद किसानों के लिए सुरक्षा तंत्र न होने पर भी किसानों ने सवाल उठाए।


तीन सत्रों के अध्यक्षों ने संभाला संचालन का जिम्मा

पहले सत्र की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह जबकि अवतार सिंह मेहमा उपाध्यक्ष रहे। बहस के दूसरे सत्र की अध्यक्षता तेजिन्दर सिंह बल ने की जबकि उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह महला रहे। तीसरे सत्र की अध्यक्षता श्रद्धानंद सोलंकी ने की जबकि उपाध्यक्ष के तौर पर लवप्रीत सिंह ने भी सत्र के संचालन का सुचारू रूप से संचालन किया। 

पीसीआई के फैसले पर हाईकोर्ट नाराज : कहा- पैरालंपिक शूटर का टोक्यो के लिए चयन न होना अशोभनीय

 पीसीआई के फैसले पर हाईकोर्ट नाराज : कहा- पैरालंपिक शूटर का टोक्यो के लिए चयन न होना अशोभनीय 

हाईकोर्ट ने चयन प्रक्रिया पर की बेहद कड़ी टिप्पणी

फैसले को बताया अशोभनीय

संस्था को निष्पक्ष और पारदर्शी होने की सलाह

हाईकोर्ट ने इस मामले में खेल मंत्रालय को पड़ताल करने व जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।नई दिल्ली

नई दिल्ली।पांच बार के पैरालंपिक शूटर नरेश कुमार शर्मा के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी का चयन टोक्यो ओलंपिक के लिए करने का पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) का फैसला अशोभनीय है। यह बेहद कड़ी टिप्पणी इस मामले में हाईकोर्ट ने की है। हाईकोर्ट ने कहा कि पीसीआई जैसी खेल संस्था को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समावेशी नजरिया अपनाना चाहिए।








न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने इस बात पर गौर किया कि अर्जुन पुरस्कार और राजीव गांधी राज्य खेल अवार्ड से सम्मानित नरेश शर्मा द्वारा चयन के मानकों को पूरा करने के बावजूद पीसीआई ने इंटरनेशनल पैरालिंपिक कमेटी (आईपीसी) के समक्ष कुछ मुद्दों को उठाया जिससे दूसरे खिलाड़ी दीपक का आर-7 शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हो जाए। ऐसा करके पीसीआई ने अपने ही मानकों का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा कि पीसीआई ने शर्मा तथा अन्य शूटरों को ये जानकारी नहीं दी कि नोवी सड ग्रांड प्री 2021 के स्कोर को टोक्यो पैरालिंपिक चयन के लिए स्वीकृति किया जाएगा, जबकि दीपक ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इससे लगता है कि पीसीआई ने भेदभावपूर्ण आचरण किया।

उन्होंने ये भी कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि पीसीआई ने दीपक तथा अन्य शूटरों के संदर्भ में अलग मानक अपनाए। कोर्ट ने ये बात 27 जुलाई के अपने आदेश में कही। ये आदेश हाईकोर्ट ने शर्मा की याचिका में पर पारित किया था। शर्मा ने टोक्यो ओलंपिक में चयन न किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में खेल मंत्रालय को पड़ताल व जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से पीसीआई ने दीपक के लिए लीक से हटकर काम किया, अन्य शूटरों के मुकाबले और उन्हें बताए बिना उसके लिए अलग तरीका अपनाया जिससे वह अतिरिक्त अंक हासिल कर सके। इससे आखिर में उसका टोक्यो ओलंपिक के लिए चयन हो गया। इस पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल करने की जरूरत है।

हालांकि हाईकोर्ट ने इस समय नरेश शर्मा के चयन का आदेश देने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि उन्हें याची का नाम टोक्यो ओलंपिक की आर-7 प्रतियोगिता में अब शामिल करने का निर्देश देने का कोई आधार नहीं दिखता। 



मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- राशन के थैलों पर पीएम, सीएम की तस्वीरें नेताओं की ‘व्यक्तिगत ब्रांडिंग’

 मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- राशन के थैलों पर पीएम, सीएम की तस्वीरें नेताओं की ‘व्यक्तिगत ब्रांडिंग’

25,435 पीडीएस दुकानों पर बांटा जाएगा राशन

कांग्रेस का आरोप, भाजपा पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने में विफल रही

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मध्यप्रदेश । सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरों वाले थैलों में राशन वितरित करने के ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम पर कांग्रेस ने निशाना साधा। पार्टी ने राज्य सरकार के इस कदम को व्यक्तिगत ब्रांडिंग बताया है।










पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बताया, भाजपा पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने में विफल रही है, लेकिन पार्टी नेताओं का व्यक्तिगत प्रमोशन कर रही है। उन्होंने बताया, भाजपा अपने पीआर कार्य को दिखाने के लिए यह उत्सव मना रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में लाखों बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) लाभार्थियों को अभी तक पांच महीने का राशन नहीं मिला है।

25,435 पीडीएस दुकानों पर बांटा जाएगा राशन

मध्य प्रदेश सरकार सात अगस्त को अन्न उत्सव मना रही है, जिसमें प्रधानमंत्री लोगों को वर्चुअल माध्यम के जरिये राशन वितरित करेंगे। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया, अन्न उत्सव के दौरान प्रदेश में 25,435 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर 100 लाभार्थियों को राशन के थैले वितरित किए जाएंगे।



वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया की डिजिटल क्रांति

वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया की डिजिटल क्रांति

  • डेढ़ करोड़ की फीस माफी के बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल का एक और बड़ा धमाका
  •  अभिभावकों के लाखो रुपयों के साथ- साथ बच्चो का कीमती समय भी बचेगा
  • स्पर्धा की दौड़ में वेद इंटरनेशनल स्कूल ने खोले नए रास्ते
By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । जैसा कि हम जानते हैं कि वेद इंटरनेशनल स्कूल हमेशा नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है । यूं तो वेद इंटरनेशनल स्कूल ने मेरठ में सबसे पहले अपने विद्यार्थियों के लिए  ''फर्स्ट वेब स्कूल" टैग लाइन प्रयोग करते हुए डिजिटल तकनीकी शुरुआत की थी, लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले लगभग 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी ने देश - दुनिया में इतना नुकसान किया है ।जिसके उपरांत जीवन जीने के मापदंडों में अमूल चूल परिवर्तन हुआ है जिससे हमने यह जाना कि बिना तकनीकी जानकारियों के हम अपने बच्चों को विश्व पटल पर हो रहे बदलाव की कदमताल में साथ नहीं चला पाएंगे , जबकि नया भारत विश्व कल्याण के लिए अनूठी भूमिका निभाने को तैयार है। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वेद इंटरनेशनल स्कूल ने ""एड अल्फा ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट "" के साथ मिलकर अपने बच्चों को डिजिटल तकनीकी के ज्ञान के साथ-साथ उनके व्यवहार में आत्मसात करने के लिए एक नई पहल की हैैै।











जिससे वर्तमान इस प्रतिस्पर्धा के इस युग में हमारे बच्चे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सके इसलिए अखिलेश मिश्र,  जिनका बोर्ड व प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव है, के निर्देशन में शिक्षाविदों की एक टीम तैयार की गई है। इस टीम के दिशा -  निर्देशन में बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ एन .टी. एस . ई. , के.वी.पी.वाई. , जे. ई .ई. , नीट , एन.डी.ए आदि  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी । वेद इंटरनेशनल स्कूल  अखिलेश मिश्र के निर्देशन में अपने छात्रों को स्कूल फीस में बिना वृद्धि किए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी डिटेल बोर्ड के माध्यम से कराने के लिए प्रतिबद्ध है । अब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां तैयारी के लिए तो इधर-उधर भागना पड़ेगा और ना ही अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगाा । 






शिक्षा जगत में वेद इंटरनेशनल स्कूल नई क्रांति लाएगा तथा विद्यार्थियों विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं के लिए तैयार कर सकेगाा।  अतः आपसे अनुरोध है कि मेरठ में एकमात्र जन भावनाओं पर आधारित स्कूल को अपना अमूल्य स्नेह सहयोग व योगदान देकर हमारे विश्वास को और सुदृढ़ करने में मदद करें ।
समस्त शुभकामनाओं के साथ सादर ।
भवदीय अजीत कुमार चेयरमैन वेद इंटरनेशनल स्कूल

आगरा मेट्रो रेल: एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के लिए यू गर्डर का निर्माण शुरू, जानिए अब क्या होगा नया कार्य

 आगरा मेट्रो रेल: एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के लिए यू गर्डर का निर्माण शुरू, जानिए अब क्या होगा नया कार्य

पहले चरण में छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनेगा। जिसमें ताज एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड एलिवेटेड स्टेशन हैं। जिनके बाद ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशन बनेंगे। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। आगरा

आगरा। फतेहाबाद रोड पर निर्माणाधीन तीन एलिवेटेड स्टेशन के मेट्रो ट्रैक के लिए बुधवार से यू गर्डर का निर्माण शुरू हो गया। बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने नारियल फोड़ शुभारंभ किया। तीनों स्टेशन के लिए 196 यू गर्डर बनेंगे। प्रत्येक गर्डर की लंबाई 28 मीटर और वजन 170 टन होगा।

आगरा मेट्रो कार्य का शुभारंभ करते अधिकारी - फोटो : मेरठ खबर









उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) एमडी कुमार केशव बुधवार सुबह आठ बजे बारिश में भीगते हुए कास्टिंग यार्ड पहुंच गए। जहां यू गर्डर की कास्टिंग के लिए चार बेड हैं। जिनमें कॉन्क्रीट के घोल से गर्डर को कास्ट किया जाएगा। फिर यहां से इन्हें साइट पर पिलर के ऊपर रखा जाएगा। यू गर्डर का ढांचा तैयार होने के बाद ट्रैक नजर आने लगेगा। एमडी कुमार केशव ने बताया कि आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2022 तक एलिवेटेड सेक्शन पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, यूरोपियन बैंक से भूमिगत स्टेशन के लिए फंडिंग का रास्ता साफ हो गया है। अगले 15 से 20 दिनों में टेंडर जारी हो सकते हैं।

281 करोड़ से बन रहे तीन स्टेशन 

पहले चरण में छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनेगा। जिसमें ताज एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड एलिवेटेड स्टेशन हैं। जिनके बाद ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशन बनेंगे। 

 विद्युत सब स्टेशन के लिए जगह चिह्नित

अमर उजाला प्रेस के पास महर्षिपुरम में मेट्रो का विद्युत सब स्टेशन बनेगा। एमडी कुमार केशव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने तकनीकी टीम के साथ बुधवार को चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा डिपो में बिल्डिंगों के निर्माण का जायजा लिया। यूपीएमआरसी अधिकारियों के साथ समीक्षा में एमडी ने जल्द से जल्द आगरा प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


बड़ा फेरबदल: एक्शन मूड में एसएसपी, 53 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, जानें क्या हुआ बदलाव

 बड़ा फेरबदल: एक्शन मूड में एसएसपी, 53 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, जानें क्या हुआ बदलाव

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक बार फिर से बड़ा फेरबदल किया है। एसएसपी ने 53 उप निरीक्षकों इधर से उधर किया है। वहीं इससे पुलिस अफसरों में खलबली मची है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



उत्तर प्रदेश के मेरठ।  जनपद में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार रात बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों को इधर से उधर भेजा है। 53 उप निरीक्षकों को नई तैनाती मिली है। देर रात जारी हुई लिस्ट में उन उप निरीक्षकों के नाम भी शामिल रहे जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे। चार महिला उप निरीक्षकों को भी नई जिम्मेदारी मिली है। पुलिस लाइन से 10 उप निरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। 


मेरठ: एसएसपी प्रभाकर चौधरी। 






वहीं, पांच उप निरीक्षकों को लाइन में भेजा गया है। जिन उप निरीक्षकों को लाइन भेजा गया है, उनमें सदर बाजार थाने की रजबन चौकी प्रभारी निकलेश रस्तोगी, टीपी नगर थाने की वेदव्यास पुरी चौकी प्रभारी दीपक कुमार, गंगानगर थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक अर्चना देवी, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली हाईवे चौकी के प्रभारी आशीष रस्तोगी और सरधना थाने की मुल्हैड़ा चौकी प्रभारी अमित कुमार शामिल हैं।


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...