बुधवार, 19 मई 2021

ई कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन में खुदरा कारोबार को खत्म करने पर तुली हैं : मिगलानी

 

ई कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन में खुदरा कारोबार को खत्म करने पर तुली हैं : मिगलानी

by मेरठ खबर  - 20 minutes ago in मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन कारोबार करने वाली कंपनियों के खिलाफ व्यापारियों का विरोध तेज हो रहा है। ऑल इंडिया रिटेल मोबाइल एसोसिएशन (AIMRA) ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ ऑनलाइन मीटिंग कर ई-कारोबार का विरोध किया। कारोबारियों ने साफ शब्दों में कहा कि ई कॉमर्स कंपनियां लॉकडाउन में खुदरा कारोबार को खत्म करने पर तुली है। इस दौरान दिल्ली, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई समेत कई जिलों के रिटेलर मीटिंग में शामिल रहे।

मुरादाबाद से माणिक मिगलानी ने कहा कि कोरोना के कारण बाजार बंद है, उनकी आमदनी पूरी तरह बंद है, इसके बावजूद व्यापारी दुकान का किराया, बिजली का बिल और कर्मचारियों के वेतन के साथ ही सभी तरह के टैक्स दे रहे हैं। लेकिन फिर भी सरकार व्यापारियों का नहीं सोच रही है, जबकि ऑनलाइन कंपनियों द्वारा कारोबार लगातार जारी है। माणिक ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो खुदरा बाजार पूरी तरह खत्म हो जाएगा। लॉकडाउन के बाद जब बाजार खुलेंगे तो उनके रिटेल शोरूम की कोई मांग नहीं रहेगी।

मोबाइल कारोबारियों ने उप मुख्यमंत्री से आनलाइन कम्पनियों द्वारा लॉकडाउन के दौरान गैर जरूरी वस्तुओं की डिलीवरी को रोकने की मांग की। माणिक मिगलानी ने बताया कि डॉ. दिनेश शर्मा ने सकारात्मक जवाब डीएम उन्होंने सभी कारोबारियों की समस्याओं को सुनकर इस विषय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से रिटेल कारोबारियों की मुलाकात कराने की भी बात कही। व

ICICI बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर, Debit कार्ड के बिना निकाल सकते हैं कैश

 

ICICI बैंक यूजर्स के लिए जरूरी खबर, Debit कार्ड के बिना निकाल सकते हैं कैश

by मेरठ खबर  - 5 hours ago in काम की खबर

कोरोना महामारी के बीच ICICI बैंक अपने ग्राहकों के लिए खास सुविधा लेकर आया है। अब ग्राहक बिना एटीएम कार्ड के भी पैसे निकाल सकते हैं। बैंक ने ईमेल के जरिए पूरा प्रोसेस ग्राफिक के जरिए बताया है कि आप किस तरह पैसे निकाल सकते हैं और आपको क्या करना होगा। इसके लिए बस आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए। इससे आप ICICI बैंक के एप्लीकेशन के जरिए एटीएम को ऑपरेट कर सकते हैं और बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं।

रिलीज होते ही विवादों में आया Family Man 2 का Trailer, दक्षिण भारत में बवाल

ऐसे में जानते हैं कि बिना डेबिट कार्ड पैसे निकालने का क्या प्रोसेस है और आपको एटीएम में जाकर क्या करना होगा और किस तरह से पैसे निकाले जा सकते हैं…

किस तरह निकलेंगे पैसे?

  • आपको सबसे पहले ICICI Bank ATM पर जाना होगा।
  • जहां आपको ‘Cardless Withdrawal’ पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद ‘Mobile Number’ लिखना होगा और ‘Reference number’, ‘Temporary PIN’, ‘Amount’ जैसी मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको मोबाइल ऐप्लीकेशन में जाना होगा।
  • यहां ‘Cardless Cash Withdrawal’ ऑप्शन पर करने के बाद पिन एंटर करना होगा।
  • इसके बाद एक रेफरेंस नंबर जनरेट होता है, जिसके आधार पर आप पैसे निकाल सकते हैं।
  • ये रेफरेंस नंबर ही आपको एटीएम में डालने होंगे।

अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ना तो कार्ड की आवश्यकता होगी और ना ही एटीएम पिन की आवश्यकता होगी। इसके अलावा आप कार्ड स्कीमिंग से बच पाएंगे, जिसमें हैकर्स आपके कार्ड का क्लोन बना लेते हैं। खास बात ये है कि इसका कोई अलग से चार्ज नहीं है। अब आप बिना किसी झंझट के सीधे मोबाइल फोन से ही पैसे निकाल सकेंगे। इस तरह से आप अपने फोन से 20 हजार तक एटीएम से निकाल सकते हैं।

मेरठ : गोली मारकर युवक की हत्या, पड़ोसन से अवैध संबंध बने कत्ल की वजह

 

मेरठ : गोली मारकर युवक की हत्या, पड़ोसन से अवैध संबंध बने कत्ल की वजह

by प्रवेश कुमार रोहतगी 23 hours ago in मेरठ

उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के 100 फुटा रोड का है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंधों में युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार रात साढ़े नौ बजे की है। बताया जा रहा है कि मुस्तफा नामक युवक जो फिलहाल फतेहउल्लापुर में रहता था, मंगलवार को किसी काम से अपने भाई के साथ परतापुर के 100 फुटा रोड पर आया था। यहां सरताज और उसके साले कादिर ने मुस्तफा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मुस्तफा कुछ साल पहले 100 फूटा रोड पर ही सरताज के घर के बराबर वाले घर में रहता था।

मुस्तफा के भाई ने पुलिस को बताया कि मुस्तफा के सरताज के परिवार की किसी महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसके चलते सरताज और मुस्तफा में विवाद रहता था। इसी के चलते ही मुस्तफा को घर छोड़कर दूसरी जगह रहना पड़ रहा था। मंगलवार को भी सरताज और कादिर का मुस्तफा से इसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान दोनों ने गोली मारकर मुस्तफा की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 18 मई 2021

Big breaking : CBSE 10 वीं रिजल्ट अब जुलाई में होगा जारी

 

Big breaking : CBSE 10 वीं रिजल्ट अब जुलाई में होगा जारी

by मेरठ खबर - 31 minutes ago in शिक्षा और रोजगार

CBSE अब 10 वीं कक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी नहीं करेगा। बदले शेड्यूल के तहत अब नतीजे जुलाई के पहले सप्ताह में ही जारी होंगे। CBSE ने मंगलवार को नोटिस जारी कर 10 वीं के छात्रों के मार्क्स सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बोर्ड ने कहा कि विभिन्न राज्यों में कोरोना महामारी, लॉकडाउन, स्कूलों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है।

नए शेड्यूल के तहत ये हैं तारीखें
1. मार्क्स अपलोड करने के लिए सीबीएसई पोर्टल की उपलब्धता – 20 मई (इसमें कोई बदलाव नहीं)।
2. सीबीएसई को मार्क्स सब्मिट करने की लास्ट डेट – 30 जून, 2021
3. इंटरनल असेसमेंट मार्क्स (20 में से) सब्मिट करने की तिथि – 30 जून 2021

लॉकडाउन में घर बैठे लें मुफ्त दंत चिकित्सा परामर्श, इन चिकित्सकों के नंबरों पर कॉल करें | khabreelal Hindi –

देश में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप से CBSE ने हाल में दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। जिसके बाद बोर्ड ने छात्रों के लिए नई अंक निर्धारण नीति की घोषणा की है। इसी के अनुसार रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड ने कहा है कि स्कूल का जिस तरह का पिछले साल का प्रदर्शन रहा हो तो छात्रों को उसी हिसाब से अंक दिए जाएं।

चीन से आ रहे 36000 नकली Apple Product कस्टम विभाग ने पकड़े, 52 करोड़ रुपये का माल जब्त | khabreelal Hindi –

CbSE की नई मूल्यांकन नीति के मुताबिक, छात्रों का परिणाम यूनिट टेस्ट, अर्द्धवार्षिक परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। 10 अंक यूनिट टेस्ट, 30 अंक अर्द्धवार्षिक परीक्षा और 40 अंक प्री-बोर्ड परीक्षा के लिए र्निधारित किए गए हैं। वहीं 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे। बोर्ड ने साफ कर दिया है कि अगर किसी स्कूल ने तीन बार प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया है तो छात्रों को औसत के आधार पर अंक प्रदान किया जाएगा। वहीं अगर विद्यार्थी ने पूरे वर्ष कोई परीक्षा नहीं दी है तो उसे ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद अगर छात्र बोर्ड से मिले नंबर से संतुष्ट नहीं होंगे तो वे परीक्षा दे सकेंगे। वहीं अगर कोई छात्र परिणामों से संतुष्ट नहीं है, तो वह परीक्षाएं दे सकता है। परीक्षा का मौका इंटरमीडिएट परीक्षाओं के समय ही मिलेगा। vvvvv

सोमवार, 17 मई 2021

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, पीएम मोदी की ओर से हुई पहली पूजा

 

केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले, पीएम मोदी की ओर से हुई पहली पूजा

by प्रवेश कुमार रोहतगी - 8 hours ago in धर्म-समाज

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ के कपाट आज सुबह 5 बजे खोल दिए गए। कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई। इस दौरान बाबा केदारनाथ मंदिर को फूलों से सजाया गया।

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कोविड-19 के कारण कपाटोद्घाटन के दौरान श्रद्धालु उपस्थित नहीं रहे। तीर्थ पुरोहितों समेत सीमित लोगों की मौजूदगी में ही विधि विधान के साथ कपाट खोलने का समारोह हुआ। समारोह के लिए मंदिर को फूलों से सजाया गया था।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बाबा केदार के धाम के पट खुलने पर श्रद्धालुओं को शुभकामनांए देते हुए उनसे अपील की कि वे अपने घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें।

4 जिलों में आज से ‘ट्रिपल लॉकडाउन’, सख्ती से पालन के लिए 10 हजार जवानों की तैनाती

 

4 जिलों में आज से ‘ट्रिपल लॉकडाउन’, सख्ती से पालन के लिए 10 हजार जवानों की तैनाती

by मेरठ खबर - 6 hours ago in देश

केरल में 23 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है । इसके अलावा केरल के 4 जिले तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, त्रिस्सूर और मलप्पुरम मे ‘ट्रिपल लॉकडाउन’ लगा दिया गया है। इन चारों ही जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और यहां संक्रमण दर भी बाकी जिलों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए इन चारों जिलों में 10 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है।

मेरठ : 22 घंटे के अंतराल में जुड़वा भाइयों की कोरोना से मौत, जन्म में था 3 मिनट का अंतर | khabreelal Hindi –

क्या होता है ट्रिपल लॉकडाउन ?

लॉक -1 पूरे राज्य में लगाया जाता है। इसमें आवाजाही बंद रहती है, लेकिन फल – सब्जी और राशन की दुकानें खुली रहती हैं। लॉक -2 उन इलाकों में लगाया जाता है, जहां मामले बढ़ रहे हों। लॉक -3 या ट्रिपल लॉकडाउन भी ऐसे ही इलाकों में लगाया जाता है, लेकिन इसमें सख्त निगरानी होती है। फल – सब्जी, राशन की दुकानें भी कुछ वक्त के लिए खुलती हैं। सामान खरीदने के लिए भी लोग दूर तक नहीं जा सकते। सुरक्षाबल तैनात रहते हैं।

लॉकडाउन की वजह से नहीं चुका पा रहे हैं Loan की EMI तो दो साल तक का मोरेटोरियम लें, जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ | khabreelal Hindi –

ट्रिपल लॉकडाउन में क्या-क्या रहेंगी सख्ती

  • खाने-पीने से जुड़ी दुकानें, फल-सब्जी, राशन की दुकानें एक दिन छोड़कर खुलेंगी। ये दुकानें भी दोपहर 2 बजे तक ही खुल सकती हैं। दूध और अखबारों के बांटने का काम सुबह 8 बजे से पहले ही होगा।
  • हालांकि, सरकारी राशन की दुकानें और मिल्क बूथ हर दिन शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे। रेस्टोरेंट और होटल सुबह 7 से शाम 7:30 तक खुल सकेंगे, लेकिन यहां से सिर्फ होम डिलीवरी ही होगी।
  • इंश्योरेंस और फाइनेंशियल सर्विस एक दिन छोड़कर यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चालू रहेंगी।
  • को-ऑपरेटिव बैंक भी सोमवार और गुरुवार को 10 बजे से 1 बजे तक ही खुलेंगे।
  • ई-कॉमर्स कंपनियां सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक जरूरी सामान की डिलीवरी कर सकती हैं।

केरल में 4.40 लाख से ज्यादा एक्टिव केस केरल में रविवार को 29,704 नए कोरोना संक्रमित मिले और 89 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही केरल में एक्टिव केसेस की संख्या बढ़कर 4,40,652 हो गई है। राज्य में इस वक्त संक्रमण दर 25 फीसदी से ज्यादा है।

DRDO की एंटी कोविड दवा 2-DG की पहली खेप लॉन्च, जून के पहले हफ्ते तक सभी जगह मिलने लगेगी

 

DRDO की एंटी कोविड दवा 2-DG की पहली खेप लॉन्च, जून के पहले हफ्ते तक सभी जगह मिलने लगेगी

by मेरठ खबर 3 hours ago in देश

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ओर से विकसित की गई एंटी कोविड दवा 2 – डीजी की पहली खेप लॉन्च हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दवा को लॉन्च किया है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ . हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। बता दें कि इस दवा को पानी में घोलकर मरीजों को दिया जाएगा। इसके बाद मरीजों को ऑक्सीजन पर ज्यादा निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

DRDO की एंटी-कोविड दवा ‘2 डीजी’ की 10 हजार डोज़ बनकर तैयार, जल्द मरीजों को मिलने लगेगी

DRDO प्रमुख एंटी कोविड दवा 2DG पर DRDO प्रमुख जी. सतीश रेड्डी का कहना है कि अभी सप्ताह में 10,000 के आस पास उत्पादन होगा। आज AIIMS, AFMS और DRDO अस्पतालों में दे रहे हैं। बाकी राज्यों को अगले चरण में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जून के पहले हफ्ते से सभी जगहों पर 2DG दवा उपलब्ध होगी। यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं पर सीधा काम करेगी। शरीर का इम्यून सिस्टम काम करेगा और मरीज जल्दी ठीक होगा।

डीआरडीओ ने एंटी-कोविड मेडिसन ‘2-डिओक्सी-डी-ग्लूकोज़’ (2डीजी) (Anti-covid medicine ‘2-deoxy-D-glucose’) को डाक्टर रेड्डी लैब के साथ मिलकर तैयार किया है और क्लीनिकल-ट्रायल के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस दवाई को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अनुमति दे दी है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...