रविवार, 29 अगस्त 2021

फिट इंडिया संदेश के साथ सुभारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

 


फिट इंडिया संदेश के साथ सुभारती विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ










मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा हॉकी के जादूगर स्व. श्री मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के जनरल मोहन सिंह सुभारती खेल मैदान में राष्ट्रीय खेल दिवस के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शानदार आयोजन किया गया।

जनरल मोहन सिंह सुभारती खेल मैदान में स्थित बॉस्केट बॉल कोर्ट में विश्वविद्यालय की 70 यूपी एनसीसी बटालियन व एनएसएस यूनिट ने सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का शुभारंभ सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी.सिंह ने ‘‘फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज‘‘ के नारे के साथ हरी झण्डी दिखाकर धावकों को रवाना किया। फ्रीडम रन 2.0 में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षकगण व अन्य समस्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग करते हुए चुस्त दुरूस्त रहने का संदेश दिया।



कुलपति ब्रिगेडियर डा. वी.पी. सिंह ने स्व. श्री मेजर ध्यानचंद जी को नमन किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट को सुभारती विश्वविद्यालय प्रमुखता के साथ अपने विद्यार्थियों में जागरूकता प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और शरीर को चुस्त रखने के लिये दौड़ व खेल सबसे बेहतर माध्यम है। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय हेल्थ प्रमोटिंग विश्वविद्यालय है जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा छात्र छात्राओं को स्वस्थ के प्रति जागरूक करने के साथ खेल के विभिन्न प्रारूपों में माहिर बनाया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट में शामिल सभी विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने का संकल्प दिलाया।









सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज ने फिट इंडिया मूवमेंट में भाग ले रहे विद्यार्थियों सहित सभी धावकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें ‘‘फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज‘‘ के नारे को आत्मसात करते हुए देश को स्वस्थ बनाना है। उन्होंने कहा कि हम सब की यही प्राथमिकता होनी चाहिए कि हमारा शरीर स्वस्थ रहे जिसके लिये योग एवं शारीरिक शिक्षा के माध्यम से अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पैदल चलकर व योग के माध्यम से अपने शरीर को फिट रखने का प्रयास करना चाहिए।

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डा. सन्दीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देशभर में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में चलाए जा रहे फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सुभारती विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित फ्रीडम रन 2.0 में भाग लेकर अपनी उत्तम फिटनेस का प्रदर्शन किया। उन्होंने खेलों की भूमिका एवं शारीरिक शिक्षा के विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण भाग है और सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में समस्त खेलों को अनुभवी शिक्षकों व कोच के माध्यम से खिलाड़ियों को दक्ष बनाया जा रहा है।  

कार्यक्रम में मंच का संचालन पत्रकारिता संकाय के प्राचार्य डा. नीरज कर्ण सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, डा. अनोज राज, डा. मन्जू अधिकारी, डा. दिवेश चौधरी, डा. जगदीश चन्द्र आर्य, डा. दीपक राघव, डा.रमनीक जैन, भारतेन्दु सिंह चौहान सहित खेल समिति के सदस्य एवं विश्वविद्यालय के सभी संकायों के प्राचार्य, फैकल्टी मैम्बर व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, जागृति विहार, मेरठ में पौधारोपण और गंगा गोष्ठी का आयोजन



गंगा विचार मंच मेरठ जनपद ईकाई, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, जागृति विहार, मेरठ में पौधारोपण और गंगा गोष्ठी का आयोजन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ







 

मेरठ । गंगा विचार मंच , नमामि गंगे परियोजना, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गंगा विचार मंच के सभी पदाधिकारियों के साथ में गंगा सहित गंगा की सहायक नदियों के संरक्षण व प्रदूषण मुक्त रखने के जन जागरूकता अभियान में तेजी लाने के प्रयासों , जनपद की समस्त ईकाइयों के गठन व जनसहभागिता पर विस्तृत चिंतन मनन किया ।

इस अवसर पर मेरठ जिला संयोजक डा विजय पंडित ने भारत सरकार नमामि गंगे परियोजना की गंगा विचार मंच के उद्देश्यों, पर्यावरण संरक्षण व गंगा को प्रदूषणमुक्त किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित लोगों को गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व वर्षा जल संचय के लिए प्रेरित किया और जनपद के अधिक से अधिक लोगों की नमामि गंगे अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करनें पर जोर दिया ।

नगर के उपस्थित गणमान्य विभूतियों से कहा अपने पर्यावरण के शुद्ध, गंगा सहित गंगा की सभी सहायक नदियों के संरक्षण व स्वच्छ रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है ।





आज के कार्यक्रम में गंगा विचार मंच के जनपद मेरठ संयोजक डा विजय पंडित, न्यू दिल्ली स्कूल के संस्थापक महेन्द्र सिंह सैनी, सह संयोजक विकास शर्मा, सह संयोजक रजत कुमार शर्मा, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, शैलेन्द्र यादव, प्रवीन शर्मा, अंकित शर्मा, मनोज त्यागी, अशोक कुमार अग्रवाल, सचिन शर्मा, राजन सिंघल, राजकुमार गोयल की सहभागिता रही और सभी ने गंगा नदी को स्वच्छ रखने और भारत सरकार की नमामि गंगे परियोजना से जुड़ने का संकल्प लिया 

इस अवसर पर गंगा विचार मंच के मेरठ जिला संयोजक डा विजय पंडित ने कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी की उपस्थिति पर आभार जताया ।

शनिवार, 28 अगस्त 2021

महायोगी गोरखनाथ विवि का उद्घाटन: सीएम योगी ने जनता को किया संबोधित, बोले- राष्ट्रपति की संकल्पना हुई साकार

 महायोगी गोरखनाथ विवि का उद्घाटन: सीएम योगी ने जनता को किया संबोधित, बोले- राष्ट्रपति की संकल्पना हुई साकार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गोरखपुर


मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के गोरखपुर को सिटी ऑफ नॉलेज बनाने की संकल्पना हुई साकार, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्देश्य लोक मंगल, लोक कल्याण।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को स्मृति चिन्ह भेंट करते सी एम योगी



गोरखपुर
।महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोगो (प्रतीक चिह्न) में ऋग्वेद के पंचम मंडल का मंत्र स्वस्ति पंथामनुचरेम संस्था का उद्देश्य स्पष्ट कर देता है। यानी हम सब सूर्य और चंद्र की तरह लोकमंगल गामी बनें। लोक कल्याण के पथ के अनुगामी बनें। यानी हम सबका ध्येय लोगों का कल्याण होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के उद्घाटन समारोह में कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महराणा प्रताप शिक्षा परिषद हो या गोरखनाथ विश्वविद्यालय यहां दुनिया के सबसे प्राचीन ग्रंथ कहे जाने वाले ऋगवेद के मंत्र को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए हम लोक मंगल लोक कल्याण के लिए अपने आप को समर्पित कर कार्य करेंगे।

विश्वविद्यालय को ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ द्वारा शुरू की गई मुहिम की परिणति करार देते हुए उन्होंने कहा कि जब देश परतंत्र था उस काल खंड में 1932 में ब्रहमलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज ने गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना करके पूर्वांचल के शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए इस क्षेत्र में शिक्षा की ज्योत जलाई।



एक दिन में एक करोड़ टीके: पीएम मोदी और शाह ने भी की जमकर तारीफ, टीकाकरण में ये राज्य रहा नंबर वन

 एक दिन में एक करोड़ टीके: पीएम मोदी और शाह ने भी की जमकर तारीफ, टीकाकरण में ये राज्य रहा नंबर वन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली 

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर शुक्रवार का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। आज देश में पहली बार एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीके की खुराकें लगाई गईं। कोविन पोर्टल के अनुसार आज देश में टीके की एक करोड़ 64 हजार 32


नई दिल्ली ।कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में शुरू किया गया देशव्यापी टीकाकरण अभियान शानदार रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। शुक्रवार को देशभर में रिकॉर्ड एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए। यह अभी तक एक दिन में टीकाकरण का सबसे अधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही देश में कुल टीकाकरण का आंकड़ा 62 करोड़ से अधिक हो गया है।

देश में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू हुआ था। 10 करोड़ का आंकड़ा छूने में भारत को 85 दिन लगे थे। वहीं, 10 से 20 करोड़ के निशान पर हम 45 दिन में पहुंचे। 20 से 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 दिन का समय लगा। 30 से 40 करोड़ तक 24 दिन में पहुंचे। छह अगस्त को देश में टीकाकरण ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया था।

भारत मे कोरॉना टीकाकरण










उत्तर प्रदेश सबसे अव्वल 

शुक्रवार को किस राज्य में कितने टीके लगे, आप इस चार्ट में देख सकते हैं। सबसे अव्वल रहा उत्तर प्रदेश जहां शुक्रवार को 28 लाख से अधिक टीके लगे। इसके बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक रहा जहां 10 लाख से अधिक टीके लगाए गए। 

कोविन पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार देश में अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की कुल 62 करोड़ 17 लाख छह हजार 882 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 48 करोड़ आठ लाख 78 हजार 410 लोगों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है। वहीं, 14 करोड़ आठ लाख 28 हजार 472 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है।



तालिबान का दूसरा घर पाकिस्तान: दोनों पड़ोसियों ने 'तोहफे' में दे डाले सैकड़ों आतंकी, अब 'चुनावों' में भुनाने की तैयारी

 तालिबान का दूसरा घर पाकिस्तान: दोनों पड़ोसियों ने 'तोहफे' में दे डाले सैकड़ों आतंकी, अब 'चुनावों' में भुनाने की तैयारी

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। अफगनिस्तान

ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता (रिटायर्ड) कहते हैं, तालिबान खुद एक आतंकी संगठन है। दूसरे आतंकी संगठनों से उसके संबंध जग जाहिर हैं। दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय संधियों समझौतों की परवाह किए बिना ही 'तोहफे' में आतंकियों का आदान-प्रदान कर डाला। अब ये तय है कि पाकिस्तानी आईएसआई इन आतंकियों को अपने संकेतों पर चलाएगी। कश्मीर, इनका टारगेट हो सकता है...

तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला गनी बरादर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी 










अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने की खुशी पाकिस्तान छुपा नहीं पा रहा है। कभी प्रधानमंत्री इमरान खान आवेश में आकर अपनी खुशी जताने लगते हैं तो कभी आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा तालिबान के समर्थन में बयान जारी कर देते हैं। तालिबान ने भी खुलकर पाकिस्तान को समर्थन दे दिया है। तालिबानी प्रवक्ता जबीबुल्लाह मुजाहिद ने 'पाकिस्तान को तालिबान का दूसरा घर' बताया है। मुजाहिद ने कहा, वे अपने घर के खिलाफ कुछ नहीं होने देंगे। दोनों पड़ोसियों ने एक-दूसरे को 'तोहफे' में सैकड़ों आतंकी दे डाले। अफगानिस्तान की जेल में बंद उन आतंकियों को रिहा कर दिया गया है, जिन्हें पाकिस्तानी आईएसआई से दिशा-निर्देश मिलते रहे हैं। इसी तरह पाकिस्तान ने भी तालिबान के सैकड़ों सदस्यों को छोड़ दिया है। सुरक्षा एजेंसियों को जो इनपुट मिल रहे हैं, उसके तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' की अगुवाई में कई दूसरे समूह अब जम्मू-कश्मीर में घुसने की नापाक योजना बना रहे हैं। ये आतंकी संगठन सर्दियों में घुसपैठ का प्रयास कर सकते हैं।

तालिबान यहां भी दुनिया को भ्रम में डालने का प्रयास कर रहा है। दुनियाभर के आतंकी समूह अफगानिस्तान में मौजूद हैं। इसके बावजूद विश्व के सामने अपनी नई छवि दिखाने के चक्कर में वह कई बार आतंकियों को लेकर बयान जारी कर देता है। जब इस्लामिक स्टेट और तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान), आईएस व हक्कानी सहित दूसरे आतंकी संगठनों के बारे में पूछा जाता है तो जवाब मिलता है, हम अपनी जमीन को किसी देश के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने देंगे। अफगानिस्तान पर कब्जा के बाद भारत को लेकर यही बयान दिया गया था कि किसी देश के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल नहीं होगा।

ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता (रिटायर्ड) कहते हैं, ये एक भ्रम पैदा करने का प्रयास है। तालिबान खुद एक आतंकी संगठन है। दूसरे आतंकी संगठनों से उसके संबंध जग जाहिर हैं। दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय संधियों समझौतों की परवाह किए बिना ही 'तोहफे' में आतंकियों का आदान-प्रदान कर डाला। अब ये तय है कि पाकिस्तानी आईएसआई इन आतंकियों को अपने संकेतों पर चलाएगी। कश्मीर, इनका टारगेट हो सकता है। हालांकि ये उतना आसान नहीं है। जम्मू कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में जहां भी आतंकियों ने नई भर्ती या कोई छोटी मोटी इकाई स्थापित करने का प्रयास किया, जांच एजेंसियों ने उनका भंडाफोड़ कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में अच्छा काम किया है।

पाकिस्तान में यह बात आम रही है कि कोई भी सरकार दोबारा से सत्ता में आना चाहती है तो वह भारत पर आरोप लगाना शुरू कर देती है। कश्मीर को लेकर झूठे बयान जारी कराए जाते हैं। घाटी में जो दशहतगर्द या आतंकवादी मारे जाते हैं, उन्हें पाकिस्तान शहीद कहता है। आतंकियों के लिए नौजवान जैसे शब्दों का इस्तेमाल करता है। इस बार भी वही हो रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान, दोबारा से पीएम बनना चाह रहे हैं। आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को सेवा विस्तार मिल गया है। तालिबान के कब्जे के बाद पाकिस्तान खुश हो रहा है। उसे लगता है कि इमरान खान, जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाकर अपनी जीत सुनिश्चित कर लेंगे, ये मुमकिन नहीं है।

बतौर अनिल गुप्ता, पाकिस्तान गलतफहमी का शिकार है। उसे लगता है कि हक्कानी नेटवर्क, इंडियन मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, एलईटी, टीआरएफ, तालिबानी लड़ाके और आईएस-खोरासान व दूसरे नए आतंकी संगठनों को कश्मीर में उतारा जाएगा। अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद सुरक्षा बलों ने कश्मीर में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। पहली बात तो यह है कि अगर पाकिस्तान इन्हें बॉर्डर से भारतीय सीमा में धकेलने का प्रयास करता है तो इनका वहीं मारा जाना तय है।

जैश-ए-मोहम्मद के सौ से अधिक सदस्यों को अफगान जेलों से रिहा किया गया है। इसके पीछे आईएसआई का हाथ रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट के मुताबिक, यह आतंकी संगठन आईएसआई के इशारे पर अफगान लड़ाकों को अपने साथ ले रहे हैं। इनका मकसद है कि छोटे समूहों में उनकी कश्मीर में घुसपैठ कराई जाए। ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता कहते हैं, ये सब पाकिस्तान के लिए उतना आसान भी नहीं है। हालांकि वह ऐसी कोशिशें पहले भी करता आया है और आगे भी करता रहेगा। अभी जो खतरे पाकिस्तान पर आ सकते हैं, वह उनकी बात ही नहीं कर रहा है।


तालिबानी नेता शहाबुद्दीन दिलवर ने इस बात के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया है कि उसने 30 लाख अफगान शरणार्थियों को शरण दी है। पाकिस्तान ने भी इसे खूब भुनाया। अभी पाकिस्तान में जो आतंकी संगठन हैं, उन्हें जिहाद के बैनर तले एक साथ लाने का प्रयास हो रहा है। इसमें बहुत से ऐसे कट्टर संगठन भी हैं, जो कल खुद पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। शरिया कानून और जिहाद, ये बातें पाकिस्तान को मुसीबत में डाल सकती हैं। खैर जो भी हो, तालिबान या पाकिस्तान की भारत के खिलाफ कोई भी आतंकी मुहिम नहीं चल सकती। सेना उनका मुकाबला करने में सक्षम है।

आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस( 29 अगस्त) के उपलक्ष में "रन फॉर फिटनेस " मैराथन रेस का आयोजन हुआ


आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस( 29 अगस्त) के उपलक्ष में "रन फॉर फिटनेस " मैराथन रेस का आयोजन हुआ
 

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


 मेरठ ।आज दिनांक 28 अगस्त, 2021 को महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस( 29 अगस्त) के उपलक्ष में अमृत महोत्सव व मिशन शक्ति के दृष्टिगत शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा छात्राओं, शिक्षक व शिक्षणेत्तर वर्ग के कर्मचारियों हेतु "रन फोर फिटनेस" मैराथन रेस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह के द्वारा मिशन शक्ति शपथ सभी को दिलाई गई। तत्पश्चात महाविद्यालय में रूसी द्वारा अनुदानित जिम का  उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। 


दौड़ की शुरुआत महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी प्रतिभागी छात्राओं व शिक्षकों को हरी झंडी दिखाकर की गई।सभी विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।   छात्रा वर्ग में तृतीय स्थान कुमारी अमृता, द्वितीय स्थान कुमारी उमा व प्रथम स्थान पर कुमारी शुभदी चपराना रही।


महिला प्राध्यापक वर्ग में तृतीय स्थान पर डॉक्टर ममता सागर, द्वितीय स्थान पर डॉ०अनीता गोस्वामी व प्रथम स्थान पर डॉ० स्वर्ण लता कदम ने कब्जा जमाया। अपने उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य ने समस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दी व समस्त को एक संतुलित व सक्रिय दिनचर्या अपनाने हेतु अभी प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉक्टर जितेंद्र कुमार बालियान, डॉक्टर पूनम भंडारी व डॉक्टर भारती शर्मा ने किया। कार्यक्रम में समस्त की उत्साहप्रद प्रतिभागिता उल्लेखनीय रही।

सुभारती डेन्टल कॉलिज में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) स्टूडेन्ट्स विंग का हुआ गठन



सुभारती डेन्टल कॉलिज में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) स्टूडेन्ट्स विंग का हुआ गठन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के डेन्टल कॉलिज में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) स्टूडेन्ट्स विंग का गठन किया गया। इंडियन डेन्टल एसोसिएशन स्टूडेन्ट्स विंग (मेरठ कैंट ब्रांच) के चैयरमेन सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव एवं वाइस चैयरमेन डा. विवेक राणा के नेतृत्व में जनरल सेक्रेटरी की उपाधि डा. अनन्या शर्मा को मिली।

डा. निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) स्टूडेन्ट्स विंग के गठन का उद्देशय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टूडेन्ट्स विंग द्वारा डेन्टल कॉलिज में शैक्षिक व खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रमुखता से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलग अलग बैच के विद्यार्थियों को विंग का सदस्य बनाया गया है जो अपने बैच का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) के उद्देशयों को विद्यार्थी हित में पूरा करेंगे।

विंग में ज्वाइंट सेक्रेटरी तनवी नागपाल, कोषाध्यक्ष, सिमोन बालियान, सांस्कृतिक आरूषी शर्मा, खेल शिमोना गुप्ता, साइंस कनविनर तनिषका बत्रा, सह साइंस कनविनर माही सिंह, विद्यार्थी प्रतिनिधि तपस्या भारद्वाज बने। इसके अलावा 2017 बैच में अनमोल अरोड़ा, रत्नाप्रिया राठौर, वंशी बांगिया। 2018 बैच में अभिमन्यू कुमार, निहारिका मेहरा, कशिश खेतरपाल। 2019 बैच में यश सिंघल, सेजल शर्मा, संस्कृति अग्रवाल। 2020 बैच में शिवानी मिश्रा, समृद्धि सिंह, वैश्वनी अवस्थी, पीजी प्रतिनिधि के रूप में डा. वेदांत कंसल व डा. अलीना ख़ान बने तथा 2020 बैच क्लास प्रतिनिधि हिमाशू चौधरी, प्रियांगी सिंह होंगे। इस अवसर पर डा. प्रदीप राघव, डा. अनामिका शर्मा, डा.मयूर कौशिक, डा. सुशान्त भटनागर, डा. सुमित गुप्ता आदि सहित डेन्टल कॉलिज के सभी विभागों के अध्यक्ष व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...