शनिवार, 28 अगस्त 2021

महायोगी गोरखनाथ विवि का उद्घाटन: सीएम योगी ने जनता को किया संबोधित, बोले- राष्ट्रपति की संकल्पना हुई साकार

 महायोगी गोरखनाथ विवि का उद्घाटन: सीएम योगी ने जनता को किया संबोधित, बोले- राष्ट्रपति की संकल्पना हुई साकार

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गोरखपुर


मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति के गोरखपुर को सिटी ऑफ नॉलेज बनाने की संकल्पना हुई साकार, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्देश्य लोक मंगल, लोक कल्याण।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को स्मृति चिन्ह भेंट करते सी एम योगी



गोरखपुर
।महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के लोगो (प्रतीक चिह्न) में ऋग्वेद के पंचम मंडल का मंत्र स्वस्ति पंथामनुचरेम संस्था का उद्देश्य स्पष्ट कर देता है। यानी हम सब सूर्य और चंद्र की तरह लोकमंगल गामी बनें। लोक कल्याण के पथ के अनुगामी बनें। यानी हम सबका ध्येय लोगों का कल्याण होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बात महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के उद्घाटन समारोह में कही।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महराणा प्रताप शिक्षा परिषद हो या गोरखनाथ विश्वविद्यालय यहां दुनिया के सबसे प्राचीन ग्रंथ कहे जाने वाले ऋगवेद के मंत्र को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए हम लोक मंगल लोक कल्याण के लिए अपने आप को समर्पित कर कार्य करेंगे।

विश्वविद्यालय को ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ द्वारा शुरू की गई मुहिम की परिणति करार देते हुए उन्होंने कहा कि जब देश परतंत्र था उस काल खंड में 1932 में ब्रहमलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज ने गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की स्थापना करके पूर्वांचल के शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए इस क्षेत्र में शिक्षा की ज्योत जलाई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...