शनिवार, 28 अगस्त 2021

सुभारती डेन्टल कॉलिज में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) स्टूडेन्ट्स विंग का हुआ गठन



सुभारती डेन्टल कॉलिज में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) स्टूडेन्ट्स विंग का हुआ गठन

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ








मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के डेन्टल कॉलिज में इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) स्टूडेन्ट्स विंग का गठन किया गया। इंडियन डेन्टल एसोसिएशन स्टूडेन्ट्स विंग (मेरठ कैंट ब्रांच) के चैयरमेन सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्राचार्य डा. निखिल श्रीवास्तव एवं वाइस चैयरमेन डा. विवेक राणा के नेतृत्व में जनरल सेक्रेटरी की उपाधि डा. अनन्या शर्मा को मिली।

डा. निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) स्टूडेन्ट्स विंग के गठन का उद्देशय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टूडेन्ट्स विंग द्वारा डेन्टल कॉलिज में शैक्षिक व खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रमुखता से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अलग अलग बैच के विद्यार्थियों को विंग का सदस्य बनाया गया है जो अपने बैच का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडियन डेन्टल एसोसिएशन (मेरठ कैंट ब्रांच) के उद्देशयों को विद्यार्थी हित में पूरा करेंगे।

विंग में ज्वाइंट सेक्रेटरी तनवी नागपाल, कोषाध्यक्ष, सिमोन बालियान, सांस्कृतिक आरूषी शर्मा, खेल शिमोना गुप्ता, साइंस कनविनर तनिषका बत्रा, सह साइंस कनविनर माही सिंह, विद्यार्थी प्रतिनिधि तपस्या भारद्वाज बने। इसके अलावा 2017 बैच में अनमोल अरोड़ा, रत्नाप्रिया राठौर, वंशी बांगिया। 2018 बैच में अभिमन्यू कुमार, निहारिका मेहरा, कशिश खेतरपाल। 2019 बैच में यश सिंघल, सेजल शर्मा, संस्कृति अग्रवाल। 2020 बैच में शिवानी मिश्रा, समृद्धि सिंह, वैश्वनी अवस्थी, पीजी प्रतिनिधि के रूप में डा. वेदांत कंसल व डा. अलीना ख़ान बने तथा 2020 बैच क्लास प्रतिनिधि हिमाशू चौधरी, प्रियांगी सिंह होंगे। इस अवसर पर डा. प्रदीप राघव, डा. अनामिका शर्मा, डा.मयूर कौशिक, डा. सुशान्त भटनागर, डा. सुमित गुप्ता आदि सहित डेन्टल कॉलिज के सभी विभागों के अध्यक्ष व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...