संदेश

5 दिवसीय राज्यपाल जांच शिविर का समापन

चित्र
  5 दिवसीय राज्यपाल जांच शिविर का समापन। मेरठ 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड मुख्यालय, लखनऊ के निर्देशानुसार उ.प्र.भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, जनपद मेरठ के प्रांगण में पांच दिवसीय राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर के समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष डा.महेन्द्र सिंह त्यागी ए.एस.सी, डा.राजेश त्यागी प्रदेशीय उपाध्यक्ष मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहे।मयंक शर्मा मंडल से ए.एस.ओ.सी, रेखा शर्मा ज़िला मुख्यायुक्त सुमनलता शर्मा ज़िला उपाध्यक्ष, सुशील शर्मा जिला आयुक्त स्काउट के सानिध्य एवं आशीर्वचन से शिविर सम्पन्न हुआ। मुख्यालय से लीडर ऑफ द कोर्स कानपुर से नीता त्रिपाठी तथा लीडर ऑफ द स्काउट सहारनपुर से राजपाल सिंह का आभार प्रकट जिला सचिव डा.गौरव पाठक ने विभिन्न विद्यालयों से जांच शिविर में आये प्रतिभागी, स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन एवं स्टाफ द्वारा का शिविर को सफलतापूर्वक सम्पादित करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। पांच दिवस जांच शिविर में तम्बू निर्माण, मचान निर्माण, कैम्प फायर, आपदा से कैसे बचें, दूसरों को कैसे बचाएं साथ में प्राथमिक चि

"लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार"।

चित्र
  "लूट की फर्जी सूचना देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार"। मुजफ्फरनगर । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) जाकिर पुत्र अब्दुल रशीद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर ने लिखित तहरीर द्वारा थाना कोतवाली नगर को बताया कि उसने अपने भतीजे शाहनवाज को 06 लाख रूपये फल आढती, खतौली को देने के लिये भेजा था, 01 मोटरसाइकिल पर सवार 03 बदमाशों ने रहमतनगर फक्करशाह चौक के पास 06 लाख रूपये लूट लिये थे। जिनमें से 01 व्यक्ति का नाम नौशाद पुत्र नामालूम निवासी किदवई नगर बताया। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जांच की गयी तो पता चला कि (1).शाहनवाज पुत्र मौ.साजिद, (2).सावेज पुत्र रहीश निवासीगण किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, (3).नौशाद पुत्र अब्दुल सलाम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर तीनो दोस्त हैं, सावेज उपरोक्त की परचून की दूकान है। तीनो ने स्क्रैप लोहे के काम की योजना बनायी थी। परन्तु उनके पास रूपये नही थे, शाहबेज द्वारा (दोस्तों के साथ) अपने चाचा से धोखाधडी करने, रूपये हडपने एवं लूट की झूठी सूचना पुलिस को देने की योजना बनायी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाल

सुभारती निरोग योजना का मेरठ मंडलायुक्त श्री सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ

चित्र
    सुभारती निरोग योजना का मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने किया शुभारंभ मेरठ । 15 मार्च ( मेरठ खबर लाइव न्यूज ) छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल की सुभारती निरोग योजना काशुभारंभ मेरठ मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति व कार्यक्रम संयोजक डा. विवेक कुमार के साथ प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया। सुभारती परिवार की ओर से डा. कृष्णा मूर्ति ने मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह को पुष्प भेंट करके एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया।मंडलायुक्त  सुरेन्द्र सिंह ने सुभारती निरोग योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि सुभारती अस्पताल के द्वारा जिस प्रकार सेवा भाव से जरूरतमंद मरीजों के इलाज हेतु कार्य किया जा रहा है, यह बहुत सराहनीय बात है। उन्होंने कहा कि इस अभियान द्वारा गरीब मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और बीमारियों को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने सभी से सुभारती निरोग योजना से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की अपील की।सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि सुभारती निरोग योजना गरीब मरीजों के

आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले

चित्र
  आयकर विभाग की ओमेक्स ग्रुप के दफ्तर में पड़ी रेड अन्य स्थानों से 20 करोड़ रुपये कैश मिले नोएडा । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) आज आदेश के बड़े रीयल एस्टेट समूह ओमेक्स ग्रुप के 45 ठिकानों पर मंगलवार में जांच जारी रही। दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ स्थित दफ्तर व अन्य स्थानों से करीब 20 करोड़ रुपये अब तक बरामद हो चुके हैं। इसमें दिल्ली से सबसे अधिक करीब 12.50 करोड़ रुपये की बरामदगी शामिल हैं। वहीं 200 करोड़ रुपये के लेनदेन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। आरोप है कि टैक्स चोरी के लिए बिल्डर फ्लैट की कुल रकम का 30 से 40 फीसदी हिस्सा नकद में लेता था। आयकर विभाग चंडीगढ़ की इस कार्रवाई में तमाम शहरों के 250 अधिकारी शामिल हैं।  दिल्ली में 20 स्थानों पर जांच चल रही है। इसमें आयकर विभाग नोएडा की टीमें दिल्ली के कालकाजी स्थित बिल्डर के मुख्य दफ्तर समेत तीन स्थानों पर जांच कर रही है। अलग-अलग स्थानों से जब्त नकद को गिनने का सिलसिला लगातार जारी है। नोएडा में सेक्टर 62, 93बी और ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रीन्स सोसायटी में दिल्ली आयकर विभाग की टीम जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक यहां से एक करोड़ रुपये स

यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज

चित्र
  यूपी के शहरों में अवैध संपत्तियों को कुचल रहे बुलडोजर, मेरठ में माफिया बदन सिंह बद्दो का साम्राज्य जमींदोज मेरठ । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )यूपी चुनाव में एतिहासिक जीत के बाद भी माफिया पर बीजेपी का बुजडोजर थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी चुनाव के दौरान सीएम योगी चुनावी मंच से हुंकार भरकर दावा कर रहे थे कि बुलडोजर वो ही चला सकता है जिसमें दम है और नतीजे आने के पांच दिन के भीतर यूपी के अलग-अलग शहरों में बुलडोजर अवैध संपत्ति को ढूंढकर कुचलने लगे। मेरठ और कानपुर से जो वीडियो और तस्वीरें आई हैं, उसमें अवैध संपत्ति जमींदोज होती नजर आ रही है। मेरठ में जहां कभी कुख्यात फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की अवैध संपत्ति का साम्राज्य खड़ा हुआ करता था, वो आज जमीन में दफन हो गया है। बदन सिंह बद्दो पर ढाई लाख का इनाम है। दरअसल ये पूरी जमीन सरकारी पार्क की है, जिस पर मोस्ट वॉन्टेड बदन सिंह बद्दो और उसके साथियों ने पहले कब्जा किया और फिर करोड़ों की जमीन पर दुकानें बनाकर बेच दिया गया। बदन सिंह बद्दो यूपी का वो मोस्ट वांटेड अपराधी है जो साल 2019 से फरार चल रहा है।।

गाजियाबाद में गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, चपेट में आने से मजदूर की मौत, मालिक समेत कई झुलसे

चित्र
  गाजियाबाद में गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, चपेट में आने से मजदूर की मौत, मालिक समेत कई झुलसे गजियाबाद । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि मालिक और कई मजदूर झुलस गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  गाजियाबाद के भोजपुर थाना इलाके के डतैडी गांव में आग लगने की यह घटना हुई। मंगलवार को यहां गत्ता फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप ले लिया। 

मेरठ के दारोगा ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को जान से मारने की दी धमकी, शराब तस्करी से जुड़ा है मामला

चित्र
  मेरठ के दारोगा ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को जान से मारने की दी धमकी, शराब तस्करी से जुड़ा है मामला मेरठ । 15 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )मेरठ में तैनात एक दरोगा ने बुलंदशहर क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना को फोन पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। नगर पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर राजीव कुमार सक्सेना ने बताया कि 12 मार्च 2022 को वह अपराध शाखा कार्यालय में कार्य कर रहे थे। तभी उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले अपना नाम उपनिरीक्षक केपी सिंह बताया और अभद्रता करनी शुरू कर दी। भविष्य में भुगत लेने व हत्या की भी धमकी दी।  इंस्पेक्टर राजीव का कहना है कि वर्ष 2021 में प्रधानी के चुनाव के समय उनकी तैनाती जहांगीराबाद में थी। केपी सिंह की पत्नी खालौर गांव से चुनाव लड़ रही थी। उस दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि चुनाव में बांटने के लिए केपी सिंह मेरठ से अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं।  उनकी शिकायत पर एसएसपी ने मेरठ पुलिस के अधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी थी। उस मामले की अब जांच चल रही है। उसी जांच से बौखला