शनिवार, 12 मार्च 2022

वेंक्टेश्वरा में ’’हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

 ं

वेंक्टेश्वरा में ’’हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

यू0एस0 (अमेरिका) के विश्व विख्यात हृदय संस्थान ’’मायो हार्ट क्लीनिक के साथ मिलकर ’’कार्डियोवेस्कुलर रिसर्च’’ के लिए काम करेगा विम्स- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।







 

मेरठ। 13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के सहयोग से ’’कार्डियक ट्राँसपैलेन्टेशन-2022’’ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें यू0के0, यू0एस0, कनाडा समेत दुनिया के 16 देशो विख्यात चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। इसमें मुख्य अतिथि एवं स्पीकर के रूप में फ्लोरिडा मिनेसोटा (अमेरिका) स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निदेश भारतीय मूल के विख्यात कार्डियक सर्जन प्रो0 सुधीर एस0 कुशवाहा ने ’’सफल हृदय प्रत्यारोपण स्वस्थ हृदय स्पन्दन प्रोसेस’’ पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा गेस्ट स्पीकर के रूप में यू0के0 लन्दन स्थित मेडिकल संस्थान के विख्यात चिकित्सक डॉ0 एम0वाई0 खान ने स्वस्थ दिनचर्या व हृदय की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज एवं उसके बचाव व उपचार पर मेडिकल छात्रो व संस्थान के चिकित्सको को विस्तार से बताया। इसके साथ ही विम्स का ’’ हृदय प्रत्यारोपण एवं हृदय रोग पर शोध’’ को लेकर एक साझा करार मेयो संस्थान के साथ हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयो हार्ट संस्थान यू0एस0 के निदेशक प्रो0 सुधीर एस0 कुशवहा डॉ0 फिलिप जे0 विलियम, समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, यू0के0 के डॉ0 एम0वाई0 खान एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डीन एकेडिमिक डॉ0 संजीव भट्ट, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 जसवीर सिंह, डॉ0 ए0एस0 ठाकुर, डॉ0 इकराम ईलाही, डॉ0 प्रियंका राठौर, डॉ0 अरशद इकबार, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ0 राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 एस0एन0 साहू, अरूण कुमार गोस्वामी, डॉ0 मोहित शर्मा, एच0आर0 हेड शिव शंकर, विश्वास त्यागी, एस0एस0 बघेल, सी0ओ0 गुरूदयाल सिंह एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारभ

 वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारभ















मेरठ। 13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) वैंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन संस्थान के प्रांगण में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारंभ हुआ। इस कैंप में महाविद्यालय के बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ0 रविशंकर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, बी0एड0 निदेशक डा0 बीसी दूबे, प्राचार्य डा संजय तिवारी आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एंव स्काउट गाइड ध्वज फहराकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव जी ने बताया कि स्काउट समाज का आइना होता है। शिक्षा निदेशक डा0 बी0सी0 दूबे जी ने बताया कि बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 के छात्र एवं छात्राओं के लिए स्काउट/गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्राचार्य डा0 संजय तिवारी जी ने कहा कि स्काउट/गाइड प्रशिक्षण छात्र/छात्राओं के जीवन देश प्रेम की भावना एवं अनुशासित जीवन जीने की कला विकसित करता है। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की ए0ओ0डी0 पूजा शर्मा एवं शिक्षक गण डा0 पंकज कुमार, शर्मिला सोलंकी, मृदुल ठाकुर, प्रणव कुमार, अभिनव राणा, विदिशा चौधरी, गिरिश आजाद आदि ने अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। कैंप के पहले दिन स्काउट/गाइड टेªनर अभिषेक माथुर ने छात्र एवं छात्राआ को ध्वज शिष्टाचार, स्काउट/गाइड प्रशिक्षण से अवगत कराया। एस0ओ0सी0 अंकित चौधरी ने स्काउट/गाइड का इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्णिमा, विश्वास त्यागी, काजल, अनन्या, सुमन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र सकसंत एवं कीरती मैहता ने किया।

स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में पंखों से हौसलों की उड़ान संस्था ने जरूरतमंदों को किया प्रसाद वितरण

स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में पंखों से हौसलों की उड़ान संस्था ने जरूरतमंदों को किया प्रसाद वितरण 










मेरठ। 13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पंख हौसलों की उड़ान संस्था ने स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मैडीकल कालेज में तीमारदारों तथा जरूरतमंदों को प्रसाद वितरण किया गया।पंख हौसलों की उड़ान संस्था की सदस्य प्रियंका सागर जी  के भाई राहुल सागर जी का गत वर्ष सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। आज स्वर्गीय राहुल सागर जी की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों और जरूरतमंदों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के आयोजन में पंख "हौसलों की उड़ान" संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा तथा संस्था के सदस्यों आशू सिंह, नीलम राजपूत, हिमानी गुप्ता, कविता शर्मा, नीशू शर्मा, संगीता सिंह, रूबी सिंह, नैना वर्मा, ममता सिंह, रेनू, रानी, दिशा राजपूत आदि का सहयोग रहा।

मेरठ से मंत्री बनने की दौड़ में चर्चित विधायक हस्तिनापुर दिनेश खटीक मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल और मेरठ दक्षिण से सोमेंद्र तोमर मंत्रिमंडल में भागीदारी तय

मेरठ से मंत्री बनने की दौड़ में चर्चित विधायक हस्तिनापुर दिनेश खटीक मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल और मेरठ दक्षिण से सोमेंद्र तोमर मंत्रिमंडल में भागीदारी तय



लखनऊ। 13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) विधानसभा चुनाव 2022 में मेरठ में भाजपा ने अपनी तीन सीटें जरूर गंवाई हो, मगर योगी मंत्रिमंडल में मेरठ के तीन विधायकों को जगह मिल सकती है। मेरठ के हस्तिनापुर से जीते दिनेश खटीक, कैंट से अमित अग्रवाल और दक्षिण सीट से जीते सोमेंद्र तोमर के मंत्री बनने की संभावनाएं बढ़ी हैं।

दिनेश खटीक दोबारा बन सकते हैं मंत्री

मेरठ के हस्तिनापुर सीट से जीते भाजपा के दिनेश खटीक के इस सरकार में दोबारा मंत्री बनने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। दिनेश खटीक को चुनाव से चार महीने पहले योगी सरकार में सिंचाई, बाढ़ का राज्यमंत्री बनाया गया। हस्तिनापुर दलित आरक्षित सीट है। दिनेश खटीक ने यहां से लगातार दूसरी जीत हासिल की है। हस्तिनापुर सीट पर दिनेश खटीक पहले ऐसे विधायक हैं जिसने इस मिथक को तोड़ा है कि हस्तिनापुर से कोई विधायक लगातार दो बार चुनाव नहीं जीतता। वहीं, एक मिथक की जिस पार्टी ने हस्तिनापुर जीता, उसी ने यूपी में सरकार बनाई और इसको बरकरार रखा है। अपने विपक्षी मजबूत दावेदार सपा के योगेश वर्मा को हराकर दिनेश ने जीत दर्ज कराई है। ऐसे में मंत्रिमंडल में दोबारा दिनेश को लिया जा सकता है।

पहले भी मंत्रिमंडल में था सोमेंद्र का नाम मेरठ दक्षिण सीट से जीते भाजपा के सोमेंद्र तोमर की यह लगातार दूसरी जीत है। 2017 के चुनाव में भी सोमेंद्र ने चुनाव जीता और इस बार भी जीत दर्ज की है। लगातार दूसरी जीत के बाद सोमेंद्र तोमर गुर्जर जाति के बड़े नेता के रूप में सामने हैं। ऐसे में सोमेंद्र की दावेदारी काफी मजबूत है। पिछली बार भी मंत्रिमंडल विस्तार के समय गुर्जर जाति के प्रतिनिधित्व के कारण सोमेंद्र तोमर का नाम सूची में आया था। अब दूसरी जीत से सोमेंद्र को इसका फायदा मिलने के आसार हैं।

वैश्य बिरादरी के लिए अमित अग्रवाल को मौका

मेरठ कैंट सीट से जीते भाजपा के अमित अग्रवाल पहले चरण के सबसे अमीर प्रत्याशी थे। वहीं अमित अग्रवाल ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है। वैश्य बिरादरी में बड़ा नाम होने के कारण अमित अग्रवाल को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। हालांकि मुजफ्फरनगर के कपिल देव अग्रवाल को पिछली सरकार में मंत्री बनाया गया था। इस बार भी कपिलदेव अग्रवाल जीते हैं।


गुरुवार, 10 मार्च 2022

रूस ने प्रतिबंधों की बौछार के बीच भारत को दिया ये आकर्षक ऑफर

 

रूस ने प्रतिबंधों की बौछार के बीच भारत को दिया ये आकर्षक ऑफर!







मॉस्को। 11 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूजयूक्रेन पर हमले की सजा रूस  को प्रतिबंधों के रूप में मिल रही है। अमेरिका सहित यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। इस बीच, प्रतिबंधों से परेशान रूस की तेल कंपनियां भारत को तेल पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इन रूसी कंपनियों द्वारा भारत को कच्चे तेल की कीमत पर 25-27 प्रतिशत तक की छूट की पेशकश कर रही है।

अन्य देशों से व्यापार हुआ मुश्किल

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस के कई बैंकों को अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग सिस्टम स्विफ्ट बैंकिंग सिस्टम से हटा दिया गया है, जिसके बाद रूस के लिए अन्य देशों के साथ व्यापार करना मुश्किल हो गया है। रूस की सरकार इस स्थिति से निकलने के लिए एक नया पेमेंट सिस्टम तैयार करने में लगी है। अगर ये हो जाता है, तो भारत के साथ रूस का तेल व्यापार बढ़ पाएगा।

इस रूसी कंपनी से तेल खरीदता है भारत

रूस की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट से भारत अधिक मात्रा में कच्चा तेल खरीदता है। पिछले साल दिसंबर में जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत आए थे, तब रोसनेफ्ट और इंडिया ऑयल कॉर्पोरेशन ने 2022 के अंत तक नोवोरोस्सिएस्क बंदरगाह के जरिए भारत को 2 करोड़ टन तक तेल की आपूर्ति के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया था. वैसे, भारत मध्य-पूर्व पर तेल खरीद के लिए निर्भर है, लेकिन वो अमेरिका और रूस जैसे देशों से तेल खरीद बढ़ाने की तरफ आगे बढ़ रहा है, ताकि तेल के आयात में विविधता आए।


पेट्रोल-डीजल सस्ता होने का रास्ता साफ, क्रूड रिकार्ड सस्ता

 

पेट्रोल-डीजल सस्ता होने का रास्ता साफ, क्रूड रिकार्ड सस्ता














नई दिल्ली। मार्च 11 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूजआज कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) के रेट में आज रिकॉर्ड गिरावट दर्ज हुई है। अगर लोगों को याद हो तो कल यानी 9 मार्च 2022 को देश की सबसे बड़ी रिफायनरी चलाने वाली कंपनी बीपीसीएल के चेयरमैन और एमडी अरुण कुमार सिंह ने कहा था कि पेट्रोल और डीजल का रेट बढ़ने की जगह घटने वाला है। उनका अनुमान था कि कच्चे तेल के रेट में बहुत ही जल्द गिरावट आएगी। लेकिन एक दिन में रिकॉर्ड गिरावट आ जाएगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आइये जानते हैं कि आज क्रूड ऑयल का रेट कितना घटा है और कल बीपीसीएल के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने और क्या क्या कहा था।

पहले जानिए कितना घटा है कच्चे तेल का रेट

दुनिया में क्रूड ऑयल के दाम जिस तेजी से बढ़ रहे थे, उसके बाद तेल उत्पादक देशों के सामने दबाव की स्थिति बन गई थी। अभी तक ओपेक देश कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने को तैयार नहीं हो रहे थे। लेकिन अब वैश्विक दबाव के बाद यूएई कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने का तैयार हो गया है। जैसे ही यह बात सामने आई है ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स का रेट करीब 16.84 डॉलर (13.2 फीसदी) की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट के बाद ब्रेंट क्रूड का दाम 111.14 डॉलर प्रति बैरल पर आकर बंद हुआ है। आज कच्चे तेल में जो गिरावट आई है वह 21 अप्रैल, 2020 के बाद की एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इसके अलावा यूएस क्रूड फ्यूचर्स भी 15.44 डॉलर (12.5 फीसदी) गिरावट के बाद 108.70 डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। यह नवंबर 2021 के बाद से सबसे बड़ी दैनिक गिरावट है।

मेरठ दक्षिण से दोबारा जीते भाजपा के सोमेंद्र तोमर करीब 7653 वोटो से आदिल चौधरी को हराया

 

मेरठ दक्षिण से दोबारा जीते भाजपा के सोमेंद्र तोमर करीब 7653 वोटो से आदिल चौधरी को हराया




मेरठ।11 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)मेरठ दक्षिण सीट से भाजपा के प्रत्याशी डा. सोमेंद्र तोमर ने नजदीकी मुकाबले में सपा-गठबंधन प्रत्याशी को हरा दिया। उन्होंने सपा-गठबंधन के प्रत्याशी आदिल चौधरी को 7653 मतों के अंतर से पटखनी दी। डा. सोमेंद्र ने 2017 में भी इसी सीट पर जीत दर्ज की थी। हालांकि पूर्व के मुकाबले इस बार जीत का अंतर कम रहा। जातिगत समीकरण व गठबंधन की कोशिशों के बीच डा. सोमेंद्र तोमर के लिए जीत दर्ज करना चुनौती बन गया था, मगर भाजपा के प्रति मतदाताओं के स्नेह की वजह से उनकी राह आसान होती चली गई। 4.75 लाख मतदाता वाले इस क्षेत्र में आदिल चौधरी ने करीब 1.75 लाख मुस्लिम मतदाताओं के भरोसे जीत का ताना-बाना बुना था। सपा के मुस्लिम नेताओं ने अपने-अपने स्तर पर प्रचार भी किया, मगर इस मेहनत पर आदिल के ही भड़काऊ बयान वाले वीडियो ने पानी फेरना शुरू कर दिया। रफीक अंसारी वैसे तो शहर के प्रत्याशी थे मगर उनकेभड़काऊ भाषण ने दक्षिण के मतदाताओं को भीउकसाने का काम किया। एक-दो गुर्जर बहुल गावों में सोमेंद्र तोमर के लिए व्यक्तिगत विरोध को गुर्जर समाज का विरोध माना गया, जबकि इस समाज ने बड़ी संख्या में सोमेंद्र के पक्ष में वोट किया। करीब 55 हजार वैश्य, 35 हजार ब्राह्मण-त्यागी, 15 हजार पंजाबी में लगभग एकतरफा बढ़त सोमेंद्र ने हासिल की। 25 हजार जाट मत आदिल को ट्रासफर होने का दावा किया जा रहा था, जबकि ऐसा नहीं हुआ। भाजपा के पक्ष में गुर्जर के साथ-साथ जाट वोट भी गए। सपा व रालोद ने ओबीसी वोटों के लिए खूब लामबंदी की लेकिन करीब 45 हजार मतदाताओं ने गठबंधन को अपनाने के बजाए भाजपा की तरफ गलबहिया की। इन वोटों से सोमेंद्र का ग्राफ बढ़ता गया और इसी में करीब 90 हजार वोट वाले अनुसूचित जाति के लोगों ने बसपा से उतना प्रेम नहीं दिखाया जितना मानकर चला गया था। बसपा के दिलशाद अली ने मुस्लिम मतों में तो बंटवारा किया लेकिन बाकी मतदाताओं में वह ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके। इसी तरह से काग्रेस के नफीस सैफी पूरी तरह सेप्रभावहीन रहे, लेकिन उन्होंने जो भी थोड़ा बहुत मुस्लिम मतों को हासिल किया उससे सोमेंद्र तोमर की राह आसान हो गई। उधर, सोमेंद्र तोमर को सबसे अधिक फायदा बसपा प्रत्याशी द्वारा हासिल किए गए मतों से हुआ। बसपा प्रत्याशी ने 39685 मत हासिल कर आदिल को हार के मुहाने पर पहुंचा दिया। उधर, सोमेंद्र तोमर की जीत इसलिए भी पहले से सुनिश्चित मानी जा रही थी क्योंकि उनके क्षेत्र से अधिकाश विकास वाले प्रोजेक्ट गुजरे हैं। इसका भी लोगों ने ध्यान रखा। आदिल पहले भी इस सीट से हार चुके थे। महानगर अध्यक्ष रहने के दौरान भी कोई जनाधार नहीं बना पाए। जबकि सोमेंद्र लगातार सक्रिय रहे थे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...