गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

स्कूल बसों की भिंडत में दो सगे भाई बहन की मौत।

 

स्कूल बसों की भिंडत में दो सगे भाई बहन की मौत।

10 से अधिक छात्र- छात्राएं गंभीर रूप से घायल अस्पताल में चल रहा उपचार।


मुजफ्फरनगर। 17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) मुजफ्फरनगर में गुरुवार की सुबह घना कोहरा स्कूली बच्चों पर आफत बनकर टूटा। घने कोहरे के कारण दो स्कूली बसें आपस में टकरा गईं और भयंकर हादसे में एक छात्र और उसकी बहन की मौत हो गई वहीं एक बस के ड्राइवर की मौत होने की सूचना है। भाई और बहन ने गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। अभी दो और छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे  का शिकार हुए स्कूली वाहनों में एक स्कूल बस डा.रविंद्र नाथ टैगोर पब्लिक स्कूल की थी, जबकि दूसरी स्कूल वैन जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल की थी। रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल बस शाहपुर की तरफ से मुजफ्फरनगर आ रही थी, जबकि जी.डी गोयनका की स्कूल वैन मुजफ्फरनगर से शाहपुर की तरफ जा रही थी। हादसा गुरूवार की सुबह का है शहर के बुढाना मोड़ से शाहपुर की तरफ जाने वाले मार्ग पर फ्रेट कॉरिडोर के निकट हुआ। हादसा इतना भयानक था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उनमें सवार 10 से अधिक स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक छात्र स्कूल बस में ही फंसा रह गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुुंची पुलिस ने चार को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया। हादसे में घायल हुए समीर और उसकी बहन माहा की मेरठ के एस.डी.एस ग्लोबल हॉस्पिटल में मौत हो गई है। मेरठ के मोदीपुरम में एस.डी?एस ग्लोबल अस्पताल के मैनेजर मनोज ने बताया कि दो छात्र जब अस्पताल में आए थे उनकी पहले की डेथ हो चुकी थी, उनके स्वजन शव अपने साथ ले गए हैं। बाकी दो घायलों का उपचार चल रहा है। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। घायल एक छात्र का नाम लक्षित और दूसरा तशिक मलिक है। घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी अभिषेक यादव और सी.ओ सिटी कुलदीप कुमार के साथ एस.डी.एम सदर परमानंद झा भी मौके पर पहुंचे जिसके बाद सभी घायलों को पुलिस एस्कॉर्ट के साथ मेरठ के लिए भिजवाया गया। रास्ते में कहीं जाम में एम्बुलेंस न फंसे, इसके लिए भी एसएसपी ने संबंधित थाना पुलिस के साथ ही मेरठ एस.एस.पी प्रभाकर चौधरी से वार्ता की।

बच्चों के परिजनों में मचा कौहराम:

मेरठ स्थित एक निजी हॉस्पिटल के प्रबंधन से भी बात कर घायलों को तत्काल समुचित उपचार देने की व्यवस्था की गई। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही घायल बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। अस्पताल में भी घायल बच्चों के परिजन पहुंचकर अपने लाडलों की कुशलक्षेम लेने लगे। जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किए गए गम्भीर घायल बच्चों में दो सगे भाई लक्षित मलिक और तेसिक मलिक शामिल है, वहीं गांव पीनना के प्रधान का बेटा समीर और एक बच्ची दधेडू निवासी सलीम की बेटी बताई जा रही है।

ए.डी.जी यातायात ने परखीं कंट्रोल रूम की व्यवस्था, समीक्षा कर दिए सुझाव।

 

ए.डी.जी यातायात ने परखीं कंट्रोल रूम की व्यवस्था, समीक्षा कर दिए सुझाव।

मेरठ। 17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था में जान फूंकने के लिए ए.डी.जी यातायात ज्योति नारायण सिंह दो दिनों के लिए शहर में डेरा डाले हुए है। गुरुवार को ए.डी.जी ने पहले कंट्रोल रूम में लगे सभी कैमरों की समीक्षा की। उसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को बाडी वार्न कैमरा लगाने की सलाह दी गई है। ताकि ड्यूटी के समय पूरा समय रिकार्ड हो सकें। उसके बाद यातायात के उपकरणों की जांच की गई। खराब पड़े उपकरणों को सही कराने और नये उपकरणों को प्रपोजल देने के लिए कहा गया है। उसके बाद ए.डी.जी ने जनपद में हादसों की समीक्षा की है। रोड एक्सीडेंट में मारे जाने वाले लोगों को बचाने का प्रयास करने के बारे में बताया गया। सभी हादसे वाले प्वाइंट को दुरुस्त करने की बात कही है। उसके बाद ए.डी.जी ने पुलिस लाइन में सभी शीर्ष अफसरों से मीटिंग शुरू कर दी। उसके बाद यातायात पुलिसकर्मियों से भी मीटिंग की गयी। शाम के समय एडीजी का शहर में निकले उन्होने उन प्वाइंट को देखा जो जाम का कारण बन रहे है। इस दौरान एस.पी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में पहली बार अलग-अलग ब्लड ग्रुप का गुर्दा प्रत्यारोप।

 

मेरठ के न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में पहली बार अलग-अलग ब्लड ग्रुप का गुर्दा प्रत्यारोप।


मेरठ। 17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) अलग अलग ग्रुप को गुर्दा प्रत्यारोपण की सुविधा मेरठ में आरंभ हो गयी है। न्यूट्रिमा हॉस्पिटल ने एक ऐसे मरीज को  गुर्दा का सफलतापूर्व प्रत्यारोपण किया है। जिसे मरीज व गुर्दा दान कर्त्ता अलग अलग ब्लड ग्रुप के थे। मीडिया को जानकारी देते हुए डा.संदीप गर्ग ने बताया यह प्रक्रिया काफी जटिल है। अभी तक यह सुविधा दिल्ली व विदेशो में प्रयोग होती रही है। मेरठ में इस प्रकार को गुर्दा प्रत्यारोपण महिला मरीज का किया गया है। जिसमें महिला का ब्लड ग्रुप अलग था। जबकि दानकर्ता का ब्लड ग्रुप अलग था। गुर्दा प्रत्यारोपण करने के लिए मरीज को इंजेक्शन द्वारा रोगी के एंटीबॉडी खत्म किया गया। ताकि गुर्दा दाता का गुर्दा अलग ग्रुप होने के कारण प्राप्तकर्त्ता के शरीर में लगा कर वह सफलतापूर्वक कार्य कर सके। उन्होंने बताया यह प्रक्रिया बेहद सफल हुई। उन्होने बताया गुर्दा प्राप्त करने वाली महिला ओ-पॉजिटिव ब्लड ग्रुप थी जब दानकर्ता पुत्री बी-पॉजिटिव ग्रुप की थी। दोनों ही हापुड के रहने वाले है। उन्होंने बताया यह प्रक्रिया करने के लिये डा.शालीन शर्मा, डा.भरत चन्द्र गर्ग, डा.अवनीत राणा, डा.स्वेता गर्ग की टीम का सहयोग रहा। उन्होंने बताया मरीज को तीन महीने के अंदर इंफेक्शन भी हुए उनका  उपचार करने बाद वह पूरी तरह स्वस्थ है। डा.संदीप गर्ग ने बताया इस गुर्दा प्रत्यारोपण को करने के  लिये बहुत सारी जांचों को करना पडता है। उन्होने बताया गुर्दा प्रत्यारोपण के जिला ऑर्गन ट्रांसप्लांट से एन.ओ.सी लेने की आवश्यकता होती है। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया आरंभ होती है।



यूक्रेन-रूस संकट: UNSC की बैठक में भारत ने कहा- सभी पक्ष शांति से हल निकालें

 

यूक्रेन-रूस संकट: UNSC की बैठक में भारत ने कहा- सभी पक्ष शांति से हल निकालें


नई दिल्ली। 17 फरवरी 2022 ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) यूक्रेन और रूस में जारी तनाव को लेकर हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में भारत ने दोनों पक्षों को शांति से काम लेने के लिए कहा है।गुरुवार को यूक्रेन पर यूएनएससी बैठक में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा हासिल करने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सभी पक्षों को तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से बचना चाहिए। इस मामले को हल करने के लिए शांत और रचनात्मक कूटनीति की जरूरत है।टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, 20,000 से ज्यादा भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के विभिन्न हिस्सों में रहते हैं, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र भी शामिल हैं। भारतीय नागरिकों की भलाई हमारे लिए प्राथमिकता है। भारत की रुचि एक ऐसा समाधान खोजने में है जो इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाए। हम गंभीर और निरंतर राजनयिक प्रयासों से स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने आह्वान को दोहराते हैं। उन्होंने अपने संबोधन में यूक्रेन और रूस में हुए मिन्स्क समझौता का भी जिक्र किया और कहा कि इस पर सभी पक्षों को मानना चाहिए।






रूस-अमेरिका के एक दूसरे पर आरोप

रूस ने यूक्रेन से लगी अपनी सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिक तैनात कर रखे हैं। जिसके बाद ये अंदेशा है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला हो सकता है। हालांकि रूस लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि उसका यूक्रेन पर आक्रमण करने की कोई योजना है। बता दें कि रूस की ओर से यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की बात पर नाराजगी जताई जा रही है। रूस की ओर से अमेरिका और दूसरे देशों पर यूक्रेन या किसी भी पूर्व-सोवियत देश को नाटो में शामिल ना किए जाने के लिए कहा जा रहा है।

बैठक में अमेरिका ने कहा कि ये संकट इस परिषद के प्रत्येक सदस्य और दुनिया के सभी देशों को सीधे प्रभावित कर रहा है। रूस स्पष्ट रूप से दुनिया को बताए कि वो क्या करने जा रह है। वो अपने सैनिकों को वापस बुलाए और राजनयिकों को बातचीत के लिए भेजे। वहीं रूस ने यूएनएससी में कहा कि पश्चिम देश का एकमात्र लक्ष्य युद्ध करना है। अगर ऐसा नहीं होता तो यूक्रेन सरकार मिन्स्क समझौते को लागू करने के लिए मजबूर होती। ऐसा ना होने का मतलब साफ है कि पश्चिम रूस के साथ युद्ध चाहता है।

रूस यूक्रेन सीमा पर बढ़ी सेना

रूस ने यूक्रेन से लगी अपनी सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिक तैनात कर रखे हैं। जिसके बाद ये अंदेशा है कि रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला हो सकता है। हालांकि रूस लगातार इस बात से इनकार कर रहा है कि उसका यूक्रेन पर आक्रमण करने की कोई योजना है। बता दें कि रूस की ओर से यूक्रेन के नाटो में शामिल होने की बात पर नाराजगी जताई जा रही है। रूस की ओर से अमेरिका और दूसरे देशों पर यूक्रेन या किसी भी पूर्व-सोवियत देश को नाटो में शामिल ना किए जाने के लिए कहा जा रहा है।



पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के साथ इटावा पहुंचे अखिलेश, दिया 'हम साथ-साथ हैं' का संदेश

 

 पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के साथ इटावा पहुंचे अखिलेश, दिया 'हम साथ-साथ हैं' का संदेश






लखनऊ। 17 फरवरी 2022 ,( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां रैलियों में खूब पसीना बहा रही है। तीसरे चरण की तैयारियों के बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बस यात्रा निकाली। यूपी में बीजेपी के खिलाफ सपा के सामने कई चुनौतियां से जिससे निपटने के लिए अब अखिलेश यादव ने इटावा में प्रचार के लिए सिर्फ पिता मुलायम को ही नहीं, बल्कि चाचा शिवपाल सिंह यादव को भी साथ ले लिया। बस के अंदर से सामने आई तस्वीरों में तीनों को एक साथ देखा जा सकता है।इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पहले और दूसरे चरण में सपा के गठबंधन ने जिस तरह शतक लगाया है वैसे ही तीसरे और चौथे चरण के बाद भी एक और शतक लग जाएगा। यहां के सभी लोग बदलाव चाहते हैं।' अपने बयान में अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि अब की बार यूपी में सपा सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा, 'चाचा के आने से अब मामला ठीक हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले चाचा के साथ आने से समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा।' बस में जहां अखिलेश और मुलायम सिंह यादव एक-दूसरे के साथ बैठे नजर आए, वहीं चाचा शिवपाल कभी दोनों के बीच में तो पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। इस बीच बस के बाहर काफी समर्थकों को भीड़ जमा थी। बारी-बारी से सपा प्रमुख और मुलायम-शिवपाल हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे।


आम जनता को सस्ती दवा तथा बेहतर उपचार दिलाए जाने हेतु दिया सुझाव।

 

आम जनता को सस्ती दवा तथा बेहतर उपचार दिलाए जाने हेतु दिया सुझाव।


मेरठ ।17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला मेरठ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ शाखा की अध्यक्षा डा.रेनू भगत व सचिव डा.अनुपम सिरोही को मेरठ की आम जनता को सस्ती दवा तथा बेहतर उपचार दिलाए जाने हेतु सुझाव पत्र दिया। संज्ञान में लाया गया कि ‪प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी‬ द्वारा 1 जुलाई 2015 को घोषित एक योजना है। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणमवत्ता वाली जैनरिक दवाइयां बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाओं से सस्ती उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा 'जन औषधि स्टोर' बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। मेरठ की आम जनता के सस्ते उपचार तथा सही परामर्श के लिए सुझाव दिए। 

1.सरकार के अथक प्रयास करने के बाद भी जनता तक इस बात का संदेश नहीं पहुंच पा रहा है कि जन औषधि केंद्रों पर उच्च क्वालिटी की दवाएं हैं और बहुत ही सस्ते दामों पर उपलब्ध है। इन प्रयासों को गति प्रदान करने के लिए निवेदन है कि आप जिला मेरठ में जितनी भी क्लीनिक तथा अस्पताल अथवा अन्य स्थल जहां से चिकित्सक मरीजों को परामर्श देते हैं ऐसे सभी स्थलों में प्रमुख स्थान पर एक बोर्ड आपकी संस्था की ओर से अथवा चिकित्सक खुद अपने आप लगाएं जिस पर साफ-साफ लिखा हो कि जन औषधि केंद्र से उच्च क्वालिटी की दवाएं सस्ते दामों पर उपलब्ध है। आप वहां से दवा ले सकते हैं। यह बोर्ड क्लिनिक/अस्पताल में प्रमुख स्थान पर लगे जहां पर आने वाले मरीज को साफ दिखे। ऐसा करने से मरीज महंगी दवाओं की मार से बच सकेगा। 

2.सभी चिकित्सकों की क्लीनिक अथवा वह स्थल जहां पर चिकित्सक मरीज को देखने का कार्य करते हैं वहां पर आपके द्वारा दिया हुआ एक बोर्ड लगा हो जिस पर आप की ओर से प्रमाणित हो कि वह चिकित्सक आपके यहां पंजीकृत है। अगर एक चिकित्सक एक से ज्यादा स्थान पर बैठते हैं तब प्रत्येक स्थल पर बोर्ड लगा हो और साथ ही उन स्थानों की सूची भी उस बोर्ड पर लिखी गई हो चाहे वह अस्पताल हो, उनका घर हो अथवा क्लीनिक। ऐसा करने से हमारे शहर में जितने भी झोला छाप डॉक्टर मरीज देख रहे हैं उनसे मरीज को छुटकारा मिल सकेगा।

 इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, जिला महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश संयुक्त महामंत्री सोनम वर्मा, हिमा गौड़ कौशिक, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि गर्ग, संगीता गुप्ता, नीलम रस्तोगी, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महानगर महामंत्री पंकज गोयल आदि उपस्थित रहे।

थाना भावनपुर पुलिस द्वारा सैल्ममैन पर जानलेवा हमले में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।

 

थाना भावनपुर पुलिस द्वारा सैल्ममैन पर जानलेवा हमले में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।

मेरठ ।17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना भावनपुर पर वादी की तहरीर के आधार पर थाना भावनपुर पर अभियुक्तगण द्वारा अग्रेजी शराब के ठेके पर सैल्समैन के साथ मारपीट करना व जान से मारने की नियत से फायर करना के सम्बन्ध में मु.अ.स-64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि बनाम (1).आर्यन पुत्र कुलदीप, (2).हर्ष पुत्र मनोज, (3).रोविन पुत्र महीपाल निवासीगण ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (4). मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भावनपुर द्वारा नामजद अभियुक्त हर्ष पुत्र मनोज निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ व सौरभ कुमार उर्फ मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ को ग्राम राली चौहान तिराहे के पास से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर मु.अ.स 65/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

(1).हर्ष पुत्र मनोज निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (2).सौरभ कुमार उर्फ मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ।

फरार अभियुक्तगण का विवरणः*

(1).आर्यन पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (2).रोविन पुत्र महीपाल निवासीगण ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ।

बरामदगी का विवरण:

(1).एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर, (2).घटना में प्रयु्क्त मोटरसाइकिल नं.यू.पी 15 सी.डबल्यू 1431 

अपराधिक इतिहासः

अभियुक्त हर्ष पुत्र मनोजः

(1).मु.अ.स 277/2021 धारा 307/506 भादवि थाना परीक्षितगढ मेरठ, (2).मु.अ.स 250/2021 धारा 147/307/323/352/504 भादवि थाना भावनपुर मेरठ, (3).मु.अ.स 64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना भावनपुर मेरठ, (4).मु.अ.स 65/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ।  

अभियुक्त सौरभ उर्फ मिन्टू:

(1).मु.अ.स 64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना भावनपुर मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

(1).प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक, (2).उ.नि हिमांशु भारद्वाज, (3).है.का 634 अनिल कुमार, (4).का.1248 ललित कुमार, (5).का.2647 अमजद अली, (6).का.2701 नीरज कुमार, (7).का.2625 अभिनव शर्मा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...