गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के साथ इटावा पहुंचे अखिलेश, दिया 'हम साथ-साथ हैं' का संदेश

 

 पिता मुलायम और चाचा शिवपाल के साथ इटावा पहुंचे अखिलेश, दिया 'हम साथ-साथ हैं' का संदेश






लखनऊ। 17 फरवरी 2022 ,( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां रैलियों में खूब पसीना बहा रही है। तीसरे चरण की तैयारियों के बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने बस यात्रा निकाली। यूपी में बीजेपी के खिलाफ सपा के सामने कई चुनौतियां से जिससे निपटने के लिए अब अखिलेश यादव ने इटावा में प्रचार के लिए सिर्फ पिता मुलायम को ही नहीं, बल्कि चाचा शिवपाल सिंह यादव को भी साथ ले लिया। बस के अंदर से सामने आई तस्वीरों में तीनों को एक साथ देखा जा सकता है।इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पहले और दूसरे चरण में सपा के गठबंधन ने जिस तरह शतक लगाया है वैसे ही तीसरे और चौथे चरण के बाद भी एक और शतक लग जाएगा। यहां के सभी लोग बदलाव चाहते हैं।' अपने बयान में अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया कि अब की बार यूपी में सपा सरकार आने वाली है। उन्होंने कहा, 'चाचा के आने से अब मामला ठीक हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले चाचा के साथ आने से समाजवादी पार्टी को फायदा मिलेगा।' बस में जहां अखिलेश और मुलायम सिंह यादव एक-दूसरे के साथ बैठे नजर आए, वहीं चाचा शिवपाल कभी दोनों के बीच में तो पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। इस बीच बस के बाहर काफी समर्थकों को भीड़ जमा थी। बारी-बारी से सपा प्रमुख और मुलायम-शिवपाल हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे।


आम जनता को सस्ती दवा तथा बेहतर उपचार दिलाए जाने हेतु दिया सुझाव।

 

आम जनता को सस्ती दवा तथा बेहतर उपचार दिलाए जाने हेतु दिया सुझाव।


मेरठ ।17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला मेरठ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला महामंत्री विपुल सिंघल के नेतृत्व में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मेरठ शाखा की अध्यक्षा डा.रेनू भगत व सचिव डा.अनुपम सिरोही को मेरठ की आम जनता को सस्ती दवा तथा बेहतर उपचार दिलाए जाने हेतु सुझाव पत्र दिया। संज्ञान में लाया गया कि ‪प्रधानमंत्री जन औषधि योजना भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी‬ द्वारा 1 जुलाई 2015 को घोषित एक योजना है। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणमवत्ता वाली जैनरिक दवाइयां बाजार में मिलने वाली ब्रांडेड दवाओं से सस्ती उपलब्ध हैं। सरकार द्वारा 'जन औषधि स्टोर' बनाए गए हैं, जहां जेनरिक दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही है। जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। मेरठ की आम जनता के सस्ते उपचार तथा सही परामर्श के लिए सुझाव दिए। 

1.सरकार के अथक प्रयास करने के बाद भी जनता तक इस बात का संदेश नहीं पहुंच पा रहा है कि जन औषधि केंद्रों पर उच्च क्वालिटी की दवाएं हैं और बहुत ही सस्ते दामों पर उपलब्ध है। इन प्रयासों को गति प्रदान करने के लिए निवेदन है कि आप जिला मेरठ में जितनी भी क्लीनिक तथा अस्पताल अथवा अन्य स्थल जहां से चिकित्सक मरीजों को परामर्श देते हैं ऐसे सभी स्थलों में प्रमुख स्थान पर एक बोर्ड आपकी संस्था की ओर से अथवा चिकित्सक खुद अपने आप लगाएं जिस पर साफ-साफ लिखा हो कि जन औषधि केंद्र से उच्च क्वालिटी की दवाएं सस्ते दामों पर उपलब्ध है। आप वहां से दवा ले सकते हैं। यह बोर्ड क्लिनिक/अस्पताल में प्रमुख स्थान पर लगे जहां पर आने वाले मरीज को साफ दिखे। ऐसा करने से मरीज महंगी दवाओं की मार से बच सकेगा। 

2.सभी चिकित्सकों की क्लीनिक अथवा वह स्थल जहां पर चिकित्सक मरीज को देखने का कार्य करते हैं वहां पर आपके द्वारा दिया हुआ एक बोर्ड लगा हो जिस पर आप की ओर से प्रमाणित हो कि वह चिकित्सक आपके यहां पंजीकृत है। अगर एक चिकित्सक एक से ज्यादा स्थान पर बैठते हैं तब प्रत्येक स्थल पर बोर्ड लगा हो और साथ ही उन स्थानों की सूची भी उस बोर्ड पर लिखी गई हो चाहे वह अस्पताल हो, उनका घर हो अथवा क्लीनिक। ऐसा करने से हमारे शहर में जितने भी झोला छाप डॉक्टर मरीज देख रहे हैं उनसे मरीज को छुटकारा मिल सकेगा।

 इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, जिला महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, प्रदेश संयुक्त महामंत्री सोनम वर्मा, हिमा गौड़ कौशिक, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रुचि गर्ग, संगीता गुप्ता, नीलम रस्तोगी, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, महानगर महामंत्री पंकज गोयल आदि उपस्थित रहे।

थाना भावनपुर पुलिस द्वारा सैल्ममैन पर जानलेवा हमले में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।

 

थाना भावनपुर पुलिस द्वारा सैल्ममैन पर जानलेवा हमले में वांछित 02 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद।

मेरठ ।17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना भावनपुर पर वादी की तहरीर के आधार पर थाना भावनपुर पर अभियुक्तगण द्वारा अग्रेजी शराब के ठेके पर सैल्समैन के साथ मारपीट करना व जान से मारने की नियत से फायर करना के सम्बन्ध में मु.अ.स-64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि बनाम (1).आर्यन पुत्र कुलदीप, (2).हर्ष पुत्र मनोज, (3).रोविन पुत्र महीपाल निवासीगण ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (4). मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित कर क्षेत्राधिकारी सदर देहात के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भावनपुर द्वारा नामजद अभियुक्त हर्ष पुत्र मनोज निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ व सौरभ कुमार उर्फ मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ को ग्राम राली चौहान तिराहे के पास से एक मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना भावनपुर पर मु.अ.स 65/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

(1).हर्ष पुत्र मनोज निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (2).सौरभ कुमार उर्फ मिन्टू पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम जंघेड़ी थाना मवाना जिला मेरठ।

फरार अभियुक्तगण का विवरणः*

(1).आर्यन पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ, (2).रोविन पुत्र महीपाल निवासीगण ग्राम स्याल थाना भावनपुर मेरठ।

बरामदगी का विवरण:

(1).एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर, (2).घटना में प्रयु्क्त मोटरसाइकिल नं.यू.पी 15 सी.डबल्यू 1431 

अपराधिक इतिहासः

अभियुक्त हर्ष पुत्र मनोजः

(1).मु.अ.स 277/2021 धारा 307/506 भादवि थाना परीक्षितगढ मेरठ, (2).मु.अ.स 250/2021 धारा 147/307/323/352/504 भादवि थाना भावनपुर मेरठ, (3).मु.अ.स 64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना भावनपुर मेरठ, (4).मु.अ.स 65/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना भावनपुर मेरठ।  

अभियुक्त सौरभ उर्फ मिन्टू:

(1).मु.अ.स 64/2022 धारा 323/504/506/307 भादवि थाना भावनपुर मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

(1).प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक, (2).उ.नि हिमांशु भारद्वाज, (3).है.का 634 अनिल कुमार, (4).का.1248 ललित कुमार, (5).का.2647 अमजद अली, (6).का.2701 नीरज कुमार, (7).का.2625 अभिनव शर्मा।

एस.ओ.जी टीम व थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 5 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय कारतूस, 02 चोरी की मोटर साईकिल व 6 लाख 25 हजार रूपये नकद बरामद।

 

एस.ओ.जी टीम व थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 5 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय कारतूस, 02 चोरी की मोटर साईकिल व 6 लाख 25 हजार रूपये नकद बरामद।

मेरठ। 17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) एस.ओ.जी मेरठ व थाना फलावदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं 20/2022 धारा 392 भादवि जो कि मोटर साईकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रदीप रस्तोगी से अस्लाह दिखाकर 7 लाख 50 हजार रुपये लूटने की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये 6,25,000/-रू तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमन्चे सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 29.01.2022 सेल्समैन प्रदीप रस्तोगी कैश कलेक्शन कर फलावदा से मेरठ जा रहा था। ग्राम समसपुर से 500 कदम आगे पहुचा तो रास्तें में खडें तीन अज्ञात बदमाश तंमचा दिखाकर कर उसकी स्कूटी यू.पी 15 सी.ए 4250 की डिग्गी में रखे 7,50,000/- रूपये लूट कर मोटर साईकिल पर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना फलावदा पर मु.अ.सं 20 / 22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर घटना का अनावरण करने के लिए क्षेत्रान्तर्गत थाना फलावदा के सभी सी.सी.टी.वी कैमरों की गहनता से जांच कर व मुखबीर की सूचना पर घटना में सलिप्त बदमाशों की पहचान कर 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 लाख 25 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल बरामद की गई। अभियुक्तगण से पुछताछ करने पर बताया कि उक्त घटना व कैश की जानकारी माज पुत्र इदरीश निवासी खारा कुँआ थाना फलावदा जनपद मेरठ द्वारा दी गई कि हर शनिवार को एक व्यक्ति तेल व्यापारी का मुनीम प्रदीप रस्तोगी बहसूमा तथा फलावदा के आसपास से मोटी रकम इकठठा कर मेरठ जाता है। माज की इसी सूचना पर हमारे द्वारा एक चोरी की मोटर साईकिल जोकि हमारे ही साथी दिलशाद पुत्र इनशाद निवासी बांस वाली गली शौकत कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ द्वारा इन्तजाम कराया गया तथा दूसरी मोटर साईकिल पैशन प्रो मोईन द्वारा इतंजाम कर दिनांक 29.01.22 को घटना को अजाम देकर वहा से अलग-अलग रास्ते से निकल गये थे। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उक्त घटना को अंजाम देने के लिए हमारे द्वारा एक सप्ताह पूर्व भी प्रयास किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः

(1).मोईन पुत्र एजाज निवासी इतेफाक नगर, शौकत कालोनी आरिफ परचुनिया के सामने वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, (2).दानिश मुल्ला पुत्र इजराइल निवासी चार खम्भा रोड समर गार्डन कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, (3). कामिल पुत्र आबिद निवासी राशिद नगर कुट्टी वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ, (4).नदीम पुत्र मोमिन निवासी लिसाडी रोड ढलाई वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, (5).अमन पुत्र भूरा निवासी रशीद नगर सरताज चाय वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ। 

बरामदगी का विवरण:

(1).एक मोटर साईकल पैशन प्रो यू.पी 12 ए.ई 9826 रंग काला, (2).एक मोटरसाईकल अपाचे बिना नम्बर ग्रे कलर (ज्ञात करने पर गाड़ी का नम्बर डी.एल 3एस डी.एम 8554 दिल्ली जामिया नगर से चोरी, मु.अ.सं 22907/21 थाना जामिया नगर दिल्ली), (3).कुल बरामद 625000/- रूपये नकद, (4).03 तमंचे 315 बोर व 06 कारतूस जिन्दा।

अपराधिक इतिहास:

दानिश मुल्ला उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 340/15 धारा 324, 504 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (2).मु.अ.सं 342/15 धारा 392,411 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (3).मु.अ.सं 407/15 धारा 392,411 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ, (4).मु.अ.सं 427/15 धारा 392, 411 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ, (5).मु.अ.सं 185/15 धारा 394,411 भादवि दिल्ली, (6).मु.अ.सं 501/16 धारा 147,148,149,323,504,506,307 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (7). मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411,412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ, (8).मु.अ.स 25/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फलावदा।

कामिल पुत्र आबिद उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 26/22 धारा 392,411 भादवि थाना फलावदा मेरठ, (2).मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411,412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ। 

मोईन पुत्र एजाज उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 27/22 धारा 392,411 भादवि थाना फलावदा मेरठ, (2).मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411,412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ।

नदीम पुत्र मोमिन उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411.412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ।

अमन पुत्र भूरा उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411,412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ। 

फरार अभियुक्तगण का विवरण:

(1).नदीम पुत्र नईम निवासी चमन कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, (2).दिलशाद पुत्र इनशाद निवासी बांस वाली गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, (3).माज पुत्र इदरीश निवासी खारा कुँआ थाना फलावदा जनपद मेरठ (सूचना देने वाला)।

(1).निरी.अखिलेश कुमार गौड प्रभारी एसओजी मेरठ, (2).वरुण शर्मा थानाध्यक्ष फलावदा मेरठ।

(3).व.उ.नि नरेन्द्र सिह थाना फलावदा मेरठ, (4).उ.नि धमेन्द्र शर्मा एसओजी मेरठ, (5).उ.नि मोहसीन अहमद एस.ओ.जी मेरठ, (6).उ.नि रणवीर सिह थाना फलावदा मेरठ, (7).कंचन यादव एस.ओ.जी मेरठ, (8).तरुण कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (9).निशान्त चौधरी एस.ओ.जी मेरठ, (10).रवि कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (11).कुर्बान चौहान एस.ओ.जी मेरठ, )12).सुशील कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (13).विकास कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (14).पंकज कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (15).संदीप खारी एस.ओ.जी मेरठ।

बीजेपी से बड़ा संगठन किसी के पास नहीं,कार्यकर्ता सतर्क होकर करें काम : सांसद

बीजेपी से बड़ा संगठन किसी के पास नहीं,कार्यकर्ता सतर्क होकर करें काम : सांसद

सांसद से बढ़कर आपकी मां हूं , आपका दुख मेरा दुःख : मेनका

ओमप्रकाश पांडे बजरंगी अच्छे इंसान उनकी दिल खोलकर करें मदद : मेनका संजय गांधी







सुलतानपुर।17 फरवरी 2022( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने चार दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र आई पूर्व केंद्रीय मंत्री व  सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे उर्फ बजरंगी के पक्ष में इसौली व अरवल गांव में जनसभा को संबोधित किया।इससे पूर्व श्रीमती गांधी ने सुलतानपुर, जयसिंहपुर, कादीपुर एवं लंभुआ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में  प्रचार प्रसार किया।श्रीमती गांधी ने मतदाताओं से अपील किया कि भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद ही जनपद सुल्तानपुर का  विकास हो सकेगा।उन्होंने कहा स्थानीय विधायक होने से नागरिकों को राज्य व केंद्र की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल सकेगा।अपने चुनावी दौरे के अंतिम दिन इसौली व अरवल गांव में पार्टी प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डे बजरंगी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मैं सांसद से बढ़कर आपकी मां हूं आपका दुख मेरा दुःख बनता है। उन्होंने कहा बजरंगी जी एक अच्छे इंसान हैं आप उनकी दिल खोलकर मदद करें।उन्होंने कहा कि मेरे पास जो भी काम के लिए आता है मैं कल पर नहीं टालती तुरंत समाधान कराती हूं।उन्होंने उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर जल्द ही एफएम रेडियो स्थापित होगा।चुनाव बाद किसान सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण से गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने 9 करोड़ की लागत से बन रही सतहरी झील की भी चर्चा की।पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि बीजेपी से बड़ा संगठन किसी के पास नहीं है।उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं को बेहद सतर्क होकर काम करने की जरूरत है। श्रीमती गांधी ने कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके प्रत्याशियों को आगामी चुनाव में सफलता मिलेगी। प्रदेश में 2 चरणों में हुए मतदान के संबंध में श्रीमती गांधी ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक सीटों पर विजय हासिल होगी।गुजरात में हुए एसबीआई बैंक के 23000 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले के संबंध में एक सवाल के जवाब में श्रीमती गांधी ने कहा कि देश में समान न्याय व्यवस्था का होना जरूरी है।सांसद मेनका गांधी के साथ पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,संतोष दुबे अरुण द्विवेदी,काली सहाय पाठक,मुकेश अग्रहरि,राजधर शुक्ला, सुषमा द्विवेदी,गुरुदीन यादव,नरेंद्र अग्रहरि आदि उपस्थित रहें।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया 1:00 बजे सांसद मेनका संजय गांधी हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। सांसद श्रीमती गांधी 21 फरवरी के बाद फिर पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने  आएंगी।

संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 58वें हफ्ते का आयोजन संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने अपने विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर मेट्रो प्लाजा चौराहे पर आयोजित किया।


संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 58वें हफ्ते का आयोजन संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने अपने विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर मेट्रो प्लाजा चौराहे पर आयोजित किया।












मेरठ। 17 फरवरी 2022 को (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) ईश्वर की अनुकंपा से संवाद फाउंडेशन के संकल्प अन्न सेवा का लगातार 58वें हफ्ते का आयोजन संस्था के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने अपने विवाह की वर्षगांठ के अवसर पर मेट्रो प्लाजा चौराहे पर आयोजित किया। अन्न सेवा संकल्प के अंतर्गत प्रशान्त कौशिक, सीमा कौशिक ने राहगीरों, रिक्शा चालकों और श्रमिकों को बिस्कुटों के पैकेटों का वितरण कर अन्न सेवा का कार्य किया। संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत कौशिक ने बताया कि संवाद फाउंडेशन लगातार संस्था के सदस्यों और सामाजिक लोगों के सहयोग से अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। सत्यपाल दत्त शर्मा, शशि बाला शर्मा, मिनाक्षी शर्मा, पंडित अश्वनी कौशिक, डॉ. गौरव पाठक, संजय शर्मा, शशि प्रकाश शर्मा, जीतू सिंह नागपाल, पूजा सिंह, जगमोहन शाकाल, डॉ. विशाल शर्मा, संजीव कुमार शर्मा एडवोकेट, राजकुमार गोयल, अनिरुद्ध शर्मा, सचिन अरोड़ा, शरद गुप्ता, दीपक शर्मा, विजय शर्मा, दुष्यन्त शर्मा, अनिल भारद्वाज ने प्रशान्त कौशिक, सीमा कौशिक को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना हम सभी का दायित्व है।


केंद्रीय मंत्री से जीजीआईसी में फर्नीचर की व्यवस्था कराने की मांग

  

केंद्रीय मंत्री से जीजीआईसी में फर्नीचर की व्यवस्था कराने की मांग 



मेरठ।17/02/22(मेरठ ख़बर लाइव न्यूज)भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में काजी शादाब ने बताया कि प्रधान मंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत मेरठ शहर में अभी तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सदभाव मंडप तथा कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण नहीं हो पाया है जबकि शहर वासियों को सदभाव मंडप तथा कॉमन सर्विस सेंटर की अत्यधिक आवश्यकता है। इसके साथ ही हापुड़ रोड पर जीजीआईसी में छात्राओं के बैठने के लिए अभी तक भी फर्नीचर की व्यवस्था नहीं हो पाई है । कॉलेज में छात्राएं जमीन पर बैठकर पढ़ाई करती है। इस पर केंद्रीय मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द से जल्द  जीजीआईसी में फर्नीचर की व्यवस्था कराने तथा सदभाव मंडप व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराने का आदेश दिया । इस मौके पर प्रमुख रूप से फरीद खान,फैसल जैदी,सोहेल हाशमी आदि मौजूद रहे।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...