गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

बीजेपी से बड़ा संगठन किसी के पास नहीं,कार्यकर्ता सतर्क होकर करें काम : सांसद

बीजेपी से बड़ा संगठन किसी के पास नहीं,कार्यकर्ता सतर्क होकर करें काम : सांसद

सांसद से बढ़कर आपकी मां हूं , आपका दुख मेरा दुःख : मेनका

ओमप्रकाश पांडे बजरंगी अच्छे इंसान उनकी दिल खोलकर करें मदद : मेनका संजय गांधी







सुलतानपुर।17 फरवरी 2022( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने चार दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र आई पूर्व केंद्रीय मंत्री व  सांसद मेनका संजय गांधी ने मंगलवार को इसौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश पांडे उर्फ बजरंगी के पक्ष में इसौली व अरवल गांव में जनसभा को संबोधित किया।इससे पूर्व श्रीमती गांधी ने सुलतानपुर, जयसिंहपुर, कादीपुर एवं लंभुआ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में  प्रचार प्रसार किया।श्रीमती गांधी ने मतदाताओं से अपील किया कि भाजपा प्रत्याशियों की जीत के बाद ही जनपद सुल्तानपुर का  विकास हो सकेगा।उन्होंने कहा स्थानीय विधायक होने से नागरिकों को राज्य व केंद्र की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ मिल सकेगा।अपने चुनावी दौरे के अंतिम दिन इसौली व अरवल गांव में पार्टी प्रत्याशी ओम प्रकाश पाण्डे बजरंगी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा मैं सांसद से बढ़कर आपकी मां हूं आपका दुख मेरा दुःख बनता है। उन्होंने कहा बजरंगी जी एक अच्छे इंसान हैं आप उनकी दिल खोलकर मदद करें।उन्होंने कहा कि मेरे पास जो भी काम के लिए आता है मैं कल पर नहीं टालती तुरंत समाधान कराती हूं।उन्होंने उपलब्धियों की चर्चा करते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर जल्द ही एफएम रेडियो स्थापित होगा।चुनाव बाद किसान सहकारी चीनी मिल के विस्तारीकरण से गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।उन्होंने 9 करोड़ की लागत से बन रही सतहरी झील की भी चर्चा की।पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती गांधी ने कहा कि बीजेपी से बड़ा संगठन किसी के पास नहीं है।उन्होंने कहा पार्टी कार्यकर्ताओं को बेहद सतर्क होकर काम करने की जरूरत है। श्रीमती गांधी ने कहा उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके प्रत्याशियों को आगामी चुनाव में सफलता मिलेगी। प्रदेश में 2 चरणों में हुए मतदान के संबंध में श्रीमती गांधी ने कहा कि इन चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक सीटों पर विजय हासिल होगी।गुजरात में हुए एसबीआई बैंक के 23000 करोड़ रुपये के ऋण घोटाले के संबंध में एक सवाल के जवाब में श्रीमती गांधी ने कहा कि देश में समान न्याय व्यवस्था का होना जरूरी है।सांसद मेनका गांधी के साथ पूर्व जिला महामंत्री शशिकांत पांडे, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,संतोष दुबे अरुण द्विवेदी,काली सहाय पाठक,मुकेश अग्रहरि,राजधर शुक्ला, सुषमा द्विवेदी,गुरुदीन यादव,नरेंद्र अग्रहरि आदि उपस्थित रहें।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया 1:00 बजे सांसद मेनका संजय गांधी हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। सांसद श्रीमती गांधी 21 फरवरी के बाद फिर पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार करने  आएंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...