गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022

एस.ओ.जी टीम व थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 5 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय कारतूस, 02 चोरी की मोटर साईकिल व 6 लाख 25 हजार रूपये नकद बरामद।

 

एस.ओ.जी टीम व थाना फलावदा पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण, 5 अभियुक्त गिफ्तार, कब्जे से 3 अवैध तमंचे मय कारतूस, 02 चोरी की मोटर साईकिल व 6 लाख 25 हजार रूपये नकद बरामद।

मेरठ। 17 फरवरी 2022 (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) एस.ओ.जी मेरठ व थाना फलावदा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु.अ.सं 20/2022 धारा 392 भादवि जो कि मोटर साईकिल सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा प्रदीप रस्तोगी से अस्लाह दिखाकर 7 लाख 50 हजार रुपये लूटने की घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त में लूटे गये 6,25,000/-रू तथा घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, 03 अवैध तमन्चे सहित 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घटना का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 29.01.2022 सेल्समैन प्रदीप रस्तोगी कैश कलेक्शन कर फलावदा से मेरठ जा रहा था। ग्राम समसपुर से 500 कदम आगे पहुचा तो रास्तें में खडें तीन अज्ञात बदमाश तंमचा दिखाकर कर उसकी स्कूटी यू.पी 15 सी.ए 4250 की डिग्गी में रखे 7,50,000/- रूपये लूट कर मोटर साईकिल पर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना फलावदा पर मु.अ.सं 20 / 22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर घटना का अनावरण करने के लिए क्षेत्रान्तर्गत थाना फलावदा के सभी सी.सी.टी.वी कैमरों की गहनता से जांच कर व मुखबीर की सूचना पर घटना में सलिप्त बदमाशों की पहचान कर 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 लाख 25 हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल बरामद की गई। अभियुक्तगण से पुछताछ करने पर बताया कि उक्त घटना व कैश की जानकारी माज पुत्र इदरीश निवासी खारा कुँआ थाना फलावदा जनपद मेरठ द्वारा दी गई कि हर शनिवार को एक व्यक्ति तेल व्यापारी का मुनीम प्रदीप रस्तोगी बहसूमा तथा फलावदा के आसपास से मोटी रकम इकठठा कर मेरठ जाता है। माज की इसी सूचना पर हमारे द्वारा एक चोरी की मोटर साईकिल जोकि हमारे ही साथी दिलशाद पुत्र इनशाद निवासी बांस वाली गली शौकत कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ द्वारा इन्तजाम कराया गया तथा दूसरी मोटर साईकिल पैशन प्रो मोईन द्वारा इतंजाम कर दिनांक 29.01.22 को घटना को अजाम देकर वहा से अलग-अलग रास्ते से निकल गये थे। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उक्त घटना को अंजाम देने के लिए हमारे द्वारा एक सप्ताह पूर्व भी प्रयास किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः

(1).मोईन पुत्र एजाज निवासी इतेफाक नगर, शौकत कालोनी आरिफ परचुनिया के सामने वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, (2).दानिश मुल्ला पुत्र इजराइल निवासी चार खम्भा रोड समर गार्डन कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ, (3). कामिल पुत्र आबिद निवासी राशिद नगर कुट्टी वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ, (4).नदीम पुत्र मोमिन निवासी लिसाडी रोड ढलाई वाली गली थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, (5).अमन पुत्र भूरा निवासी रशीद नगर सरताज चाय वाली गली थाना ब्रहमपुरी जनपद मेरठ। 

बरामदगी का विवरण:

(1).एक मोटर साईकल पैशन प्रो यू.पी 12 ए.ई 9826 रंग काला, (2).एक मोटरसाईकल अपाचे बिना नम्बर ग्रे कलर (ज्ञात करने पर गाड़ी का नम्बर डी.एल 3एस डी.एम 8554 दिल्ली जामिया नगर से चोरी, मु.अ.सं 22907/21 थाना जामिया नगर दिल्ली), (3).कुल बरामद 625000/- रूपये नकद, (4).03 तमंचे 315 बोर व 06 कारतूस जिन्दा।

अपराधिक इतिहास:

दानिश मुल्ला उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 340/15 धारा 324, 504 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (2).मु.अ.सं 342/15 धारा 392,411 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (3).मु.अ.सं 407/15 धारा 392,411 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ, (4).मु.अ.सं 427/15 धारा 392, 411 भादवि थाना सदर बाजार मेरठ, (5).मु.अ.सं 185/15 धारा 394,411 भादवि दिल्ली, (6).मु.अ.सं 501/16 धारा 147,148,149,323,504,506,307 भादवि थाना ब्रहमपुरी मेरठ, (7). मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411,412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ, (8).मु.अ.स 25/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना फलावदा।

कामिल पुत्र आबिद उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 26/22 धारा 392,411 भादवि थाना फलावदा मेरठ, (2).मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411,412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ। 

मोईन पुत्र एजाज उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 27/22 धारा 392,411 भादवि थाना फलावदा मेरठ, (2).मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411,412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ।

नदीम पुत्र मोमिन उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411.412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ।

अमन पुत्र भूरा उपरोक्त:

(1).मु.अ.सं 20/22 धारा 392,395,411,412,120 बी भादवि थाना फलावदा मेरठ। 

फरार अभियुक्तगण का विवरण:

(1).नदीम पुत्र नईम निवासी चमन कालोनी थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, (2).दिलशाद पुत्र इनशाद निवासी बांस वाली गली थाना लिसाड़ी गेट मेरठ, (3).माज पुत्र इदरीश निवासी खारा कुँआ थाना फलावदा जनपद मेरठ (सूचना देने वाला)।

(1).निरी.अखिलेश कुमार गौड प्रभारी एसओजी मेरठ, (2).वरुण शर्मा थानाध्यक्ष फलावदा मेरठ।

(3).व.उ.नि नरेन्द्र सिह थाना फलावदा मेरठ, (4).उ.नि धमेन्द्र शर्मा एसओजी मेरठ, (5).उ.नि मोहसीन अहमद एस.ओ.जी मेरठ, (6).उ.नि रणवीर सिह थाना फलावदा मेरठ, (7).कंचन यादव एस.ओ.जी मेरठ, (8).तरुण कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (9).निशान्त चौधरी एस.ओ.जी मेरठ, (10).रवि कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (11).कुर्बान चौहान एस.ओ.जी मेरठ, )12).सुशील कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (13).विकास कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (14).पंकज कुमार एस.ओ.जी मेरठ, (15).संदीप खारी एस.ओ.जी मेरठ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...