सोमवार, 31 जनवरी 2022

सत्यवीर त्यागी ने किया बैठक को संबोधित

 

सत्यवीर त्यागी ने किया बैठक को संबोधित।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । किठौर जनप्रतिनिधि सोमवार किठौर विधानसभा के वर्तमान विधायक तथा भाजपा के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने शाहजहांपुर कस्बे में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किठौर कस्बा और शाहजहांपुर कस्बा पिछले 25 सालों से विकास कार्यों से वंचित रहा था। पूर्व की सपा सरकार और मंत्री ने विकास कार्य केवल कागजों पर ही करें वर्ष 2017 में क्षेत्र की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को चुना और हमने पिछले 5 सालों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य इन्हीं क्षेत्रों में किए हैं। भगवान साक्षी है करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए हैं चाहे वह 50 बेड का हॉस्पिटल, पशु हॉस्पिटल, फलपट्टी निर्माण, सड़क निर्माण, तालाबों कासौंदर्य करण बिजली और पयजल की व्यवस्था 24 घंटे तथा अन्य करोड़ो रूपये के विकास कार्य। सत्यवीर त्यागी ने अपने जनसंपर्क अभियान को सोमवार के दिन किठौर मंडल के ग्राम नंगली किठौर, शाहजहाँमल, कि किठौर नगर, ईशापुर,  झीडियो, शाहजहाँपुर कस्बा, फतेहपुर नारायण, नित्यानंदपुर, सहित अन्य ग्राम पंचायतों मे बैठक व जनसंपर्क किया। बढ़ते हुए जनसैलाब से यह प्रतीत होता है। अबकी बार भारतीय जनता पार्टी किठौर विधानसभा को रिकार्ड मतों से जीतेगी। साथ रहे फ़ैज़ी खान, देवेंद्र गुज्जर,अमित त्यागी माछरा, मनोज शर्मा गोविंदपुरी, अनिल प्रधान किठौर, सरदार जय सिंह, संजय प्रजापति, सबोध शर्मा, विशाल चौधरी, धर्मेंद्र खटाना, मैनपाल गुज्जर, पप्पू गुज्जर सेतकुआ, अश्वनी त्यागी  माछरा, फिरेराम धनतला, अमित धनतला, राहुल मावी, आदेश त्यागी बिजौली, निशांत त्यागी फ़तेहपर, मुकेश त्यागी, संदीप त्यागी एवं देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

महंगाई पर लोगों को गुमराह कर रही भाजपा-हार्दिक पटेल, कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को जिताने की अपील।

 

महंगाई पर लोगों को गुमराह कर रही भाजपा-हार्दिक पटेल, कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा को जिताने की अपील।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

मेरठ । गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने कहा कि सूबे में महंगाई पर भाजपा लोगों को गुमराह करने के लिए चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस लोगों के मुद्दे पर संघर्ष कर रही है और वह चुनाव लड़ रही है। जबकि, भाजपा लोगों को जाति धर्म के आधार पर बैठकर चुनाव लड़ रही है। सोमवार को हार्दिक पटेल मेरठ पहुंचे। उन्होंने शहर सीट कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की। कांग्रेस नेताओं के साथ उन्होंने महा महंगाई भाजपा लाई पुस्तिका का विमोचन किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा और अन्य दल प्रदेश में जाति धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि, कांग्रेस लोगों के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। आम जनता महंगाई से त्रस्त है। इस दौरान शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के साथ-साथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, शहर प्रभारी नसीम खान, राज केसरी, हरिकिशन वर्मा, नीतीश भारद्वाज, प्रशांत कौशिक और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी मौजूद रहे।

शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया


शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ













मेरठ।शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने आज शहर में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों ने रंजन शर्मा को खूब आशीर्वाद दिया और तिलक लगाकर रंजन शर्मा को आशीर्वाद दिया। नगर निगम स्थित मंदिर में पूजा अर्चना कर रंजन शर्मा ने नगर निगम में जनसंपर्क कर सभी से समर्थन देने की अपील की और लोगों ने रंजन शर्मा को आश्वस्त किया कि हमारा समर्थन आपको ही मिलेगा, तत्पश्चात रंजन शर्मा के चुनाव कार्यालय पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कांग्रेस की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया और रंजन शर्मा को जिताने की अपील की, इसके बाद रंजन शर्मा ने भगवतपुरा, लक्ष्मणपुरी, भूमिया का पुल पर जनसंपर्क किया। इस दौरान भगवतपुरा, लक्ष्मणपुरी में लोगों का अपार समर्थन रंजन शर्मा को मिला‌ लोगों ने घरों से बाहर आकर रंजन शर्मा के समर्थन में नारे लगाए और महिलाओं ने रंजन शर्मा को तिलक कर उन्हें विजय प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया। अपने स्वागत और समर्थन से अभिभूत कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने कहा कि आप सब का जिस तरह से मुझे प्यार मिल रहा है उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा और आपके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा। आपका यह समर्थन और प्यार ही मेरी ताकत है और यही मुझे आगे बढ़ने की शक्ति देता है। इस अवसर पर रंजन शर्मा के साथ में संदीप, सोनू शर्मा, प्रवेश, प्रदीप, अमित कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

दिनांक 01/ 02/ 2022 को मेरठ में माननीय राज्य सभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय संजय सिंह के निम्न कार्यक्रम



दिनांक 01/ 02/ 2022 को मेरठ में माननीय राज्य सभा सांसद उत्तर प्रदेश प्रभारी आदरणीय संजय सिंह  के निम्न कार्यक्रम

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ











1 मेरठ आगमन पर परतापुर स्वागत 1:00 बजे। 

2 शॉप्रिक्स मॉल पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा स्वागत।

3 बिजली बंबा बाईपास पर लिसाड़ी मोड पर स्वागत

4 बिजली बंबा पुलिस चौकी पर स्वागत।

5 ओमदत्त त्यागी जी द्वारा बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम समय 1:30 बजे फेमस प्लाजा हापुड़ रोड मेरठ।

6 स्वागत दक्षिण विधानसभा चुनाव कार्यालय।

7 स्वागत सेंट्रल मार्केट।

8  सभी प्रत्याशियों के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता होटल ब्रॉडवे गढ़ रोड मेरठ। 

9 स्वागत हापुड़ अड्डे पर।

10 स्वागत जली कोठी छतरी वाले पीर पर।

11 कैप्टन कपिल शर्मा जी द्वारा युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम 2:30 बजे शांति फार्म हाउस एमपीएस स्कूल से आगे मॉल रोड मेरठ।

12 रोहटा रोड बाईपास फ्लाईओवर के पास स्वागत बबली जी।

13 मुरलीपुर मोड़ पर स्वागत ।

14 मदन सिंह मान जी द्वारा किसानों के साथ संवाद समय 5:00 बजे स्थान ज्ञानसागर इंटर कॉलेज जागेठी रोड मुरलीपुर गुलाब।

15 कुलदीप त्यागी जी के कार्यालय का उद्घाटन समय शाम 6:00 बजे स्थान रोहटा ब्लॉक के सामने  रोहटा।

उपरोक्त कार्यक्रमों में आम आदमी पार्टी मेरठ जिले, विधानसभा व सभी फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता समय का विशेष ध्यान रखते हुए पार्टी के सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल रहे ।

किठौर विधान सभा बसपा प्रत्याशी के. पी सिंह का रेद्रा गांव में हुआ भव्य स्वागत

 किठौर विधान सभा बसपा प्रत्याशी के. पी सिंह का रेद्रा गांव में हुआ भव्य स्वागत


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ।आज किठौर विधानसभा क्षेत्र के रेद्रा गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क किया और जनता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने के. पी सिंह को भरपूर समर्थन दिया और फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर महिलाएं और बच्चे भारी संख्या में शामिल रहे । सभी ने के.पी मावी जिंदाबाद के नारे लगाकर समर्थन दिया। इसी के साथ बुजुर्गों ने जीत का आशीर्वाद दिया और सभी क्षेत्रवासियों के आने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया। आपके समर्थन और आशीर्वाद को मैं नमन करता हू।

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव तथा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा वैश्विक स्तर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार लगाने का आह्वान किया गया।

 

आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव तथा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा वैश्विक स्तर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार लगाने का आह्वान किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ












मेरठ।आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव तथा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा वैश्विक स्तर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार लगाने का आह्वान किया गया है जिसके तहत आज पंख हौसलों की उड़ान संस्था के तत्वाधान में योग गुरु हिमानी गुप्ता  द्वारा धनवंतरी गोल मंदिर के  पास क्षेत्रवासियों के लिए सामूहिक व्यायाम तथा सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों तथा क्षेत्रवासियों ने सूर्य नमस्कार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। योगाचार्य हिमानी गुप्ता जी द्वारा व्यायाम तथा सूर्य नमस्कार से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला गया। संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा द्वारा सूर्य नमस्कार के बारे में बताया गया कि जो लोग प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करते हैं, उनकी आयु, प्रज्ञा, बल, वीर्य और तेज बढ़ता है सूर्य नमस्कार योगासनों में सर्वश्रेष्ठ है। यह अकेला अभ्यास ही व्यक्ति को सम्पूर्ण योग व्यायाम का लाभ पहुंचाने में समर्थ है। इसके अभ्यास से व्यक्ति का शरीर निरोग और स्वस्थ होकर तेजस्वी हो जाता है। इसलिए प्रतिदिन सभी व्यक्तियों को सूर्य नमस्कार करना चाहिए। इसका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ भारत का निर्माण है जिससे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके और वह इससे लड़ सके। इस अवसर पर गोपाल सुदन जी, आशु सिंह, नीलम राजपूत, सोनाली पहावा, नीशू शर्मा, आकांक्षा मित्तल, अनुष्का मित्तल, संदीप पहावा आदि संस्था के सदस्य मौजूद रहे।

मान्यता प्राप्त पत्रकार ने डी.एम से मांगी परिवार सहित आत्महत्या करने की इजाजत।

 

मान्यता प्राप्त पत्रकार ने डी.एम से मांगी परिवार सहित आत्महत्या करने की इजाजत।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

भाजपा नेता पर लगाया उतपिडन करने का आरोप।

भाजपा नेता को थाना मेडिकल पुलिस का संरक्षण।

परिवार सहित डी.एम के दरबार में इंसाफ की गुहार लगाने पहुचा मान्यता प्राप्त पत्रकार।

मेरठ । जहां सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में पत्रकारो की सुरक्षा का गुणगान कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे है वहीं प्रदेश में अभी भी पत्रकारो पर हो रहे उतपीडन रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के मेरठ जनपद में सामने आया है जहां एक दैनिक अखबार से मान्यता प्राप्त पत्रकार ने अपने को जिला उपाध्यक्ष मेरठ भाजपा व पूर्व विधायक बताने वाले नेता पर आय दिन उतपिडन करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी मेरठ व एस.एस.पी कार्यालय मेरठ को एक ज्ञापन देकर प्रदेश छोडने या परिवार सहित आत्महत्या करने की इजाजत मांगते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। मेरठ के रामगढ़ी निवासी दैनिक अखबार से मान्यता प्राप्त पत्रकार नरेश कुमार अपने पुरे परिवार के साथ सोमवार को मेरठ जिलाधिकारी के बालाजी के दरबार में पहुंचे और इंसाफ की गुहार लगाते हुए एक प्रार्थना पत्र सौंपा। दिये प्रार्थना पत्र में पत्रकार नरेश कुमार ने रामगढ़ी निवासी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मेरठ सतपाल राणा पुत्र गंगादास, मुकुल राणा पुत्र सतपाल राणा व ओमप्रकाश राणा पुत्र गंगादास वासू पुत्र ओमप्रकाश पर उतपिडन करने व दो बार जान से मारने की कोशिश करने। पुलिस से अच्छी सांठ गांठ के चलते झुठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने व आये दिन उनके परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलोच करने जैसे आरोप लगाते हुए कहा की वह भाजपा नेता के मांसिक व शाररिक उत्पीडन के चलते अब उनके पास कैवल दो रास्ते ही शेष है या तो वे अपने परिवार के साथ प्रदेश से पालायन कर जाये या परिवार सहित आत्महत्या कर ले। इस सारे प्रकरण की जानकारी होने बावजूद भी थाना पुलिस व जिले की पुलिस पीड़ित पत्रकार की कोई सुनवाई करने को तैयार नही है।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...