मंगलवार, 9 नवंबर 2021

अश्वनी शुक्ला विपक्षी द्वार पर अपने उधार दिए रूपये मांगने गए तो वहा मारपीट हो गई और उनके गम्भीर चोट आने से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 अश्वनी शुक्ला  विपक्षी द्वार पर अपने उधार दिए रूपये मांगने गए तो वहा मारपीट हो गई और उनके गम्भीर चोट आने से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। प्रतापगढ़










प्रतापगढ़। थाना क्षेत्र महेशगंज के ग्राम पूरे हरिकेश में अश्वनी शुक्ला पुत्र त्रियुगी नारायण शुक्ला उम्र 52 वर्ष निवासी पुरे हरिकेश थाना महेशगंज को उधार दिये गये रूपयों की मांग करने पर विपक्षी द्वारा उनको मारपीट कर घायल कर दिया गया, जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। 

आज दिनांक 09.11.2021 को जिलाधिकारी प्रतापगढ़  नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा मृृतक के घर पर जाकर परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की गई तथा पुलिस/प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया।

आज दिनांक 09/11/2021 कों एम0आई0टी कालिज निवाड़ी रोड पर पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 09/11/2021 कों एम0आई0टी कालिज निवाड़ी रोड पर पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मोदीनगर/गाज़ियाबाद























मोदीनगर/गाज़ियाबाद। आज दिनांक 09/11/2021 कों एम0आई0टी कालिज निवाड़ी रोड पर पंजाबी संगठन मोदीनगर द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष  रमेश ढींगरा  के निर्देशानुसार तथा प्रदेश संयोजक  पंकज जौली के नेतृत्व में महिला पंजाबी संगठन तथा युवा पंजाबी संगठन की घोषणा की गई तथा दोनों संगठनों की पूर्ण कमेटी द्वारा समाज हित में काम करने की।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश संयोजक  पंकज जौली नें पंजाबी संगठन मोदीनगर के द्वारा किये गये कार्यो लाहड़ी मेंला, बैशाखी मेंला, परिचय सम्मेलन, आक्सीजन वितरण, शव रखने के लिए फ्रिजर बनाना, शव वाहन बनाना, बीमारी, पढ़ाई आदि कार्यो में सहयोग करना जैसे कार्यो की भरपूर प्रशंसा की । तथा महिला पंजाबी संगठन तथा युवा संगठन के गठन की बधाई देते हुए समाज हित में कार्य करने की प्रेरणा दी।

एम0आई0टी के चेयरमैन अजय ग्रोवर, सचिव देवेन्द्र ढींगरा ने बताया कि उनके कालेज में बी0टैक0, पालीटैक्नीक डिप्लोंमा, एम0बी0ए, डी0फार्मा, बी0बी0ए0, बी0एस0सी, बी0कॉम, एल0एल0बी, आदि कोर्स का संचालन किया जा रहा है। पंजाबी होनहार छात्र जिसने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों उसको हमारे कालेज द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी तथा निर्धन पंजाबी परिवारों के छात्रों के लिए विशेष छूट प्रदान की जायेगी।

ललित अरोड़ा, संयोजक, पंजाबी संगठन, उत्तर प्रदेश ने कहा कि विगत वर्षो से उत्तर प्रदेश पंजाबी संगठन के पदाधिकारी प्रत्येग शहर में जाकर कमेटियों के गठन तथा पंजाबियत के लिए कार्य करने का संकल्प ले कर मैदान में उतरें हैं। जिसकी कड़ी में आज का यह सफल प्रयास है। 

शिक्षाविद् एवं संरक्षक महिला पंजाबी संगठन  रीता बक्शी ने कहा कि पंजाबियत के लिए पंजाबी कल्चर को समझना अत्यन्त जरूरी है पंजाबी कल्चर आपस में मेल जोल रखना एक दूसरे का सहयोग करना तथा सुख-दूख में भागीदारी करना सिखाता है। उन्होने कहा कि हमें यह भी याद रखना है कि आजादी के समय हमारे बुजुर्गो नें क्या-क्या कठिनाई उठाई थी। आज समाज को जिम्मेदार व्यक्ति उन्ही चीजों को याद करते हुए प्रत्येक सामाजिक कार्य में अग्रसर रहता है। 

मंच पर उपस्थित प्रदेश संयोजक, पंकज जौली, रीता बक्शी, अजय ग्रोवर, चेयरमैन पश्चिमी उत्तर प्रदेंश, ललित  अरोड़ा, प्रदेश संयोजक, सलाहकार पश्चिमी उत्तर प्रदेंश, राज ढींगरा, ब्रजमोहन कपूर, महासचिव पंजाबी संगठन मोदीनगर, राजकुमार खुराना, महिला पंजाबी संगठन की अध्यक्षा डा0 शालिनी नैय्यर तथा युवा पंजाबी संगठन के अध्यक्ष अंकूर अरोड़ा उपस्थित थे। मंच संचालन लोकेश कुमार ढोडी मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया।

मंचासीन नेतृत्व द्वारा महिला पंजाबी संगठन तथा युवा पंजाबी संगठन की कार्यकारणी की घोषणा करने के साथ ही उपस्थित जनसमूह में आज के प्ररीपेक्ष्य को देखते हुए समाज के राजनितिक हिस्सेदारी पर एकमत स्वर से पंजाबी संगठन मोदीनगर की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विधायक पद के लिए  लोकेश कुमार ढोडी का नाम प्रस्तावित किया गया। जिसका उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत कर समर्थन दिया।

इस अवसर पर दर्शन लाल मेहन्दीरत्ता, श्याम लाल चोपड़ा, एच0के0 भुटानी, डा0 गुरूदत्त, राकेश जौशी, सुनीज चावला, दीपक ग्रोवर, राजकुमार ढींगरा, स0 निर्मल सिंह, रमेश खुराना, राजेश अरोड़ा, विनय ढींगरा, नवनीत दीवान, सचिन भुटानी, डा0 अंजना खुराना, विमला अरोड़ा, रजनी मेंहरा, तरनजीत कौर, संगीता आहुजा, मीना भल्ला, लता ढींगरा, अनिता ग्रोवर, शम्मी खुराना, स0 गरमीत सिंह, हैप्पी नारंग, पूनम ढींगरा, सुनील आहूजा, अमित टंडन, नीशा डंग, शाक्षी अरोड़ा प्रिया खुराना, ममता अरोड़ा, वीना चावला, दर्शन टुटेजा, श्याम ढींगरा, स0 जसपाल सिंह गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, मोदीनगर के साथ उपस्थित थे। अंत में एम0आई0टी0 के सचिव ने सभी का आभार व्यक्त किया।


डॉ कपिल आचार्य को आर्यरत्न की उपाधि से किया सम्मानित

 

डॉ कपिल आचार्य को आर्यरत्न की उपाधि से किया सम्मानित

जीवन में परोपकार की भावना से मिलता है आत्मिक सुख-डॉ कपिल आचार्य

By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मुजफ्फरनगर











मुजफ्फरनगरआर्यसमाज और स्वामी नित्यानन्द आश्रम दुधाहेड़ी (मु.नगर) का त्रिदिवसीय वैदिक विचार गोष्ठी एवं  सम्मेलन आज मंगलवार को वैदिक यज्ञ के साथ सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर यज्ञ, योग, वैदिक धर्म एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु डॉ कपिल आचार्य को आर्यरत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया, जिसमे आर्यरत्न सम्मान पत्र, आर्यरत्न सम्मान प्रतीक और अंगवस्त्र दिया गया । इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए आचार्य जी ने कहा कि मनुष्य को अपना जीवन यज्ञमय बनाना चाहिये।  यज्ञ का अर्थ है  परोपकार करना। जिस प्रकार से यज्ञ सभी जीवों को सुख पहुंचाता हैं उसी प्रकार हमें भी अपने जीवन को यज्ञीय बनाकर उपकारी जीवन बनना चाहिए। परोपकारी मनुष्य को आत्मिक सुख और शांति प्राप्त होती है। इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण पार्टी के अध्यक्ष आनन्द कुमार ने देश के वर्तमान राजनैतिक व सामाजिक कुरीतियों तथा उनके निवारणार्थ जैसे अहम मुद्दों पर सभी का ध्यान आकर्षित किया। स्वामी सत्यवेश जी ने बिन विद्या के दुखी हैं नर नारि..नामक कविता सुनाते हुए अंधविश्वास से दूर रहने की अपील की।  आश्रम प्रबन्धक जयविंद्र फोजी ने सभी सेवानिवृत्त सेनानियों को सत्यार्थ प्रकाश भेट करके अभिनन्दन किया। सूबेदार धर्मपाल सिंह (आगरा) यजमान रहें। मंत्री चन्द्रपाल आर्य ने सभी का आभार प्रकट किया। योगाचार्य भीष्म आर्य ने संचालन किया। इस अवसर पर आर्य प्रतिनिधि सभा जनपद मेरठ के मंत्री ने विजयपाल आर्य, मदनपाल आर्य, मुनि उषर्बुद्ध, जगदीश आर्य, उदयवीर फोजी, सुधीर आर्य, महिपाल फोजी, स्वामी ओंकारदेव, हरवेश भास्कर सहित पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अनेक सेवानिवृत्त सैनिक और क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित रहे।

सोमवार, 8 नवंबर 2021

आम नागरिकों को निशाना बना रहे आतंकी, श्रीनगर में एक और हत्या

 

आम नागरिकों को निशाना बना रहे आतंकी, श्रीनगर में एक और हत्या



By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली










श्रीनगर, 09 नवंबर। घाटी में आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रह हैं। एक बार फिर से आतंकियों ने श्रीनगर में एक आम नागरिक की हत्या कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम को आतंकियों ने सेल्समैन की हत्या कर दी। पिछले 24 घंटे में आतंकियों ने घाटी में दूसरी बार आम नागरिक को निशाना बनाया है। जिस व्यक्ति पर आतंकी ने गोली चलाई है उसका नाम मोहम्मद इब्राहिम खान है। इब्राहिम बांदीपोर के रहने वाले थे और रोशन लाल मावा की दुकान पर काम करते थे। यह दुकान कश्मीरी पंडित की है। रोशन लाल ने 2018 में यह बिजनेस शुरू किया था।

श्रीनगर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपोरा के रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम खान पर आतंकियों ने गोली चलाई। इस आतंकी घटना में इब्राहिम को गोली लग गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है ताकि हमलावरों की धरपकड़ की जा सके। बता दें कि रविवार की रात में भी पुलिस कॉन्स्टेबल तौसीफ अहम वानी की आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

1 अक्टूबर के बाद से घाटी में यह 13वीं हत्या है। आतंकियों ने पांच बाहरी मजदूरों को भी मौत के घाट उतारा है। आतंकी चुन-चुनकर आम लोगों को निशाना बना रह हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बार इस तरह की घटनाए सामने आ चुकी हैं। इन हत्या में शामिल आतंकियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की लगातार मुठभेड़ हो रही है। अक्टूबर माह में जिन 11 लोगों की हत्या हुई है उसमे से 7 लोग श्रीनगर के थे।

मर्सिडीज ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को किया रिकाॅल

 

मर्सिडीज ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को किया रिकाॅल


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली
















नई दिल्ली।मर्सिडीज-बेंज ने अपनी EQC इलेक्ट्रिक एसयूवी के पॉवर स्टीयरिंग में गड़बड़ी पाए जाने के कारण वैश्विक स्तर पर 20,000 एसयूवी को रिकॉल किया है। जर्मनी में फेडरल मोटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा की गई एक जांच के अनुसार, EQC की पावर स्टीयरिंग कंट्रोल यूनिट में गड़बड़ी पाई गई है जिससे पानी स्टीयरिंग कंट्रोल यूनिट तक घुस सकता है।

स्टीयरिंग यूनिट की समस्या से दुनिया भर में कुल 19,253 EQC कारें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 3,073 एसयूवी केवल जर्मनी से हैं। हालांकि पानी के स्टीयरिंग यूनिट में प्रवेश करने का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है। कंपनी अपने डीलरशिप पर वापस बुलाए गए वाहनों के वायरिंग हार्नेस का निरीक्षण करेगी। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो इंजीनियर जरूरी मरम्मत करेंगे।

बता दें कि मर्सिडीज-बेंज के EQC इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह पहला रिकॉल नहीं है। एसयूवी की कुछ इकाइयों को पिछले साल नवंबर में भी क्षतिग्रस्त वायरिंग हार्नेस के कारण वापस बुला लिया गया था। इस गड़बड़ी से पावर स्टीयरिंग सिस्टम विफल हो सकता था जिससे आग लगने का खतरा बढ़ गया था।

आर्यन खान के लिए शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने की 18 करोड़ रिश्वत की डील, सुबूत मिलने के बाद समन

 

आर्यन खान के लिए शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने की 18 करोड़ रिश्वत की डील, सुबूत मिलने के बाद समन


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली













नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग्स केस में शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी पर इसी केस के सरकारी गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि इस केस में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें छोड़ने के लिए 26 करोड़ की रिश्वत मांगी गई और 18 करोड़ पर डील तय हुई थी। प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि उन्होंने शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को सैम डीसूज़ा और केपी गोसावी से बात करते भी सुना। आर्यन खान ने अपने हलफनामे में इन आरोपों को नकार दिया था। लेकिन अब SIT ने पूजा डडलानी को सीसीटीवी फुटेज में सैम डिसूज़ा और केपी गोसावी से कुछ बातचीत करते देखा है जिसके बाद पूजा डडलानी को पूछताछ का समन भेजा गया है।

प्रभाकर सैल ने एक हलफनामा सार्वजनिक किया था जिसमें साफ था कि केपी गोसावी और सैम डिसूज़ा ने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ मांगे थे और 18 करोड़ में डील फाईनल हुई थी जिसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े लेने वाले थे। तुरंत ही केपी गोसावी को 50 लाख रूपये भी पहुंचाए गए थे जिसका बैग खुद प्रभाकर ने पहुंचाया था। प्रभाकर का कहना था कि उन्हें समीर वानखेड़े से जान का खतरा है। हालांकि, केपी गोसावी की गिरफ्तारी के बाद NCB की ओर से कहा गया कि केपी गोसावी और सैम डिसूज़ा, NCB के अधिकारी बनकर शाहरूख खान और उनकी मैनेजर को बेवकूफ बनाना चाहते थे और ये पैसे लेकर फरार होने वाले थे।


लीड रैंकिंग 2021: उत्तर प्रदेश की बड़ी छलांग, 7 पायदान उपर चढ़ा

 

लीड रैंकिंग 2021: उत्तर प्रदेश की बड़ी छलांग, 7 पायदान उपर चढ़ा


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। नई दिल्ली














नई दिल्ली। राज्य सरकार ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश ने विभिन्न राज्यों सूची में अपनी लॉजिस्टिक ईज (लीड) रैंकिंग 2021में सुधार किया है। यूपी 13वें स्थान से छलांग लगाकर इस साल छठे स्थान पर पहुंच गया है। 2019 में यूपी रैंकिंग में 13वें स्थान पर था। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा 2018 में देश भर के राज्यों में परफॉर्मेंस और लॉजिस्टिक ईज का आकलन करने के लिए लीड्स रैंकिंग शुरू की गई थी। पिछले साल 2020 में कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया था।राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश लीड्स रैंकिंग में अन्य राज्यों की तुलना सबसे बेहतर करने वाला राज्य है। यूपी के बाद उत्तराखंड और झारखंड हैं, जिन्होंने क्रमशः छठा और पांचवें स्थानों के साथ अपनी रैंकिंग में सुधार किया। प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश केरल, कर्नाटक, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों से आगे है। उन्होंने कहा कि, यह अनिवार्य रूप से राज्य में "बेहतर कानून और व्यवस्था" के साथ-साथ व्यापार करने में आसानी के कारण बढ़े हुए निवेश के कारण था। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि गृह, परिवहन, पीडब्ल्यूडी, शहरी विकास, आवास और शहरी नियोजन, कौशल विकास, राज्य भंडारण निगम और उद्योगों जैसे विभागों के ठोस प्रयासों के कारण यह संभव हो सका। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आज तीसरी लीड्स यानी लॉजिस्टिक्स इज़ अक्रौस डिफरेंट स्टेस की तीसरी रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में गुजरात सबसे उपर और हरियाणा दूसरे व पंजाब तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट तीन अलग-अलग आधार पर तैयार की गई है...1- रैंक द स्टेस ऑफ लॉजिस्टिक्स, 2- फैसिलिटीज़, 3- वर्कआउट एंड एक्शन पॉइंट।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...