सोमवार, 8 नवंबर 2021

आम नागरिकों को निशाना बना रहे आतंकी, श्रीनगर में एक और हत्या

 

आम नागरिकों को निशाना बना रहे आतंकी, श्रीनगर में एक और हत्या



By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली










श्रीनगर, 09 नवंबर। घाटी में आतंकी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रह हैं। एक बार फिर से आतंकियों ने श्रीनगर में एक आम नागरिक की हत्या कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार शाम को आतंकियों ने सेल्समैन की हत्या कर दी। पिछले 24 घंटे में आतंकियों ने घाटी में दूसरी बार आम नागरिक को निशाना बनाया है। जिस व्यक्ति पर आतंकी ने गोली चलाई है उसका नाम मोहम्मद इब्राहिम खान है। इब्राहिम बांदीपोर के रहने वाले थे और रोशन लाल मावा की दुकान पर काम करते थे। यह दुकान कश्मीरी पंडित की है। रोशन लाल ने 2018 में यह बिजनेस शुरू किया था।

श्रीनगर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपोरा के रहने वाले मोहम्मद इब्राहिम खान पर आतंकियों ने गोली चलाई। इस आतंकी घटना में इब्राहिम को गोली लग गई जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है ताकि हमलावरों की धरपकड़ की जा सके। बता दें कि रविवार की रात में भी पुलिस कॉन्स्टेबल तौसीफ अहम वानी की आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

1 अक्टूबर के बाद से घाटी में यह 13वीं हत्या है। आतंकियों ने पांच बाहरी मजदूरों को भी मौत के घाट उतारा है। आतंकी चुन-चुनकर आम लोगों को निशाना बना रह हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बार इस तरह की घटनाए सामने आ चुकी हैं। इन हत्या में शामिल आतंकियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की लगातार मुठभेड़ हो रही है। अक्टूबर माह में जिन 11 लोगों की हत्या हुई है उसमे से 7 लोग श्रीनगर के थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...