सोमवार, 8 नवंबर 2021

मर्सिडीज ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को किया रिकाॅल

 

मर्सिडीज ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को किया रिकाॅल


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली
















नई दिल्ली।मर्सिडीज-बेंज ने अपनी EQC इलेक्ट्रिक एसयूवी के पॉवर स्टीयरिंग में गड़बड़ी पाए जाने के कारण वैश्विक स्तर पर 20,000 एसयूवी को रिकॉल किया है। जर्मनी में फेडरल मोटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी द्वारा की गई एक जांच के अनुसार, EQC की पावर स्टीयरिंग कंट्रोल यूनिट में गड़बड़ी पाई गई है जिससे पानी स्टीयरिंग कंट्रोल यूनिट तक घुस सकता है।

स्टीयरिंग यूनिट की समस्या से दुनिया भर में कुल 19,253 EQC कारें प्रभावित हुई हैं। इनमें से 3,073 एसयूवी केवल जर्मनी से हैं। हालांकि पानी के स्टीयरिंग यूनिट में प्रवेश करने का सही कारण अभी तक सामने नहीं आया है। कंपनी अपने डीलरशिप पर वापस बुलाए गए वाहनों के वायरिंग हार्नेस का निरीक्षण करेगी। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो इंजीनियर जरूरी मरम्मत करेंगे।

बता दें कि मर्सिडीज-बेंज के EQC इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए यह पहला रिकॉल नहीं है। एसयूवी की कुछ इकाइयों को पिछले साल नवंबर में भी क्षतिग्रस्त वायरिंग हार्नेस के कारण वापस बुला लिया गया था। इस गड़बड़ी से पावर स्टीयरिंग सिस्टम विफल हो सकता था जिससे आग लगने का खतरा बढ़ गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...