सोमवार, 8 नवंबर 2021

आर्यन खान के लिए शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने की 18 करोड़ रिश्वत की डील, सुबूत मिलने के बाद समन

 

आर्यन खान के लिए शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने की 18 करोड़ रिश्वत की डील, सुबूत मिलने के बाद समन


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। नई दिल्ली













नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग्स केस में शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी पर इसी केस के सरकारी गवाह प्रभाकर सैल ने आरोप लगाया था कि इस केस में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद उन्हें छोड़ने के लिए 26 करोड़ की रिश्वत मांगी गई और 18 करोड़ पर डील तय हुई थी। प्रभाकर सैल ने दावा किया था कि उन्होंने शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी को सैम डीसूज़ा और केपी गोसावी से बात करते भी सुना। आर्यन खान ने अपने हलफनामे में इन आरोपों को नकार दिया था। लेकिन अब SIT ने पूजा डडलानी को सीसीटीवी फुटेज में सैम डिसूज़ा और केपी गोसावी से कुछ बातचीत करते देखा है जिसके बाद पूजा डडलानी को पूछताछ का समन भेजा गया है।

प्रभाकर सैल ने एक हलफनामा सार्वजनिक किया था जिसमें साफ था कि केपी गोसावी और सैम डिसूज़ा ने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ मांगे थे और 18 करोड़ में डील फाईनल हुई थी जिसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े लेने वाले थे। तुरंत ही केपी गोसावी को 50 लाख रूपये भी पहुंचाए गए थे जिसका बैग खुद प्रभाकर ने पहुंचाया था। प्रभाकर का कहना था कि उन्हें समीर वानखेड़े से जान का खतरा है। हालांकि, केपी गोसावी की गिरफ्तारी के बाद NCB की ओर से कहा गया कि केपी गोसावी और सैम डिसूज़ा, NCB के अधिकारी बनकर शाहरूख खान और उनकी मैनेजर को बेवकूफ बनाना चाहते थे और ये पैसे लेकर फरार होने वाले थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...