रविवार, 8 अगस्त 2021

सरधना BJP विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि ने हेड कांस्टेबल के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज use

 सरधना BJP विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि ने हेड कांस्टेबल के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

एसपी देहात केशव कुमार ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

वहीं एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। भाजपा विधायक संगीत सोम का कहना है कि दोनों पक्षों में जिसकी गलती होगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी इसके लिए स्वतंत्र हैं। 

मेरठ। भाजपा विधायक संगीत सोम किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं। इस बार भाजपा विधायक के प्रतिनिधि पर आरोप है कि उसने हेड कॉंस्टेबल के साथ मारपीट की है। हेड कॉंस्टेबल ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।








ये है पूरा मामला

सरधना क्षेत्र के गांव अकलपुरा में दलितों और ठाकुरों के बीच गन्ने की फसल बांधने को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में ठाकुर बिरादरी के लोगों की गन्ने की फसल बांधने से दलित समाज के लोगों ने मना कर दिया है। आरोप है कि ठाकुर बिरादरी के लोग गन्ने की फसल बंधने के काम एवज में उन्हें कम मजदूरी देते हैं।

आरोप है कि ठाकुरों ने सरकारी हैंडपंप से पानी भरने पर दलितों को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं हैंडपंप की हत्थी भी निकाल ली और दलित समाज के लोगों के पशुओं को खेत में घुसने से रोक दिया है। दलितों को चारा काटने के लिए खेतों में घुसने पर भी रोक लगा दी है।

दो वर्ग के बीच हुए विवाद की सूचना पर सरधना थाने की सलावा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी अकलपुरा गांव में ज्ञान सिंह के घर पर पहुुंचे। उसी दौरान विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि शेखर उर्फ चंद्रशेखर निवासी कुशावली और विनोद निवासी राधना उत्तेजित होकर गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि शेखर और विनोद ने हेड कॉंस्टेबल दीपपाल सिंह के साथ मारपीट की।

दीपपाल सिंह ने मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। पुलिस के गांव पहुंचने से पहले दोनों आरोपी मौके से चले गए। हेड कांस्टेबल दीपपाल ने विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार का कहना है जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं एसपी देहात केशव कुमार ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

आगरा में जेपी नड्डा और सीएम योगी: भाजपा की संगठनात्मक बैठक में किया चुनावी मंथन

 आगरा में जेपी नड्डा और सीएम योगी: भाजपा की संगठनात्मक बैठक में किया चुनावी मंथन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा के दौरे पर हैं। वह सात घंटे शहर में रहेंगे। इस दौरान कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। आगरा

आगरा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा दौरे पर हैं। नड्डा ने फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज विलास भाजपा ब्रज क्षेत्र की बैठक ली। इसमें 19 जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। जेपी नड्डा ने सबसे पहले पदाधिकारियों से संवाद किया। इसके बाद ब्रज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के कामों की समीक्षा की। 

जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी लखनऊ से सुबह करीब 11 बजे आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां से गाड़ी से होटल ताज विलास रवाना हुए। रास्ते में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नड्डा और योगी का खेरिया मोड़ चौराहे पर स्वागत किया। इस दौरान ढोल नगाड़े बजाए गए। साथ ही उनके काफिले पर फूलों की वर्षा की गई। 

बैठक में सीएम योगी, जेपी नड्डा व अन्य पदाधिकारी









होटल ताज विलास में हो रही ब्रज क्षेत्र की बैठक का शुभारंभ जेपी नड्डा और सीएम योगी ने भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीश माहेश्वरी, सांसद व किसान मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर व ब्रज क्षेत्र से 38 से अधिक पदाधिकारी व आगरा, मथुरा समेत कई जिलों के भाजपा अध्यक्ष बैठक में शामिल हुए। 

ये हैं कार्यक्रम

जेपी नड्डा ने सबसे पहले होटल ताज विलास में ब्रज क्षेत्र समिति के सदस्य, जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ बैठक की। इसके बाद ब्रज क्षेत्र के विधायक, सांसद और विधान परिषदों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की। दोपहर तीन बजे फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे मैरिज होम में कोरोना वारियर्स चिकित्सकों का सम्मान समारोह में पहुंचना था, लेकिन बारिश के कारण एक घंटा देरी से वहां पहुंचे। 

प्रशासन ने चमकाया वीआईपी रूट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा में शाम तक रहेंगे। पुलिस प्रशासन के अधिकारी रातभर तैयारियां में जुटे रहे। उनके आने से पहले सरकारी विभागों ने महज 24 घंटे के अंदर 13 किमी का वह वीआईपी रूट चमका दिया, जहां से वह गुजरे। 

खेरिया हवाई अड्डे से लेकर फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड कन्वेंशन सेंटर के बीच के 13 किमी लंबे वीआईपी रोड पर दिन-रात सफाई कर्मचारी जुटे रहे। एक इंच का गड्ढा भी इस सड़क पर नहीं रहने दिया गया। पीडब्ल्यूडी, एडीए, नगर निगम समेत विभागों ने वीआईपी रूट की खामियों को दूर किया। 

डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी ने अन्न महोत्सव के उपरांत प्रधानमंत्री जी की निःशुल्क अन्न वितरण योजना के अंतर्गत ब्रह्मपुरी मण्डल में अन्न वितरण किया

डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी ने अन्न महोत्सव के उपरांत प्रधानमंत्री जी की निःशुल्क अन्न वितरण योजना के अंतर्गत ब्रह्मपुरी मण्डल में अन्न वितरण किया  

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । भारतीय जनता पार्टी ब्रह्मपुरी मण्डल उपाध्यक्ष अंजुम निज़ामी जी ने बताया आज रविवार को ब्रह्मपुरी मण्डल में, भारतीय जनता पार्टी संगठन एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्साह पूर्वक मनायें जा रहें "अन्न महोत्सव" कार्यक्रम में "प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" के अंतर्गत आज मेरठ महानगर में शहर विधानसभा क्षेत्र के ब्रह्मपुरी मण्डल स्थित प्रमोद जी की राशन वितरण की दुकान (मास्टर कॉलोनी) पर "निःशुल्क अन्न वितरण" का कार्यक्रम माननीय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष परम् आदरणीय श्री "डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी" जी व ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष श्री "संजय शर्मा" जी के द्वारा निःशुल्क राशन वितरण कर सम्पन किया गया।









निःशुल्क अन्न वितरण योजना के 100 लाभार्थियों को को विशेष प्रकार के वॉटर प्रूफ थैलो में राशन वितरण किया गया एवं उपस्थित जनता ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। 









"प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना" के अंतर्गत लगभग 80 करोड़ लोगो को "निःशुल्क" अन्न वितरण करने का "जन कल्याणकारी" फैसला करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का हार्दिक आभार। 


अन्न महोत्सव कार्यक्रम के शुभ अवसर पर माननीय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी व ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी व मेरठ महानगर कार्यकरणी सदस्य श्री राकेश गॉड जी, मण्डल उपाध्यक्ष श्री अंजुम निज़ामी जी सहित मण्डल के सभी देवतुल्य वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।

आज भाकियू कृषक शक्ति की बैठक का जेवर विधानसभा के गांव रौनीजा में आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने की


आज भाकियू कृषक शक्ति की बैठक का जेवर विधानसभा के गांव रौनीजा में आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने की

By  - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। जेवर

जेवर।आज भाकियू कृषक शक्ति की बैठक का जेवर विधानसभा के गांव रौनीजा में आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने की व आयोजक राष्ट्रीय संयोजक प्रताप फौजी रौनीजा रहे। बैठक में राकियू के राष्ट्रीय महासचिव चन्द्र नेताजी समेत खेरली,रौनी जी,कादलपुर,सैदमपुर,रबुपुरा,जैतपुर,निलौनी आदि गांवों के सैकडों लोगों ने संगठन की सदस्यता ली। 


किसानों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने कहा की आज संगठन में सैंकडो लोग जुडे हैं लोगों का बहुत प्यार व समर्थन संगठन को मिल रहा है। दिन प्रतिदिन कृषक शक्ति परिवार बहुत तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है। हमारा संगठन गैर राजनैतिक संगठन है जिसमें केवल किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए हम लोग कटिबद्ध हैं। आज किसान बहुत परेशान है किसान की पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है राजनैतिक पार्टी केवल किसानों का स्तेमाल करती हैं मगर आज किसान जागरुक हो चुका है और अपने अधिकार की लड़ाई लडने के लिए खड़ा हो चुका है। 

राष्ट्रीय संरक्षक विरेन्द्र डाढ़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ये संगठन थोड़े से दिनों में ही बहुत विशाल संगठन बनने की राह पर है हम लोग पूरी ईमानदारी के साथ किसानों के मुद्दों को उठाने का प्रयास करेंगे। हम सभी लोग किसान परिवार से आते हैं आज किसान बढ़ती महंगाई से जूझ रहा हैं समय समय पर सरकारों नें किसानों को छला है । जल्द संगठन किसानों के हित में यमुना मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मिल किसानों की मुलभूत समस्याओं से अवगत कराऐगा। 










राष्ट्रीय संरक्षक प्रताप फौजी रौनीजा ने किसानों को समर्थन मांगा और कहा की अपने परिवार को मजबूत करो और हमारे व आपके कंधों को मजबूत करने का काम आपको करना है हम वादा करते हैं आपकी आवाज को हमेशा बुलंद करने का काम करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव राधे भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतपाल सिहं, प्रदेश महासचिव व प्रभारी हरीश छौंकर , चन्द्र नेताजी, जगत सिहं राणा आदि लोगों ने भी सभा को सम्बोधित किया। 

बैठक में बाबू सिहं, ललित भाटी, कालू भाटी,पवन तौमर,भूपेन्द्र,सोनू,मोनू,फरहीम खां,कपिल अग्रवाल,ऋषिपाल सिहं तहसील अध्यक्ष,अजय कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुबेदार खान साहब, समेत सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

आज भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति परिवार में गांव रौनीजा में शामिल हुए पदाधिकारी इस प्रकार हैं:-

1. साजिद मेहंदीपुर - जिला सचिव

2. फराईम रबूपुरा - जिला महामंत्री संगठन,

3. सोमेश एडवोकेटक - प्रदेश संगठन मंत्री 

4. रविंद्र रौनीजा - जिला महासचिव 

5. चंद्र पहलवान रौनीजा - राष्ट्रीय संगठन मंत्री 

6. मुकेश फौजी - जिला महामंत्री 7. खेमी पहलवान - प्रदेश संगठन मंत्री 

8. कालू मिर्जापुर - जिला प्रभारी युवा गौतम बुद्ध नगर 

9. अलीशेर खेरली भाव - विधानसभा अध्यक्ष जेवर 

10. रोतान नेताजी - प्रदेश युवा मंत्री 

11. सुंदर पहलवान - जिला मंत्री

12. ठाकुर विपिन गौड - युवा अध्यक्ष विधानसभा जेवर 

13. सुंदर फोरमैन - पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री 

14. डॉ विजेंद्र सिंह - सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश

शनिवार, 7 अगस्त 2021

ग्राम पंचायत सेक्रेटरी हत्‍याकांड: चंद्रशेखर रावण ने अनीश के परिवारीजनों से की मुलाकात, CBI जांच और एक करोड़ मुआवजा देने की मांग

 

ग्राम पंचायत सेक्रेटरी हत्‍याकांड: चंद्रशेखर रावण ने अनीश के परिवारीजनों से की मुलाकात, CBI जांच और एक करोड़ मुआवजा देने की मांग 


By -  मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गोरखपुर

दूसरी जाति की लड़की से शादी करने पर ग्राम पंचायत सेक्रेटरी अनीश चौधरी की हत्‍या के मामले में भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण ने शनिवार को गोरखपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार के सदस्‍यों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने इस घटना के लिए पुलिस को जिम्‍मेदार ठहराते हुए मामले की सीबीआई जांच, परिवार को सुरक्षा, एक करोड़ रुपए का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की। 













चंद्रशेखर रावण ने गोरखपुर विश्‍वविद्यालय (डीडीयू) के गृहविज्ञान विभाग में पिछले दिनों एक छात्रा की मौत का मामला भी उठाया। उन्‍होंने कहा कि वह छात्रा के परिवारवालों से भी मिलेंगे। मामले में निष्‍पक्षता से जांच होनी चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा कि अनीश चौधरी मामले में सात आरोपी अब भी बाहर हैं। उनसे परिवार को खतरा हो सकता है। 

उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह परिवार छह महीने से अनीश की सुरक्षा की गुहार लगा रहा था लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी। नतीजतन सरेआम अनीश की हत्‍या कर दी गई। 

चंद्रशेखर रावण ने कहा कि हो सकता है कि मामले में पुलिस की भी संलिप्‍तता हो इसलिए इस हत्‍याकांड की जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा कि उनकी सहानुभूति सिर्फ दलित नहीं हर उस व्‍यक्ति के साथ है जिसपर अत्‍याचार हो रहा है। आज कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है। उन्‍होंने कहा कि सबसे दुर्भाग्‍यपूर्ण पहलू है कि दलितों की हत्‍याओं की कहीं कोई चर्चा ही नहीं होती। उन्‍होंने इस मुद्दे को लेकर संघर्ष की चेतावनी दी। चंद्रशेखर रावण ने आरोप लगाया कि शनिवार को गोरखपुर आते समय बस्‍ती, संतकबीरनगर और गोरखपुर की सीमा पर उन्‍हें रोकने की कोशिश की गई।

अनीश हत्‍याकांड में अब तक आठ आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि अनीश हत्‍याकांड में अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। दो आरोपित न्यायालय में समर्पण कर चुके हैं। अब तक घटना में इस्‍तेमाल दो मोटरसाइकिल और तीन भुजाली दांव, पुलिस बरामद कर चुकी है। 

चप्‍पे-चप्‍पे पर तैनात रही पुलिस 
चंद्रशेखर रावण के कार्यक्रम को देखते हुए अनीश चौधरी गांव गोला स्थित उनौली में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। चंद्रशेखर को रिसीव करने के लिए भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता गोपालपुर न्‍याय पंचायत पर जुटे थे। वहां से उनौली तक चंद्रशेखर के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम भी गया। 

इस रक्षाबंधन सीएम योगी यूपी की महिलाओं को देंगे बड़े तोहफे, जानें क्या है तैयारी

 

इस रक्षाबंधन सीएम योगी यूपी की महिलाओं को देंगे बड़े तोहफे, जानें क्या है तैयारी

By - मेरठ ख़बर सह सम्पादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि सभी 75 जिलों में महिलाओं के लिए एक विशेष आयोजन किया जाएगा, जिसमें वह महिलाएं भी शामिल होंगी जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने हुनर का दम दिखाया है। माना जा रहा है कि मुख्य समारोह में ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाली बेटियां भी शामिल हो सकती हैं।














लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर कई बड़े तोहफे दे रहे हैं. सीएम योगी इस रक्षाबंधन महिला पुलिसकर्मियों को भी खुश करने वाले हैं. दरअसल, पर्व के दिन ही सीएम योगी महिला पुलिसकर्मियों 'बीट पुलिस अधिकारी' के रूप में तैनात करेंगे, जिसपर अभी तक पुरुष सहकर्मी ही होते थे. ऐसे में 'मिशन शक्ति' के तीसरे फेज की तैयारियां भी पूरी होने वाली हैं. 21 अगस्त से शुरू होने वाले इस मिशन की तैयारियों की समीक्षा खुद सीएम ने की है. इतना ही नहीं, रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं को यूपी परिवहन निगम की बसों में फ्री सफर करने की सुविधा दी जाएगी.


कहते हैं बेरोजगारी-महंगाई नहीं है, भाजपा चोरी ही नहीं सीनाजोरी पर भी उतारू- योगी सरकार पर सपा नेता ने साधा निशाना

कहते हैं बेरोजगारी-महंगाई नहीं है, भाजपा चोरी ही नहीं सीनाजोरी पर भी उतारू- योगी सरकार पर सपा नेता ने साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और कोविड के दौरान हुई मौतों पर अपनी सरकार का बचाव किया है। इसी बात को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी 



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी आबादी रहती है लेकिन बेरोजगारी दर सबसे कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने 4.5 लाख नौकरी दी है। आज तक के एक कार्यक्रम में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने महंगाई और कोविड के दौरान हुई मौतों पर भी अपनी सरकार का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 के बाद से एक भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश में भूख से नहीं मरा। इसी बात को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘कभी कहते हैं बेरोजगारी नहीं है, कभी कहते हैं महंगाई नहीं है, कभी कहते हैं कोरोना से कोई नहीं मरा तो कभी कहते हैं आक्सीजन की कभी कोई कमी नहीं थी। भाजपा चोरी ही नहीं, सीनाजोरी भी करने पर उतारू है।’






















सपा नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं। अब्दुल्ला हसन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरी वक्त चल रहा है सरकार का।’ दीपक सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘मुफ्त वैक्सीन भी एक झूठ है। जनता से पैसे लेकर वैक्सीन लगाई जा रही है।’ प्रद्युम्न यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘69000 शिक्षक भर्ती में सभी पास अभ्यर्थियों को नौकरी देने का वादा करे समाजवादी पार्टी… सभी युवाओं की आशा आपसे है।’


भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...