रविवार, 8 अगस्त 2021

सरधना BJP विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि ने हेड कांस्टेबल के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज use

 सरधना BJP विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि ने हेड कांस्टेबल के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

एसपी देहात केशव कुमार ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

वहीं एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। भाजपा विधायक संगीत सोम का कहना है कि दोनों पक्षों में जिसकी गलती होगी उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी इसके लिए स्वतंत्र हैं। 

मेरठ। भाजपा विधायक संगीत सोम किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहते हैं। इस बार भाजपा विधायक के प्रतिनिधि पर आरोप है कि उसने हेड कॉंस्टेबल के साथ मारपीट की है। हेड कॉंस्टेबल ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।








ये है पूरा मामला

सरधना क्षेत्र के गांव अकलपुरा में दलितों और ठाकुरों के बीच गन्ने की फसल बांधने को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद में ठाकुर बिरादरी के लोगों की गन्ने की फसल बांधने से दलित समाज के लोगों ने मना कर दिया है। आरोप है कि ठाकुर बिरादरी के लोग गन्ने की फसल बंधने के काम एवज में उन्हें कम मजदूरी देते हैं।

आरोप है कि ठाकुरों ने सरकारी हैंडपंप से पानी भरने पर दलितों को जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं हैंडपंप की हत्थी भी निकाल ली और दलित समाज के लोगों के पशुओं को खेत में घुसने से रोक दिया है। दलितों को चारा काटने के लिए खेतों में घुसने पर भी रोक लगा दी है।

दो वर्ग के बीच हुए विवाद की सूचना पर सरधना थाने की सलावा पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी अकलपुरा गांव में ज्ञान सिंह के घर पर पहुुंचे। उसी दौरान विधायक संगीत सोम के प्रतिनिधि शेखर उर्फ चंद्रशेखर निवासी कुशावली और विनोद निवासी राधना उत्तेजित होकर गाली गलौच करने लगे। आरोप है कि शेखर और विनोद ने हेड कॉंस्टेबल दीपपाल सिंह के साथ मारपीट की।

दीपपाल सिंह ने मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को दी। पुलिस के गांव पहुंचने से पहले दोनों आरोपी मौके से चले गए। हेड कांस्टेबल दीपपाल ने विधायक प्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार का कहना है जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं एसपी देहात केशव कुमार ने इस संबंध में कहा कि मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...