रविवार, 8 अगस्त 2021

आज भाकियू कृषक शक्ति की बैठक का जेवर विधानसभा के गांव रौनीजा में आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने की


आज भाकियू कृषक शक्ति की बैठक का जेवर विधानसभा के गांव रौनीजा में आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने की

By  - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। जेवर

जेवर।आज भाकियू कृषक शक्ति की बैठक का जेवर विधानसभा के गांव रौनीजा में आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने की व आयोजक राष्ट्रीय संयोजक प्रताप फौजी रौनीजा रहे। बैठक में राकियू के राष्ट्रीय महासचिव चन्द्र नेताजी समेत खेरली,रौनी जी,कादलपुर,सैदमपुर,रबुपुरा,जैतपुर,निलौनी आदि गांवों के सैकडों लोगों ने संगठन की सदस्यता ली। 


किसानों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने कहा की आज संगठन में सैंकडो लोग जुडे हैं लोगों का बहुत प्यार व समर्थन संगठन को मिल रहा है। दिन प्रतिदिन कृषक शक्ति परिवार बहुत तीव्र गति से बढ़ता जा रहा है। हमारा संगठन गैर राजनैतिक संगठन है जिसमें केवल किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए हम लोग कटिबद्ध हैं। आज किसान बहुत परेशान है किसान की पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है राजनैतिक पार्टी केवल किसानों का स्तेमाल करती हैं मगर आज किसान जागरुक हो चुका है और अपने अधिकार की लड़ाई लडने के लिए खड़ा हो चुका है। 

राष्ट्रीय संरक्षक विरेन्द्र डाढ़ा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ये संगठन थोड़े से दिनों में ही बहुत विशाल संगठन बनने की राह पर है हम लोग पूरी ईमानदारी के साथ किसानों के मुद्दों को उठाने का प्रयास करेंगे। हम सभी लोग किसान परिवार से आते हैं आज किसान बढ़ती महंगाई से जूझ रहा हैं समय समय पर सरकारों नें किसानों को छला है । जल्द संगठन किसानों के हित में यमुना मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मिल किसानों की मुलभूत समस्याओं से अवगत कराऐगा। 










राष्ट्रीय संरक्षक प्रताप फौजी रौनीजा ने किसानों को समर्थन मांगा और कहा की अपने परिवार को मजबूत करो और हमारे व आपके कंधों को मजबूत करने का काम आपको करना है हम वादा करते हैं आपकी आवाज को हमेशा बुलंद करने का काम करेंगे। राष्ट्रीय महासचिव राधे भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतपाल सिहं, प्रदेश महासचिव व प्रभारी हरीश छौंकर , चन्द्र नेताजी, जगत सिहं राणा आदि लोगों ने भी सभा को सम्बोधित किया। 

बैठक में बाबू सिहं, ललित भाटी, कालू भाटी,पवन तौमर,भूपेन्द्र,सोनू,मोनू,फरहीम खां,कपिल अग्रवाल,ऋषिपाल सिहं तहसील अध्यक्ष,अजय कुमार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सुबेदार खान साहब, समेत सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।

आज भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति परिवार में गांव रौनीजा में शामिल हुए पदाधिकारी इस प्रकार हैं:-

1. साजिद मेहंदीपुर - जिला सचिव

2. फराईम रबूपुरा - जिला महामंत्री संगठन,

3. सोमेश एडवोकेटक - प्रदेश संगठन मंत्री 

4. रविंद्र रौनीजा - जिला महासचिव 

5. चंद्र पहलवान रौनीजा - राष्ट्रीय संगठन मंत्री 

6. मुकेश फौजी - जिला महामंत्री 7. खेमी पहलवान - प्रदेश संगठन मंत्री 

8. कालू मिर्जापुर - जिला प्रभारी युवा गौतम बुद्ध नगर 

9. अलीशेर खेरली भाव - विधानसभा अध्यक्ष जेवर 

10. रोतान नेताजी - प्रदेश युवा मंत्री 

11. सुंदर पहलवान - जिला मंत्री

12. ठाकुर विपिन गौड - युवा अध्यक्ष विधानसभा जेवर 

13. सुंदर फोरमैन - पश्चिमी उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री 

14. डॉ विजेंद्र सिंह - सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...