शनिवार, 7 अगस्त 2021

कहते हैं बेरोजगारी-महंगाई नहीं है, भाजपा चोरी ही नहीं सीनाजोरी पर भी उतारू- योगी सरकार पर सपा नेता ने साधा निशाना

कहते हैं बेरोजगारी-महंगाई नहीं है, भाजपा चोरी ही नहीं सीनाजोरी पर भी उतारू- योगी सरकार पर सपा नेता ने साधा निशाना

योगी आदित्यनाथ सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और कोविड के दौरान हुई मौतों पर अपनी सरकार का बचाव किया है। इसी बात को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी 



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी आबादी रहती है लेकिन बेरोजगारी दर सबसे कम है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने 4.5 लाख नौकरी दी है। आज तक के एक कार्यक्रम में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने महंगाई और कोविड के दौरान हुई मौतों पर भी अपनी सरकार का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि मार्च 2017 के बाद से एक भी व्यक्ति उत्तर प्रदेश में भूख से नहीं मरा। इसी बात को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘कभी कहते हैं बेरोजगारी नहीं है, कभी कहते हैं महंगाई नहीं है, कभी कहते हैं कोरोना से कोई नहीं मरा तो कभी कहते हैं आक्सीजन की कभी कोई कमी नहीं थी। भाजपा चोरी ही नहीं, सीनाजोरी भी करने पर उतारू है।’






















सपा नेता के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अपनी राय दे रहे हैं। अब्दुल्ला हसन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरी वक्त चल रहा है सरकार का।’ दीपक सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘मुफ्त वैक्सीन भी एक झूठ है। जनता से पैसे लेकर वैक्सीन लगाई जा रही है।’ प्रद्युम्न यादव नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘69000 शिक्षक भर्ती में सभी पास अभ्यर्थियों को नौकरी देने का वादा करे समाजवादी पार्टी… सभी युवाओं की आशा आपसे है।’


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...