शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का सी. बी. एस. सी बॉर्ड इन्टरमीडिएट 2021 परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

 







दर्शन एकेडमी वेस्ट एंड रोड मेरठ का सी. बी. एस. सी बॉर्ड इन्टरमीडिएट 2021 परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ


दर्शन एकेडमी के होनहार छात्र - छात्राएं
विज्ञान वर्ग में स्कूल टॉपर रही कनिका मक्कार

 कनिका मक्कार ने 98%अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया











वाणिज्य वर्ग स्कूल टॉपर रहे सार्थक शर्मा

सार्थक शर्मा ने 97% अंक प्राप्त करके वाणिज्य वर्ग से स्कूल टॉप किया

मेरठ । दर्शन एकेडमी  वेस्ट एंड रोड का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा ।  विज्ञान वर्ग की कनिका मक्कार 98% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रही । जबकि वंश गुप्ता 97.6% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व तुष्टि सिंह 98.8 % के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में सार्थक शर्मा 97 % अंक प्राप्त कर प्रथम रहे। माधवी बाहुबल ने 96.6% , अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही । अंजलि सोनकर 96% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी होनहार छात्र छात्रों की बधाई दी।

ग्राम पाली में केवी सबस्टेशन बिजली घर पर ग्राम वासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी,,

 ग्राम पाली में केवी सबस्टेशन बिजली घर पर ग्राम वासियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी,, 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गौतम बुद्ध नगर






 गौतम बुद्ध नगर । दादरी तहसील के पाली गांव मैं ग्राम वासियों का निशुल्क बिजली के लिए ग्रामीणों का धरना चल रहा है।  जिसमें ग्रामीण बिनी प्रधान का कहना है कि जब गांव की जमीन अधिकरण की थी तब हुकम सिंह मंत्री उर्जा मंत्री थे । उन्होंने वादा किया था कि आपको बिजली गांव वासियों के लिए फ्री दी जाएगी । लेकिन आज तक नहीं नहीं बिजली खरीदी गई है ना ही 64 परसेंट मुआवजा दिया गया है । जिसमें ग्रामीणों ने परेशान होकर अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया । जिसमें आज धरने पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास एवं किसान नेता पूनम पंडित धरना स्थल पर पहुंची । उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करते हैं । जब तक धरना अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा और एक-दो दिन में अगर सुनवाई करते हैं । 










अधिकारी तो ठीक है अन्यथा इसका ताला बंद कर कर विद्युत बिजली बंद कर दी जाएगी । सब उन्होंने सरकार को भी कहा है कि सरकार ने सब चीज ऑनलाइन कर दी ऑनलाइन से कुछ समझ में नहीं आता किसान परेशान हैं । उनका कहना है कि जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा उन्होंने कहा है कि किसान एकता का नारा हमेशा गूंजता रहेगा । इस मौके पर किसान नेता राज कुमार रूपबास,  किसान नेता पूनम पंडित , सुरेश प्रधान , मनोज भाटी , अशोक भाटी , वेद भाटी, विनोद भाटी, कुलदीप भाटी ,पल्ला किसान नेता ऋषि परविंदर,  ब्रजमोहन , अभिमन्यु , यशवीरबिनी प्रधान , मास्टर जगत सिंह ,  ब्रह्मपाल प्रधान , बालकिशन प्रधान ,सुनील,  सचिन भाटी ,सुखबीर ,हंसराज ,ओम दत्त ,नैन सिंह गुर्जर आदि ग्रामीण मौजूद थे।

भाजपा नेता काजी शादाब ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से की मुलाकात

 भाजपा नेता काजी शादाब ने केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री से की मुलाकात 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ। भारतीय उद्योग विकास व्यापार मंडल के अध्यक्ष व भाजपा नेता काजी शादाब ने शनिवार को नवनियुक्त केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और बुके देकर उनका सम्मान किया । इस अवसर पर काजी शादाब ने मंत्री जी से मेरठ के शहीद स्मारक पर वीर अब्दुल हमीद की प्रतिमा लगाने तथा हस्तिनापुर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की । 

भाजपा नेता काजी शादाब ने शनिवार को नवनियुक्त केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और बुके देकर उनका सम्मान किया । 

मंत्री जी ने दोनों मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्तियार अली गुड्डू,रईस अंसारी,ओमवीर चौधरी आदि मौजूद रहे ।

वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का सी.बी.स. सी. बोर्ड 2021 इन्टरमीडिएट का परिणाम शत - प्रतिशत रहा

 वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का सी.बी.स. सी. बोर्ड 2021 इन्टरमीडिएट का परिणाम  शत - प्रतिशत रहा

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मोदीपुरम । वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा । इंटर की परीक्षा में कुल 83 विद्यार्थी पंजीकृत हुए जिनमें से 47 विज्ञान वर्ग में और 36 वाणिज्य वर्ग में और सभी उत्तीर्ण हुए। विज्ञान वर्ग के अंकित चौधरी 96.20% अंकों के साथ कॉलेज टॉपर रहे। जबकि उन्नति गुप्ता 96% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय व दिव्यांश चौधरी 95% के साथ तृतीय रहे। वाणिज्य वर्ग में खुशी सिंह 94.80% , कुनिका सैनी 90% , अंशिका कौशिक 90% अंकों के साथ क्रम से प्रथम, द्वितीय, व तृतीय रहे।

वेद इंटरनेशनल स्कूल के होनहार छात्र - छात्राएं 


विज्ञान वर्ग केेेे स्कूल टॉपर 


अंकित चौधरी ने विज्ञान वर्ग में 96.20% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ - साथ ।  स्कूल भी  टॉप  किया


उन्नति गुप्ता 96% अंकों के साथ विज्ञान वर्ग में द्वितीय  रही


दिव्यांश चौधरी 95% के साथ विज्ञान वर्ग में तृतीय रहे।

वाणिज्य वर्ग के टॉपर

वाणिज्य वर्ग में खुशी सिंह 94.80%  अंक प्राप्त प्रथम स्थान पर रही ।


वाणिज्य वर्ग में कुनिका सैनी 90.20% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान प्राप्त किया।


वाणिज्य वर्ग में अंशिका कौशिक 90% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।


विधालय के चेयरमैन अजीत कुमार , चेयर पर्सन बेबी विहान , प्रशासनिक निदेशक सलीम जी , प्रधानाचार्य श्रीमती मनोज गुप्ता व समस्त शिक्षक गणों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

वेद इंटरनेशनल स्कूल के छात्र - छात्राएं खुशी का इजहार करते हुए 









वेद इंटरनेशनल स्कूल का रिजल्ट इस बार भी शत प्रतिशत रहा । वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इस बार रिजल्ट पाकर अपने स्कूल को रिटर्न गिफ्ट दिया , जिसमें उन्होंने शपथ ली कि आगे जाकर वह अपने माता-पिता, स्कूल और देश का नाम रोशन करेंगे । कोरोना से बचने के लिए इन अग्रिम पंक्तियों में पंक्तियों को गाकर समाज को संदेश दिया।

हम बच्चे हैं वेद के ।

कारण नहीं बनेंगे खेद के ।

मैच्योर हुए हैं आज हम ,

नहीं शिकार है भेद के ।

खुद बचेंगे औरों को बचाएंगे ।

तभी जागरूक बच्चे कहलाएंगे।।


वेद इंटरनेशनल स्कूल सिवाया - इंटरमीडिएट परिणाम 2021


कुल विद्यार्थी - 83

विज्ञान वर्ग - 47

वाणिज्य वर्ग - 36

कुल परिणाम - 100%


कॉलेज टॉपर - अंकित चौधरी 96.20%(विज्ञान वर्ग)


विज्ञान वर्ग


अंकित चौधरी - 96.20%

उन्नति गुप्ता - 96%

दिव्यांश चौधरी - 95%

अभय प्रताप सिंह - 94.40%

दिशा रॉयल - 94.40%

रुस्तम सिंघ तोमर - 94%


वाणिज्य वर्ग


खुशी सिंह - 94.80%

कुनिका सैनी - 90.20%

अंशिका कौशिक - 90%

अंकित शर्मा - 88%

विधि शर्मा - 86.20%

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

बारिश के बीच जंतर-मंतर पर लगी किसान संसद, कांट्रैक्ट फार्मिंग पर बहस

 बारिश के बीच जंतर-मंतर पर लगी किसान संसद, कांट्रैक्ट फार्मिंग पर बहस

कॉरपोरेट खेती का दिया किसानों ने नाम  

कॉन्ट्रैक्ट खेती से खाद्य सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी किसानों ने अपने अनुभव बताए

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। नई दिल्ली


नई दिल्लीबारिश के बीच जंतर मंतर पर किसान संसद के पांचवे दिन कांट्रैक्ट फार्मिंग पर बहस हुई। संसद के समानांतर चल रहे किसान संसद के दौरान 2020 में लाए गए कानून को अलोकतांत्रिक करार देते हुए इसके तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने इस दौरान खेती के अपने अनुभवों का साझा करते हुए इसे कॉरपोरेट खेती को बढ़ावा देने का जरिया करार दिया।


जंतर मंतर पर लगी किसान संसद










200 किसान रोजाना की तरह सिंघु बॉर्डर से बसों में जंतर मंतर पहुंचे। इसके बाद तीन सत्रों में इस कानून से जुड़े तमाम पहुलओं पर बहस हुई। किसानों की मेहनत के बाद तैयार फसलों को कैसे कंपनियां गुणवत्ता या किसी और बहाने की आड़ में अस्वीकार कर देती हैं और इस केंद्रीय कानून से कॉर्पोरेट खेती में तब्दील होने सहित पर्यावरण में गिरावट से बचने के विकल्पों पर चर्चा की गई। 

कॉन्ट्रैक्ट खेती से खाद्य सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर भी किसानों ने अपने अनुभव बताए। सदस्यों ने इस कानून को किसानों के साथ क्रूर मजाक बताते हुए इससे देश की कृषि व्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बृहस्पतिवार को भी इसी विषय पर किसानों और विशेषज्ञों की बहस जारी रहेगी। किसान संसद के जरिये किसान आंदोलन की तस्वीर भी पेश की गई। प्रश्नकाल में किसानों की चिंताओं और मौजूदा संघर्ष को दर्शाया गया। 


मात्स्यकी विधेयक पर जताई चिंता 

बगैर फसल और बाग खेती करने वाले किसान और पशुपालकों की परेशानियों को भी किसान संसद में उठाया गया। पिछले आठ महीने से कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भारतीय समुद्री मात्स्यकी विधेयक 2021 के संभावित खतरे की भी आशंका जताई गई। संसद के मौजूदा सत्र में इस विधेयक को पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है। किसानों ने इसे मछुआरों के परामर्श के बगैर तैयार विधेयक को उनकी अपेक्षा और गैर मान्यता करार दिया। इस विधेयक से राज्य सरकार की शक्तियों का उल्लंघन और उनकी वित्तीय स्थिति को भी कमजोर वाला बताया गया। 


बारिश में भी नहीं किसान संसद की जारी रही कार्यवाही

तेज बारिश के बाद भी किसानों ने के विरोध स्थलों पर तेज बारिश हो रही है। इन %विरोध बस्तियों% में किसान खुशी-खुशी और बिना किसी शिकायत के अपनी दिनचर्या जारी रखे हुए हैं। बारिश के बावजूद जंतर-मंतर पर किसान संसद के तीनों सत्र में सदस्यों ने तय शुदा वक्त में सभी पहुलओं पर विस्तार से चर्चा की। 


बारिश में फुटपाथ पर बैठकर किसानों ने किया दोपहर का भोजन

सत्र के बाद अवकाश होने पर किसानों ने गीले फुटपाथ पर बैठकर दोपहर का भोजन किया। पिछले सप्ताह की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के कारण महाराष्ट्र (जो कुछ स्थानों पर बाढ़ और तो कुछ जगहों पर बारिश की कमी से जूझ रहा है), राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश आदि में बुवाई में कमी आई है। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद किसानों के लिए सुरक्षा तंत्र न होने पर भी किसानों ने सवाल उठाए।


तीन सत्रों के अध्यक्षों ने संभाला संचालन का जिम्मा

पहले सत्र की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह जबकि अवतार सिंह मेहमा उपाध्यक्ष रहे। बहस के दूसरे सत्र की अध्यक्षता तेजिन्दर सिंह बल ने की जबकि उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह महला रहे। तीसरे सत्र की अध्यक्षता श्रद्धानंद सोलंकी ने की जबकि उपाध्यक्ष के तौर पर लवप्रीत सिंह ने भी सत्र के संचालन का सुचारू रूप से संचालन किया। 

पीसीआई के फैसले पर हाईकोर्ट नाराज : कहा- पैरालंपिक शूटर का टोक्यो के लिए चयन न होना अशोभनीय

 पीसीआई के फैसले पर हाईकोर्ट नाराज : कहा- पैरालंपिक शूटर का टोक्यो के लिए चयन न होना अशोभनीय 

हाईकोर्ट ने चयन प्रक्रिया पर की बेहद कड़ी टिप्पणी

फैसले को बताया अशोभनीय

संस्था को निष्पक्ष और पारदर्शी होने की सलाह

हाईकोर्ट ने इस मामले में खेल मंत्रालय को पड़ताल करने व जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।।नई दिल्ली

नई दिल्ली।पांच बार के पैरालंपिक शूटर नरेश कुमार शर्मा के स्थान पर दूसरे खिलाड़ी का चयन टोक्यो ओलंपिक के लिए करने का पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (पीसीआई) का फैसला अशोभनीय है। यह बेहद कड़ी टिप्पणी इस मामले में हाईकोर्ट ने की है। हाईकोर्ट ने कहा कि पीसीआई जैसी खेल संस्था को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा समावेशी नजरिया अपनाना चाहिए।








न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने इस बात पर गौर किया कि अर्जुन पुरस्कार और राजीव गांधी राज्य खेल अवार्ड से सम्मानित नरेश शर्मा द्वारा चयन के मानकों को पूरा करने के बावजूद पीसीआई ने इंटरनेशनल पैरालिंपिक कमेटी (आईपीसी) के समक्ष कुछ मुद्दों को उठाया जिससे दूसरे खिलाड़ी दीपक का आर-7 शूटिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हो जाए। ऐसा करके पीसीआई ने अपने ही मानकों का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा कि पीसीआई ने शर्मा तथा अन्य शूटरों को ये जानकारी नहीं दी कि नोवी सड ग्रांड प्री 2021 के स्कोर को टोक्यो पैरालिंपिक चयन के लिए स्वीकृति किया जाएगा, जबकि दीपक ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इससे लगता है कि पीसीआई ने भेदभावपूर्ण आचरण किया।

उन्होंने ये भी कहा कि वे इस बात से सहमत हैं कि पीसीआई ने दीपक तथा अन्य शूटरों के संदर्भ में अलग मानक अपनाए। कोर्ट ने ये बात 27 जुलाई के अपने आदेश में कही। ये आदेश हाईकोर्ट ने शर्मा की याचिका में पर पारित किया था। शर्मा ने टोक्यो ओलंपिक में चयन न किए जाने को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में खेल मंत्रालय को पड़ताल व जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट ने अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह से पीसीआई ने दीपक के लिए लीक से हटकर काम किया, अन्य शूटरों के मुकाबले और उन्हें बताए बिना उसके लिए अलग तरीका अपनाया जिससे वह अतिरिक्त अंक हासिल कर सके। इससे आखिर में उसका टोक्यो ओलंपिक के लिए चयन हो गया। इस पूरे मामले की गंभीरता से पड़ताल करने की जरूरत है।

हालांकि हाईकोर्ट ने इस समय नरेश शर्मा के चयन का आदेश देने से इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति रेखा पल्ली ने कहा कि उन्हें याची का नाम टोक्यो ओलंपिक की आर-7 प्रतियोगिता में अब शामिल करने का निर्देश देने का कोई आधार नहीं दिखता। 



मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- राशन के थैलों पर पीएम, सीएम की तस्वीरें नेताओं की ‘व्यक्तिगत ब्रांडिंग’

 मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- राशन के थैलों पर पीएम, सीएम की तस्वीरें नेताओं की ‘व्यक्तिगत ब्रांडिंग’

25,435 पीडीएस दुकानों पर बांटा जाएगा राशन

कांग्रेस का आरोप, भाजपा पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने में विफल रही

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मध्यप्रदेश । सरकार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरों वाले थैलों में राशन वितरित करने के ‘अन्न उत्सव’ कार्यक्रम पर कांग्रेस ने निशाना साधा। पार्टी ने राज्य सरकार के इस कदम को व्यक्तिगत ब्रांडिंग बताया है।










पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने बताया, भाजपा पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने में विफल रही है, लेकिन पार्टी नेताओं का व्यक्तिगत प्रमोशन कर रही है। उन्होंने बताया, भाजपा अपने पीआर कार्य को दिखाने के लिए यह उत्सव मना रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि प्रदेश में लाखों बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) लाभार्थियों को अभी तक पांच महीने का राशन नहीं मिला है।

25,435 पीडीएस दुकानों पर बांटा जाएगा राशन

मध्य प्रदेश सरकार सात अगस्त को अन्न उत्सव मना रही है, जिसमें प्रधानमंत्री लोगों को वर्चुअल माध्यम के जरिये राशन वितरित करेंगे। जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने बताया, अन्न उत्सव के दौरान प्रदेश में 25,435 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर 100 लाभार्थियों को राशन के थैले वितरित किए जाएंगे।



भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...