गुरुवार, 29 जुलाई 2021

वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया की डिजिटल क्रांति

वेद इंटरनेशनल स्कूल, सिवाया की डिजिटल क्रांति

  • डेढ़ करोड़ की फीस माफी के बाद वेद इंटरनेशनल स्कूल का एक और बड़ा धमाका
  •  अभिभावकों के लाखो रुपयों के साथ- साथ बच्चो का कीमती समय भी बचेगा
  • स्पर्धा की दौड़ में वेद इंटरनेशनल स्कूल ने खोले नए रास्ते
By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ । जैसा कि हम जानते हैं कि वेद इंटरनेशनल स्कूल हमेशा नए प्रयोगों के लिए जाना जाता है । यूं तो वेद इंटरनेशनल स्कूल ने मेरठ में सबसे पहले अपने विद्यार्थियों के लिए  ''फर्स्ट वेब स्कूल" टैग लाइन प्रयोग करते हुए डिजिटल तकनीकी शुरुआत की थी, लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले लगभग 2 वर्षों से कोविड-19 महामारी ने देश - दुनिया में इतना नुकसान किया है ।जिसके उपरांत जीवन जीने के मापदंडों में अमूल चूल परिवर्तन हुआ है जिससे हमने यह जाना कि बिना तकनीकी जानकारियों के हम अपने बच्चों को विश्व पटल पर हो रहे बदलाव की कदमताल में साथ नहीं चला पाएंगे , जबकि नया भारत विश्व कल्याण के लिए अनूठी भूमिका निभाने को तैयार है। इसलिए वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए वेद इंटरनेशनल स्कूल ने ""एड अल्फा ग्रुप ऑफ एक्सपर्ट "" के साथ मिलकर अपने बच्चों को डिजिटल तकनीकी के ज्ञान के साथ-साथ उनके व्यवहार में आत्मसात करने के लिए एक नई पहल की हैैै।











जिससे वर्तमान इस प्रतिस्पर्धा के इस युग में हमारे बच्चे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सके इसलिए अखिलेश मिश्र,  जिनका बोर्ड व प्रतियोगी शिक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव है, के निर्देशन में शिक्षाविदों की एक टीम तैयार की गई है। इस टीम के दिशा -  निर्देशन में बच्चों को बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ एन .टी. एस . ई. , के.वी.पी.वाई. , जे. ई .ई. , नीट , एन.डी.ए आदि  प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी । वेद इंटरनेशनल स्कूल  अखिलेश मिश्र के निर्देशन में अपने छात्रों को स्कूल फीस में बिना वृद्धि किए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी डिटेल बोर्ड के माध्यम से कराने के लिए प्रतिबद्ध है । अब विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां तैयारी के लिए तो इधर-उधर भागना पड़ेगा और ना ही अभिभावकों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगाा । 






शिक्षा जगत में वेद इंटरनेशनल स्कूल नई क्रांति लाएगा तथा विद्यार्थियों विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं के लिए तैयार कर सकेगाा।  अतः आपसे अनुरोध है कि मेरठ में एकमात्र जन भावनाओं पर आधारित स्कूल को अपना अमूल्य स्नेह सहयोग व योगदान देकर हमारे विश्वास को और सुदृढ़ करने में मदद करें ।
समस्त शुभकामनाओं के साथ सादर ।
भवदीय अजीत कुमार चेयरमैन वेद इंटरनेशनल स्कूल

आगरा मेट्रो रेल: एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के लिए यू गर्डर का निर्माण शुरू, जानिए अब क्या होगा नया कार्य

 आगरा मेट्रो रेल: एलिवेटिड मेट्रो ट्रैक के लिए यू गर्डर का निर्माण शुरू, जानिए अब क्या होगा नया कार्य

पहले चरण में छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनेगा। जिसमें ताज एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड एलिवेटेड स्टेशन हैं। जिनके बाद ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशन बनेंगे। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। आगरा

आगरा। फतेहाबाद रोड पर निर्माणाधीन तीन एलिवेटेड स्टेशन के मेट्रो ट्रैक के लिए बुधवार से यू गर्डर का निर्माण शुरू हो गया। बमरौली कटारा स्थित कास्टिंग यार्ड में यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने नारियल फोड़ शुभारंभ किया। तीनों स्टेशन के लिए 196 यू गर्डर बनेंगे। प्रत्येक गर्डर की लंबाई 28 मीटर और वजन 170 टन होगा।

आगरा मेट्रो कार्य का शुभारंभ करते अधिकारी - फोटो : मेरठ खबर









उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) एमडी कुमार केशव बुधवार सुबह आठ बजे बारिश में भीगते हुए कास्टिंग यार्ड पहुंच गए। जहां यू गर्डर की कास्टिंग के लिए चार बेड हैं। जिनमें कॉन्क्रीट के घोल से गर्डर को कास्ट किया जाएगा। फिर यहां से इन्हें साइट पर पिलर के ऊपर रखा जाएगा। यू गर्डर का ढांचा तैयार होने के बाद ट्रैक नजर आने लगेगा। एमडी कुमार केशव ने बताया कि आगरा में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर 2022 तक एलिवेटेड सेक्शन पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा, यूरोपियन बैंक से भूमिगत स्टेशन के लिए फंडिंग का रास्ता साफ हो गया है। अगले 15 से 20 दिनों में टेंडर जारी हो सकते हैं।

281 करोड़ से बन रहे तीन स्टेशन 

पहले चरण में छह स्टेशन का प्राथमिकता कॉरिडोर बनेगा। जिसमें ताज एलिवेटेड स्टेशन के निर्माण पर 281 करोड़ रुपये खर्च होंगे। ताजपूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड एलिवेटेड स्टेशन हैं। जिनके बाद ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद तीन भूमिगत स्टेशन बनेंगे। 

 विद्युत सब स्टेशन के लिए जगह चिह्नित

अमर उजाला प्रेस के पास महर्षिपुरम में मेट्रो का विद्युत सब स्टेशन बनेगा। एमडी कुमार केशव व प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने तकनीकी टीम के साथ बुधवार को चिह्नित स्थल का निरीक्षण किया। इसके अलावा डिपो में बिल्डिंगों के निर्माण का जायजा लिया। यूपीएमआरसी अधिकारियों के साथ समीक्षा में एमडी ने जल्द से जल्द आगरा प्रोजेक्ट को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


बड़ा फेरबदल: एक्शन मूड में एसएसपी, 53 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, जानें क्या हुआ बदलाव

 बड़ा फेरबदल: एक्शन मूड में एसएसपी, 53 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, जानें क्या हुआ बदलाव

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक बार फिर से बड़ा फेरबदल किया है। एसएसपी ने 53 उप निरीक्षकों इधर से उधर किया है। वहीं इससे पुलिस अफसरों में खलबली मची है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ



उत्तर प्रदेश के मेरठ।  जनपद में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार रात बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों को इधर से उधर भेजा है। 53 उप निरीक्षकों को नई तैनाती मिली है। देर रात जारी हुई लिस्ट में उन उप निरीक्षकों के नाम भी शामिल रहे जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमे हुए थे। चार महिला उप निरीक्षकों को भी नई जिम्मेदारी मिली है। पुलिस लाइन से 10 उप निरीक्षकों को थानों में तैनाती दी गई है। 


मेरठ: एसएसपी प्रभाकर चौधरी। 






वहीं, पांच उप निरीक्षकों को लाइन में भेजा गया है। जिन उप निरीक्षकों को लाइन भेजा गया है, उनमें सदर बाजार थाने की रजबन चौकी प्रभारी निकलेश रस्तोगी, टीपी नगर थाने की वेदव्यास पुरी चौकी प्रभारी दीपक कुमार, गंगानगर थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक अर्चना देवी, कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली हाईवे चौकी के प्रभारी आशीष रस्तोगी और सरधना थाने की मुल्हैड़ा चौकी प्रभारी अमित कुमार शामिल हैं।


बुधवार, 28 जुलाई 2021

श्रावण मास 2021 में यह ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए क्या होगा लाभ

 श्रावण मास 2021 में यह ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए क्या होगा लाभ

श्रावण मास में बुध का दूसरी बार राशि परिवर्तन 09 अगस्त को सूर्य की राशि सिंह में होगा। इस राशि में बुध 26 अगस्त तक रहेंगे। इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गोरखपुर

गोरखपुर ।श्रावण मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। भगवान शिव को इस महीने कई बड़े ग्रह बुध, सूर्य और शुक्र अपना राशि परिवर्तन भी करेंगे। इस दौरान सिंह राशि में बुध और सूर्य के एक साथ होने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ज्योतिषाचार्य मनीष मोहन के अनुसार, आइए जानते हैं कि श्रावण मास में कौन सा ग्रह कब राशि परिवर्तन करेगा।










बुध का कर्क राशि में प्रवेश

25 जुलाई से श्रावण मास लग गया है। श्रावण की शुरुआत के साथ ही 25 जुलाई को बुध का राशि परिवर्तन हो गया है। बुध ने कर्क राशि में प्रवेश किया है।

बुध का सिंह राशि में प्रवेश

श्रावण मास में बुध का दूसरी बार राशि परिवर्तन 09 अगस्त को सूर्य की राशि सिंह में होगा। इस राशि में बुध 26 अगस्त तक रहेंगे। इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश

श्रावण में 11 अगस्त को शुक्र का राशि परिवर्तन होगा। इस दौरान शुक्र बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। यह इस राशि में 06 सितंबर तक रहेंगे। इसके बाद शुक्र का तुला राशि में प्रवेश होगा।

सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश

श्रवण में सूर्य का राशि परिवर्तन 17 अगस्त को होगा। इस दौरान सूर्य कर्क राशि से निकल कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य इस राशि में 17 सितंबर तक रहेंगे। इसके बाद सूर्य का बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में प्रवेश होगा।

सिंह राशि में बनेगा बुधादित्य योग

सिंह राशि में सूर्य और बुध के मिलने से बुधादित्य योग बनेगा। 09 अगस्त को बुध का और 17 अगस्त को सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश होगा। जिससे 17-26 अगस्त तक सिंह राशि में बुधादित्य योग बनेगा।




एसएसपी साहब! बदमाश ही नहीं कुछ, थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं, व्यापारी बोले-सुरक्षा दिलाओ

 एसएसपी साहब! बदमाश ही नहीं कुछ, थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं, व्यापारी बोले-सुरक्षा दिलाओ

मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने एसएसपी से यह भी कहा कि जब से जनपद में आपकी तैनाती हुई है, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है। लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। ऐसा लगता है कि अब बदमाश ही नहीं जनपद में जमे कुछ थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ शहर । से देहात तक बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार को पश्चिमी उतर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े उद्यमी औरर व्यापारी एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगवाए और व्यापारियों सहित आम लोगों को सुरक्षा दिलाएं।

मेरठ एसएसपी प्रभकर चौधरी









व्यापारियों ने कहा कि हत्या, लूट, डकैती, झपटमारी सहित अन्य तरह की आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सबसे अधिक व्यापारी बदमाशों के निशाने पर हैं। वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बेहतर किया जाए। उनकी ओर सेे हाल ही में हुई बड़ी घटनाओं की सूची भी सौंपी गई।


संगठन के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रहा। इसलिए पुलिस को सख्ती से कदम उठाने होंगे। इस दौरान अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, प्रदेश संयुक्त महामंत्री सोनम वर्मा, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नवीन अग्रवाल, सुशीला रस्तोगी, सीमा चौधरी, अनुज त्यागी, विकास गोयल रहे।

 

जब से आप आएं हैं...तब से बढ़ रहे अपराध

- मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने एसएसपी से यह भी कहा कि जब से जनपद में आपकी तैनाती हुई है, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है। लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। ऐसा लगता है कि अब बदमाश ही नहीं जनपद में जमे कुछ थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं। अपराध रोकना है तो ऐसे थानेदारों को हटाना होगा। कुछ घटनाओं में अपराधी सीसीटीवी में कैद हुए हैं, फिर भी उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है। कुछ थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में निगरानी के नाम पर खानापूूर्ति कर रहे हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने व्यापारियों को पुलिसिंग में बदलाव का भरोसा दिलाया है। घटनाओं के जल्द खुलासे की बात भी कही है।

 

हाल में हुई कुछ आपराधिक घटनाएं

- थाना नौचंदी क्षेत्र में सिक्योरिटी एजेंसी संचालक राजकमल राजपूत के घर 10 लाख से अधिक की चोरी

- सदर बाजार थाना क्षेत्र में वेस्ट एंड रोड निवासी रिया से चेन की लूट

- कोतवाली क्षेत्र में भगत सिंह मार्केट में सराफा कारोबारी कपिल वर्मा के यहां चोरी

- थाना भावनपुर क्षेत्र में टीपी नगर निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल से 15 लाख की लूट

- 25 जुलाई को डिप्टी सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास विक्टोरिया पार्क से विशाल की बाइक चोरी

- कबाड़ी बाजार में लोहा व्यापारी न्यू मोहनपुरी निवासी रजत की दुकान 7.5 लाख की चोरी 

यूपी के नौ जिलों में इन्हें मिलने वाली हैं यह सुविधाएं, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी जानकारी

 यूपी के नौ जिलों में इन्हें मिलने वाली हैं यह सुविधाएं, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी जानकारी 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

लखनऊ। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया है कि नौ जिलों गाजियाबाद, मैनपुरी, मऊ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, आगरा, मुरादाबाद और भदोही में 73.54 करोड़ रुपये की लागत से सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) की स्थापना का कार्य शुरू कराया गया है। इन सीएफसी के स्थापित हो जाने पर पारंपरिक उद्योगों खासकर ओडीओपी के कारीगरों को कई सहुलियतें मिलने लगेंगी। 








उन्होंने बताया है कि ओडीओपी योजना के तहत 5565 कारीगरों को 707 करोड़ रुपये ऋण दिलाया गया है, जिससे 70 हजार से अधिक लोग रोजगार से जुड़े हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की स्थानीय कला, शिल्प और समुदायों के पारंपरिक कौशल को संरक्षित और विकसित करके स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि के लिए शुरू की गई ओडीओपी योजना राज्य सरकार का अभिनव प्रयास है। 

इन सीएफसी का काम शुरू किया गया है

भदोही- रामैटेरियल प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना -बजट 8 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपये

मुरादाबाद- ओडीओपी उत्पाद धातु शिल्प हाइब्रिड इंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग सीएफसी-बजट 09 करोड़ 58 लाख 43 हजार रुपये

गाजियाबाद- ओडीओपी उत्पाद यांत्रिकी के लिए सीएफसी में माडर्न टूल रूम, रिसर्च एवं डेवलपमेंट लैब, मैटेरियल टेस्टिंग लैब-बजट 14 करोड़ 88 लाख 63 हजार रुपये

मिर्जापुर- कालीन उद्योग के लिए सीएफसी के तत वूल यार्न प्रोसेसिंग सेंटर तथा रा मैटेरियल बैंक-बजट 07 करोड़ 57 लाख 42 हजार रुपये

 मैनपुरी- ओडीओपी उत्पाद तारकशी कला व वस्त्र सिलाई व कढ़ाई के लिए सीएफसी- बजट एक करोड़ 55 जार रुपये

बिजनौर- सीएफसी के तहत वुड सीजनिंग व केमिकल ट्रीटमेंट प्लांट तथा एडवांस टूल रूम-लागत 9.96 करोड़ रुपये

मऊ- ओडीओपी उत्पाद वस्त्र को प्रोत्साहित करने के लिए सीएफसी-लागत 6.84 करोड़ रुपये

आगरा- ओडीओपी लेदर उत्पाद के लिए सीएफसी- लागत 9.89 करोड़ रुपये

 मुजफ्फरनगर- ओडीओपी उत्पाद गुड़ के लिए आटोमेटिक जागरी प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेजिंग व ब्रांडिंग यूनिट, टेस्टिंग लैब-लागत 5.10 करोड़ रुपये




बंद हुआ Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, अब कराना होगा कम से कम इतने रुपये का रिचार्ज

 बंद हुआ Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, अब कराना होगा कम से कम इतने रुपये का रिचार्ज

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। नई दिल्ली

नई दिल्ली । भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने यूजर्स के लिए 49 रुपये के प्रीपेड प्लान को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। देश के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर (Telecom Operator) ने पहले ही कुछ क्षेत्रों में इस प्लान को बंद कर दिया था। लेकिन आज, भारती एयरटेल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 29 जुलाई, 2021 से यूजर्स के लिए 49 रुपये के प्रीपेड प्लान को बंद कर रही है। बता दें कि ये एयरटेल का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान था। अब इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) के बंद होने के बाद ग्राहकों को कम से कम 79 रुपये से रिचार्ज कराना होगा। आइए आपको बताते हैं कि अब 79 रुपये के प्लान के साथ आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। 









79 रुपये वाले प्लान के फायदे 

एयरटेल का 79 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है। इस प्लान के साथ 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और 200MB डेटा मिलेगा। यह प्लान ग्राहकों को डबल डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट ऑफर कर रहा है है। इस प्लान में किए गए बदलाव गुरुवार यानी 29 जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे।


भारती एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान अब नहीं रहा 49 रुपये का करना होगा 79 रुपये से रिचार्ज 

भारती एयरटेल के नए सबसे सस्ते प्लान की कीमत अब 49 रुपये के बजाय 79 रुपये हो गई है। 79 रुपये का प्लान 49 रुपये के प्लान की तुलना में 30 रुपये अधिक महंगा है, लेकिन उपयोगकर्ताओं को इस प्लान के साथ 2x अधिक डेटा और चार गुना अधिक आउटगोइंग वॉयस कॉलिंग मिनट दिए जा रहे हैं। 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1पैसा/सेकंड चार्ज किया जाता है।

जो यूजर्स 49 रुपये के प्लान के प्रशंसक थे, उन्हें अब इसकी जगह 79 रुपये के प्लान से रिचार्ज करना होगा। इससे भारती एयरटेल को अपने ARPU में मामूली सुधार करने में मदद मिलेगी क्योंकि दोनों योजनाओं के बीच बहुत बड़ा अंतर नहीं है। कई उपयोगकर्ता पहले से ही 79 रुपये की योजना के साथ रिचार्ज कर रहे हैं क्योंकि 49 रुपये की योजना पिछले कुछ समय से उनके क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है। यह टेल्को का अच्छा कदम है या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता। एक बात जो एयरटेल ने स्पष्ट कर दी है, वह यह है कि वह अपने पोर्टफोलियो में बहुत कम एआरपीयू ग्राहक नहीं चाहती है। टेल्को का लक्ष्य 200 रुपये के एआरपीयू तक पहुंचने का है।



भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...