बुधवार, 28 जुलाई 2021

श्रावण मास 2021 में यह ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए क्या होगा लाभ

 श्रावण मास 2021 में यह ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, जानिए क्या होगा लाभ

श्रावण मास में बुध का दूसरी बार राशि परिवर्तन 09 अगस्त को सूर्य की राशि सिंह में होगा। इस राशि में बुध 26 अगस्त तक रहेंगे। इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गोरखपुर

गोरखपुर ।श्रावण मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। भगवान शिव को इस महीने कई बड़े ग्रह बुध, सूर्य और शुक्र अपना राशि परिवर्तन भी करेंगे। इस दौरान सिंह राशि में बुध और सूर्य के एक साथ होने से बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ज्योतिषाचार्य मनीष मोहन के अनुसार, आइए जानते हैं कि श्रावण मास में कौन सा ग्रह कब राशि परिवर्तन करेगा।










बुध का कर्क राशि में प्रवेश

25 जुलाई से श्रावण मास लग गया है। श्रावण की शुरुआत के साथ ही 25 जुलाई को बुध का राशि परिवर्तन हो गया है। बुध ने कर्क राशि में प्रवेश किया है।

बुध का सिंह राशि में प्रवेश

श्रावण मास में बुध का दूसरी बार राशि परिवर्तन 09 अगस्त को सूर्य की राशि सिंह में होगा। इस राशि में बुध 26 अगस्त तक रहेंगे। इसके बाद कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

शुक्र का कन्या राशि में प्रवेश

श्रावण में 11 अगस्त को शुक्र का राशि परिवर्तन होगा। इस दौरान शुक्र बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। यह इस राशि में 06 सितंबर तक रहेंगे। इसके बाद शुक्र का तुला राशि में प्रवेश होगा।

सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश

श्रवण में सूर्य का राशि परिवर्तन 17 अगस्त को होगा। इस दौरान सूर्य कर्क राशि से निकल कर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य इस राशि में 17 सितंबर तक रहेंगे। इसके बाद सूर्य का बुध के स्वामित्व वाली राशि कन्या में प्रवेश होगा।

सिंह राशि में बनेगा बुधादित्य योग

सिंह राशि में सूर्य और बुध के मिलने से बुधादित्य योग बनेगा। 09 अगस्त को बुध का और 17 अगस्त को सूर्य का सिंह राशि में प्रवेश होगा। जिससे 17-26 अगस्त तक सिंह राशि में बुधादित्य योग बनेगा।




एसएसपी साहब! बदमाश ही नहीं कुछ, थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं, व्यापारी बोले-सुरक्षा दिलाओ

 एसएसपी साहब! बदमाश ही नहीं कुछ, थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं, व्यापारी बोले-सुरक्षा दिलाओ

मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने एसएसपी से यह भी कहा कि जब से जनपद में आपकी तैनाती हुई है, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है। लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। ऐसा लगता है कि अब बदमाश ही नहीं जनपद में जमे कुछ थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

मेरठ शहर । से देहात तक बढ़ती आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर मंगलवार को पश्चिमी उतर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े उद्यमी औरर व्यापारी एसएसपी प्रभाकर चौधरी से मिले। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगवाए और व्यापारियों सहित आम लोगों को सुरक्षा दिलाएं।

मेरठ एसएसपी प्रभकर चौधरी









व्यापारियों ने कहा कि हत्या, लूट, डकैती, झपटमारी सहित अन्य तरह की आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। सबसे अधिक व्यापारी बदमाशों के निशाने पर हैं। वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसलिए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बेहतर किया जाए। उनकी ओर सेे हाल ही में हुई बड़ी घटनाओं की सूची भी सौंपी गई।


संगठन के महामंत्री विपुल सिंघल ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय नहीं रहा। इसलिए पुलिस को सख्ती से कदम उठाने होंगे। इस दौरान अध्यक्ष मनोज गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सुबोध गुप्ता, प्रदेश संयुक्त महामंत्री सोनम वर्मा, महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, नवीन अग्रवाल, सुशीला रस्तोगी, सीमा चौधरी, अनुज त्यागी, विकास गोयल रहे।

 

जब से आप आएं हैं...तब से बढ़ रहे अपराध

- मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने एसएसपी से यह भी कहा कि जब से जनपद में आपकी तैनाती हुई है, तब से अपराध का ग्राफ बढ़ा है। लगातार लूट की वारदात हो रही हैं। ऐसा लगता है कि अब बदमाश ही नहीं जनपद में जमे कुछ थानेदार भी आपको चुनौती दे रहे हैं। अपराध रोकना है तो ऐसे थानेदारों को हटाना होगा। कुछ घटनाओं में अपराधी सीसीटीवी में कैद हुए हैं, फिर भी उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है। कुछ थाना प्रभारी अपने क्षेत्रों में निगरानी के नाम पर खानापूूर्ति कर रहे हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने व्यापारियों को पुलिसिंग में बदलाव का भरोसा दिलाया है। घटनाओं के जल्द खुलासे की बात भी कही है।

 

हाल में हुई कुछ आपराधिक घटनाएं

- थाना नौचंदी क्षेत्र में सिक्योरिटी एजेंसी संचालक राजकमल राजपूत के घर 10 लाख से अधिक की चोरी

- सदर बाजार थाना क्षेत्र में वेस्ट एंड रोड निवासी रिया से चेन की लूट

- कोतवाली क्षेत्र में भगत सिंह मार्केट में सराफा कारोबारी कपिल वर्मा के यहां चोरी

- थाना भावनपुर क्षेत्र में टीपी नगर निवासी व्यापारी अमित अग्रवाल से 15 लाख की लूट

- 25 जुलाई को डिप्टी सीएम के कार्यक्रम स्थल के पास विक्टोरिया पार्क से विशाल की बाइक चोरी

- कबाड़ी बाजार में लोहा व्यापारी न्यू मोहनपुरी निवासी रजत की दुकान 7.5 लाख की चोरी 

यूपी के नौ जिलों में इन्हें मिलने वाली हैं यह सुविधाएं, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी जानकारी

 यूपी के नौ जिलों में इन्हें मिलने वाली हैं यह सुविधाएं, योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने दी जानकारी 

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। लखनऊ

लखनऊ। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया है कि नौ जिलों गाजियाबाद, मैनपुरी, मऊ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, आगरा, मुरादाबाद और भदोही में 73.54 करोड़ रुपये की लागत से सामान्य सुविधा केन्द्र (सीएफसी) की स्थापना का कार्य शुरू कराया गया है। इन सीएफसी के स्थापित हो जाने पर पारंपरिक उद्योगों खासकर ओडीओपी के कारीगरों को कई सहुलियतें मिलने लगेंगी। 








उन्होंने बताया है कि ओडीओपी योजना के तहत 5565 कारीगरों को 707 करोड़ रुपये ऋण दिलाया गया है, जिससे 70 हजार से अधिक लोग रोजगार से जुड़े हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की स्थानीय कला, शिल्प और समुदायों के पारंपरिक कौशल को संरक्षित और विकसित करके स्थानीय स्तर पर रोजगार में वृद्धि के लिए शुरू की गई ओडीओपी योजना राज्य सरकार का अभिनव प्रयास है। 

इन सीएफसी का काम शुरू किया गया है

भदोही- रामैटेरियल प्रोसेसिंग सेंटर की स्थापना -बजट 8 करोड़ 68 लाख 70 हजार रुपये

मुरादाबाद- ओडीओपी उत्पाद धातु शिल्प हाइब्रिड इंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग सीएफसी-बजट 09 करोड़ 58 लाख 43 हजार रुपये

गाजियाबाद- ओडीओपी उत्पाद यांत्रिकी के लिए सीएफसी में माडर्न टूल रूम, रिसर्च एवं डेवलपमेंट लैब, मैटेरियल टेस्टिंग लैब-बजट 14 करोड़ 88 लाख 63 हजार रुपये

मिर्जापुर- कालीन उद्योग के लिए सीएफसी के तत वूल यार्न प्रोसेसिंग सेंटर तथा रा मैटेरियल बैंक-बजट 07 करोड़ 57 लाख 42 हजार रुपये

 मैनपुरी- ओडीओपी उत्पाद तारकशी कला व वस्त्र सिलाई व कढ़ाई के लिए सीएफसी- बजट एक करोड़ 55 जार रुपये

बिजनौर- सीएफसी के तहत वुड सीजनिंग व केमिकल ट्रीटमेंट प्लांट तथा एडवांस टूल रूम-लागत 9.96 करोड़ रुपये

मऊ- ओडीओपी उत्पाद वस्त्र को प्रोत्साहित करने के लिए सीएफसी-लागत 6.84 करोड़ रुपये

आगरा- ओडीओपी लेदर उत्पाद के लिए सीएफसी- लागत 9.89 करोड़ रुपये

 मुजफ्फरनगर- ओडीओपी उत्पाद गुड़ के लिए आटोमेटिक जागरी प्रोसेसिंग यूनिट, पैकेजिंग व ब्रांडिंग यूनिट, टेस्टिंग लैब-लागत 5.10 करोड़ रुपये




बंद हुआ Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, अब कराना होगा कम से कम इतने रुपये का रिचार्ज

 बंद हुआ Airtel का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान, अब कराना होगा कम से कम इतने रुपये का रिचार्ज

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी। नई दिल्ली

नई दिल्ली । भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने यूजर्स के लिए 49 रुपये के प्रीपेड प्लान को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। देश के दूसरे सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर (Telecom Operator) ने पहले ही कुछ क्षेत्रों में इस प्लान को बंद कर दिया था। लेकिन आज, भारती एयरटेल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 29 जुलाई, 2021 से यूजर्स के लिए 49 रुपये के प्रीपेड प्लान को बंद कर रही है। बता दें कि ये एयरटेल का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान था। अब इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Prepaid Recharge Plan) के बंद होने के बाद ग्राहकों को कम से कम 79 रुपये से रिचार्ज कराना होगा। आइए आपको बताते हैं कि अब 79 रुपये के प्लान के साथ आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी। 









79 रुपये वाले प्लान के फायदे 

एयरटेल का 79 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया है। इस प्लान के साथ 64 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और 200MB डेटा मिलेगा। यह प्लान ग्राहकों को डबल डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट ऑफर कर रहा है है। इस प्लान में किए गए बदलाव गुरुवार यानी 29 जुलाई, 2021 से प्रभावी होंगे।


भारती एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान अब नहीं रहा 49 रुपये का करना होगा 79 रुपये से रिचार्ज 

भारती एयरटेल के नए सबसे सस्ते प्लान की कीमत अब 49 रुपये के बजाय 79 रुपये हो गई है। 79 रुपये का प्लान 49 रुपये के प्लान की तुलना में 30 रुपये अधिक महंगा है, लेकिन उपयोगकर्ताओं को इस प्लान के साथ 2x अधिक डेटा और चार गुना अधिक आउटगोइंग वॉयस कॉलिंग मिनट दिए जा रहे हैं। 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1पैसा/सेकंड चार्ज किया जाता है।

जो यूजर्स 49 रुपये के प्लान के प्रशंसक थे, उन्हें अब इसकी जगह 79 रुपये के प्लान से रिचार्ज करना होगा। इससे भारती एयरटेल को अपने ARPU में मामूली सुधार करने में मदद मिलेगी क्योंकि दोनों योजनाओं के बीच बहुत बड़ा अंतर नहीं है। कई उपयोगकर्ता पहले से ही 79 रुपये की योजना के साथ रिचार्ज कर रहे हैं क्योंकि 49 रुपये की योजना पिछले कुछ समय से उनके क्षेत्र में उपलब्ध नहीं है। यह टेल्को का अच्छा कदम है या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता। एक बात जो एयरटेल ने स्पष्ट कर दी है, वह यह है कि वह अपने पोर्टफोलियो में बहुत कम एआरपीयू ग्राहक नहीं चाहती है। टेल्को का लक्ष्य 200 रुपये के एआरपीयू तक पहुंचने का है।



मिर्जापुर: विंध्य कॉरिडोर कार्य का शिलान्यास करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी भी होंगे मौजूद

 मिर्जापुर: विंध्य कॉरिडोर कार्य का शिलान्यास करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी भी होंगे मौजूद

एक अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। अधिकारी-कर्मचारी से लेकर मजदूर तक विंध्यधाम में जुटे हैं। दिन-रात निरीक्षण हो रहा है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी मिर्जापुर


मिर्जापुर जिले के विंध्य कॉरिडोर के शिलान्यास की घड़ी नजदीक आ चुकी है। विंध्य कॉरिडोर को लेकर क्षेत्रवासी भी काफी उत्सुक हैं। एक अगस्त को गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कॉरिडोर का शिलान्यास प्रस्तावित है।













इसके बाद निर्माण कार्य को गति मिलेगी। संभावना जताई जा रही है कि सबसे पहले परिक्रमा पथ का निर्माण कार्य शुरू होगा। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की सक्रियता बढ़ गई है। अधिकारी-कर्मचारी से लेकर मजदूर तक विंध्यधाम में जुटे हैं। दिन-रात निरीक्षण हो रहा है।
बताया जा रहा है कि गृहमंत्री व मुख्यमंत्री मंदिर के पूरब की तरफ कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे। सात पंडित मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कराएंगे। विंध्यवासिनी मंदिर व पक्का घाट मार्ग को अलौकिक ढंग से सजाया जाएगा। पक्का घाट मार्ग को सजाने का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। मंदिर को सजाया जा रहा है।

मंदिर को रंग-बिरंगी झालरों से भी सजाया जाएगा। थाना कोतवाली रोड पर साफ-सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है। सतह समतल करने के लिए मंदिर के सामने बालू गिराया गया है। उसके बाद उस पर मैट बिछाया जाएगा। बताया जा रहा है कि वीवीआईपी का हेलीकॉप्टर देवरी में उतरेगा।

गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर देवरी प्राथमिक विद्यालय के पास उतरेगा। इसके लिए वहां हेलीपैड बन रहा है। हेलीपैड के चारों तरफ बैरिकेडिंग भी होगी। दोनों वीवीआईपी हेलीपैड पर उतरने के बाद सीताकुंड, अष्टभुजा, अकोढ़ी से होकर पटेंगरा के प्रस्तावित मार्ग से मंदिर तक पहुंचेंगे।

Nokia ने लॉन्च किया सबसे दमदार फोन, न गिरने पर टूटेगा और न पानी में होगा खराब, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

 

Nokia ने लॉन्च किया सबसे दमदार फोन, न गिरने पर टूटेगा और न पानी में होगा खराब, जानिए कीमत और शानदार फीचर्स

HMD Global ने Nokia XR20 स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह स्क्रैच रेजिस्टेंट, ड्रॉप रेजिस्टेंट, टेंपरेचर रेजिस्टेंट और वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है. जानिए इसकी कीमत और बाकी फीचर्स...

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। दिल्ली

HMD Global ने Nokia XR20 के नाम से ग्लोबल मार्केट में एक नया Nokia स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी पिछले कुछ हफ्तों से इस 5जी रग्ड फोन की तस्वीरें जारी कर रही थी। स्मार्टफोन निर्माता ने अभी तक नए नोकिया स्मार्टफोन के भारत लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस फोन को अमेरिका में लॉन्च किया गया है। Nokia XR20 सबसे दमदार फोन माना जा रहा है। क्योंकि यह स्क्रैच रेजिस्टेंट, ड्रॉप रेजिस्टेंट, टेंपरेचर रेजिस्टेंट और वॉटर रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ है।












Nokia XR20 के फीचर्स

स्मार्टफोन निर्माता का दावा है कि Nokia XR20 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के मामले में लाइफटाइम चलेगा। Nokia XR20 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC द्वारा संचालित है जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। अगर आपको स्टोरेज बढ़ानी है, तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है। फोन केवल एक ही वेरिएंट में आता है। गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन इस फोन को पानी और धूल से बचाएगा।

Nokia XR20 का कैमरा

इसमें 6.67-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का इमेज सेंसर शामिल है। रियर पैनल पर, Nokia XR20 में दो इमेज सेंसर शामिल हैं जिनमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एलईडी फ्लैश शामिल है।


Nokia XR20 की बैटरी

Nokia XR20 4630mAh की बैटरी क्षमता के साथ 18W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। HMD का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर बैटरी दो दिन तक चल सकती है।  फोन एंड्रॉइड 11 चलाता है. नए नोकिया स्मार्टफोन की कुछ अन्य विशेषताओं में स्टीरियो स्पीकर, OZO प्लेबैक तकनीक, साइड-माउंटेड कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट स्कैनर, अन्य शामिल हैं।

इसमें 6.67-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले है जिसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का इमेज सेंसर शामिल है।रियर पैनल पर, Nokia XR20 में दो इमेज सेंसर शामिल हैं जिनमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एलईडी फ्लैश शामिल है।


Nokia XR20 की कीमत


Nokia XR20 को दो रंगों अल्ट्रा ब्लू और ग्रेनाइट ग्रे में लॉन्च किया गया है। इस फोन के सिंगल वेरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 550 डॉलर यानी करीब 41,000 रुपये है. इस फोन की बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, कंपनी ने नए नोकिया फोन के बारे में भारत के लॉन्च विवरण का खुलासा नहीं किया है।



भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के जिला अध्यक्ष बने जयकरण दादूपुर



भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के जिला अध्यक्ष बने जयकरण दादूपुर। 

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।ग्रेटर नोएडा





ग्रेटर नौएडा ।  के इकोटेक 1 में भारतीय किसान यूनियन ( कृषक शक्ति ) की एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी व संरक्षक वीरेंद्र डाढ़ा जी ने की । संगठन का विस्तार करते हुए गांव दादूपुर से जयकरण सिंह दादूपुर को गौतम बुध नगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीरेंद्र डाढ़ा जी ने कहा कि यह संगठन गैर राजनीतिक संगठन है इसमें हम सभी किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए कटिबद्ध हैं। इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य, मौजूदा समय में जिस प्रकार से किसानों की उपेक्षा की जा रही हैै।












 हम सभी मिलकर भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के बैनर तले किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे और जहां कहीं भी किसानों का गरीबों का मजदूरों का शोषण होता हुआ दिखाई देगा यह संगठन सड़क से लेकर संसद तक किसानों की लड़ाई लड़ने का काम करेगा । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर जी ने कहा की गांव दादूपुर निवाशी वरिष्ठ समाज सेवी जयकरण दादूपुर जी के जिला अध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती मिलेगी एवं हम सभी लोग पूरी निष्ठा व ईमानदारी से किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे । उन्हेंने कहा की आज किसानों को उनकी फसल का उचित मुल्य नहीं मिल पा रहा, किसानों की समस्याए दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं हैं इन सभी मुद्दों को देखते हुए हमने इस संगठन का निर्माण किया है। जिला अध्यक्ष जयकरण दादूपुर ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे संगठन के द्वारा मिली है मैं उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूंगा और जिला गौतम बुद्ध नगर के किसानों, गरीब, मजदूरों की आवाज को बुलंद करने की पूरी कोशिश करूंगा। यहां के जमीनी मुद्दों को उठाने का हमारा प्रयास रहेगा और हम लोग एकजुट होकर किसानों की आवाज बनकर काम करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक प्रताप सिहं फौजी रौनीजा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतपाल सिहं, प्रदेश महासचिव व पश्चिमी प्रदेश प्रभारी हरीश छौंकर जी ने भी अपने विचार रखे एवं जिला अध्यक्ष बनने पर जयकरण दादूपुर को ढेंरों बधाईयां दी।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...