सोमवार, 26 जुलाई 2021

प्रयागराज : गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आए सौ से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर

 

प्रयागराज : गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आए सौ से अधिक मकानों पर चलेगा बुलडोजर


कई स्कूल, भट्ठे भी पड़ रहे रास्ते में, 75 नलकूपों को भी हटाने की तैयारी तेज
अलग-अलग विभागों की ओर से बनाई गई टीमें इनके मुआवजे का कर रही हैं आंकलन
पेड़- पौधों के लिए लोगों को नहीं दिया जाएगा मुआवजा

By - मेरठ ख़बर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

expressway















मेरठ । से प्रयागराज को जोड़ने वाली शासन की महत्वपूर्ण परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे के रास्ते में पड़ने वाले सौ से अधिक मकान ढहाए जाएंगे। ये मकान प्रयागराज जिले के सोरांव तहसील के बीस गांवों में बने हैं। यूपीडा की ओर से इन मकानों को सर्वे के दौरान पहले ही चिह्नित कर लिया था। अब जिला प्रशासन की ओर से उन मकानों को हटाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा रास्ते में पड़ने वाले स्कूल, भट्ठे, नलकूकों को भी हटाने की तैयारी चल रही है। इसमें दो सरकारी स्कूल भी शामिल हैं। सरकारी स्कूलों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। जबकि, निजी स्कूल संचालकों को मुआवजा दिया जाएगा।
गंगा एक्सप्रेसवे का प्रस्तावित रुट 















जिला प्रशासन के अफसरों के मुताबिक गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आने वाले सभी मकानों, स्कूलों, भट्टों, बोरिंगों के आंकलन के लिए विभागों के अनुसार विशेषज्ञों की कमेटी बना दी गई है। भवनों के आंकलन के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम लगाई गई है जबकि नलकूपों के आंकलन के लिए जल संस्थान के इंजीनियर काम कर रहे हैं। एडीएम वित्त एवं फाइनेंस एमपी सिंह ने बताया कि प्रयागराज में एक्सप्रेसवे की जद में सौ से अधिक मकान आए हैं।

expressway















सभी मकानों का मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजा निर्धारित करने के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम काम कर रही है। जो मकान जद में आए हैं, उसकी पूरी सूची पीडब्ल्यूडी को दे दी गई है। टीम उस पर काम कर रही है। मकानों का मुआवजा उनके आकार, तल और उनके कमरों के आकार के अनुसार लगाया जा रहा है। इसके अलावा तीन निजी और दो सरकारी स्कूल भी आए हैं। सरकारी स्कूलों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा जबकि निजी स्कूलों के मुआवजे का भुगतान किया जाएगा।

निजी स्कूलों के मुआवजे के भुगतान के लिए पीडब्ल्यूडी की टीम ही भवन का आंकलन कर रही है। इसके अलावा पूरबनारा और जुड़ापुर दांदू में एक-एक भट्ठा चल रहा है। दोनों भट्ठों को भी हटाया जाना तय है। इसके अलावा 75 नलकूप भी गंगा एक्सप्रेसवे की जद में आ गए हैं। ये नलकूप छोटे और बड़े सभी तरह के हैं। इनका न्यूनतम मुआवजा 15 हजार रूपये से शुरू है। बड़े नलकूपों का अलग मुआवजा दिया जा रहा है। हालांकि, पेड़ और पौधों का कोई मुआवजा लोगों को नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि पेड़ और पौधों के लिए कोई मुआवजा तय नहीं किया गया है।

रविवार, 25 जुलाई 2021

पूर्व आई ए एस श्री अरविंद कुमार शर्मा जी का राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी महासभा द्वारा स्वागत :- रजत शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष)

 पूर्व आई ए एस श्री अरविंद कुमार शर्मा जी का राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी महासभा द्वारा स्वागत :- रजत शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष)

By  - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। गाजियाबद

भाजपा के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य व पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि लोगों का यह प्यार देखकर मैं अभिभूत हूं। आम जनता ने जिस तरह जगह-जगह मेरा स्वागत किया है वह भारतीय जनता पार्टी के प्रति उनके प्यार व विश्वास का सूचक है। लोगों का यह प्यार देखकर मेरी आंखें नम हो गईं। अरविंद कुमार शर्मा विधान परिषद सदस्य बनने के बाद प्रथम बार नोएडा और ग़ाज़ियाबाद भ्रमण पर हैं।










आज 25 जुलाई को भ्रमण कार्यक्रम ग़ाज़ियाबाद के आई टी एस से शुरू हुआ। ग़ाज़ियाबाद के आई टी एस ,मोहन नगर आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की स्वागत हेतु मौजूदगी ने अरविंद कुमार शर्मा का मन द्रवित कर दिया। प्रशासनिक अधिकारी के पद पर वर्षों तक कार्य करने के बाद जन नेता के रूप में ऐसे स्वागत की शायद ही उन्होंने कल्पना की होगी।

अरविंद शर्मा ने कहा एमएलसी बनने के बाद पहली बार पश्चिमांचल की यात्रा करने व यहां की मिट्टी से जुड़ने का अलग ही आनंद है। उन्होंने कहा जिस पर प्रभु राम की कृपा होती है वही इस तरह आम जनता का प्यार व आशीर्वाद प्राप्त करता है।








नोएडा ,ग़ाज़ियाबाद में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के उमड़े जनसागर ने यह दिखा दिया कि जमीन से जुड़े हुए नेता का लोग किस तरह सम्मान करते हैं। स्वागत और सम्मान से भाव विभोर अरविंद कुमार शर्मा ने कहा जनता के इस प्यार और आशीर्वाद को मैं जनसेवा और राष्ट्र सेवा के रूप में सूद सहित वापस करूंगा यह मैं वादा नहीं बल्कि दावा करता हूं।


नोएडा से लेकर ग़ाज़ियाबाद तक विभिन्न स्थानों पर स्वागत करने वालों में *राष्ट्रीय केसरिया हिन्दू वाहिनी से शैलेन्द्र यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष), रजत शर्मा (संस्थापक सदस्य व प्रदेश अध्यक्ष), अंकित अरोड़ा(संस्थापक सदस्य), वैभव गोयल (कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष मेरठ)* सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी व आमजन मौजूद रहे।


जिला बुलंदशहर के गांव उस्मानपुर में भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के बैठक का आयोजन किया गया

जिला बुलंदशहर के गांव उस्मानपुर में भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के बैठक का आयोजन किया गया

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। बुलंदशहर








आज जिला बुलंदशहर के गांव उस्मानपुर में भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के बैठक का आयोजन किया गया।  जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने की एवं संचालन प्रदेश प्रवक्ता गवेन्द्र राजपूत ने किया। गांव उस्मानपुर के प्रधान फजलुर्रहमान को संगठन का जिला अध्यक्ष बुलंदशहर नियुक्त किया गया। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि जिस तरीके से राजनीतिक पार्टियां लगातार किसानों का शोषण करती आ रही है। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है । किसान अपनी समस्याओं को लेकर मौजूदा जनप्रतिनिधियों के पास जाते हैं।  मगर वहां पर उनकी समस्याओं का निवारण नहीं हो पाता है , केवल चुनावों के समय में राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी लोगों को झूठे वादों में फंसा कर उनसे वोट लेने का काम करते हैं मगर फिर पूरे 5 वर्ष वह दिखाई नहीं पड़ते। 








इन सभी मुद्दों को देखते हुए हमने भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति का गठन किया है । इस संगठन में केवल हम लोग किसान हित की बात करेंगे हमारा संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी को समर्थन नहीं करता है । यह गैर राजनीतिक संगठन है और आप लोगों की गांव गली और क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं उन सभी को पूरी मजबूती के साथ निवारण करने का पूरा प्रयास करेंगे। अमन ठाकुर ने कहा जिस तरीके से लोगों को जाति और धर्म में बांटा जा रहा है।  हमारी जाति एक है हम केवल किसान परिवार से आते हैं। 

अब हम इन राजनीतिक पार्टियों के बहकावे में नहीं आने वाले अब हम संगठित रहकर अपनी आवाज को भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के बैनर तले पूरी मजबूती के साथ बुलंद करने का काम करेंगे। सभा को राष्ट्रीय संयोजक ठाकुर प्रताप सिंह फौजी रौनीजा, राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर राधे भाटी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत पाल सिंह, मोनू सिंह, प्रदेश महासचिव व प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश हरीश छौंकर, जगत सिंह राणा जी, अंसार उस्मानपुर, ने भी संबोधित किया सभा में मुख्य रूप से ललित भाटी सलाहकार, कौशल सिंह तहसील अध्यक्ष सदर युवा, भूपेंद्र भाटी,योगेश सिंह,बाबू सिंह, कासिम जहांगीरपुर नगर अध्यक्ष, ऋषि पाल सिंह, देवेंद्र फौजी, फजलू प्रधान, अंसार भाई, अशफाक अली, शमशाद खान, रफीक आदि लोग मौजूद रहे।

कंकर खेड़ा शिवलोक स्थित राजा बाल एकेडेमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई

कंकर खेड़ा शिवलोक स्थित राजा बाल एकेडेमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
















मेरठ। कंकर खेड़ा शिवलोक स्थित राजा बाल एकेडेमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई जिसमें समिति द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी गई।इसके उपरांत "बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बाधा" विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।इसमें चक्रधर मनोड़ी,एस एस त्यागी,जयवीर सिंह, शशि बाला ने अपने विचार व्यक्त किये। समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, सीमित संसाधनों के बीच देश के विकास में सबसे बड़ी रूकावट है। 










यदि हम पिछले कुछ सालों में जनसंख्या की बढ़ती दर पर नजर डालें तो देश में जनसंख्या वृद्धि की तुलना में विकास दर की गति धीमी पड़ गई है। बेरोजगारी बढ़ी है। समाज में मध्यम और निम्न वर्ग पर इसका प्रभाव स्पष्ट देखा जा सकता है। देश अथवा किसी भी राज्य की भौगोलिक स्थिति के बारे मे देखें तो भूभाग तो सीमित है लेकिन रोजगार के लिए नये कारखाने लगाने, आवासीय आधारिक संरचना एवं यातायात व्यवस्था को गति देने के लिए नई सड़को का निर्माण आदि में कृषि भू भाग कम हुआ है, जबकि निरन्तर बढ़ती जनसंख्या से भूभाग पर दबाव बढ़ा है। इसलिए देश अथवा राज्य का विकास करना है तो जनसंख्या पर नियंत्रण होना नितान्त आवश्यक है। इसी परिपेक्ष्य में जनसंख्या नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश सरकार का इस ओर बढ़ता कदम सराहनीय है। इस अवसर पर मुल्ख राज, अजय मोहन शर्मा,हरिओम शर्मा,विमल कान्त कौशिक,केवलकृष्ण भसीन,राजेन्द्र सिंह चौहान,आर पी सिंह,डा0 एस पी सिंह,सुरेश पाल भड़ाना,रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

महेन्द्र कुमार रस्तोगी (अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कंकर खेड़ा)

भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में शुभम रस्तोगी मेमोरियल सोसायटी फॉर नीडी के द्वारा प्यारेलाल शर्मा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में शुभम रस्तोगी मेमोरियल सोसायटी फॉर नीडी के द्वारा प्यारेलाल शर्मा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ















मेरठ । आज दिनांक 25.7 21 को भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में शुभम रस्तोगी मेमोरियल सोसायटी फॉर नीडी के द्वारा प्यारेलाल शर्मा अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यथार्थ के सारथी समाजिक संस्था की महिला पदाधिकारियों ने रक्त दान किया।

संस्था की अध्यक्ष जूही त्यागी के साथ जिला अध्यक्ष शालिनी शर्मा, महानगर अध्यक्ष संगीता शर्मा, महानगर संयोजिका प्रियंका त्यागी ने अपना खून दान करके मानवता का परिचय दिया।


संस्था अध्यक्ष जूही त्यागी ने बताया की जब कोरोना काल में लोग हॉस्पिटल में भर्ती थे तब बहुत संख्या में लोगो को ब्लड की जरूरत पड़ रही थी तब कमल दत्त शर्मा जी की मदद से संस्था ने लोगो को ब्लड दिलाया था और उसी समय निर्णय ले लिया था की जब भी रक्त दान शिविर लगेगा संस्था के लोग जरूर रक्त दान करेंगे क्योंकि हमारे खून की कुछ बूंदे जरूरतमंद मरीज के खून में मिलकर उसकी सांसें बन सकती है हमारे रक्तदान से किसी का जीवन बच सकता है तो हमे रक्तदान जरूर करना चाहिए।










संस्था की महिला पदाधिकारियो ने शुभम रस्तोगी मेमोरियल सोसायटी फॉर नीडी की अध्यक्ष डॉ पल्लवी रस्तोगी महामंत्री प्राची रस्तोगी व भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा जी को इस मानवीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी और उन्हें आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया।

UP में सभी बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारेगी बीजेपी, जानिए किस सीट से लड़ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम

 UP में सभी बड़े नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारेगी बीजेपी, जानिए किस सीट से लड़ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम

बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ी योजना तैयार की है. बीजेपी अपने सभी दिगग्जों को मैदान में उतारेगी.


By- मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। उत्तर प्रदेश


यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने बड़ी योजना तैयार की है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने सभी दिग्गजों को मैदान में उतारेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा समेत कई बड़े नेता विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. सीएम योगी का गोरखपुर की किसी सीट से चुनाव लड़ना संभव है. केशव प्रसाद कौशांबी की सिराथू सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. दिनेश शर्मा लखनऊ से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. वहीं डॉ महेंद्र कुंडा सीट चुनाव लड़ सकते हैं.














मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी विधान परिषद के सदस्य हैं. वहीं, प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महेंद्र सिंह जैसे बड़े नेता भी चुनावी मैदान में उतरेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी

 आलाकमान ने ये निर्देश दिए हैं.

2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की योजना सभी दिग्गजों को चुनावी मैदान पर उतारने की है. माना जा रहा है इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ेगा. साथ ही उनके विधानसभा में चुनकर आने से एमएलसी की सीटें खाली होंगी, इसका फायदा उन कार्यकर्ताओं को होगा जिनका फायदा पार्टी संगठन के कामों में लेती है. उन कार्यकर्ताओं को एमएलसी बनाकर भेजा जा सकता है.


बीजेपी ने चुनाव को लेकर शुरू की तैयारी

बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुट गई है. इससे पहले बीजेपी ने प्रदेश भर में जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया. कार्यसमिति में ये साफ किया गया कि सेवा कार्यों से ही उत्तर प्रदेश उत्तम और अग्रणी प्रदेश बना है. लखनऊ में हुई बैठक में संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर और घर-घर संपर्क करते हुए पार्टी की योजनाओं व विचारधारा से अवगत कराते हुए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ना है. बंसल ने इस दौरा कहा कि जनसंघ की शुरुआत कभी 5 सदस्यों की टीम के साथ हुई थी, जो आज विश्व की सबसे बड़ी इकाई बन गई है.



आठ लेन के लिंक से जुड़ेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे और दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे, जल्‍द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया

 

आठ लेन के लिंक से जुड़ेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे और दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे, जल्‍द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ-बुलंदशहर हाइवे तथा एनएच 24 पर आने वाले समय में वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इस दबाव को कम करने के लिए एनएचएआइ ने गंगा एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को आपस में जोडऩे का प्रस्ताव तैयार किया है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

 मेरठ। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, मेरठ-बुलंदशहर हाइवे तथा एनएच 24 पर आने वाले समय में वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इस दबाव को कम करने के लिए एनएचएआइ ने गंगा एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को आपस में जोडऩे का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसे केंद्रीय मंत्रालय ने भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। अब जल्द इसके लिए भूमि अधिग्रहण और निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। 
दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे और गंगा एक्‍सप्रेस वे आपस में जुडेंगे।















दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे और गंगा एक्‍सप्रेस वे आपस में जुडेंगे।

कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि एनएचएआइ ने यह प्रस्ताव तैयार करके भेजा था। जिसमें गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजौली गांव के पास से ही जोड़ा जाएगा। यह लिंक दो किमी लंबा होगा। जो कि आठ लेन चौड़ा होगा। उन्होंने बताया कि मेरठ का यह बाहरी क्षेत्र आने वाले समय में भारी यातायात का केंद्र होगा। कई हाइवे और एक्सप्रेस-वे के चलते वाहनों का अत्यधिक दबाव होगा। इसके लिए इस लिंक को आठ लेन चौड़ा बनाना होगा।





भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...