रविवार, 25 जुलाई 2021

आठ लेन के लिंक से जुड़ेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे और दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे, जल्‍द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया

 

आठ लेन के लिंक से जुड़ेंगे गंगा एक्सप्रेस-वे और दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेसवे, जल्‍द शुरू होगी निर्माण प्रक्रिया

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ-बुलंदशहर हाइवे तथा एनएच 24 पर आने वाले समय में वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इस दबाव को कम करने के लिए एनएचएआइ ने गंगा एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को आपस में जोडऩे का प्रस्ताव तैयार किया है।

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ

 मेरठ। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, मेरठ-बुलंदशहर हाइवे तथा एनएच 24 पर आने वाले समय में वाहनों का दबाव बढ़ेगा। इस दबाव को कम करने के लिए एनएचएआइ ने गंगा एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को आपस में जोडऩे का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसे केंद्रीय मंत्रालय ने भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। अब जल्द इसके लिए भूमि अधिग्रहण और निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। 
दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे और गंगा एक्‍सप्रेस वे आपस में जुडेंगे।















दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे और गंगा एक्‍सप्रेस वे आपस में जुडेंगे।

कमिश्नर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि एनएचएआइ ने यह प्रस्ताव तैयार करके भेजा था। जिसमें गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजौली गांव के पास से ही जोड़ा जाएगा। यह लिंक दो किमी लंबा होगा। जो कि आठ लेन चौड़ा होगा। उन्होंने बताया कि मेरठ का यह बाहरी क्षेत्र आने वाले समय में भारी यातायात का केंद्र होगा। कई हाइवे और एक्सप्रेस-वे के चलते वाहनों का अत्यधिक दबाव होगा। इसके लिए इस लिंक को आठ लेन चौड़ा बनाना होगा।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...