रविवार, 25 जुलाई 2021

कंकर खेड़ा शिवलोक स्थित राजा बाल एकेडेमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई

कंकर खेड़ा शिवलोक स्थित राजा बाल एकेडेमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई

By - मेरठ खबर सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ
















मेरठ। कंकर खेड़ा शिवलोक स्थित राजा बाल एकेडेमी में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की मासिक बैठक हुई जिसमें समिति द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी गई।इसके उपरांत "बढ़ती जनसंख्या देश के विकास में बाधा" विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।इसमें चक्रधर मनोड़ी,एस एस त्यागी,जयवीर सिंह, शशि बाला ने अपने विचार व्यक्त किये। समिति अध्यक्ष महेन्द्र कुमार रस्तोगी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, सीमित संसाधनों के बीच देश के विकास में सबसे बड़ी रूकावट है। 










यदि हम पिछले कुछ सालों में जनसंख्या की बढ़ती दर पर नजर डालें तो देश में जनसंख्या वृद्धि की तुलना में विकास दर की गति धीमी पड़ गई है। बेरोजगारी बढ़ी है। समाज में मध्यम और निम्न वर्ग पर इसका प्रभाव स्पष्ट देखा जा सकता है। देश अथवा किसी भी राज्य की भौगोलिक स्थिति के बारे मे देखें तो भूभाग तो सीमित है लेकिन रोजगार के लिए नये कारखाने लगाने, आवासीय आधारिक संरचना एवं यातायात व्यवस्था को गति देने के लिए नई सड़को का निर्माण आदि में कृषि भू भाग कम हुआ है, जबकि निरन्तर बढ़ती जनसंख्या से भूभाग पर दबाव बढ़ा है। इसलिए देश अथवा राज्य का विकास करना है तो जनसंख्या पर नियंत्रण होना नितान्त आवश्यक है। इसी परिपेक्ष्य में जनसंख्या नियंत्रण पर उत्तर प्रदेश सरकार का इस ओर बढ़ता कदम सराहनीय है। इस अवसर पर मुल्ख राज, अजय मोहन शर्मा,हरिओम शर्मा,विमल कान्त कौशिक,केवलकृष्ण भसीन,राजेन्द्र सिंह चौहान,आर पी सिंह,डा0 एस पी सिंह,सुरेश पाल भड़ाना,रामपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

महेन्द्र कुमार रस्तोगी (अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति कंकर खेड़ा)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...