शनिवार, 12 जून 2021

समस्या समाधान के लिए टाइम तय

 समस्या समाधान के लिए टाइम तय

कमिश्नर ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की एक महीने में दोबारा की समीक्षा

By - मेरठ खबर । सह सम्पादक। प्रवेश कुमार रोहतगी

मेरठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में शामिल ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेंड कॉरिडोर प्रोजेक्ट की कमीशन सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बार फिर समीक्षा की गई । शनिवार की समीक्षा बैठक में बुधवार अधिग्रहण के मामलों में आ रही समस्याओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए।  बैठक में 29 मई को दिए गए निर्देश पर अमल के बारे में कमिश्नर ने बारी-बारी से अधिकारियों को सुना और कार्य की टाइम लाइन तय कर दी।  अब तक समय पर सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।  बैठक में मेरठ में म्यूटेशन के मामले में 54 गांव की भूमि का पुनर्ग्रहण  गौतमबुध नगर में 38 आर्बिट्रेशन केस का अवार्ड गाजियाबाद और हापुड में मुआवजा अवार्ड और 11 गांव की  पुनर्ग्रहण निर्देश दिए गए कमिश्नर ने प्रशासन और डीएफसीसी के अधिकारियों को उन गांव का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए जहां से एलाइनमेंट गुजर रहा है ।

समस्याएं सुनी और निर्देश दिए








मेरठ में शेष 41.3739 हेक्टेयर भूमि के म्यूटेशन के सम्बन्ध में ए डी एम को निर्देश।

मेरठ में 0.7985 हेक्टेयर भूमि के 20 एफ (रेलवे की भूमि अधिग्रहण) प्रस्ताव पर तहसीलदार के हस्ताक्षर कराए गए एसडीएम सदर।

मेरठ में 30 जून ताक 54 गांव की भूमि पुनर्ग्रहण एसडीएम प्रशासन।

एसडीएम भूमि अध्यापक को 0.4898 हेक्टेयर का  20  एफ (रेलवे का भूमि अधिग्रहण) 20 जून तक करने के निर्देश।

एसडीएम भूमि अध्यप्ती/सदर प्रतिकर 27.40 करोड़ रूपये के भुगतान के लिए जल्द कार्रवाई करें।

जनपद गौतम बुद्ध नगर में बचे 38 आर्बिट्रेशन केस का अवार्ड जल्द से जल्द से करने के निर्देश ।

एसएलएओ गाजियाबाद 0.4643 हेक्टेयर का हापुड़ में 0.4842 हेक्टेयर गाजियाबाद का 20 जून तक अवार्ड करें।

15 जून तक 11 गांवों की भूमि का पुनर्ग्रहण  का प्रस्ताव तैयार करें एसडीएम पर राशन गाजियाबाद।




सोमवार, 7 जून 2021

आज सुभारती आंदोलन की जनक संघमाता ‘‘डा. मुक्ति भटनागर‘‘ पंचतत्व में विलीन



आज सुभारती आंदोलन की जनक संघमाता ‘‘डा. मुक्ति भटनागर‘‘ पंचतत्व में विलीन

By - मेरठ खबर।   ।।सह संपादक।।       प्रवेश कुमार रोहतगी

बौद्ध रिति रिवाज के अनुसार सूरज कुण्ड में हुआ मृत्यु संस्कार। नम आंखों से सुभारती  ग्रुप सहित मेरठ वासियों ने दी अंतिम विदाई। वियतनाम बुद्धिस्ट संघ के प्रथम संघ राजा थिक ट्री कुआंग, वियतनाम बुद्धिस्ट विश्वविद्यालय के कुलपति थिक ना थू एवं  म्यांमार के राजदूत मियो औग ने शोक पत्र के माध्यम से अपनी संवेदनाए प्रकट की।


मेरठ। क्रान्तिधरा मेरठ में चिकित्सा, शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाले सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ व देहरादून की संस्थापिका संघमाता डा. मुक्ति भटनागर का सोमवार दिनांक 07.06.2021 को परिनिर्वाण हो गया।

 डा. मुक्ति भटनागर पेशे से फिज़िशियन थी और म्यांमार की सर्वोच्च संघ परिषद के महासचिव के द्वारा 2018 में बौद्ध अध्ययन के क्षेत्र में अतुल्य योगदान हेतु उन्हें संघ माता की उपाधि से सम्मानित किया गया था। डा. मुक्ति भटनागर ने सुभारती विश्वविद्यालय की स्थापना का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे चिकित्सा केन्द्र एवं विद्यालयों को स्थापित करके जनमानस को लाभान्वित करने के साथ किया था और अपनी सेवाओं के संगम से उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ व देहरादून के रूप समाज को उन्नति का मार्ग दिया। उनके परिनिर्वाण से सुभारती परिवार सहित देश विदेशों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। कोरोना के दृष्टिगत सुभारती परिवार की ओर से लोगो से अपने घरो में ही रहकर प्रार्थना करने का निवेदन किया गया था। वियतनाम बुद्धिस्ट संघ के प्रथम संघ राजा थिक ट्री कुआंग, वियतनाम बुद्धिस्ट विश्वविद्यालय के कुलपति थिक ना थू एवं  म्यांमार के राजदूत मियो औग ने शोक पत्र के माध्यम से अपनी संवेदनाए प्रकट की। मेरठ सहित देशभर के राजनैतिक, सामाजिक संगठनों ने शोक प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार के लिये असीम दुख सहन करने की प्रार्थना की।


सूरज कुण्ड में सुबह 11ः30 बजे बौद्ध रिति रिवाज से भंते डा. चन्द्रकीर्त के द्वारा उनका मृत्यु संस्कार किया गया। सिख धर्म गुरूओं ने भी अरदास किया। मेरठ शहर के उपस्थ्ति लोगो ने अपने धर्म व रिति रिवाज के अनुसार संघ माता डा. मुक्ति भटनागर को श्रद्धांजलि अर्पित की। डा. मुक्ति भटनागर के पति सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। 









डा. मुक्ति भटनागर पिछले 7 वर्षों से छाती के कैंसर से पीड़ित थी और एम्स दिल्ली में उनका आपरेशन हुआ था और उसके बाद उन्हें कीमो और रेडियो थेरेपी दी गई। उसके बाद से उनके छाती के कैंसर का रोग पूरी तरह से काबू में था और उन्होंने सुभारती के विभिन्न कार्यक्रमों एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेना आरम्भ कर दिया था। परन्तु कोविड काल शुरू होने पर उनकी लगभग 64 वर्ष आयु के कारण उन्होंने घर से निकलना बंद कर रखा था। उनका पुत्र डा. कृष्णा मूर्ति सुभारती कोविड अस्पताल में उप-चिकित्सा अधिकारी होने के नाते कोविड रोगियों के इलाज का संचालन कर रहा था। वह हर मरीज से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनका इलाज करता था। इस मध्य डा. अतुल कृष्ण देहरादून में थे परन्तु 23 अप्रैल को मेरठ आ गये और 24 अप्रैल से उन्होंने भी मेरठ में सुभारती अस्पताल में भर्ती कोविड रोगियों को व्यक्तिगत रूप से देखना आरम्भ कर दिया। जब परिवार में यह चर्चा उठी कि उनके पति डा. अतुल कृष्ण व पुत्र उनके द्वारा कोविड रोगियों को उनके द्वारा प्रतिदिन उनके पास जाकर देखा जा रहा है तो इस पर उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों को डाक्टरी इलाज के साथ यह एहसास भी कराया जाना चाहिये कि वो सुभारती परिवार का ही हिस्सा है जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा। यूं तो डा. कृष्णा मूति व डा. अतुल कृष्ण पूरी सावधानी रखते थे कि उनके माध्यम से कोविड़ वायरस घर में न आ सके परन्तु फिर भी लगता है कि कहीं चूक हो गयी और 25 अप्रैल को टेस्ट कराने पर ज्ञात हुआ कि डा. मुक्ति भटनागर को कोविड रोग हो गया है। उनका अविलम्ब अच्छे से अच्छा इलाज आरम्भ कर दिया गया। आरम्भ में तो उनकी दशा में सुधार आता गया और 10 मई को वह कोविड़ निगेटिव हो गई। एक सप्ताह ठीक रहने के बाद उन्हें दोबारा से बुखार एवं कोविड़ के अन्य लक्ष्ण प्रतीत हुए। उनका पुनः इलाज शुरू कर दिया गया। धीरे-धीरे उनका रोग बढ़ता गया और उनकी एक ओर रक्त में जमने की शक्ति कम हो रही थी तो दूसरी ओर शरीर के कुछ हिस्सों में रक्त जमने लगा। उसके बाद उनके जिगर ने काम करना कम कर दिया और उनके फेफड़ो ने भी कार्य कम कर दिया जिससे उनके रक्त ने ऑक्सीजन की मात्रा कम होने लगी। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। उनकी पूरी इलाज की व्यवस्था की गई। अस्पताल में उन्हें कई बार सामान्य दवाओं के अतिरिक्त प्लाजमा थेरेपी भी दी गई तथा रक्त भी दिया गया परन्तु कोविड़ से उत्पन्न हुए रक्त की व्याधियों पर काबू नहीं पाया जा सका। संघमाता डा.मुक्ति भटनागर ने दुनिया को अलविदा कह दिया। संघमाता डा.मुक्ति भटनागर का दुनिया से विदा होना सुभारती परिवार के साथ पूरे देश के लिये अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दुख की इस घड़ी में हम सब को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।







मांगल्या प्रेक्षागृह में साय 4 बजे शोक सभा का आयोजन किया गया। बौद्ध विद्वान ने शान्ति पाठ किया। एमटीवी सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो, कुलपति डा. वी.पी. सिंह, प्रतिकुलपति डा. विजय वधावन, मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डा. ए.के.श्रीवास्वत, डा.वैभव गोयल भारतीय, डा. नीरज कर्ण सिंह, एसी पाठक आदि सहित विश्वविद्यालय के सभी संकायों एवं विभागों सहित अन्य पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखते हुए दिवंगत की आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की।




डा. मुक्ति भटनागर का विस्तृत परिचय.....



डॉ. मुक्ति भटनागर, एक गतिशील, बहुमुखी, करिश्माई और बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी चिकित्सा की प्रोफेसर थी। उनका जन्म 16.01.1957 को उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर इलाहाबाद में शिक्षाविदों, डॉक्टरों और सिविल सेवकों के एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। उन्होंने मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलिज इलाहाबाद से स्नातक एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सामान्य चिकित्सा में एमडी पूरा किया। 

उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली से वृद्धावस्था चिकित्सा में विशेषज्ञता प्राप्त करके अपनी गतिशील योग्यताओं में वृद्धि की। वह एक प्यार करने वाली माता व शिक्षिका थी। उन्हें कई बार सुभारती मेडिकल कॉलेज की सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका के रूप में चुना गया। वह एक शानदार शोध मार्गदर्शिका रही हैं और 65 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कार्यशालाओं और सम्मेलनों में वैज्ञानिक सत्रों में भाग लिया व अध्यक्षता की। उन्हें ’सार्क’ सदस्य देशों की एक भव्य सभा में “बुजुर्गों में शारीरिक विकलांगता“ और “शारीरिक पुनर्वासः वृद्धावस्था में विकलांगता“ पर व्याख्यान प्रस्तुत करने का सबसे प्रतिष्ठित गौरव प्राप्त है।

शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उनकी समर्पित सेवाओं के सम्मान में उन्हें ’यू.पी. बुद्धिजीवियों के अखिल भारतीय सम्मेलन द्वारा ‘यूपी रत्न‘ दिया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्हें यू.पी. से ’दी वूमेन प्राईड सम्मान’ मिला। फिल्मस फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) महिला उत्थान और सशक्तिकरण के लिए उनकी प्रतिबद्धता हेतु उन्हें राष्ट्रीय एकता और आर्थिक परिषद नई दिल्ली द्वारा “राजीव गांधी शिरोमणि पुरस्कार“ से सम्मानित किया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्हें ’महिला कल्याण के लिए सेवाएं’ के लिए सी.सी.एस.यूनिवर्सिटी मेरठ द्वारा सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय चिकित्सा मंच पर वह एमसीआई की सदस्य रही हैं। उन्होंने कोयंबटूर, भारत में “हिप्पोक्रेटिक शपथ- वर्तमान चिकित्सा परिदृश्य में पुनरीक्षण“ पर एक अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किया और बहुत प्रशंसित एपीआई मेडिकल अपडेट वॉल्यूम में लेखक रही। 

वह समाज के निचले वर्गो के उत्थान हेतु एक विशेष चिंता के साथ एक परोपकारी और सामाजिक कार्यकर्ता रही हैं। वह ग्रामीण-प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रशासनिक समिति की कार्यकारी सदस्य (मानद) रही है। वह उन अग्रदूतों में से एक हैं जिन्होंने समाज सेवा और समानता के लिए सुभारती आंदोलन शुरू किया वह एमटीवी सुभारती ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष हैं। उन्होंने मेरठ एवं देहरादून में विश्वविद्यालयों की स्थापना की और ट्रस्ट के तहत कई स्कूल व चिकित्सा केन्द्रों के माध्यम से सामाजिक सेवाएं प्रदान करने में सक्रिय रूप से शामिल रही। एक और परियोजना जो उनके दिल के बहुत करीब रही वह मजदूरों के बच्चों की शिक्षा है जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में श्रमिक कल्याण केन्द्र स्थापित किये गये है।

भारत में बौद्ध अध्ययन के लिए उनके संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उन्हें 2018 में म्यांमार की सर्वोच्च संघ परिषद के महासचिव परम पावन संदिमार अभिवंश द्वारा म्यांमार में आमंत्रित किया गया और उन्हें संघ माता की उपाधि प्रदान की। 


शोकाकुल परिवार में डा.अतुल कृष्ण बौद्ध, डा. शल्या राज, डा. रोहित रविन्द्र, डा. कृष्णा मूर्ति, डा. आकांक्षा, अवनि, राहुल है।

रविवार, 6 जून 2021

सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघ माता डॉ मुक्ति भटनागर का निधन

सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघ माता डॉ मुक्ति भटनागर का निधन

By - मेरठ खबर।         । सह सम्पादक।   प्रवेश कुमार रोहतगी

अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना है कि सुभारती आंदोलन की जनक एवं मेरठ तथा देहरादून के सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघ माता ‘‘डॉ. मुक्ति भटनागर‘‘ का दिनांक 07 जून 2021 की सुबह परिनिर्वाण हो गया है।

देहरादून सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका डॉक्टर मुक्ति भटनागर अब नहीं रही है।


मृत्यु संस्कार सूरज कुण्ड पर बौद्ध रिति-रिवाजों से सुबह 11ः30 बजे किया जायेगा। कोविड नियमों को दृष्टिगत रखते हुए आपसे निवेदन है कि स्वयं न आकर अपने स्थान से ही उनके लिए प्रार्थना करें।

शुक्रवार, 4 जून 2021

आ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि

 आ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि

By- प्रवेश कुमार  रोहतगी ( सह संपादक )         मेरठ खबर

दिवंगत पत्रकारों के परिवार को मिले 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता - अजय चौधरी,जिलाध्यक्ष



अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति क्रोना में शहीद हुए पत्रकारों को नमन करतेेे हुए श्रद्धांजलि अर्पित की


मेरठ। कोरोना संकट काल में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना से जुड़ी खबरें आमजन तक पहुंचाने का काम करने वाले कई पत्रकारों का भी इस दौरान निधन हुआ है। इसी क्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आवाहन पर शुक्रवार को मेरठ  कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गवाने वाले मेरठ के पत्रकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समिति के सभी पत्रकारों ने पुष्प अर्पित करके एवं 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत पत्रकारों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करी। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कोरोना के कारण जिन पत्रकारों की जान चली गई है, उनके परिवारों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की मदत मिले। दिवंगत पत्रकारों के परिवार एवं बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाए। जिले के सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जाए। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राव जफरयाब, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शाहवेज खान, जिला महामंत्री अर्जुन त्यागी, गोहर अनवार, जिला संगठन मंत्री ताज मोहम्मद, जिला सलाहकार सदस्य लियाकत मंसूरी, जिला सचिव वसीम खान, जिला युवा विंग अध्यक्ष हसीन चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य , रेहान खान, प्रवेश कुमार, अखिल गौतम, संजय मोहन, नीरज कुमार गोला, राशिद चौधरी, शाहिद चौधरी, किशन सिंह यादव आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।

मंगलवार, 1 जून 2021

मेरठ। सोमदत्त विहार आवासीय कालोनी में आज मंगलवार को कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को (45 प्लस वालों को) कोविड- वैकसीन की पहली डोज लगाई गई।

















(Real Estate all type land , plots House industry land, selling )

सोमदत्त विहार काॅलोनी में 45 प्लस वालों को लगी कोविड-19 वैकसीन की पहली डोज

सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी के प्रयासों की सभी ने सराहना की

By - मेरठ खबर।   ( सह संपादक )                      मेरठ




(  M.s gold sports every sport products available )

मेरठ। सोमदत्त विहार आवासीय कालोनी में आज मंगलवार को कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को (45 प्लस वालों को) कोविड-19 वैकसीन की पहली डोज लगाई गई।

कोरोना की इस दूसरी लहर से बढरहे संक्रमण को देखते हुए सोमदत्त विहार सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा कालोनी में वैकसीन लगाने हेतु एक कैम्प लगाने का सुन्दर निर्णय लिया गया। जिसके लिए सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी के नेतृत्व में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सीएमओं मेरठ से वार्ता कर एक विशेष कैम्प लगवाने का अनुरोध किया। कैम्प में उपस्थित यूपीएससी जयभीम नगर के डा. पंकज त्यागी के नेतृत्व में स्टाफ पूजा, मोनिका एवं साहिबा ने कालोनी के सदस्यों को वैकसीन लगाइ। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी ने कहा कि हमारा मकसद है कि सरकार द्वारा निशुल्क लगाई जा रही वैकसीन सभी नागरिक समय पर लगवाले।


इस विशेष कैम्प के आयोजन पर सभी कालोनी वासियों ने सोसाइटी के अध्क्षय विपिन त्यागी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर महामंत्री जितेन्द्र सिंह, गिरीश त्यागी उपाध्यक्ष, केएस चैहान उपाध्यक्ष, दीपक सिंह सचिव, एस चैधरी कोषाध्यक्ष, प्रदीप शर्मा कार्यकारणी सदस्य, पवन गुप्ता कार्यकारणी सदस्य, अंशु माथुर आॅडिटर, भाजपा नेता आलोक शिसोदिया, क्षेत्रिय पार्षद समीर चैहान एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा  उपस्थित रहे।

काम की खबरआज से देश में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर

 

काम की खबर

आज से देश में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर







By - मेरठ खबर।                                             देश।


आज एक जून है और आज से देश में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों के असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। ऐसे में आप भी जान लें कि क्या हैं ये बदलाव और इनका क्या असर पड़ेगा। वरना आपको परेशानी भी हो सकती है। इन बदलावों में रसोई गैस सिलिंडर के दाम, हवाई सफर का किराया, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बदला गया चेक से पेमेंट का तरीका, गूगल फोटोज की अनलिमिटेड स्टोरेज और आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल शामिल हैं।

यह सरकारी कंपनी दे रही दो करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस 7799033333 पर करना होगा मैसेज

पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य
प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ से जुड़े नए नियम के मुताबिक अब हर खाताधारक का पीएफ खाता आधार से लिंक होना चाहिए। यह जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी कि वो अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते को आधार से वेरिफाई करवाएं। EPFO ने इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नौकरी देने वाली कंपनी यानी एंप्लॉयर ऐसा नहीं कर पाती है तो इससे सब्सक्राइबर के खाते में एंप्लॉयर का योगदान रोका जा सकता है। साथ ही सब्सक्राइबर्स का UAN भी आधार से वेरिफाइड होना जरूरी है।

2. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की साइट
इनकम टैक्स विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल 1 से 6 जून तक काम नहीं करेगा। आयकर विभाग 7 जून को टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग का नया पोर्टल लॉन्च करेगा। अभी यह पोर्टल है http://incometaxindiaefiling.gov.in . वहीं ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल जाएगी। 7 जून से ये http://INCOMETAX.GOV.IN हो जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 जून से लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम
बैंक ऑफ बड़ौदा में आज से चेक से पेमेंट का तरीका बदलने वाला है। बैंक अपने ग्राहकों के लिए ‘पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन’ शुरू कर रहा है जिसमें चेक जारी करने वाले को उस चेक से जुड़ी कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी। यह जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए दी जा सकती है। ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपए या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

4. गूगल फोटोज़ का स्पेस अब नहीं रहेगा फ्री
1 जून के बाद से गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर सकेंगे। गूगल का कहना है कि 15GB का स्पेस हर जीमेल यूजर्स को दिया जाएगा। इस स्पेस में जीमेल के ईमेल और गूगल ड्राइव भी शामिल हैं और साथ ही आपके फोटोज भी। अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे। अभी तक अनलिमिटेड स्टोरेज फ्री था।

गूगल फोटोज़ का इस्तेमाल करने के लिए अब आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके बाद 100GB के लिए 149 रुपये हर महीने या 1,499 रुपये सालाना देने होंगे। इसी तरह 200GB के लिए 219 रुपये हर महीने या 2,199 रुपये सालाना देने होंगे। इतना ही नहीं 2TB स्पेस के लिए 749 रुपये हर महीने या 7,500 रुपये सालाना देने होंगे।

5. गैस सिलेंडर की कीमतें
1 जून को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को देश की सरकारी तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

6. YouTube से कमाई करने वालों को देना होगा टैक्स
यह नियम युट्यूब कंटेंट क्रिएटर के लिए है। 1 जून के बाद उन्हें You Tube को अपनी कमाई का 24% पे करना होगा। हालांकि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं।

7. आज से बढ़ेगा घरेलू हवाई यात्रा का किराया
घरेलू हवाई यात्रा 1 जून से महंगी होने जा रही है। किराए में 13% से 16% तक की वृद्धि होगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक 40 मिनट की दूरी वाले विमानों के किराए की निचली सीमा 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दिया गया है।

वहीं 40 से 60 मिनट की यात्रा वाली फ्लाइट के किराये की निचली सीमा 2,900 रुपए की जगह अब 3,300 रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है। राहत की बात ये है कि सरकार ने कोविड काल में किराए के लिए लगाए गए कैप की अपर लिमिट को ज्यों का त्यों रखा है। इसके कारण हवाई यात्रा के अधिकतम किराए वहीं रहेंगे जो पिछले एक साल से चले आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

यूपी के कई जिलों में अलर्ट, तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश By - मेरठ खबर (


 

उत्तरप्रदेश
यूपी के कई जिलों में अलर्ट, 
तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश






By - मेरठ खबर                                ( मानसून)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में मंगलवार को बढ़ती गर्मी और उमस से राहत की खबर है। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के कई जिलों में मंगलवार को पूरे दिन हवा के तेज झोंके के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Rain) के आसार हैं। कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी भी जारी की है।


आज से देश में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर


जिन जिलों दोपहर तक तेजी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है वे जिले हैं- लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई और बलरामपुर।



कुछ और जिले हैं जहां दोपहर तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि इन जिलों में हवा के तेज झोंकों की आशंका नहीं है। जिन जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद है वे हैं- बरेली, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, प्रयागराज और भदोही।


मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 3 जून से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। मौसम साफ होने का मतलब यह है कि धूप तेज निकलेगी, जिससे उमस और गर्मी बढ़ेगा।


यूपी में 20 जून तक मानसून आने की उम्‍मीद


मानसूनी बारिश के लिए प्रदेशवासियों को अगले 15 से 20 दिनों तक का इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मानसून की शुरुआत केरल से हो जाएगी। हालांकि, इसके यूपी तक पहुंचते-पहुंचते 2 हफ्ते से ज्यादा का समय लग जाता है। अभी तक के अनुमान के मुताबिक, 20 जून के आसपास यूपी में मानसून का आगमन हो सकता है।



भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...