शुक्रवार, 4 जून 2021

आ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि

 आ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि

By- प्रवेश कुमार  रोहतगी ( सह संपादक )         मेरठ खबर

दिवंगत पत्रकारों के परिवार को मिले 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता - अजय चौधरी,जिलाध्यक्ष



अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति क्रोना में शहीद हुए पत्रकारों को नमन करतेेे हुए श्रद्धांजलि अर्पित की


मेरठ। कोरोना संकट काल में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना से जुड़ी खबरें आमजन तक पहुंचाने का काम करने वाले कई पत्रकारों का भी इस दौरान निधन हुआ है। इसी क्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आवाहन पर शुक्रवार को मेरठ  कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गवाने वाले मेरठ के पत्रकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समिति के सभी पत्रकारों ने पुष्प अर्पित करके एवं 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत पत्रकारों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करी। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कोरोना के कारण जिन पत्रकारों की जान चली गई है, उनके परिवारों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की मदत मिले। दिवंगत पत्रकारों के परिवार एवं बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाए। जिले के सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जाए। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राव जफरयाब, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शाहवेज खान, जिला महामंत्री अर्जुन त्यागी, गोहर अनवार, जिला संगठन मंत्री ताज मोहम्मद, जिला सलाहकार सदस्य लियाकत मंसूरी, जिला सचिव वसीम खान, जिला युवा विंग अध्यक्ष हसीन चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य , रेहान खान, प्रवेश कुमार, अखिल गौतम, संजय मोहन, नीरज कुमार गोला, राशिद चौधरी, शाहिद चौधरी, किशन सिंह यादव आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...