मंगलवार, 1 जून 2021

मेरठ। सोमदत्त विहार आवासीय कालोनी में आज मंगलवार को कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को (45 प्लस वालों को) कोविड- वैकसीन की पहली डोज लगाई गई।

















(Real Estate all type land , plots House industry land, selling )

सोमदत्त विहार काॅलोनी में 45 प्लस वालों को लगी कोविड-19 वैकसीन की पहली डोज

सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी के प्रयासों की सभी ने सराहना की

By - मेरठ खबर।   ( सह संपादक )                      मेरठ




(  M.s gold sports every sport products available )

मेरठ। सोमदत्त विहार आवासीय कालोनी में आज मंगलवार को कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को (45 प्लस वालों को) कोविड-19 वैकसीन की पहली डोज लगाई गई।

कोरोना की इस दूसरी लहर से बढरहे संक्रमण को देखते हुए सोमदत्त विहार सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा कालोनी में वैकसीन लगाने हेतु एक कैम्प लगाने का सुन्दर निर्णय लिया गया। जिसके लिए सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी के नेतृत्व में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सीएमओं मेरठ से वार्ता कर एक विशेष कैम्प लगवाने का अनुरोध किया। कैम्प में उपस्थित यूपीएससी जयभीम नगर के डा. पंकज त्यागी के नेतृत्व में स्टाफ पूजा, मोनिका एवं साहिबा ने कालोनी के सदस्यों को वैकसीन लगाइ। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी ने कहा कि हमारा मकसद है कि सरकार द्वारा निशुल्क लगाई जा रही वैकसीन सभी नागरिक समय पर लगवाले।


इस विशेष कैम्प के आयोजन पर सभी कालोनी वासियों ने सोसाइटी के अध्क्षय विपिन त्यागी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर महामंत्री जितेन्द्र सिंह, गिरीश त्यागी उपाध्यक्ष, केएस चैहान उपाध्यक्ष, दीपक सिंह सचिव, एस चैधरी कोषाध्यक्ष, प्रदीप शर्मा कार्यकारणी सदस्य, पवन गुप्ता कार्यकारणी सदस्य, अंशु माथुर आॅडिटर, भाजपा नेता आलोक शिसोदिया, क्षेत्रिय पार्षद समीर चैहान एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा  उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...