मंगलवार, 1 जून 2021

काम की खबरआज से देश में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर

 

काम की खबर

आज से देश में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर







By - मेरठ खबर।                                             देश।


आज एक जून है और आज से देश में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों के असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। ऐसे में आप भी जान लें कि क्या हैं ये बदलाव और इनका क्या असर पड़ेगा। वरना आपको परेशानी भी हो सकती है। इन बदलावों में रसोई गैस सिलिंडर के दाम, हवाई सफर का किराया, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बदला गया चेक से पेमेंट का तरीका, गूगल फोटोज की अनलिमिटेड स्टोरेज और आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल शामिल हैं।

यह सरकारी कंपनी दे रही दो करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस 7799033333 पर करना होगा मैसेज

पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य
प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ से जुड़े नए नियम के मुताबिक अब हर खाताधारक का पीएफ खाता आधार से लिंक होना चाहिए। यह जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी कि वो अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते को आधार से वेरिफाई करवाएं। EPFO ने इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नौकरी देने वाली कंपनी यानी एंप्लॉयर ऐसा नहीं कर पाती है तो इससे सब्सक्राइबर के खाते में एंप्लॉयर का योगदान रोका जा सकता है। साथ ही सब्सक्राइबर्स का UAN भी आधार से वेरिफाइड होना जरूरी है।

2. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की साइट
इनकम टैक्स विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल 1 से 6 जून तक काम नहीं करेगा। आयकर विभाग 7 जून को टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग का नया पोर्टल लॉन्च करेगा। अभी यह पोर्टल है http://incometaxindiaefiling.gov.in . वहीं ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल जाएगी। 7 जून से ये http://INCOMETAX.GOV.IN हो जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 जून से लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम
बैंक ऑफ बड़ौदा में आज से चेक से पेमेंट का तरीका बदलने वाला है। बैंक अपने ग्राहकों के लिए ‘पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन’ शुरू कर रहा है जिसमें चेक जारी करने वाले को उस चेक से जुड़ी कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी। यह जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए दी जा सकती है। ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपए या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

4. गूगल फोटोज़ का स्पेस अब नहीं रहेगा फ्री
1 जून के बाद से गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर सकेंगे। गूगल का कहना है कि 15GB का स्पेस हर जीमेल यूजर्स को दिया जाएगा। इस स्पेस में जीमेल के ईमेल और गूगल ड्राइव भी शामिल हैं और साथ ही आपके फोटोज भी। अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे। अभी तक अनलिमिटेड स्टोरेज फ्री था।

गूगल फोटोज़ का इस्तेमाल करने के लिए अब आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके बाद 100GB के लिए 149 रुपये हर महीने या 1,499 रुपये सालाना देने होंगे। इसी तरह 200GB के लिए 219 रुपये हर महीने या 2,199 रुपये सालाना देने होंगे। इतना ही नहीं 2TB स्पेस के लिए 749 रुपये हर महीने या 7,500 रुपये सालाना देने होंगे।

5. गैस सिलेंडर की कीमतें
1 जून को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को देश की सरकारी तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

6. YouTube से कमाई करने वालों को देना होगा टैक्स
यह नियम युट्यूब कंटेंट क्रिएटर के लिए है। 1 जून के बाद उन्हें You Tube को अपनी कमाई का 24% पे करना होगा। हालांकि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं।

7. आज से बढ़ेगा घरेलू हवाई यात्रा का किराया
घरेलू हवाई यात्रा 1 जून से महंगी होने जा रही है। किराए में 13% से 16% तक की वृद्धि होगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक 40 मिनट की दूरी वाले विमानों के किराए की निचली सीमा 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दिया गया है।

वहीं 40 से 60 मिनट की यात्रा वाली फ्लाइट के किराये की निचली सीमा 2,900 रुपए की जगह अब 3,300 रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है। राहत की बात ये है कि सरकार ने कोविड काल में किराए के लिए लगाए गए कैप की अपर लिमिट को ज्यों का त्यों रखा है। इसके कारण हवाई यात्रा के अधिकतम किराए वहीं रहेंगे जो पिछले एक साल से चले आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...