शनिवार, 12 जून 2021

समस्या समाधान के लिए टाइम तय

 समस्या समाधान के लिए टाइम तय

कमिश्नर ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की एक महीने में दोबारा की समीक्षा

By - मेरठ खबर । सह सम्पादक। प्रवेश कुमार रोहतगी

मेरठ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता में शामिल ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेंड कॉरिडोर प्रोजेक्ट की कमीशन सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक बार फिर समीक्षा की गई । शनिवार की समीक्षा बैठक में बुधवार अधिग्रहण के मामलों में आ रही समस्याओं पर अधिकारियों को निर्देश दिए।  बैठक में 29 मई को दिए गए निर्देश पर अमल के बारे में कमिश्नर ने बारी-बारी से अधिकारियों को सुना और कार्य की टाइम लाइन तय कर दी।  अब तक समय पर सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।  बैठक में मेरठ में म्यूटेशन के मामले में 54 गांव की भूमि का पुनर्ग्रहण  गौतमबुध नगर में 38 आर्बिट्रेशन केस का अवार्ड गाजियाबाद और हापुड में मुआवजा अवार्ड और 11 गांव की  पुनर्ग्रहण निर्देश दिए गए कमिश्नर ने प्रशासन और डीएफसीसी के अधिकारियों को उन गांव का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए जहां से एलाइनमेंट गुजर रहा है ।

समस्याएं सुनी और निर्देश दिए








मेरठ में शेष 41.3739 हेक्टेयर भूमि के म्यूटेशन के सम्बन्ध में ए डी एम को निर्देश।

मेरठ में 0.7985 हेक्टेयर भूमि के 20 एफ (रेलवे की भूमि अधिग्रहण) प्रस्ताव पर तहसीलदार के हस्ताक्षर कराए गए एसडीएम सदर।

मेरठ में 30 जून ताक 54 गांव की भूमि पुनर्ग्रहण एसडीएम प्रशासन।

एसडीएम भूमि अध्यापक को 0.4898 हेक्टेयर का  20  एफ (रेलवे का भूमि अधिग्रहण) 20 जून तक करने के निर्देश।

एसडीएम भूमि अध्यप्ती/सदर प्रतिकर 27.40 करोड़ रूपये के भुगतान के लिए जल्द कार्रवाई करें।

जनपद गौतम बुद्ध नगर में बचे 38 आर्बिट्रेशन केस का अवार्ड जल्द से जल्द से करने के निर्देश ।

एसएलएओ गाजियाबाद 0.4643 हेक्टेयर का हापुड़ में 0.4842 हेक्टेयर गाजियाबाद का 20 जून तक अवार्ड करें।

15 जून तक 11 गांवों की भूमि का पुनर्ग्रहण  का प्रस्ताव तैयार करें एसडीएम पर राशन गाजियाबाद।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...