रविवार, 6 जून 2021

सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघ माता डॉ मुक्ति भटनागर का निधन

सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघ माता डॉ मुक्ति भटनागर का निधन

By - मेरठ खबर।         । सह सम्पादक।   प्रवेश कुमार रोहतगी

अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना है कि सुभारती आंदोलन की जनक एवं मेरठ तथा देहरादून के सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका संघ माता ‘‘डॉ. मुक्ति भटनागर‘‘ का दिनांक 07 जून 2021 की सुबह परिनिर्वाण हो गया है।

देहरादून सुभारती विश्वविद्यालय की संस्थापिका डॉक्टर मुक्ति भटनागर अब नहीं रही है।


मृत्यु संस्कार सूरज कुण्ड पर बौद्ध रिति-रिवाजों से सुबह 11ः30 बजे किया जायेगा। कोविड नियमों को दृष्टिगत रखते हुए आपसे निवेदन है कि स्वयं न आकर अपने स्थान से ही उनके लिए प्रार्थना करें।

शुक्रवार, 4 जून 2021

आ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि

 आ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों को दी श्रद्धांजलि

By- प्रवेश कुमार  रोहतगी ( सह संपादक )         मेरठ खबर

दिवंगत पत्रकारों के परिवार को मिले 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता - अजय चौधरी,जिलाध्यक्ष



अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति क्रोना में शहीद हुए पत्रकारों को नमन करतेेे हुए श्रद्धांजलि अर्पित की


मेरठ। कोरोना संकट काल में लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। कोरोना से जुड़ी खबरें आमजन तक पहुंचाने का काम करने वाले कई पत्रकारों का भी इस दौरान निधन हुआ है। इसी क्रम में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आवाहन पर शुक्रवार को मेरठ  कमिश्नरी चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गवाने वाले मेरठ के पत्रकारों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान समिति के सभी पत्रकारों ने पुष्प अर्पित करके एवं 2 मिनट का मौन धारण करके दिवंगत पत्रकारों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करी। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मेरठ के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी ने कहा कोरोना के कारण जिन पत्रकारों की जान चली गई है, उनके परिवारों को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की मदत मिले। दिवंगत पत्रकारों के परिवार एवं बच्चों की पढ़ाई का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाए। जिले के सभी पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जाए। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राव जफरयाब, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, शाहवेज खान, जिला महामंत्री अर्जुन त्यागी, गोहर अनवार, जिला संगठन मंत्री ताज मोहम्मद, जिला सलाहकार सदस्य लियाकत मंसूरी, जिला सचिव वसीम खान, जिला युवा विंग अध्यक्ष हसीन चौहान, जिला कार्यकारिणी सदस्य , रेहान खान, प्रवेश कुमार, अखिल गौतम, संजय मोहन, नीरज कुमार गोला, राशिद चौधरी, शाहिद चौधरी, किशन सिंह यादव आदि पत्रकार गण मौजूद रहे।

मंगलवार, 1 जून 2021

मेरठ। सोमदत्त विहार आवासीय कालोनी में आज मंगलवार को कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को (45 प्लस वालों को) कोविड- वैकसीन की पहली डोज लगाई गई।

















(Real Estate all type land , plots House industry land, selling )

सोमदत्त विहार काॅलोनी में 45 प्लस वालों को लगी कोविड-19 वैकसीन की पहली डोज

सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी के प्रयासों की सभी ने सराहना की

By - मेरठ खबर।   ( सह संपादक )                      मेरठ




(  M.s gold sports every sport products available )

मेरठ। सोमदत्त विहार आवासीय कालोनी में आज मंगलवार को कालोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को (45 प्लस वालों को) कोविड-19 वैकसीन की पहली डोज लगाई गई।

कोरोना की इस दूसरी लहर से बढरहे संक्रमण को देखते हुए सोमदत्त विहार सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा कालोनी में वैकसीन लगाने हेतु एक कैम्प लगाने का सुन्दर निर्णय लिया गया। जिसके लिए सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी के नेतृत्व में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सीएमओं मेरठ से वार्ता कर एक विशेष कैम्प लगवाने का अनुरोध किया। कैम्प में उपस्थित यूपीएससी जयभीम नगर के डा. पंकज त्यागी के नेतृत्व में स्टाफ पूजा, मोनिका एवं साहिबा ने कालोनी के सदस्यों को वैकसीन लगाइ। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी ने कहा कि हमारा मकसद है कि सरकार द्वारा निशुल्क लगाई जा रही वैकसीन सभी नागरिक समय पर लगवाले।


इस विशेष कैम्प के आयोजन पर सभी कालोनी वासियों ने सोसाइटी के अध्क्षय विपिन त्यागी के प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर महामंत्री जितेन्द्र सिंह, गिरीश त्यागी उपाध्यक्ष, केएस चैहान उपाध्यक्ष, दीपक सिंह सचिव, एस चैधरी कोषाध्यक्ष, प्रदीप शर्मा कार्यकारणी सदस्य, पवन गुप्ता कार्यकारणी सदस्य, अंशु माथुर आॅडिटर, भाजपा नेता आलोक शिसोदिया, क्षेत्रिय पार्षद समीर चैहान एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा  उपस्थित रहे।

काम की खबरआज से देश में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर

 

काम की खबर

आज से देश में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर







By - मेरठ खबर।                                             देश।


आज एक जून है और आज से देश में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों के असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा। ऐसे में आप भी जान लें कि क्या हैं ये बदलाव और इनका क्या असर पड़ेगा। वरना आपको परेशानी भी हो सकती है। इन बदलावों में रसोई गैस सिलिंडर के दाम, हवाई सफर का किराया, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा बदला गया चेक से पेमेंट का तरीका, गूगल फोटोज की अनलिमिटेड स्टोरेज और आयकर विभाग का नया ई-फाइलिंग वेब पोर्टल शामिल हैं।

यह सरकारी कंपनी दे रही दो करोड़ रुपये जीतने का मौका, बस 7799033333 पर करना होगा मैसेज

पीएफ अकाउंट को आधार से लिंक करना अनिवार्य
प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ से जुड़े नए नियम के मुताबिक अब हर खाताधारक का पीएफ खाता आधार से लिंक होना चाहिए। यह जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी कि वो अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते को आधार से वेरिफाई करवाएं। EPFO ने इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। नौकरी देने वाली कंपनी यानी एंप्लॉयर ऐसा नहीं कर पाती है तो इससे सब्सक्राइबर के खाते में एंप्लॉयर का योगदान रोका जा सकता है। साथ ही सब्सक्राइबर्स का UAN भी आधार से वेरिफाइड होना जरूरी है।

2. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की साइट
इनकम टैक्स विभाग का ई-फाइलिंग पोर्टल 1 से 6 जून तक काम नहीं करेगा। आयकर विभाग 7 जून को टैक्सपेयर्स के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग का नया पोर्टल लॉन्च करेगा। अभी यह पोर्टल है http://incometaxindiaefiling.gov.in . वहीं ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून 2021 से बदल जाएगी। 7 जून से ये http://INCOMETAX.GOV.IN हो जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा में 1 जून से लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम
बैंक ऑफ बड़ौदा में आज से चेक से पेमेंट का तरीका बदलने वाला है। बैंक अपने ग्राहकों के लिए ‘पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन’ शुरू कर रहा है जिसमें चेक जारी करने वाले को उस चेक से जुड़ी कुछ जानकारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भुगतान करने वाले बैंक को देनी होगी। यह जानकारी SMS, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या ATM के जरिए दी जा सकती है। ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के तहत चेक की डिटेल्स को तभी रिकन्फर्म करना होगा, जब वे 2 लाख रुपए या इससे ज्यादा के बैंक चेक जारी करेंगे।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

4. गूगल फोटोज़ का स्पेस अब नहीं रहेगा फ्री
1 जून के बाद से गूगल फोटोज में अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर सकेंगे। गूगल का कहना है कि 15GB का स्पेस हर जीमेल यूजर्स को दिया जाएगा। इस स्पेस में जीमेल के ईमेल और गूगल ड्राइव भी शामिल हैं और साथ ही आपके फोटोज भी। अगर 15GB से ज्यादा स्पेस यूज करना है तो इसके लिए पैसे देने होंगे। अभी तक अनलिमिटेड स्टोरेज फ्री था।

गूगल फोटोज़ का इस्तेमाल करने के लिए अब आपको गूगल वन का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। इसके बाद 100GB के लिए 149 रुपये हर महीने या 1,499 रुपये सालाना देने होंगे। इसी तरह 200GB के लिए 219 रुपये हर महीने या 2,199 रुपये सालाना देने होंगे। इतना ही नहीं 2TB स्पेस के लिए 749 रुपये हर महीने या 7,500 रुपये सालाना देने होंगे।

5. गैस सिलेंडर की कीमतें
1 जून को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। गौरतलब है कि हर महीने की पहली तारीख को देश की सरकारी तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

6. YouTube से कमाई करने वालों को देना होगा टैक्स
यह नियम युट्यूब कंटेंट क्रिएटर के लिए है। 1 जून के बाद उन्हें You Tube को अपनी कमाई का 24% पे करना होगा। हालांकि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं।

7. आज से बढ़ेगा घरेलू हवाई यात्रा का किराया
घरेलू हवाई यात्रा 1 जून से महंगी होने जा रही है। किराए में 13% से 16% तक की वृद्धि होगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक 40 मिनट की दूरी वाले विमानों के किराए की निचली सीमा 2,300 रुपये से बढ़ाकर 2,600 रुपये कर दिया गया है।

वहीं 40 से 60 मिनट की यात्रा वाली फ्लाइट के किराये की निचली सीमा 2,900 रुपए की जगह अब 3,300 रुपए प्रति व्यक्ति कर दी गई है। राहत की बात ये है कि सरकार ने कोविड काल में किराए के लिए लगाए गए कैप की अपर लिमिट को ज्यों का त्यों रखा है। इसके कारण हवाई यात्रा के अधिकतम किराए वहीं रहेंगे जो पिछले एक साल से चले आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js

यूपी के कई जिलों में अलर्ट, तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश By - मेरठ खबर (


 

उत्तरप्रदेश
यूपी के कई जिलों में अलर्ट, 
तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश






By - मेरठ खबर                                ( मानसून)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में मंगलवार को बढ़ती गर्मी और उमस से राहत की खबर है। पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के कई जिलों में मंगलवार को पूरे दिन हवा के तेज झोंके के साथ हल्की से मध्यम बारिश (Rain) के आसार हैं। कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी भी जारी की है।


आज से देश में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर


जिन जिलों दोपहर तक तेजी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है वे जिले हैं- लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, उन्नाव, हरदोई और बलरामपुर।



कुछ और जिले हैं जहां दोपहर तक हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, हालांकि इन जिलों में हवा के तेज झोंकों की आशंका नहीं है। जिन जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद है वे हैं- बरेली, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मैनपुरी, एटा, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कन्नौज, जालौन, प्रयागराज और भदोही।


मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आंधी-बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। 3 जून से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। मौसम साफ होने का मतलब यह है कि धूप तेज निकलेगी, जिससे उमस और गर्मी बढ़ेगा।


यूपी में 20 जून तक मानसून आने की उम्‍मीद


मानसूनी बारिश के लिए प्रदेशवासियों को अगले 15 से 20 दिनों तक का इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मानसून की शुरुआत केरल से हो जाएगी। हालांकि, इसके यूपी तक पहुंचते-पहुंचते 2 हफ्ते से ज्यादा का समय लग जाता है। अभी तक के अनुमान के मुताबिक, 20 जून के आसपास यूपी में मानसून का आगमन हो सकता है।



उत्तरप्रदेशयूपी : लुटेरे अस्पतालों पर कार्रवाई, 10 के लाइसेंस निरस्त, 9 के खिलाफ एफआईआर; देखें पूरी लिस्ट

 

उत्तरप्रदेश

यूपी : लुटेरे अस्पतालों पर कार्रवाई, 10 के लाइसेंस निरस्त, 9 के खिलाफ एफआईआर; देखें पूरी लिस्ट











कोरोना काल में मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाकर मोटा पैसा वसूलने और इलाज में लापरवाही समेत अन्य गड़बड़ियां करने वाले अस्पतालों पर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। सरकार ने प्रदेश के 10 अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, जबकि 9 अस्पतालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Bijnor : डीजे की आवाज कम करने को कहा तो दबंग पत्रकार ने परिजनों के साथ मिलकर पड़ोसी को पीट-पीटकर मार डाला

सरकार द्वारा अब इन अस्पतालों के सीएमओ और सबंधित जिले के जिलाधिकारियों से शीघ्र ही जवाब तलब की कार्रवाई की जाएगी। अगर मनमाने रेट वसूली मामले में ये अस्पताल दोषी पाए गये तो अस्पताल संचालकों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश में हाहाकार मचा था। अस्पतालों में जगह नहीं थी, इसका फायदा उठाकर कुछ निजी अस्पताल संचालकों ने मरीजों से इलाज के नाम पर मनमानी रेट वसूले थे। साथ ही उन पर इलाज में लापरवाही बरतने, दुर्व्यवहार करने, ऑक्सीजन की कृत्रिम कमी बताने व अन्य अनियमितताओं के भी आरोप लगे थे।

प्रदेश के 33 जिलों से इस तरह की कुल 184 शिकायतें आईं थीं। इन शिकायतों की जब जांच की गई तो 68 शिकायतें सही पाई गईं। अब इन्हीं शिकायतों के आधार पर 117 मामलों में निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। वहीं कई मामलों में अस्पतालों द्वारा मरीजों से वसूला गया ज्यादा पैसा भी लोगों को वापस कराया गया तो कई जगह लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गयी है।

ADVERTISEMENT. SCROLL TO CONTINUE READING.
https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.न अस्पतालों व नर्सिंग होम के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत?

जिन अस्पतालों और नर्सिंग होम के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है उनमें आजमगढ़, आगरा, औरैया, बाराबंकी, मथुरा, हाथरस, मेरठ, गाजियाबाद, भदोही, बुलंदशहर, गौतबुद्धनगर,मुजफ्फरनगर,बहराइच, बागपत, हापुड़,संभल, सहारनपुर, शामली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, इटावा,लखनऊ, खीरी,वाराणसी, जौनपुर, मऊ, गोरखपुर, बस्ती, बरेली, मुरादाबाद, प्रयागराज व रामपुर के अस्पताल शामिल हैं।

इनके खिलाफ हुई एफआईआर

  • आस्था अस्पताल, बस्ती (आरोपी जेल भेज  गए), शिवा अस्पताल बस्ती
  • बिल्लाह हॉस्पिटल बुलंशहर,
  • कृष्ण सुपर स्पेशलिटी, फैमली अस्पताल, तुलसी अस्पताल व फार्च्यून कानपुर
  • आस्था अस्पताल बाराबंकी
  • दिव्यांशु अस्पताल जौनपुर  
  • दो अपंजीकृत चिकित्सक, मेरठ


इन अस्पतालों को नोटिस, जांच व कार्रवाई

  • बस्ती – शिवा हॉस्पिटल, हैप्पी अस्पताल, आस्था हॉस्पिटल
  • आगरा– रवि हॉस्पिटल, आयुष्मान, हेरिटेज , शांतिदेवी इन्स्टीटयूट, रामरघु हास्पिटल, नयति हॉस्पिटल, ओम हॉस्पिटल,सिनर्जी हॉस्पिटल, कमलेश टंडन नर्सिंग होम, यशवंत हॉस्पिटल
  • मुरादाबाद-ब्राइट स्टार
  • मेरठ– आस्था , भूपाल नर्सिंग होम
  • बुलंदशहर–  बिल्लाह हॉस्पिटल
  • शामली– दिव्या पैरामेडिकल व गंगा अमृत हॉस्पिटल
  • कानपुर– कृष्णा सुपर स्पेशयलिटी ,फैमली अस्पताल, तुलसी, फार्च्यून अस्पताल
  • कानपुर देहात– राजावत हॉस्पिटल
  • इटावा– दिव्यांशी हॉस्पिटल
  • भदोही–  जियाहार्ट केयर सेंटर, जीवन दीप

इनके खिलाफ हुआ एक्शन

  • मेरठ के एक निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
  • गाजियाबाद में एक अस्पताल का लाइसेंस निरस्त व एक का स्थगित।
  • बुलंदशहर के एक प्राइवेट अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर संचालक के खिलाफ दर्ज किया गया मामला।
  • भदोही में निजी नर्सिंग होम ने ऑक्सीजन के नाम पर ज्यादा पैसा वसूला। उसे नोटिस देकर मांगा गया जवाब।

उत्तरप्रदेशयूपी अनलॉक : आज से मिलेगी ये छूट, जारी रहेंगी ये पाबंदियां

















उत्तरप्रदेशयूपी अनलॉक : आज से मिलेगी ये छूट, जारी रहेंगी ये पाबंदियां


By -  प्रवेश कुमार रोहतगी।  सह संपादक       (मेरठ खबर)

 1 जून यानी आज से यूपी के 61 जिले अनलॉक (UP Unlock) हो रहे हैं। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने उन 61 जिलों को आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी है, जहां एक्टिव केस की संख्या 600 से कम है। हालांकि, राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्धनगर समेत 14 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से कोई राहत नहीं मिलेगी। इन जिलों में पहले की तरह पाबंदियां लागू रहेंगी। एक्टिव केस 600 से कम होने पर ये जिले अनलॉक हो जाएंगे।

ये मिलेगी छूट

  • सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की इजाजत
  • निजी दफ्तर कोरोना के नियमों के साथ खोले जा सकेंगे
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
  • ये सब छूट केवल 600 से कम मरीजों वाले जिलों में है
  • वहीं मॉल, बार, होटल, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, जिम आदि को अभी खोलने की इजाजत नहीं मिलेगी
  • शादी समारोह में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं
  • अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं
  • कंटेंमेंट जोन के बाहर सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे। इनमें एक बार में सिर्फ 5 लोग ही प्रवेश कर सकते हैं
  • यूपी ट्रांसपोर्ट की बसें चलेंगी। जितनी सीट उतने यात्री सफर कर सकते हैं, खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं 
  • रेस्टोरेंट्स में बैठ कर खाने की व्यवस्था बंद रहेगी, सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति

ये रहेगी पाबंदियां

  • पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी
  • कंटेनमेंट जोन में सभी गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी
  • पूरे प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम के 7 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा
  • दुकानों पर दुकानदार व स्टाफ के लिए मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
  • ग्राहकों की भीड़ नहीं जुटने देंगे
  • सब्जी मंडियां खुली रहेंगी, लेकिन घनी आबादी में संचालित सब्जी मंडियों को खुले स्थान पर लगवाया जाएगा।

इन 14 जिलों को कोई राहत नहीं

लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, गाजीपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, झांसी, लखीमपुर खीरी और गौतमबुद्धनगर जिले में कोई छूट नहीं मिलेगी। हालांकि यहां इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। जिन जिलों को अनलॉक किया गया है अगर वहां 600 से ज्यादा एक्टिव केस हुए तो स्वतः ही आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...