मंगलवार, 1 जून 2021

उत्तरप्रदेशयूपी अनलॉक : आज से मिलेगी ये छूट, जारी रहेंगी ये पाबंदियां

















उत्तरप्रदेशयूपी अनलॉक : आज से मिलेगी ये छूट, जारी रहेंगी ये पाबंदियां


By -  प्रवेश कुमार रोहतगी।  सह संपादक       (मेरठ खबर)

 1 जून यानी आज से यूपी के 61 जिले अनलॉक (UP Unlock) हो रहे हैं। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने उन 61 जिलों को आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी है, जहां एक्टिव केस की संख्या 600 से कम है। हालांकि, राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्धनगर समेत 14 जिलों में कोरोना कर्फ्यू से कोई राहत नहीं मिलेगी। इन जिलों में पहले की तरह पाबंदियां लागू रहेंगी। एक्टिव केस 600 से कम होने पर ये जिले अनलॉक हो जाएंगे।

ये मिलेगी छूट

  • सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की इजाजत
  • निजी दफ्तर कोरोना के नियमों के साथ खोले जा सकेंगे
  • कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह बाजार सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे
  • ये सब छूट केवल 600 से कम मरीजों वाले जिलों में है
  • वहीं मॉल, बार, होटल, रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल, जिम आदि को अभी खोलने की इजाजत नहीं मिलेगी
  • शादी समारोह में सिर्फ 25 लोग ही शामिल हो सकते हैं
  • अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं
  • कंटेंमेंट जोन के बाहर सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे। इनमें एक बार में सिर्फ 5 लोग ही प्रवेश कर सकते हैं
  • यूपी ट्रांसपोर्ट की बसें चलेंगी। जितनी सीट उतने यात्री सफर कर सकते हैं, खड़े होकर यात्रा की अनुमति नहीं 
  • रेस्टोरेंट्स में बैठ कर खाने की व्यवस्था बंद रहेगी, सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति

ये रहेगी पाबंदियां

  • पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी रहेगी
  • कंटेनमेंट जोन में सभी गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी
  • पूरे प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम के 7 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा
  • दुकानों पर दुकानदार व स्टाफ के लिए मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
  • ग्राहकों की भीड़ नहीं जुटने देंगे
  • सब्जी मंडियां खुली रहेंगी, लेकिन घनी आबादी में संचालित सब्जी मंडियों को खुले स्थान पर लगवाया जाएगा।

इन 14 जिलों को कोई राहत नहीं

लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, बरेली, गाजीपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर, जौनपुर, झांसी, लखीमपुर खीरी और गौतमबुद्धनगर जिले में कोई छूट नहीं मिलेगी। हालांकि यहां इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। जिन जिलों को अनलॉक किया गया है अगर वहां 600 से ज्यादा एक्टिव केस हुए तो स्वतः ही आंशिक लॉकडाउन लागू कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...