संदेश

शहर कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अपेक्स हॉस्पिटल, हापुड़ अड्डे के पास किया गया

चित्र
  शहर कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन अपेक्स हॉस्पिटल, हापुड़ अड्डे के पास किया गया। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । शहर कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज अपेक्स हॉस्पिटल, हापुड़ अड्डे के पास किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद अंसारी, शहर प्रभारी नसीम खान, डा.युसुफ कुरैशी, कृष्ण कुमार शर्मा किशनी, विनोद शर्मा, राकेश मिश्रा, शहजाद युसुफ, मतीन अहमद अंसारी, इकरामुद्दीन अंसारी, रोहताश भैय्या, जयप्रकाश, ताहिर अंसारी, वसी, सलीम मलिक, सीराज सैफी पार्षद, आरिफ पार्षद, गनी सलमानी, दीपक, अनिल शर्मा, दुष्यंत सागर, मुख्य रूप से कार्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल रहे। इस अवसर पर शादाब अंसारी कांग्रेस में शामिल हुए। डा.युसुफ कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के पक्ष में दिन-प्रतिदिन लोगों का समर्थन बढ रहा है। कृष्ण कुमार शर्मा किशनी ने कहा कि रंजन शर्मा लोगों की पसंद बन गया है और इस चुनाव को कांग्रेस जीतने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने कहा कि आप सभी...

योगेश वर्मा ने क्षेत्र के पहाड़पुर में जनसम्पर्क कर जनता का लिया आशीर्वाद।

चित्र
  योगेश वर्मा ने क्षेत्र के पहाड़पुर में जनसम्पर्क कर जनता का लिया आशीर्वाद। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । हस्तिनापुर विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा ने क्षेत्र के पहाड़पुर में जनसम्पर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया। और घर-घर जाकर वोट की अपील की। गांव के जाट समाज ने जोरदार नारों और फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान मीटिंग को संबोधित किया और सभी ने आने वाली 10 फरवरी को साइकिल के सामने वाला बटन दबाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

किठौर विधान सभा के अंतर्गत माछरा ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के कार्यालय का उद्घाटन।

चित्र
  किठौर विधान सभा के अंतर्गत माछरा ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के कार्यालय का उद्घाटन। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । किठौर विधान सभा के अंतर्गत माछरा ब्लॉक में भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी के कार्यालय का उद्घाटन मेरठ हापुड़ लोकसभा के लोकप्रिय सांसद राजेंद्र अगरवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा ने संयुक्त रुप से मंत्रोच्चारण के बाद किया सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी अपने विकास के मुद्दों पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है। मेरठ जिले के किठौर विधानसभा प्रत्याशी भाजपा के लोकप्रिय नेता सत्यवीर त्यागी को मिल रहे भारी जनसैलाब व समर्थन से ऐसा लग रहा है। मानो अबकी बार किठौर विधानसभा भाजपा रिकॉर्ड मतों से विजय प्राप्त करेगी। उद्घाटन के समय साथ रहे भाजपा के ओ.बी.सी मोर्चा के उपाध्यक्ष हरवीर पाल, विमला जाटव, महिला मोर्चा महामंत्री, बॉबी पाल, संजय प्रजापति, अमित त्यागी माछरा, फिरे राम धनतला, सरदार जयसिंह, सतीश त्यागी माछरा, योगेंद्र तोमर, राकेश त्यागी माछरा, लोमश त्यागी माछरा एवं अन्य देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्...

संगीत में साधना का बहुत महत्व है, इसे धन से न जोड़ें-पं.विजय शंकर मिश्र।

चित्र
  संगीत में साधना का बहुत महत्व है, इसे धन से न जोड़ें-पं.विजय शंकर मिश्र। 75 वर्षों से तबला-वादन में निरन्तर बदलाव-पं.विजय शंकर मिश्र। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ । स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के परफार्मिग आर्टस विभाग परिसर में अतिथि व्याख्यान की श्रृखंला का आयोजन हुआ। इस चरण के मुख्य अतिथि वक्ता बनारस घराने के सुप्रसिद्ध तबला वादक एवं प्रख्यात लेखक व संगीत समीक्षक पं.विजय शंकर मिश्र रहे। पं.विजय शंकर मिश्र ने ‘‘तबला कब क्या बोला‘‘ 75 वर्षों मे तबले का इतिवर्त, विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होने कहा की संगीत 19 वी.सदी से पहले राजाओं के दरबार में पला-बढा और उन्हीं के विचार स्वरूप संगीत का रूख रहा। उन्होंने यह भी बताया कि 20वीं शताब्दी से पूर्व संगीत दो वर्गों में विभाजित था, पहला विद्वानों का संगीत, दूसरा तवायफों का संगीत और संगीत इस सदी में बहुत ही कठिन था, किन्तु 1927 में आकाशवाणी के निर्माण से संगीत को एक नया ही आयाम मिला। उन्होंने साझा किया कि किस तरह से आजादी के कुछ दशक पूर्व से ही संगीत में बदलाव आने लगा, और यह बदलाव ...

अत्यंत सोच समझ कर ही कॉलिज का चयन करे- डा.निखिल श्रीवास्तव

चित्र
  अत्यंत सोच समझ कर ही कॉलिज का चयन करे- डा.निखिल श्रीवास्तव। By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ मेरठ । नीट (बी.डी.एस.-2021) में उत्तीर्ण छात्र अत्यंत समझदारी के साथ काउंसलिंग में डेन्टल कॉलिजों का चयन करे। ये सलाह डेन्टल काउंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य एवं सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्रधानाचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव ने एक साक्षात्कार के दौरान दी। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्रो को बधाई दी और साथ में बताया कि कॉलिज की वास्तविक स्थिति जानने के लिए पहले छात्र उन कॉलिजों का गुप्त रूप से भ्रमण एवं अध्ययन करें। कॉलेज में पढ रहे छात्रो से बात करें। इसके लिए उन्होने छात्रो को कुछ सलाह दी। उनके अनुसार छात्रो को निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखकर ही कॉलिज का चयन करना चाहिये। प्रथम, पॉच वर्ष के बी.डी.एस.कोर्स में 4 वर्ष पढाई एवं 1 वर्ष की इंटर्नशिप करनी होती है। इस दौरान छात्रो को 17 विषयों को पढना एवं पास करना होता है। इन 17 विषयो में 8 महत्वपूर्ण विषय मेडिकल के होते है जिनकी पढाई मेडिकल के अध्यापकों द्वारा मेडिकल कॉलिज में ही होनी चाहिये। अ...

किठौर क्षेत्र की जनता के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद और उमड़ रहे भारी जनसैलाब से में और मेरा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा: सत्यवीर त्यागी

चित्र
किठौर क्षेत्र की जनता के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद और उमड़ रहे भारी जनसैलाब से में और मेरा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा: सत्यवीर त्यागी By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ मेरठ । किठौर जनप्रतिनिधि, किठौर विधानसभा के वर्तमान विधायक तथा भाजपा के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने कहा की किठौर क्षेत्र की जनता के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद और उमड़ रहे भारी जनसैलाब से में और मेरा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा। बात अब किठौर विधानसभा के चुनाव की आती है, तो समस्त विधानसभा  किठौर क्षेत्र के ग्रामवासी जानते हैं, कि उनके ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम भारतीय जनता पार्टी के विधायक सत्यवीर त्यागी ने किया है। किठौर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के कार्य पिछले 5 सालों में हुए है। तीनों ब्लॉक खरखौदा, माछरा और राजपुरा में चहुमुखी विकास हुए हैं। खरखौदा को आदर्श नगर पंचायत घोषित करा कर 8 करोड़ रुपये से नगर पंचायत का विकास और सौंदर्य करण, रजपुरा ब्लॉक में सड़कों का निर्माण, माछरा ब्लॉक में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए। उन्होंने हमेशा अपना ज्यादा समय क्षेत्र की जनता को द...

सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

चित्र
 सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी।। मेरठ मेरठ ।आज आईएएमआर कॉलेज मेरठ मे खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना के तहत One District One Product एक वर्कशॉप का आयोजन कराया गया ।कार्यक्रम का संचालन आईएएमआर के प्राचार्य डॉ अमितेश कुमार शर्मा  के द्वारा सभी का स्वागत संबोधन करते हुए किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ रणवीर सिंह बैटन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है जिसमें 49 करोड युवा जो कि  15 से 25 की उम्र के हैं । भारत ग्राम प्रधान देश है और ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के उन्नयन के लिए, उनको आत्मनिर्भर बनाने हेतु यह कार्यक्रम एमएचआरडी मंत्रालय के द्वारा  चलाया जा रहा है कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित प्रोफेसर चेतन चीतलकर डायरेक्टर एमजीएनसीआरई डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया* कार्यक्रम के विषयक आवश्यक जानकारी देते हुए,  वेबिनार मे उपस्थित छात्र /छात्राओं को  कार्यक्रम में उत्साह के साथ श...