रविवार, 30 जनवरी 2022

किठौर क्षेत्र की जनता के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद और उमड़ रहे भारी जनसैलाब से में और मेरा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा: सत्यवीर त्यागी

किठौर क्षेत्र की जनता के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद और उमड़ रहे भारी जनसैलाब से में और मेरा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा: सत्यवीर त्यागी


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी ।। मेरठ

मेरठ। किठौर जनप्रतिनिधि, किठौर विधानसभा के वर्तमान विधायक तथा भाजपा के प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने कहा की किठौर क्षेत्र की जनता के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद और उमड़ रहे भारी जनसैलाब से में और मेरा परिवार हमेशा ऋणी रहेगा। बात अब किठौर विधानसभा के चुनाव की आती है, तो समस्त विधानसभा  किठौर क्षेत्र के ग्रामवासी जानते हैं, कि उनके ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का काम भारतीय जनता पार्टी के विधायक सत्यवीर त्यागी ने किया है। किठौर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के कार्य पिछले 5 सालों में हुए है। तीनों ब्लॉक खरखौदा, माछरा और राजपुरा में चहुमुखी विकास हुए हैं। खरखौदा को आदर्श नगर पंचायत घोषित करा कर 8 करोड़ रुपये से नगर पंचायत का विकास और सौंदर्य करण, रजपुरा ब्लॉक में सड़कों का निर्माण, माछरा ब्लॉक में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए। उन्होंने हमेशा अपना ज्यादा समय क्षेत्र की जनता को दिया। जनता के सुख दुख में हमेशा साथ खड़े रहते हैं। सत्यवीर त्यागी ने आगे कहा कि किठौर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान बढ़ते जनसैलाब और समर्थन से यह सिद्ध हो गया है, कि अब विरोधी सरकारों के हौसले पस्त हो गए हैं। और भाजपा किठौर विधानसभा सीट पर रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगी। पिछली सपा सरकार और पूर्व मंत्री ने किठौर क्षेत्र के जिन मुद्दों को दरकिनार किया, मैंने भाजपा सरकार में विधायक रहते हुए उन मुद्दों को विधान सभा में उठाया। जैसे किठौर क्षेत्र डार्क जोन में आ चुका था, यहां पर किसानों को नए ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन नहीं मिल पा रहे थे। दूसरा मुद्दा काली नदी जो एक ऐतिहासिक नदी है। इसका जल दूषित हो चुका था, जिसकी वजह से क्षेत्र में संक्रमित बीमारियों का जमावड़ा हो चुका था। काली नदी से लगे हुए गांवों में संक्रमण का आंकड़ा कैंसर रूपी खतरनाक बीमारी में बदल चुका था। जिससे अनेकों मौतें क्षेत्र में हुई। भाजपा सरकार में इन मुद्दों को विशेष रूप से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा और उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  तत्काल संज्ञान में लाते हुए इनके कायाकल्प हेतु करोड़ों रुपए का धन आवंटित किया। जिससे आज किठौर क्षेत्र को डार्क जोन से मुक्ति मिली, किसानों को नए ट्यूबवेल लगाने के लिए बिजली के कनेक्शन आसानी से उपलब्ध होने लगे। तथा काली नदी की सफाई अभियान ने भी जोर पकड़ा अब काली नदी की 20 किमी कि सफाई हो चुकी है।सत्यवीर त्यागी ने शनिवार के दिन अपने जनसंपर्क अभियान को रजपुरा ब्लाक के ग्राम गोकुलपुर, कमालपुर, हसनपुर, किनानगर, मेदपुर, गावड़ी, पचगांव पट्टी, गढ़ी, खेड़की सहित अन्य ग्राम पंचायतों में बैठक व जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने बैठक के माध्यम से जनता से पूछा कि अब उन्हें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। प्रत्येक परिवार को निशुल्क राशन, बिजली 24 घंटे, चिकित्सा सुविधाएं, शिक्षा और कोरोना जैसी महामारी से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकरण कैम्प के माध्यम से जनता को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में सत्यवीर त्यागी ने कहा कि उनका चुनाव विकास के मुद्दे पर ही होगा। अब जनता तय करेगी उन्हें भाजपा का विकास पसंद है या सपा का माफिया राज। जनसंपर्क अभियान में साथ रहे किरणपाल सिंह तोमर, मनोहर प्रधान जिठोली, दीपक तोमर समयपुर, मोनू तोमर (किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष), भंवर सिंह तोमर, रोबिन गुज्जर, संजय प्रजापति, (सदस्य माटी कला बोर्ड उत्तर प्रदेश सरकार), देवेंद्र गुर्जर, अमित त्यागी माछरा, अनिल प्रधान, सरदार जय सिंह, नईम तोमर, कौशल चौहान (रजपुरा ब्लाक प्रमुख), दिग्विजय चौहान, विशाल चौधरी पसवाड़ा, मैनपाल गुज्जर डेरियो, धर्मेंद्र खटाना हसनपुर, रमन कौशिक, पप्पू गुर्जर सेतकुआं, आदेश त्यागी बिजौली, फिरेराम गुर्जर, अमित धनतला, राजू भड़ाना, नीरज चौधरी अमरपुर प्रधान, अरविंद तोमर, ओमपाल सिंह तोमर, विमला जाटव(महिला मोर्चा), चौधरी भोपाल सिंह, किशन प्रधान कमालपुर, हरेंद्र भड़ाना, राहुल मावी चंदपुरा, अशोक पोसवाल, बृजेश चौहान, गीता चौधरी, मेहताब नागर, अंकुर पाबला, धीरज त्यागी (किठौर मीडिया प्रभारी), एवं देवतुल्य कार्यकर्ता मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...