रविवार, 30 जनवरी 2022

अत्यंत सोच समझ कर ही कॉलिज का चयन करे- डा.निखिल श्रीवास्तव

 

अत्यंत सोच समझ कर ही कॉलिज का चयन करे- डा.निखिल श्रीवास्तव।


By - मेरठ ख़बर लाइव न्यूज सह संपादक प्रवेश कुमार रोहतगी । मेरठ

मेरठ । नीट (बी.डी.एस.-2021) में उत्तीर्ण छात्र अत्यंत समझदारी के साथ काउंसलिंग में डेन्टल कॉलिजों का चयन करे। ये सलाह डेन्टल काउंसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य एवं सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के सुभारती डेन्टल कॉलिज के प्रधानाचार्य डा.निखिल श्रीवास्तव ने एक साक्षात्कार के दौरान दी। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्रो को बधाई दी और साथ में बताया कि कॉलिज की वास्तविक स्थिति जानने के लिए पहले छात्र उन कॉलिजों का गुप्त रूप से भ्रमण एवं अध्ययन करें। कॉलेज में पढ रहे छात्रो से बात करें। इसके लिए उन्होने छात्रो को कुछ सलाह दी। उनके अनुसार छात्रो को निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखकर ही कॉलिज का चयन करना चाहिये। प्रथम, पॉच वर्ष के बी.डी.एस.कोर्स में 4 वर्ष पढाई एवं 1 वर्ष की इंटर्नशिप करनी होती है। इस दौरान छात्रो को 17 विषयों को पढना एवं पास करना होता है। इन 17 विषयो में 8 महत्वपूर्ण विषय मेडिकल के होते है जिनकी पढाई मेडिकल के अध्यापकों द्वारा मेडिकल कॉलिज में ही होनी चाहिये। अतः अभिभावको को उस डेन्टल कॉलिज को प्राथमिकता देनी चाहिए जिनके पास अपना मेडिकल कॉलिज हो ताकि छात्रों को उच्च स्तर की मेडिकल विषयों की शिक्षा दी जा सकें। उन्होंने विशेष सलाह देते हुए कहा कि कॉलिज में कार्य करने वाले अध्यापक एवं डाक्टर बिना अध्यापकों/डाक्टर की उचित संख्या एवं वे सप्ताह के सभी दिन आते है या नही, के बिना छात्रो की समुचित ट्रेनिगं नही हो सकती। साथ ही जिन कॉलिजों में अध्यापक जल्दी-जल्दी बदलते रहते है वहॉ भी पढाई का स्तर एवं छात्रो की समुचित ट्रेनिंग नही हो सकती। तीसरी बात उन कॉलिज मे आने वाले मरीजों की संख्या (ओ.पी.डी.) जिन कॉलिजों में प्रतिदिन कम मरीज आते है वहां भी ट्रेनिंग समुचित नही हो पाती, परिणाम स्वरूप छात्र पास होने के बाद अनुभवहीनता के कारण न तो मरीजो का अच्छा इलाज कर पाते और न ही अपना क्लीनिक खोल पाते है और बाद में पछताते है। अन्तिम बात उस कॉलिज में छात्रो को दी जाने वाली सुविधाये जैसे कि उपकरण, इलाज करने का सामान, पुस्तकालय इत्यादि। इन सुविधाओ के अभाव में भी छात्रो की ट्रेनिंग सुचारू रूप से नही हो सकती। सभी सफल छात्र कडी मेहनत करके नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है अतः उनके साथ उनके अभिभावको का भी उत्तर दायित्व है कि किसी लोभ में न आते हुए सोच समझ कर एवं कॉलिज की पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही काउंसलिग में कॉलिजों को लॉक करे। उन्होंने बताया कि सुभारती डेन्टल कॉलिज विश्वस्तरीय आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण है और विद्यार्थीं अधिक जानकारी एवं सलाह के लिए 9997416936 पर संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...