मंगलवार, 17 मई 2022

सुभारती विश्वविद्यालय में बुद्ध मेले का हुआ शुभारंभ



सुभारती विश्वविद्यालय में बुद्ध मेले का हुआ शुभारंभ



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय स्थित बोधि उपवन में दो दिवसीय बुद्ध मेले का भव्य शुभारंभ हुआ।बुद्ध मेले का शुभारंभ सुभारती ग्रुप के संस्थापक डा. अतुल कृष्ण बौद्ध, प्रतिकुलाधिपति डा.के.टी.एस. सराव, कुलपति मेजर जनरल डा. जी.के.थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.शल्या राज, सुभारती ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. हिरो हितो ने बोधि उपवन में फीता काट कर किया।डा. अतुल कृष्ण बौद्ध ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि आज का दिन बड़ा गौरवशाली है, क्योंकि आज ही के दिन विश्व को एकता के सूत्र में बांधने वाले तथागत गौतम बुद्ध का भारत की पावन धरती पर जन्म आगमन हुआ। उन्होंने बताया कि संघमाता डा. मुक्ति ग्लोबल बुद्धिस्ट फाउंडेशन के परिप्रेक्ष्य में बुद्ध पूर्णिमा के महापर्व पर मेरठ की धरती पर यह प्रथम ऐसा आयोजन है, जिसमें बुद्ध कला, संस्कृति एवं भारतीय इतिहास को जानने के साथ मनोरंजन के विभिन्न साधन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि मेला हमारे भारतीय संस्कारों में विशेष महत्व रखता है, जिसमें ज्ञानवर्द्धन के साथ सामाजिक एकता भी देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि विश्व में शान्ति और स्थिरता लाने के लिये तथागत गौतम बुद्ध के बताए मार्ग पर अमल करना होगा। ताकि प्रेम, करूणा एवं मैत्री के भाव से हम विश्व के ललाट पर तिलक बन सके। उन्होंने बताया कि सुभारती विश्वविद्यालय बौद्ध धर्म संरक्षक के रूप में विश्व को शान्ति एवं उन्नति का संदेश देकर भारत को विश्वगुरू बनाने के संकल्प के साथ युवा पीढ़ी का ज्ञान वर्धन कर रहा है। उन्होंने सुभारती परिवार की ओर से समस्त देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की मंगलकामनाएं देते हुए तथागत गौतम बुद्ध के पंचशील के सिद्धांत पर अमल करने की अपील की।इस अवसर पर सम्राट अशोक सुभारती स्कूल ऑफ बुद्धिस्ट स्टडीज  में बौद्ध दर्शन के परिप्रेक्ष्य में पालि एवं संस्कृत की प्रासंगिकता के विषय पर उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के अध्यक्ष डा. वाचस्पति मिश्र ने संगोष्ठी में व्याख्यान दिया।मेले में बुद्ध विहार, बुद्ध संगीत, धम्मपद पाठ, मत्सय जलकुण्ड बुद्ध वंदना, दीपशाला, पुस्तकें एवं अन्य धम्म सामग्री, चित्र प्रदर्शनी, फोटो पाइन्ट, गुब्बारें पर निशाना, बच्चों के झूले, मिक्की माऊस, जादूगर, जलपान स्टॉल आदि बुद्ध मेले का मुख्य आकर्षण है।इस अवसर पर भंते डा. चन्द्रकीर्ति, डा. पिन्टू मिश्रा, डा. विवेक कुमार,  पल्लवी त्यागी, राजकुमार सागर, इन्द्रपाल बौद्ध, अशोक टकसालिया आदि सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।



कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें :


Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/

.

.

Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y=

.

.

YouTube - https://youtube.com/channel/UCHN7mELCTlHvFv9Ud04RxcA

.

.

Public app - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cardfeed.video_public

.

.

Dailyhunt - https://profile.dailyhunt.in/rohtagi9004684774887

.

.

Twitter - https://twitter.com/Manojkumarroht4?t=i0gIm49joSrSij_ioOVlsg&s=09

.

.

Meerut khabar blog - https://meerutkhbar2021.blogspot.com/2022/05/blog-post_37.html?m=1


लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल गगोल परतापुर रोड स्थित स्कूल में हुआ विज्ञापन और तकनीकी व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन।

लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल गगोल परतापुर रोड स्थित स्कूल में हुआ विज्ञापन और तकनीकी व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन।



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल गगोल परतापुर रोड स्थित स्कूल में हुआ विज्ञापन और तकनीकी व पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन। जिसमे बच्चो ने अपनी मेहनत और लगन से काफी प्रोजेक्टर बनाए। जैसे कंप्यूटर , एजुकेशन का पूरा नाम क्या होता है। एजुकेशन के विषय में एक बच्चे ने बड़े अस्छे शब्दो में बताया।पर्यावरण को लेकर भी प्रोजेक्ट बनाए की कैसे हम पर्यावरण को बचा सकते हैं।विज्ञान की बात करे तो लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल के बच्चे किसी से पीछे नहीं है। किसी बच्चे ने जीव विज्ञान के विषय में बताया और एक हार्ट भी बनाया। तो किसी ने मनुष्य के पूरे शरीर की संरचना भी बनाई। इन बच्चों की मेहनत और लगन का श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह और हेड मैम व सभी अध्यापकों को दिया जाता है। वे इतनी मेहनत कर बच्चों के भविष्य को बनाने में अथक प्रयास कर रहे हैं। प्रधानाचार्य की बात करें तो उन्होंने मेरठ खबर लाइव न्यूज़ द्वारा दिए इंटरव्यू में सभी समाज के लोगो को अपने शब्दो में अहम विचारो से अवगत कराया। उन्होंने अपने जीवन में जो कुछ भी उन्होंने सीखा वह अपने बड़े भाई से सीखा। स्कूल बनाने का सपना भी उन्होंने अपने भाई से सीखा आजकल एक बात कही जाती है कि प्रत्येक घर में भाई ही भाई का दुश्मन होता है। लेकिन लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल परिवार का इतना अद्भुत वातावरण देखकर प्रत्येक व्यक्ति दंग रह जाएगा।नरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य अपने बड़े भाई को पिता तुल्य अतुल्य मानता है।इसी का श्रेय है कि आज लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल सभी के दिमांग में छाया हुआ है। प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने बताया की आगामी समय में वह स्कूल को और बेहतर बनाना चाहते हैं। शिक्षिकाओं के विषय में भी उन्होंने बहुत कुछ सोचा हुआ है। धीरे -धीरे हम यहां तक पहुंचे हैं। और धीरे-धीरे ही हम आगे भी पहुंचेंगे बस आप सभी लोग दिल से काम करें, मेहनत से बच्चों को पढ़ाएं और बच्चों का भविष्य बनाएं। जब बच्चों का भविष्य बनेगा तभी हमारे स्कूल का नाम रोशन होगा और हमारे शिक्षिकाओं का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि हम आगामी समय में ऐसे कार्यक्रम करते रहेंगे जिससे बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों के विषय में जानकारी हो कि हमारे बच्चे किस तरह पढ़ रहे हैं क्या अर्जित कर रहे हैं कैसा कार्य कर रहे हैं । लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल हर अभिभावकों का आभार व्यक्त करता है कि उनके बच्चे हमारे यहां पर रहे हैं ।हम उनके बच्चों में संस्कार के साथ-साथ टेक्नोलॉजी विज्ञान आदि का ज्ञान अर्जित कर के उनका भविष्य बनाने का काम कर रहे हैं। 

कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें :


Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/

.

.

Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y=

.

.

YouTube - https://youtube.com/channel/UCHN7mELCTlHvFv9Ud04RxcA

.

.

Public app - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cardfeed.video_public

.

.

Dailyhunt - https://profile.dailyhunt.in/rohtagi9004684774887

.

.

Twitter - https://twitter.com/Manojkumarroht4?t=i0gIm49joSrSij_ioOVlsg&s=09

.

.

Meerut khabar blog - https://meerutkhbar2021.blogspot.com/2022/05/blog-post_37.html?m=1



शनिवार, 14 मई 2022

सिद्धू ने की सुनील जाखड़ की तारीफ, कहा- वो बेशकीमती नेता, मतभेद सुलझाए पार्टी

 सिद्धू ने की सुनील जाखड़ की तारीफ, कहा- वो बेशकीमती नेता, मतभेद सुलझाए पार्टी



चंडीगढ़। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज पंजाब में कांग्रेस की सत्ता चली गई, लेकिन उसके नेताओं में आपसी घमासान खत्म नहीं हुआ। शनिवार को पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जहां वरिष्ठ नेता और पूर्व पीसीसी चीफ सुनील जाखड़ ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफे से पहले फेसबुक लाइव किया और पार्टी को गुडलक बोला। अब नवजोत सिंह सिद्धू जाखड़ के समर्थन में उतर आए हैं। साथ ही उन्हें बेहतरीन नेता बताते हुए पार्टी से बातचीत करने की अपील की।सिद्धू ने कहा कि सुनील जाखड़ बेशकीमती नेता हैं। उन्होंने इस्तीफा दे दिया, लेकिन पार्टी को उन्हें गंवाना नहीं चाहिए। अगर पार्टी और उनमें कोई मतभेद हो, तो उसे बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। वैसे सिद्धू का ये ट्वीट देख कांग्रेस नेता हैरान हैं, क्योंकि उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटक रही है।



कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें :


Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/

.

.

Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y=

.

.

YouTube - https://youtube.com/channel/UCHN7mELCTlHvFv9Ud04RxcA

.

.

Public app - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cardfeed.video_public

.

.

Dailyhunt - https://profile.dailyhunt.in/rohtagi9004684774887

.

.

Twitter - https://twitter.com/Manojkumarroht4?t=i0gIm49joSrSij_ioOVlsg&s=09

.

.

Meerut khabar blog - https://meerutkhbar2021.blogspot.com/2022/05/blog-post_37.html?m=1

काले हिरणों की पूजा क्यों करता है राजस्थान का बिश्नोई समाज

 काले हिरणों की पूजा क्यों करता है राजस्थान का बिश्नोई समाज




जयपुर। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) देश में काले हिरणों का शिकार फिर सुर्खियों में है। शनिवार तड़के मध्य प्रदेश के गुना के आरोन में शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या की गई है। काले हिरणों को बचाने के प्रयास में मध्य प्रदेश पुलिस के एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव व संतराम को जान गंवानी पड़ी है।


काले हिरणों की रक्षा करता है बिश्नोई समाज


जोधपुर का बिश्नोई समाज इस मामले को राजस्थान हाई कोर्ट तक ले गया था। मध्य प्रदेश में काले हिरणों का शिकार और पुलिसकर्मियों की हत्या की घटनाएं पर जानिए आखिर राजस्थान का बिश्नोई समाज काले हिरणों से इतनी मोहब्बत क्यों करता है?


बिश्नोई समाज जाम्भोजी का उपासक


दरअसल, राजस्थान का बिश्नोई समाज लोकदेवता जाम्भोजी की पूजा करते हैं। बिश्नोई बीस (20) और नोई (9) से मिलकर बना है। यानी​ बिश्नोई समाज 29 नियमों का पालन करता है। इन्हीं नियमों में से एक नियम शाकाहारी रहना और हरे पेड़ नहीं काटना भी शामिल है। जीवों से प्रेम करना है।


काले ​हिरणों के बारे में अधिक जानकारी


हिंदू प्राचीन ग्रंथों में काला हिरण भगवान कृ​ष्ण का रथ खींचता नजर आता है। इन्हें वायु, सोम, चंद्र का वाहन माना जाता है। करणी माता को इनका संरक्षण माना जाता है। सिंधु घाटी सभ्यता में ये भोजन का स्रोत रहा है। धोलावीरा और मेहगढ़ जैसी जगह इकी हडिडयों के अवशेष मिल हैं। मुगल सल्तनत में ब्लैक बक की पेंटिंग्स मिलती हैं।

भारत में काले हिरण राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र व गुजरात में पाए जाते हैं। आंध्र प्रदेश में काले हिरण को स्टेट एनिमल का दर्जा प्राप्त है।नर काले हिरण का वजह 34-45 किलोग्राम होता है और कंधे पर उसकी ऊँचाई 74-88 सेंटीमीटर होती है। मादा 31 से 39 किलोग्राम वजनी होती है। ऊँचाई नर से कम होती है।नर काले हिरण रंग भी बदलते हैं। मानसून के अंत तक इनका रंग काला दिखता है, लेकिन सर्दियों में ये रंग हल्का पड़ने लगता है। अप्रैल की शुरुआत तक भूरा हो जाता है।ये आमतौर पर घास चरते हैं, लेकिन थोड़ी बहुत हरियाली वाले अर्ध रेगिस्तानी इलाकों में भी पाए जाते हैं।



कृपया मेरठ खबर के सभी प्लेटफार्म लिंक को फॉलो करें :


Facebook - https://www.facebook.com/meerutkhabarlivenews/

.

.

Instagram- https://instagram.com/meerutkhabar?igshid=YmMyMTA2M2Y=

.

.

YouTube - https://youtube.com/channel/UCHN7mELCTlHvFv9Ud04RxcA

गुरुवार, 12 मई 2022

बढ़ती गर्मी से गरमाया फेज ए आम कॉलेज का माहौल कर्मचारियों और क्लर्को से कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य जुल्फिकार अपने समर्थको के साथ मिलकर की बादशलुकी और मारपीट कर दिया दबंगई माहौल

 बढ़ती गर्मी से गरमाया फेज ए आम कॉलेज का माहौल कर्मचारियों और क्लर्को से कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य जुल्फिकार अपने समर्थको के साथ मिलकर की बादशलुकी और मारपीट कर दिया दबंगई माहौल



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) फैज़ ए आम इंटर कॉलेज मेरठ में तकरीब एक महा से चल रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर विवाद चल रहा है। तैयब अली को कॉलेज प्रबंधक समिति द्वारा सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित कर  कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया गया है। जबकि जुल्फिकार अली के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ से सांठ गांठ करके अपने हस्ताक्षर प्रमाणित करा लिए। जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ के इस आदेश के विरुद्ध अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) शिक्षा शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ के आदेश दिनांक 05/03/2022 व 22/03/2022 के आदेशों को नियम विरुद्ध होने के आदेश पत्र दिनांक 29/03/2022 द्वारा  पारित कर दिए गए। उसके बाद अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा शिक्षा निदेशक (मा0 शी0) शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा दूसरे आदेश पत्र दिनांक 21/04/2022 द्वारा पहले वाले पत्र के यथावत मानते हुए उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए।उसके बाद तैय्यब अली व विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ के उक्त आदेशों के विरुद्ध अलग अलग याचिकाओं के माध्यम से उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिकाएं योजित की गई जोकि अद्यतन लम्बित है। विद्यालय में तैय्यब अली प्रधानाचार्य कार्यालय में न बैठकर अपने पूर्व के चीफ प्रॉक्टर वाले कक्ष में ही बैठकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में अपना कार्य बड़ी निष्ठा और लगन से कर रहे है।जबकि जुल्फीकरा अली विद्यालय की गैलरी में बैठकर स्टाफ के कुछ सीमित  कर्मचारियों के साथ बैठकर तथाकथिक रूप से कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्य दो से तीन घंटे बैठकर गैर जिम्मेदारी के साथ नाटक सा करके चले जाते है । जबकि तैय्यब अली पूरे दिन स्कूल में अपना कार्य जिम्मेदारी से बड़ी लगन  और ईमानदारी से कर रहे है।


जुल्फिकार ने स्कूल के कलर्क और कर्मचारियों पर अपने समर्थको के साथ बोला धावा


कॉलेज में आज करीब 10 बजे के आसपास जुल्फिकार अली ने विद्यालय में कुछ कर्मचारी जैसे युसूफ अली प्रवक्ता, कुंवर शाहिद अली सह अध्यापक, जाहिद हसन सह अध्यापक, आरिफ अली खान सह अध्यापक, मोहम्मद कासिम परिचालक व कुछ अज्ञात अन्य बाहरी व्यक्तियों के साथ मौ शारिक  प्रवक्ता (पुत्र गुलाम मोहम्मद विधायक राष्ट्रीय लोक दल) के नेतृत्व में कॉलेज कार्यालय में घुस कर अजर यासीन लिपिक, कॉलेज की ट्रस्ट द्वारा नियुक्त कर्मचारी इस्लामुद्दीन के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू किया। गंदी गंदी गालियां देने लगे और शारीक मोहम्मद खान द्वारा खुद को विधायक का पुत्र बताते हुए इस्लामुद्दीन के थप्पड़ मार दिया। चीख-पुकार सुनकर तैयब अली कार्यवाहक प्रधानाचार्य अपने विद्यालय के अन्य कर्मचारियों मोहम्मद शकील खान उप प्रधानाचार्य तारीख कमाल प्रवक्ता, जावेद चौधरी सह अध्यापक, इनाम इलाही परिचालक के साथ मौके पर पहुंचे तो  मौ शारिक़ ने अपने पिता के विधायक होने की धौंस देने लगे व समस्त लोगों को अपशब्द  कहते हुए धमकाना शुरू कर दिया। तैय्यब अली द्वारा अपने साथियों को समझा-बुझाकर शांत किया। परन्तु दूसरे पक्ष की ओर से तैयब अली व उनके सहयोगी स्टाफ कर्मचारियों को भुगत लेने व हाथ पैर तोड़ने की धमकी देते हुए  मौ शारिक चले गए। दूसरे पक्ष जुल्फिकार अली के समर्थक कुंवर शाहिद अली ने एक तहरीर देहली गेट थाने में दी, जिसमे इस्लामुद्दीन के एक बाहरी व्यक्ति बताया  और 20 हजार रुपए लेकर भागा यह आरोप पूर्ण रूप से गलत है। इस्लामुद्दीन वास्तव में फैज़ ए आम ट्रस्ट द्वारा अस्थाई रूप से क्लार्क के पद पर काफी समय से कार्यरत है। और आज भी फैज आम इंटर कॉलेज में अपना कार्य कर रहे है। तैय्यब अली ने अपने समस्त अध्यापक गणों के साथ मिलकर दिल्ली गेट थाने में इस प्रकरण की तहरीर दी। सीओ अरविंद चौरसिया को  इस घटना से अवगत कराया की वह प्रकरण विभागीय स्तर पर तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के स्तर पर लंबित है, तो अंतिम निर्णय होने तक  प्रधानाचार्य कक्ष में दोनों में से कोई नहीं बैठ सकता आज के घटनाक्रम के बाद किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। तब कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। क्योंकि जुल्फिकार अली पक्ष के लोग (जो शरीर ही व दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं ) लगातार धमकियां  प्रतिदिन देते हैं तथा हर समय कॉलेज का माहौल खराब करने का प्रयास करते रहते हैं। इस पुरे प्रकरण पर विचार कर आप उचित कार्रवाई करे।



#meerutkhabrlivenews#meerutcity #sardhana#Hastinapur#mawana#kithore#daurala#modinagar #gaziabad#delhi #yogi #modi #keshavprashadmory #lucknow#noida #greaternoida#saharnpur #muzaffarnagar#samli #bagapat #commisnor #dm #Meerut ig #ssp #Highcourt 


पूर्व पार्षद अफजल सैफी ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन की शहर में गंदगी किस कदर बढ़ रही स्वच्छता पर ध्यान दिया जाय।

 पूर्व पार्षद अफजल सैफी ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन की शहर में गंदगी किस कदर बढ़ रही स्वच्छता पर ध्यान दिया जाय।


मेरठ। (मेरठ खबर लाइव न्यूज)  नगर निगम के वार्ड नंबर 48 माधव पुरम सेक्टर 3 के ब्लॉक 1b में जगह जगह सीवर लबालब भर गए हैं जिस कारण सीवर का पानी गलियों में भर गया है मदरसा फैजुल कुरान वाली गली आबाद खान वाली गली शहजाद मैहर वाली गली स्वर्गीय लाला सुरेश चंद वाली गली डॉक्टर जावेद वाली गली सोनू वाली गली जगह-जगह से सीवर लबालब भर गए हैं जिस कारण पानी गलियों में भर गया है और उसमें मच्छर उत्पन्न हो गए हैं जिस कारण पूरे क्षेत्र में संक्रामक बीमारी डेंगू खांसी बुखार नजला एवं वैश्विक महामारी कोरोना कोरोना की आशंका है यहां बच्चे बूढ़े महिलाएं बीमार हो रहे हैं लेकिन सीवर सफाई कर्मचारियों की आपस की राजनीति के कारण यह क्षेत्र गंदगी के ढेर पर समाया हुआ है जब सीवर सफाई कर्मी आते हैं तो अपने साथ पूरे औजार नहीं लेकर आते तथा गाड़ी के इंतजार में बैठकर समय व्यतीत करते रहते हैं जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ा है अतः आपसे जनहित में अनुरोध करना है कि आप तत्काल प्रभाव से वह सभी  सीवरोकी सफाई की तली झाड़ कराई जाए मैनुअल तरीके से जिससे क्षेत्र की जनता को करीब 6 माह तक राहत मिल सके अतः आपसे अनुरोध करना है कि आप तत्काल प्रभाव से इस कार्य को प्राथमिकता के साथ करा कर क्षेत्र की जनता को होने वाली बीमारियों से बचाने का कष्ट करें तथा सफाई कार्य मैं लापरवाही बरतने वाले दोनों गुटों के खिलाफ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें हम आपके आभारी रहेंगे।अफजाल सैफी पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ सोहनलाल एडवोकेट पूर्व पार्षद नगर निगम मेरठ गुड्डू कुरैशी माधवपुरम मेरठ ओमकार सहाय माधवपुरम मेरठ अजहर खान माधवपुरम आबादखान माधवपुरम मेरठ ओमकार सहाय माधवपुरम मेरठ डॉक्टर जावेद माधवपुरम मेरठ मास्टर अनवर अब्बासी तालिब मंसूरी माधवपुरम मेरठ।

भाजपा नेता काजी शादाब ने राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर से की मुलाकात और किया बुके देकर सम्मान

 भाजपा नेता काजी शादाब ने राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर से की मुलाकात और किया बुके देकर सम्मान

 


मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) बृहस्पतिवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य काजी शादाब  ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर से शास्त्री नगर स्थित आवास पर मिलकर बुके देकर उनका सम्मान किया और उन्हें प्रदेश सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री बनाए जाने पर मुबारकबाद दी। इस मौके पर प्रमुख रूप से नायब शहर काजी जैनुल राशिदिन,हाजी शीराज रहमान,फैसल जैदी,सीपी सिंह आदि मौजूद रहे।



#meerutcantt #meerutcity❤️#bijnor#noida #gautambudhnagar #Meerutkhabarlivenews  #dehradun #Delhi #saharanpur #samili #baghpat #nazibabad

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...