गुरुवार, 12 मई 2022

बढ़ती गर्मी से गरमाया फेज ए आम कॉलेज का माहौल कर्मचारियों और क्लर्को से कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य जुल्फिकार अपने समर्थको के साथ मिलकर की बादशलुकी और मारपीट कर दिया दबंगई माहौल

 बढ़ती गर्मी से गरमाया फेज ए आम कॉलेज का माहौल कर्मचारियों और क्लर्को से कर रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य जुल्फिकार अपने समर्थको के साथ मिलकर की बादशलुकी और मारपीट कर दिया दबंगई माहौल



मेरठ। (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) फैज़ ए आम इंटर कॉलेज मेरठ में तकरीब एक महा से चल रहे कार्यवाहक प्रधानाचार्य के पद पर विवाद चल रहा है। तैयब अली को कॉलेज प्रबंधक समिति द्वारा सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित कर  कार्यवाहक प्रधानाचार्य नियुक्त कर दिया गया है। जबकि जुल्फिकार अली के द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ से सांठ गांठ करके अपने हस्ताक्षर प्रमाणित करा लिए। जिला विद्यालय निरीक्षक मेरठ के इस आदेश के विरुद्ध अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) शिक्षा शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ के आदेश दिनांक 05/03/2022 व 22/03/2022 के आदेशों को नियम विरुद्ध होने के आदेश पत्र दिनांक 29/03/2022 द्वारा  पारित कर दिए गए। उसके बाद अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा शिक्षा निदेशक (मा0 शी0) शिक्षा निदेशालय, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा दूसरे आदेश पत्र दिनांक 21/04/2022 द्वारा पहले वाले पत्र के यथावत मानते हुए उसी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही के आदेश जारी कर दिए गए।उसके बाद तैय्यब अली व विद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक, मेरठ के उक्त आदेशों के विरुद्ध अलग अलग याचिकाओं के माध्यम से उच्च न्यायालय इलाहाबाद में याचिकाएं योजित की गई जोकि अद्यतन लम्बित है। विद्यालय में तैय्यब अली प्रधानाचार्य कार्यालय में न बैठकर अपने पूर्व के चीफ प्रॉक्टर वाले कक्ष में ही बैठकर कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में अपना कार्य बड़ी निष्ठा और लगन से कर रहे है।जबकि जुल्फीकरा अली विद्यालय की गैलरी में बैठकर स्टाफ के कुछ सीमित  कर्मचारियों के साथ बैठकर तथाकथिक रूप से कार्यवाहक प्रधानाचार्य का कार्य दो से तीन घंटे बैठकर गैर जिम्मेदारी के साथ नाटक सा करके चले जाते है । जबकि तैय्यब अली पूरे दिन स्कूल में अपना कार्य जिम्मेदारी से बड़ी लगन  और ईमानदारी से कर रहे है।


जुल्फिकार ने स्कूल के कलर्क और कर्मचारियों पर अपने समर्थको के साथ बोला धावा


कॉलेज में आज करीब 10 बजे के आसपास जुल्फिकार अली ने विद्यालय में कुछ कर्मचारी जैसे युसूफ अली प्रवक्ता, कुंवर शाहिद अली सह अध्यापक, जाहिद हसन सह अध्यापक, आरिफ अली खान सह अध्यापक, मोहम्मद कासिम परिचालक व कुछ अज्ञात अन्य बाहरी व्यक्तियों के साथ मौ शारिक  प्रवक्ता (पुत्र गुलाम मोहम्मद विधायक राष्ट्रीय लोक दल) के नेतृत्व में कॉलेज कार्यालय में घुस कर अजर यासीन लिपिक, कॉलेज की ट्रस्ट द्वारा नियुक्त कर्मचारी इस्लामुद्दीन के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू किया। गंदी गंदी गालियां देने लगे और शारीक मोहम्मद खान द्वारा खुद को विधायक का पुत्र बताते हुए इस्लामुद्दीन के थप्पड़ मार दिया। चीख-पुकार सुनकर तैयब अली कार्यवाहक प्रधानाचार्य अपने विद्यालय के अन्य कर्मचारियों मोहम्मद शकील खान उप प्रधानाचार्य तारीख कमाल प्रवक्ता, जावेद चौधरी सह अध्यापक, इनाम इलाही परिचालक के साथ मौके पर पहुंचे तो  मौ शारिक़ ने अपने पिता के विधायक होने की धौंस देने लगे व समस्त लोगों को अपशब्द  कहते हुए धमकाना शुरू कर दिया। तैय्यब अली द्वारा अपने साथियों को समझा-बुझाकर शांत किया। परन्तु दूसरे पक्ष की ओर से तैयब अली व उनके सहयोगी स्टाफ कर्मचारियों को भुगत लेने व हाथ पैर तोड़ने की धमकी देते हुए  मौ शारिक चले गए। दूसरे पक्ष जुल्फिकार अली के समर्थक कुंवर शाहिद अली ने एक तहरीर देहली गेट थाने में दी, जिसमे इस्लामुद्दीन के एक बाहरी व्यक्ति बताया  और 20 हजार रुपए लेकर भागा यह आरोप पूर्ण रूप से गलत है। इस्लामुद्दीन वास्तव में फैज़ ए आम ट्रस्ट द्वारा अस्थाई रूप से क्लार्क के पद पर काफी समय से कार्यरत है। और आज भी फैज आम इंटर कॉलेज में अपना कार्य कर रहे है। तैय्यब अली ने अपने समस्त अध्यापक गणों के साथ मिलकर दिल्ली गेट थाने में इस प्रकरण की तहरीर दी। सीओ अरविंद चौरसिया को  इस घटना से अवगत कराया की वह प्रकरण विभागीय स्तर पर तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के स्तर पर लंबित है, तो अंतिम निर्णय होने तक  प्रधानाचार्य कक्ष में दोनों में से कोई नहीं बैठ सकता आज के घटनाक्रम के बाद किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है। तब कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। क्योंकि जुल्फिकार अली पक्ष के लोग (जो शरीर ही व दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं ) लगातार धमकियां  प्रतिदिन देते हैं तथा हर समय कॉलेज का माहौल खराब करने का प्रयास करते रहते हैं। इस पुरे प्रकरण पर विचार कर आप उचित कार्रवाई करे।



#meerutkhabrlivenews#meerutcity #sardhana#Hastinapur#mawana#kithore#daurala#modinagar #gaziabad#delhi #yogi #modi #keshavprashadmory #lucknow#noida #greaternoida#saharnpur #muzaffarnagar#samli #bagapat #commisnor #dm #Meerut ig #ssp #Highcourt 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...