मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

योगी सरकार की नई शोगात शामली से शुरु होगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे, जुडेंगे ये 22 शहर

 

योगी सरकार की नई शोगात शामली  से शुरु होगा 700 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे, जुडेंगे ये 22 शहर




शामली।25 अप्रैल ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज ) दिल्ली के लोगों को भारतमाला परियोजना द्वारा नया एक्सप्रेस-वे मिलने वाला है जिसका रास्ता ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे शामली को गोरखपुर से जोड़ेगा। दूसरी तरफ DPR ( डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट ) तैयार करने के लिए कंसलटेंट एजेंसी Appoint कर दी गयी है।बता दें कि ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे शामली से गोरखपुर भारतमाला परियोजना द्वारा नया एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है जो करीब 700 किलोमीटर लंबा और 90 से 100 मीटर चौड़ा एक्सप्रेस-वे है और इसके DPR बनने कि तैयारी भी शुरू हो गयी है। इस एक्सप्रेस-वे कि बात करे तो यह उत्तर प्रदेश के 22 जिलों की 37 तहसीलों से होकर गुजरेगा ।हालाँकि, यह एक्सप्रेस वे पंजाब-नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर का हिस्सा है और इस एक्सप्रेस-वे को अंबाला शामली एक्सप्रेस-वे से मिलाया जाएगा, जी कि करीब को 110 किलोमीटर लंबा है। जिसकी Land acquisition की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। बता दें कि यह अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे 2024 तक बनकर तैयार होगा।यह एक्सप्रेस वे बनने के बाद 200 किलोमीटर का सफर जहां गोरखपुर जाने के लिए दिल्ली होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होकर जाना पड़ता है अब वह कम हो जायेगा, जिसकी दूरी अभी 912 किलोमीटर है।



मेरठ में आंधी से भड़की आग, बत्ती गुल, पेड़ गिरने से आवासीय क्षेत्रों में आफत

 

मेरठ में आंधी से भड़की आग, बत्ती गुल, पेड़ गिरने से आवासीय क्षेत्रों में आफत






मेरठ। 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )सोमवार की रात को आंधी से जनपदवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नई बस्ती में निर्माणाधीन दीवार गिर गई और गंगानगर थाना के समीप समेत जिलेभर में एक दर्जन इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। घंटों आंधी ने जमकर आफत मचाईथाने के ऊपर से जा रहे बिजली के तार में स्पार्किंग हुई जिसने मालखाने को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते थाने के बाहर रखे जब्त 150 वाहन स्वाहा हो गए। आग पर काबू पाने में पुलिसकर्मियों और दमकल के पसीने छूट गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ईंट-भट्ठों की वजह से भी कई जगह आग भड़की। आंधी की वजह से जगह-जगह पेड़ गिर गए जिससे बिजली के तार टूट गए। सड़कों पर आवागमन रुक गया और अधिकांश इलाकों की बत्ती गुल हो गई।

50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा बहने का था पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा के कई जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अंदेशा जताया था। पूर्वानुमान के मुताबिक दिनभर की तपिश के बाद रात 10 बजे आंधी चली। मौसम में आए एकाएक बदलाव से सड़कों पर भागमभाग मच गई। देखते-देखते ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया। पौन घंटे से अधिक समय तक आंधी ने लोगों की नींद उड़ाए रखी। आंधी की वजह से एहतियातन बिजली काट दी गई। पेड़ गिरने से सदर में दो सहित कुल छह बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। रात में 11.45 बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने लगी, हालांकि टूटी बिजली की लाइनों को ठीक करने में रात दो बजे तक बिजलीकर्मी जुटे हुए थे।



योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में नौ प्रस्ताव पास: बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों का अनुदान बढ़ा, इथेलान के उत्पादन को मिली मंजूरी

 

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक में नौ प्रस्ताव पास: बेसिक शिक्षा विभाग के अनुदेशकों का अनुदान बढ़ा, इथेलान के उत्पादन को मिली मंजूरी



लखनऊ। 25 अप्रैल ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज  ) उत्तर प्रदेश की सत्ता पर लगातार दूसरी बार काबिज होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने विकास कार्य का रोड मैप तैयार कर लिया है। इसको क्रमवार लागू करने के लिए सरकार कैबिनेट बैठक में मुहर भी लगाती है। योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में सम्पन्न हो गई। इसमें दस में से नौ प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में लोक निर्माण विभाग नाबार्ड की आरआइडीएफ योजना के तहत वित्तपोषित की जाने वाली सड़कों के निर्माण के एस्टीमेट प्रस्तुत करते समय उसमे पांच वर्षों के रखरखाव की लागत को जोड़ने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई। इसमें रखरखाव की लागत परियोजना लागत की अधिकतम 10 प्रतिशत होगी। इन मार्गों के वर्षवार रखरखाव की दरें विभागीय उच्च स्तरीय तकनीकी समिति समय-समय पर निर्धारित करेगी जिसे लोक निर्माण विभागाध्यक्ष अनुमोदित करेंगे।



सुभारती के मीडिया फेस्ट वहिरंग में लगी पुरस्कारों की झड़ी



सुभारती के मीडिया फेस्ट वहिरंग में लगी पुरस्कारों की झड़ी





मेरठ। 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया फेस्ट वहिरंग 2022 में मिस्टर वहिरंग का अवार्ड इस बार मेरठ कॉलेज के तुषार सैनी को मिला। तुषार ने तीन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था। उन्होंने मेंहदी व रंगोली में प्रथम स्थान जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एक विशेष आयोजन में तुषार को मिस्टर वहिरंग की ट्रॉफी और सार्टिफिकेट से कला एवं समाज विज्ञान के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ नीरज कर्ण सिंह ने प्रदान किया।मालूम हो कि दो दिवसीय मीडिया फेस्ट वहिरंग में ग्यारह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। ओपन माईक में एमआईईटी के प्रवर पनेजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरा सुभारती विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्र गाजी जैदी ने वहीं तीसरा गाजियाबाद की काव्या भारद्वाज विजेता रहीं। क्वीज में सुभारती विश्वविद्यालय के सनी प्रथम जबकि द्वितीय स्थान प्रिंस ने हासिल किया। निबंध लेखन में प्रथम स्थान सुभारती की मेहवीश आरिफ व द्वितीय दीवान कॉलेज के अभय शाही ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में मेरठ कॉलेज के तुषार ने जबकि द्वितीय दीवान कॉलेज की योगिता रही। फोटोग्राफी में पहला स्थान एक्सपोजर से प्रीत नगन द्वितीय स्थान एक्सपोजर के ही युवराज सिंह रहे। सोलो सॉंग में पहला स्थान शिवम शाक्य जबकि द्वितीय मेरठ कॉलेज की आकांक्षा शर्मा थी। रंगोली की प्रथम विजेता तुषार सैनी द्वितीय सुभारती के प्रिया और रत्नेश रहे। डिबेट में प्रथम स्थान भावनी जबकि द्वितीय दिव्यांशु धीमान को मिला। मेहंदी में प्रथम स्थान तुषार सैनी जबकि द्वितीय निशा यादव रही। ग्रुप सिंगिंग में प्रथम स्थान सुभारती की खान बहनों ने जबकि द्वितीय स्थान एमआईईटी की आर्य चौरसिया और ग्रुप ने जीता। नृत्य में प्रथम स्थान रिया मल्होत्रा ने जबकि द्वितीय प्रखर शर्मा रहे। गु्रप डॉस की विजेता टीम लार्ड डांस सेटर था।कार्यक्रम के समापन पर प्रोफेसर डॉ नीरज कर्ण सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस फेस्ट से स्पॉन्सर के तौर पर जुड़े बणी ठणी कलेक्शन्स, केन सिंह स्टूडियो, द आरडेंस्ट, एक्सपर्टन्स द कैरियर गाईडस, क्रिएटिफ डिजाइनिंग का भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।मंच संचालन विद्यार्थी काजल दत्त शर्मा व अमरजीत शर्मा ने किया। इस अवसर पर  प्रोफेसर अशोक त्यागी, डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉ दुर्वेश कुमार, डॉ हरीश कुमार, डॉ कमल उपाध्याय, विनोद कुमार, राम प्रकाश तिवारी, संजय जुगरान, डॉ नेहा, श्रुति नागर, जहीर अहमद, डॉ रफत खानम आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुहेल सैफी, ईशिका जैन, आकृति सिंह, तरूण शर्मा, कुणाल कनौजिया, सिकेब मजिद, प्रिति, रश्मी, कनक, निकेत, रमाकांत, शुभम, मोहित, पुष्पेंद्र, मानी, कोमल, चिराग, अंकित शर्मा आदि विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।



अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल बिजली बंबा बाई पास रोड मेरठ ने अर्थ डे के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया।

अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल बिजली बंबा बाई पास रोड मेरठ ने अर्थ डे के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया। 





मेरठ। 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) बिजली बंबा बाईपास रोड मेरठ में स्थित अलेक्जेंडर पब्लिक स्कूल  में स्कूल के बच्चों ने अर्थ डे के उपलक्ष में विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। सभी बच्चों ने अर्थ डे पर  अपनी मेहनत से की कुछ स्मृतियां  भी बनाई । विद्यालय के चेयरमैन एस. के शर्मा ने सभी बच्चों को इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए बहुत बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षकों का इस कार्यक्रम में अपार सहयोग रहा । स्कूल के चेयरमैन एस.के शर्मा ने सभी अध्यापकों को भी अर्थ डे के इस कार्यक्रम पर बहुत बधाई दी और आभार व्यक्त किया।



संदेश का उद्देश्य, हर बच्चा हो शिक्षित- आरपी सिंह

 संदेश का उद्देश्य, हर बच्चा हो शिक्षित- आरपी  सिंह






गौतम बुद्ध नगर । 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सर्व शिक्षा अभियान में सहयोग हेतु डाबर इंडिया लि0 की सहयोगी संस्था संदेश द्वारा गांव नारायणपुर बास्का के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। रैली के दौरान संदेश के सहायक प्रबन्धक आर पी सिंह ने कहा कि जब हर बच्चा पढ़ेगा,तभी देश तरक्की करेगा। उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक बच्चो को प्रेरित कर उन्हें विद्यालय में भेजकर शिक्षित करना है। यदि एक भी बच्चा अशिक्षित रह गया तो सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य अधूरा रह जायेगा।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुंजन सक्सेना ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध की गई है। जिसका परिणाम है कि विद्यालयों में बच्चों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही हैं। परिषदीय विद्यालयों के बच्चें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है।  शिक्षिका आकृति सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर लोगो को जागरूक करने में के लिए इस तरह की रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में संदेश संस्था से संजीव भारद्वाज, एआरपी रेनू विष्ट,मीनू सक्सेना, सुनीता रानी,कुसुम लता,ज्योति रानी,सुमन लता,चित्रा कुमारी, तरुण कुमार, नमिता सहगल, अंजुम जमाल आदि का विशेष सहयोग रहा।



कमला देवी इंटरनेशनल विद्यालय में "कोरोना रोधी "टीके का कैंप लगवाया गया

कमला देवी इंटरनेशनल विद्यालय में "कोरोना रोधी "टीके का कैंप लगवाया गया






मेरठ। 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज को कमला देवी इंटरनेशनल विद्यालय में "कोरोना रोधी "टीके का कैंप लगवाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन अमित गिरी एवं डॉ अनीता गिरी गोस्वामी जी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र राठी जी की देखरेख में किया गया। 'कोरोना रोधी 'कैंप  यूपीएचसी कंकरखेड़ा मेरठ द्वारा इंचार्ज गुड्डी ,अमृता ,नीरज और मोनिका द्वारा किया गया। इस कैंप में 12 वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया। इस कैंप में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अलावा बाहर से आए हुए बच्चों को भी टीके लगाए गए । इस कार्यक्रम का संचालन अंजू जैंथ और मिस यशवंती द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्रबंधन का विशेष योगदान रहा और इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।



भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...