मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

संदेश का उद्देश्य, हर बच्चा हो शिक्षित- आरपी सिंह

 संदेश का उद्देश्य, हर बच्चा हो शिक्षित- आरपी  सिंह






गौतम बुद्ध नगर । 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सर्व शिक्षा अभियान में सहयोग हेतु डाबर इंडिया लि0 की सहयोगी संस्था संदेश द्वारा गांव नारायणपुर बास्का के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के साथ स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। रैली के दौरान संदेश के सहायक प्रबन्धक आर पी सिंह ने कहा कि जब हर बच्चा पढ़ेगा,तभी देश तरक्की करेगा। उन्होंने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति अधिक से अधिक बच्चो को प्रेरित कर उन्हें विद्यालय में भेजकर शिक्षित करना है। यदि एक भी बच्चा अशिक्षित रह गया तो सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य अधूरा रह जायेगा।विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुंजन सक्सेना ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शासन द्वारा तमाम सुविधाएं उपलब्ध की गई है। जिसका परिणाम है कि विद्यालयों में बच्चों की संख्या हर वर्ष बढ़ रही हैं। परिषदीय विद्यालयों के बच्चें हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है।  शिक्षिका आकृति सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर लोगो को जागरूक करने में के लिए इस तरह की रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में संदेश संस्था से संजीव भारद्वाज, एआरपी रेनू विष्ट,मीनू सक्सेना, सुनीता रानी,कुसुम लता,ज्योति रानी,सुमन लता,चित्रा कुमारी, तरुण कुमार, नमिता सहगल, अंजुम जमाल आदि का विशेष सहयोग रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...