मेरठ में आंधी से भड़की आग, बत्ती गुल, पेड़ गिरने से आवासीय क्षेत्रों में आफत

 

मेरठ में आंधी से भड़की आग, बत्ती गुल, पेड़ गिरने से आवासीय क्षेत्रों में आफत






मेरठ। 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज )सोमवार की रात को आंधी से जनपदवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नई बस्ती में निर्माणाधीन दीवार गिर गई और गंगानगर थाना के समीप समेत जिलेभर में एक दर्जन इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आईं। घंटों आंधी ने जमकर आफत मचाईथाने के ऊपर से जा रहे बिजली के तार में स्पार्किंग हुई जिसने मालखाने को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते थाने के बाहर रखे जब्त 150 वाहन स्वाहा हो गए। आग पर काबू पाने में पुलिसकर्मियों और दमकल के पसीने छूट गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में ईंट-भट्ठों की वजह से भी कई जगह आग भड़की। आंधी की वजह से जगह-जगह पेड़ गिर गए जिससे बिजली के तार टूट गए। सड़कों पर आवागमन रुक गया और अधिकांश इलाकों की बत्ती गुल हो गई।

50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा बहने का था पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने पहले ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत हरियाणा के कई जिलों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अंदेशा जताया था। पूर्वानुमान के मुताबिक दिनभर की तपिश के बाद रात 10 बजे आंधी चली। मौसम में आए एकाएक बदलाव से सड़कों पर भागमभाग मच गई। देखते-देखते ही सड़कों पर सन्नाटा छा गया। पौन घंटे से अधिक समय तक आंधी ने लोगों की नींद उड़ाए रखी। आंधी की वजह से एहतियातन बिजली काट दी गई। पेड़ गिरने से सदर में दो सहित कुल छह बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। रात में 11.45 बजे के बाद आपूर्ति बहाल होने लगी, हालांकि टूटी बिजली की लाइनों को ठीक करने में रात दो बजे तक बिजलीकर्मी जुटे हुए थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

समाज के सच्चे सारथी और हितेसी : प्रवीन गुलाटी

लौटा दो सारा पैसा', अफगानिस्तान के भागे पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी से बोला तालिबान

गोल्डन बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में ग्रांड पेरेंट्स डे (दादा दादी और नाना नानी) दिवस बड़े धूम धाम से मनाया