मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

सुभारती के मीडिया फेस्ट वहिरंग में लगी पुरस्कारों की झड़ी



सुभारती के मीडिया फेस्ट वहिरंग में लगी पुरस्कारों की झड़ी





मेरठ। 25 अप्रैल (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) गणेश शंकर विद्यार्थी सुभारती पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मीडिया फेस्ट वहिरंग 2022 में मिस्टर वहिरंग का अवार्ड इस बार मेरठ कॉलेज के तुषार सैनी को मिला। तुषार ने तीन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया था। उन्होंने मेंहदी व रंगोली में प्रथम स्थान जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एक विशेष आयोजन में तुषार को मिस्टर वहिरंग की ट्रॉफी और सार्टिफिकेट से कला एवं समाज विज्ञान के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ नीरज कर्ण सिंह ने प्रदान किया।मालूम हो कि दो दिवसीय मीडिया फेस्ट वहिरंग में ग्यारह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। ओपन माईक में एमआईईटी के प्रवर पनेजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दूसरा सुभारती विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी कॉलेज के छात्र गाजी जैदी ने वहीं तीसरा गाजियाबाद की काव्या भारद्वाज विजेता रहीं। क्वीज में सुभारती विश्वविद्यालय के सनी प्रथम जबकि द्वितीय स्थान प्रिंस ने हासिल किया। निबंध लेखन में प्रथम स्थान सुभारती की मेहवीश आरिफ व द्वितीय दीवान कॉलेज के अभय शाही ने प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग में मेरठ कॉलेज के तुषार ने जबकि द्वितीय दीवान कॉलेज की योगिता रही। फोटोग्राफी में पहला स्थान एक्सपोजर से प्रीत नगन द्वितीय स्थान एक्सपोजर के ही युवराज सिंह रहे। सोलो सॉंग में पहला स्थान शिवम शाक्य जबकि द्वितीय मेरठ कॉलेज की आकांक्षा शर्मा थी। रंगोली की प्रथम विजेता तुषार सैनी द्वितीय सुभारती के प्रिया और रत्नेश रहे। डिबेट में प्रथम स्थान भावनी जबकि द्वितीय दिव्यांशु धीमान को मिला। मेहंदी में प्रथम स्थान तुषार सैनी जबकि द्वितीय निशा यादव रही। ग्रुप सिंगिंग में प्रथम स्थान सुभारती की खान बहनों ने जबकि द्वितीय स्थान एमआईईटी की आर्य चौरसिया और ग्रुप ने जीता। नृत्य में प्रथम स्थान रिया मल्होत्रा ने जबकि द्वितीय प्रखर शर्मा रहे। गु्रप डॉस की विजेता टीम लार्ड डांस सेटर था।कार्यक्रम के समापन पर प्रोफेसर डॉ नीरज कर्ण सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस फेस्ट से स्पॉन्सर के तौर पर जुड़े बणी ठणी कलेक्शन्स, केन सिंह स्टूडियो, द आरडेंस्ट, एक्सपर्टन्स द कैरियर गाईडस, क्रिएटिफ डिजाइनिंग का भी उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने पूर्व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।मंच संचालन विद्यार्थी काजल दत्त शर्मा व अमरजीत शर्मा ने किया। इस अवसर पर  प्रोफेसर अशोक त्यागी, डॉ मनोज कुमार त्रिपाठी, डॉ दुर्वेश कुमार, डॉ हरीश कुमार, डॉ कमल उपाध्याय, विनोद कुमार, राम प्रकाश तिवारी, संजय जुगरान, डॉ नेहा, श्रुति नागर, जहीर अहमद, डॉ रफत खानम आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुहेल सैफी, ईशिका जैन, आकृति सिंह, तरूण शर्मा, कुणाल कनौजिया, सिकेब मजिद, प्रिति, रश्मी, कनक, निकेत, रमाकांत, शुभम, मोहित, पुष्पेंद्र, मानी, कोमल, चिराग, अंकित शर्मा आदि विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...