शनिवार, 12 मार्च 2022

होली पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें

 

होली पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें।

यात्रियों की सुविधा को अधिकारी जुटे।








मेरठ 13 मार्च (मेरठ खबर लाइव न्यूज) मेरठ रीजन और आनंद बिहार रोडवेज बस स्टैंड पर होली पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए रोडवेज विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। रोडवेज विभाग पश्चिमी उप्र के जिलों से पूरब की ओर जाने वाली रोडवेज बसों के फेरे होली के मौके पर बढ़ाएगा। जिससे कि होली की छुटटी पर घर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मेरठ के अलावा अन्य डिपो से भी ऐसी व्यवस्था की गई है। मेरठ में भैसाली बस स्टैंड के अलावा शोहराब गेट बस स्टैंड और गाजियाबाद, हापुड, आनंद विहार बस स्टैंड पर होली की तैयारी में रोडवेज अधिकारी अभी से अपनी तैयारी में जुट गए है। बता दें कि अभी पूरी तरह से ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में रोडवेज बस स्टैंडों पर होली के मौके पर घर जाने वालों की भारी भीड़ उमड़ेगी। यात्रियों को होली पर किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे आराम से अपने घर भी पहुंच जाए। ऐसे में इसकी तैयारी डिपो के अधिकारियों ने शुरू कर दी है। होली पर यात्रियों के लिए निगम ने बसों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। होली या फिर अन्य कोई पर्व पहले अधिकांश यात्री ट्रेनों पर निर्भर रहते थे। लेकिन कोरोना काल के बाद अभी तक अधिकांश ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाया है। इस कारण यात्री त्योहार पर घर जाने के लिए रोडवेज बसों के सहारा ले रहे हैं। मेरठ से लखनऊ, आगरा, देहरादून, बिजनौर, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, बरेली, हल्द्वानी, बदायूं व मुरादाबाद के अलावा अन्य जिलों के लिए बसों की सुविधा है। इसके अलावा बस स्टैंड पर अन्य डिपो की बसें भी आती हैं। यात्रियों को होली पर परेशानी से बचाने के लिए निगम के अधिकारियों ने योजना बना ली है। मेरठ रोडवेज आर.एम के.के शर्मा ने बताया कि इस बार होली पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए बसों के फेरे अतिरिक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव में गई सभी 253 बसें वापस आ गई हैं। इससे अब रोडवेज पर बसों की पर्याप्त संख्या है। मेरठ मंडल के जिलों गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर इत्यादि जिलों में रोडवेज ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

थाना टी.पीनगर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लुटेरा गिरफ्तार।

 

थाना टी.पीनगर पुलिस द्वारा लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लुटेरा गिरफ्तार।

मेरठ ।13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना टी.पीनगर पर वादी चन्द्रशेखर गर्ग के भाई के साथ अज्ञात लडको द्वारा वादी के भाई की दुकान के गल्ले से 10-15 हजार रूपये लूट लेने तथा विरोध करने पर वादी के भाई चन्द्रमोहन के दाहिने पैर मे पिस्टल से गोली मार देने के सम्बन्ध मे थाना टी.पी नगर पर मु.अ.सं 84/2022 धारा 394 भादवि पंजीकृत कराया था। थाना टी.पी नगर पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना मे शामिल बदमाशो में से एक अभियुक्त अतुल उर्फ चिन्टू पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त पिस्टल मय 01 जिन्दा कारतूस व घटना मे लूटे रूपयो में से 4000/- रूपये बरामद हुए तथा घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त सचिन पुत्र संजय नि.ग्राम बाफर थाना जानी मेरठ व एक अन्य अज्ञात की तलाश जारी है। थाना पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः

1.अभि.अतुल उर्फ चिन्टू पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम घाट थाना परतापुर मेरठ।

बरामदगी का विवरण:

घटना में लूटे गये रूपयो मे से 4000/- रूपये व एक अदद देशी पिस्टल .32 बोर मय जिन्दा कारतूस .32 बोर। 

आपराधिक इतिहासः

मु.अ.सं 84/2022 धारा 394 भादवि थाना टी.पीनगर मेरठ।

गिरफ्तार करने वाली टीम:

(1).उ.नि अनुज कुमार थाना टी.पी नगर मेरठ, (2).है.का.1125 विजय कुमार  थाना टी.पी नगर, मेरठ, (3).का.798 मोहित कुमार थाना टी.पी नगर, मेरठ, (4).का.2192 अनुज कुमार थाना टी.पी नगर मेरठ, (5).का.2986 आशीष कुमार थाना टी.पी नगर मेरठ।

थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार।

 

थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्तगण गिरफ्तार।

मेरठ ।13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) थाना सरुरपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर वृहद ग्राम पांचली बुजुर्ग से अभियुक्तगण (1).खालिक पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ, (2).आरिफ पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त खालिक उपरोक्त के कब्जे से एक अदद मसकट (पौना) 12 बोर व 12 बोर के 12 अदद जिन्दा कारतूस नाजायज बरामद हुए। अभियुक्त खालिक उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं 48/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरूरपुर पर पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त आरिफ उपरोक्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज बरामद हुए। अभियुक्त आरिफ उपरोक्त के विरूद्ध मु.अ.सं 49/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सरूरपुर पर पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः

(1).खालिक पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ, (2).आरिफ पुत्र बाबू नि.ग्राम पांचली बुजुर्ग थाना सरूरपुर मेरठ।

बरामदगी का विवरणः

(1).एक अदद मसकट(पौना) 12 बोर व 12 बोर के 12 अदद जिन्दा कारतूस, (2).एक अदद तमंचा 315 बोर व तीन जिन्दा कारतूस 315 बोर।

गिरफ्तार करने वाली टीमः

(1).उ.नि.संजय कुमार, (2).उ.नि.जावेद हुसैन, (3).है.का.670 महताब,(4).है.का.797 मनोज कुमार, (5).का.3251 रवेन्द्र, (6).का.409 रवि मलिक, (7).का.2944 जितेन्द्र कुमार।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का समापन हुआ


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का समापन हुआ












मेरठ। 13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार एवं कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय कुलपति महोदय ने किया जिन्होंने छात्र एवं छात्राओं को  स्पिरुलिना  के  विभिन्न उत्पादन को बनाने पर विशेष बल दिया जो कि प्रोटीन का एक मुख्य स्रोत है और जिसको हेल्थ के पॉइंट से लिया जा सकता है इस अवसर पर डॉ आर एस पांडे जी ने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट को बनाना सिखाया।इस अवसर पर इंजीनियर आशुतोष मिश्रा जी ने इसके उत्पादन को स्टार्टअप के रूप में कैसे डेवलप किया जा सकता है कि तकनीकी जानकारी दी इस कार्यशाला में वक्ताओं द्वारा लगभग 10 पेपर प्रस्तुत किए गए तथा विद्यार्थियों द्वारा 8 प्रेजेंटेशन और लगभग 8 पोस्टर प्रेजेंटेशन दिया गया इस प्रोग्राम में  ऑफलाइन छात्र  छात्राओं  एवं अन्य कॉलेज के अध्यापकों ने  सहभागिता की  है। इसमें 300 से ज्यादा ऑनलाइन छात्र उपस्थित रहे। समापन के अवसर पर प्रतिकुलपति  प्रोफेसर V. Vimla  इसके उत्पादन को आम जनता के बीच में पहुंचाने पर विशेष जोर दिया कार्यक्रम के संबंध में प्रोफेसर विजय मलिक विभागाध्यक्ष ने विभिन्न प्रकार के spirulina से बने उत्पादनों को प्रदर्शित किया तथा कार्यक्रम के सेक्रेटरी डॉ रमाकांत ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया।तथा छात्रों से वादा किया कि भविष्य में उनके लिए इस तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।  तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वेंक्टेश्वरा में ’’हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

 ं

वेंक्टेश्वरा में ’’हृदय प्रत्यारोपण (कार्डियक ट्रान्सप्रेलेन्टेशन) पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

यू0एस0 (अमेरिका) के विश्व विख्यात हृदय संस्थान ’’मायो हार्ट क्लीनिक के साथ मिलकर ’’कार्डियोवेस्कुलर रिसर्च’’ के लिए काम करेगा विम्स- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।







 

मेरठ। 13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के अधीन वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेस (विम्स) में अमेरिका स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के सहयोग से ’’कार्डियक ट्राँसपैलेन्टेशन-2022’’ विषय पर एक अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमें यू0के0, यू0एस0, कनाडा समेत दुनिया के 16 देशो विख्यात चिकित्सको ने प्रतिभाग किया। इसमें मुख्य अतिथि एवं स्पीकर के रूप में फ्लोरिडा मिनेसोटा (अमेरिका) स्थित विश्व के सबसे बडे हृदय संस्थान ’’मेयो’’ के हृदय प्रत्यारोपण विभाग के निदेश भारतीय मूल के विख्यात कार्डियक सर्जन प्रो0 सुधीर एस0 कुशवाहा ने ’’सफल हृदय प्रत्यारोपण स्वस्थ हृदय स्पन्दन प्रोसेस’’ पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके अलावा गेस्ट स्पीकर के रूप में यू0के0 लन्दन स्थित मेडिकल संस्थान के विख्यात चिकित्सक डॉ0 एम0वाई0 खान ने स्वस्थ दिनचर्या व हृदय की धमनियों में होने वाले ब्लॉकेज एवं उसके बचाव व उपचार पर मेडिकल छात्रो व संस्थान के चिकित्सको को विस्तार से बताया। इसके साथ ही विम्स का ’’ हृदय प्रत्यारोपण एवं हृदय रोग पर शोध’’ को लेकर एक साझा करार मेयो संस्थान के साथ हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मेयो हार्ट संस्थान यू0एस0 के निदेशक प्रो0 सुधीर एस0 कुशवहा डॉ0 फिलिप जे0 विलियम, समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, यू0के0 के डॉ0 एम0वाई0 खान एवं प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डे, डीन एकेडिमिक डॉ0 संजीव भट्ट, डॉ0 दीपक अग्रवाल, डॉ0 जसवीर सिंह, डॉ0 ए0एस0 ठाकुर, डॉ0 इकराम ईलाही, डॉ0 प्रियंका राठौर, डॉ0 अरशद इकबार, मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, निदेशक एकेडमिक डॉ0 राकेश यादव, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, अंजलि शर्मा, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 एना ब्राउन, डॉ0 सी0पी0 कुशवाह, डॉ0 एस0एन0 साहू, अरूण कुमार गोस्वामी, डॉ0 मोहित शर्मा, एच0आर0 हेड शिव शंकर, विश्वास त्यागी, एस0एस0 बघेल, सी0ओ0 गुरूदयाल सिंह एव मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारभ

 वेंक्टेश्वरा में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारभ















मेरठ। 13 मार्च (मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) वैंक्टेश्वरा ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन संस्थान के प्रांगण में तीन दिवसीय स्काउट एण्ड गाइड कैंप का शुभारंभ हुआ। इस कैंप में महाविद्यालय के बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ परिसर निदेशक डॉ0 प्रभात श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ0 रविशंकर, निदेशक एडमिशन अलका सिंह, बी0एड0 निदेशक डा0 बीसी दूबे, प्राचार्य डा संजय तिवारी आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एंव स्काउट गाइड ध्वज फहराकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक डा0 प्रभात श्रीवास्तव जी ने बताया कि स्काउट समाज का आइना होता है। शिक्षा निदेशक डा0 बी0सी0 दूबे जी ने बताया कि बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 के छात्र एवं छात्राओं के लिए स्काउट/गाइड प्रशिक्षण अनिवार्य है। प्राचार्य डा0 संजय तिवारी जी ने कहा कि स्काउट/गाइड प्रशिक्षण छात्र/छात्राओं के जीवन देश प्रेम की भावना एवं अनुशासित जीवन जीने की कला विकसित करता है। इस अवसर पर शिक्षा संकाय की ए0ओ0डी0 पूजा शर्मा एवं शिक्षक गण डा0 पंकज कुमार, शर्मिला सोलंकी, मृदुल ठाकुर, प्रणव कुमार, अभिनव राणा, विदिशा चौधरी, गिरिश आजाद आदि ने अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। कैंप के पहले दिन स्काउट/गाइड टेªनर अभिषेक माथुर ने छात्र एवं छात्राआ को ध्वज शिष्टाचार, स्काउट/गाइड प्रशिक्षण से अवगत कराया। एस0ओ0सी0 अंकित चौधरी ने स्काउट/गाइड का इतिहास व उसके नियम प्रतिज्ञा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्णिमा, विश्वास त्यागी, काजल, अनन्या, सुमन एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्र सकसंत एवं कीरती मैहता ने किया।

स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में पंखों से हौसलों की उड़ान संस्था ने जरूरतमंदों को किया प्रसाद वितरण

स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में पंखों से हौसलों की उड़ान संस्था ने जरूरतमंदों को किया प्रसाद वितरण 










मेरठ। 13 मार्च ( मेरठ ख़बर लाइव न्यूज) पंख हौसलों की उड़ान संस्था ने स्वर्गीय राहुल सागर की प्रथम पुण्यतिथि पर मैडीकल कालेज में तीमारदारों तथा जरूरतमंदों को प्रसाद वितरण किया गया।पंख हौसलों की उड़ान संस्था की सदस्य प्रियंका सागर जी  के भाई राहुल सागर जी का गत वर्ष सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था। आज स्वर्गीय राहुल सागर जी की प्रथम पुण्यतिथि पर मेडिकल कॉलेज में मरीजों के तीमारदारों और जरूरतमंदों के लिए प्रसाद वितरण का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम के आयोजन में पंख "हौसलों की उड़ान" संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा तथा संस्था के सदस्यों आशू सिंह, नीलम राजपूत, हिमानी गुप्ता, कविता शर्मा, नीशू शर्मा, संगीता सिंह, रूबी सिंह, नैना वर्मा, ममता सिंह, रेनू, रानी, दिशा राजपूत आदि का सहयोग रहा।

भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिलाधिकारी जेवर को ज्ञापन सौंपा

  भारतीय किसान यूनियन जनसेवाशक्ति ने करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में माननीय प्रधानमंत्री के नाम उपजिला...